Growing your poultry farming business: Essential steps for success

poultry farming business आज के युग में बहुत पैसे कमाने वाला बिजनेस है इससे आप को स्टार्टिंग में कम पैसे मिलेंगे but बाद में बहुत ज्यादा मुनाफा हो जायेग। आप कम इन्वेस्टमेंट में इस बिजनेस में पैसे कमा सकते हैं और इसमें अलग अलग प्रकार के  मुर्गी है जैसे कि बॉयलर मुर्गी,लेयर मुर्गी, फ्री रेंज मुर्ग।  मुर्गीपालन व्यवसाय आधुनिक तकनीकों का उपयोग करता हुआ अत्यंत आसान है। इसमें शुरुआती लागत कम होती है और फिर भी इससे अच्छी कमाई की जा सकती है।

1. बॉयलर मुर्गी-

बॉयलर मुर्गी पालन में 35 और 42 दिनों तक हमको मुर्गी का पालन करना पड़ता है उसकी  देखभाल करनी पड़ती है उसको खाना अच्छे से देना ,खाना उसको जो चाहिए वह देना पड़ता है फिर बाद में उससे हम पैसे कमा सकते हैं। 

2.लेयर मुर्गी

दूसरा लेयर मुर्गी पालन है तो उसमें हमे १८ तो  २० वीक तक उनका पालन करना पड़ता हे बूत इससे हमे अधिक मुनाफा होता हे।  ये मुर्गी ज्यादा अंडे दे जाता हे। 

3. फ्री रेंज मुर्गी

फ्री रेंज मुर्गी पालन से भी आप मुनाफा कमा सकते हे।

How to Start Tour and Travel Business- click here to read more..

Why poultry farming is a good business idea?

poultry farming business एक अच्छा व्यवसाय है जो हम कर सकते है। नीचे दिए गए कारणों से यह एक अच्छा विचार माना जा सकता हे।  

कम इन्वेस्टमेंट-आपको मुर्गी पालन व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे कम पैसे में आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। 

कम लागत -कम लागत में आप यह  व्यवसाय स्टार्ट कर सकते हैं आपको यह बिज़नेस  स्टार्ट करने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत नहीं होती है|

गवर्नमंट स्कीम्स –poultry farming बिज़नेस माना जाना वाला बिज़नेस हे।  इस बिज़नेस को गवर्नमेंट भी सपोर्ट करते हे।  अलग अलग स्कीम्स उपलब्ध हे इस बिज़नेस के लिए।

Market Research of poultry farming business:

कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले उसके मार्केट रिसर्च करना जरूरी है तो poultry farming business स्टार्ट करने से पहले आपको मार्केटिंग मार्केट रिसर्च करना पड़ेगा मार्केट रिसर्च में आपको प्रोडक्ट और सर्विसेज  के इंफॉर्मेशन कलेक्ट  करनी होगी आपको उसकी कंपलीट इनफॉरमेशन कलेक्ट करनी होगी। 

कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले मार्केट रिसर्च करना पड़ेगा मार्केट रिसर्च में आपको प्रोडक्ट व सर्विस के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन पहले कलेक्ट करने होगी।

उसके के फीचर्स  कौन से होते हैं वह आपको पता होना चाहिए और कस्टमर की कौन सी need होती है वह  आपको पता होना चाहिए आपको सप्लाई chain, फाइनेंशियल डाटा वह सब पहले से ही क्रिएट करके रखना पड़ेगा आपका competitors कौन है  यह भी आपको कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले देखना होगा |

Different types of poultry farming:

poultry farming business स्टार्ट करने से पहले आपको उसके टाइप ऑफ farming choose करनी होगी अलग-अलग प्रकार की  टाइप ऑफ फार्मिंग होती है 

ब्रायलर फार्मिंग –बॉयलर फार्मिंग यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस हे। इस बिजनेस से चिकन मीट की और ज्यादा मांग होती है।  यह  भी फार्मिंग आप लोग स्टार्ट कर सकते हैं। 

लेयर फार्मिंग – इसमें आपको hen को पालना होगा यह अच्छा है और कम इन्वेस्टेड में भी स्टार्ट कर सकते हैं। 

 फ्रीरेंज फार्मिंग – यह एक सस्टेनेबल फार्मिंग बिजनेस है।Breeder Farming- इस बिज़नेस में आपको केयरफुल सिलेक्शन एंड प्रजनन करना होगा बर्ड्स का ताकि हाई क्वालिटी अंडे मिल जाएंगे।

How to do Planning and preparation of farm?

प्लानिंग एंड उसकी प्रिपरेशन बहुत जरुरी होती हे किसी भी बिज़नेस के लिए। poultry farming business  के लिए आपको फार्म प्लानिंग करनी पड़ेगी  इसमें में आपको अचे साइट को सेलेक्ट करना होगा और अच्छा एनवायरनमेंट देखना होगा। 

सबसे पहले तो आपको आपको ऐसा फर्म को choose  करना होगा जो पोल्ट्री फार्मिंग के लिए सूटेबल हो। वह की जगह अछि होनी चाहिए , वह पानी उपलब्ध होना चाहिए और वह area में कोई भी जानवर नहीं होना चाहिए जो बर्ड्स को नुकसान पहुंचा सकता हे। 

एक बार फार्म सेलेक्ट करने के बाद आपको वह की इंफ्रास्ट्रचर की तैयारी करनी होगी।  इसमें आपको बर्ड्स अच्छा घर बनाना होगा और उनके वाटर ,खाना उसका भी सब इंतजाम करके रखना होगा।

Marketing and selling poultry product:

मार्केटिंग एंड सेल्लिंग भी हर बिज़नेस के लिए जरुरी होती हे।  हम बस प्रोडक्ट क्रिएट करके उसके मार्केटिंग नहीं करेंगे तो हमे पैसे भी नहीं मिलेंगे तो उसके के लिए मार्केटिंग जरुरी होती हे।  मार्केटिंग करने से लोगों हमारे बिज़नेस के बारे में पता चलेगा और वो हमारे प्रोडक्ट के बारे में जानेगे। 

Poultry farming business में आपके के प्रोडक्ट के हिसाब मार्केटिंग और सेल्लिंग depend होती हे |आपका चिकन,एग्स, या पोल्ट्री प्रोडक्ट हे इस अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग मार्केटिंग एंड सेल्लिंग स्ट्रेटेजी depend  होती हे। और टारगेट मार्किट पर भी मार्केटिंग एंड सेल्लिंग depend होती हे। 

आप advertising, promotions, social media marketing, and other दावपेच करके प्रोडक्ट की जानकारी लोगो तक पहुंचा सकते हे। आप अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और संभावित ग्राहकों से जुड़ने के लिए किसानों के बाजारों, स्थानीय कार्यक्रमों और अन्य सामुदायिक गतिविधियों में भाग लेने पर भी विचार कर सकते हैं।

जब आपके उत्पादों को बेचने की बात आती है, तो स्थानीय खुदरा विक्रेताओं, रेस्तरां और अन्य व्यवसायों के साथ संबंध स्थापित करना महत्वपूर्ण होता है, जो आपके उत्पादों को खरीदने में रुचि रखते हैं। आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या फार्म शॉप के माध्यम से सीधे उपभोक्ताओं को बेचने पर भी विचार कर सकते हैं।

Conclusion:

अंत में, पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय शुरू करना एक आकर्षक और पुरस्कृत उद्यम हो सकता है, लेकिन इसके लिए सावधानीपूर्वक योजना और तैयारी की आवश्यकता होती है। बाजार अनुसंधान का संचालन करना, सही प्रकार के कुक्कुट पालन का चयन करना, फार्म की योजना बनाना और तैयार करना, और प्रभावी विपणन और बिक्री रणनीतियां विकसित करना सफलता के लिए आवश्यक कदम हैं।

4 thoughts on “Growing your poultry farming business: Essential steps for success”

  1. Pingback: flour mill business

  2. Farming karna chahta hoon rent ki jagah hai mere pass aap bataen kaise shuru karun Paisa bhi nahin hai loan chahta hun

  3. Pingback: Money-Making Agriculture Business Ideas - कारोबार सहायता

Comments are closed.

Scroll to Top