मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from New Mobile App in Hindi

How to Earn Money from Mobile App in Hindi | मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए |

आज की ऑनलाइन दुनिया में आपको सारे काम अब ऑनलाइन देखने को मिलेंगे हर एक काम के लिए अप्प बनने लगी है जैसे अगर आपको शौपिंग करना है तो आपके पास फ्लिप्कार्ट और अमेज़न जेसी शौपिंग अप्प है.

इन अप्प की मदद से आप शौपिंग का सकते हो उसी तरह अगर आपको ऑनलाइन खाना मंगवाना है तो आपको ज़ोमेतो और स्विग्गी जेसी अप्प से ऑनलाइन मंगा सकते है उसी तरीक़े से अब अगर आपको मोबाइल बिल का भुगतान करना है तो ये भी आप एक अप्प की मदद से कर सकते हो paytm, phonepe एंड googlepay से आप अपने बिल का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज भी आप इसकी मदद कर सकता हो|

इसे भी पड़े – टिफिन सर्विस बिज़नेस प्लान | New Tiffin Service Business Plan in Hindi

अब अगर आपको कहीं जाना है तो आप टैक्सी बुक भी कर सकते हो ऑनलाइन ओला अप्प की मदद से और टैक्सी बुक कर सकते हैं|

अब अगर आपको न्यूज़ पढ़ाना है तो आपको न्यूज़ पेपर की ज़रूरत नहीं है अब आपको बहुत सारी Mobile App मिल जाएँगी जिनमें आपको लाइव न्यूज़ ही देखने को मिल जाएगी|

तो अब आप चाहते तो की खुद की अप्प बनाना तो इस ऑनलाइन की दुनिया में बहुत सारी अप्प मिल जाएँगी क्योकि बहुत बड़ा मार्केट है मतलब आप एक मोबाइल ऐप बनाकर लाखों और करोड़ों कमा सकते है. |
चलिए इस article में हम देखेंगे कि किस तरीक़े से आप एक अप्प को बनाकर पैसे कमा सकते हो |

मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from Mobile App in Hindi

देखिए अप्प बनाने से पहले आपको एक अप्प डेवलपमेंट कोर्स करना होगा जिसमें आपको Mobile App बनाना सिखाया जाएगा और देखा जाए तो अभी दो प्लेटफार्म है अभी फिलहाल जहां पर आप एप्स बना सकते हैं

  • एंड्रॉयड
  • इओस

अब आपके मन में सवाल आया होगा कि एक अप्प से कैसे हमें इनकम कर सकते हैं ?

तो मैं आपको बता दूं आप ads एडवरटाइजिंग की मदद से पैसे कमा सकते हो। और भी तरीके है जिनकी बात हम आगे करेंगे |
तो जितना ज्यादा लोग आपकी ऐप को डाउनलोड करेंगे इतना ज्यादा आप कमा सकते हो अगर आपकी ऐप में लाखों-करोड़ों के डाउनलोड होंगे तो उस हिसाब से आपकी इनकम भी उतनी होंगी।

मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from New Mobile App in Hindi


चलिए आपको प्रोसेस बताता हूं कि अगर आपको एक अप्प बनानी है तो उसके लिए आपको पहले क्या करना होगा |

1. आपको एप डेवलपमेंट कोर्स करना होगा जिसमें आपको सिखाया जाएगा कि एक ऐप को कैसे बनाते हैं और अगर आपको खुद से सीखना है या फिर खुद से ही एक बनाना बनाना है तो आप android app के लिए android-studio डाउनलोड कर लीजिए | यूट्यूब में बहुत सारी वीडियो है जिसमें बताया गया है कि android-studio किस तरह से डाउनलोड करते हैं और किस तरीके से उसको सेटअप करते हैं।

तो उस सॉफ्टवेर को पहले सीखना होंगा की केसे उपयोग करते है उसका | आपको सिखने के लिए काफी टाइम लग सकता है और अगर आप जितने जल्दी चीजों को सीखते हो उतना अच्छा होंगा आपके लिए |
अगर आप कंप्यूटर साइंस के बैकग्राउंड से हो तो आपके लिए Mobile App डेवलपमेंट करना बहुत आसान हो जाएगा क्योंकि android app का डेवलपर करने के लिए आपको कोडिंग आनी चाहिए, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी चाहिए |

जैसे C++ और JAVA |

पहले आपको यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी पड़ेगी उसके बाद आपको android-studio को उपयोग करना बड़ा आसान हो जाएगा। अगर आप android-studio नहीं डाउनलोड करना चाहते हो या फिर आपको कोडिंग नहीं आती है फिर भी आप Mobile App डेवेलोप करना चाहते हो तो उसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ेगा मैं कुछ वेबसाइट की link आपको दे दूंगा जिसमें आप ड्रैगन एंड ड्रॉप करके एप्प बना सकते हो बिना किसी कोडिंग के |

1. AppsGeyser

2. Mobiroller

3. Appy Pie

4. Apphive

5. Andromo


इन वेबसाइट में आपको चले जाना है और लॉगइन करना है उसके बाद बहुत ही इजी इंटरफ़ेस है जिसको देखकर आप बड़े आसानी से Mobile App को डिवेलप कर सकते हैं बस आप यह याद रखें कि यहां पर रेवेन्यू शेयर वाला सिस्टम चलता है या तो आप अपनी ऐप का रेवेन्यू इनसे शेयर करें या तो फिर इन वेबसाइट का प्रो वर्जन लेना होगा |

चलिए अगर आपको ऐप बनाना है और आपको बनाते नहीं आता है या मतलब आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप एप डेवलपर की मदद भी ले सकते हो |

सिंपल है एप डेवलपर आपके लिए, आपके कहने के मुताबिक, आपको एक ऐप बना कर दे देगा और जितना भी उसकी फीस है वो आपसे ले लेंगा | फिर ऐप को पब्लिश करके जितना चाहो उतना कमा सकते हो बस सरत ये है लोग कि लोग आपकी ऐप को डाउनलोड करें |


अब आपके मन में सवाल होगा कि जो एप डेवलपर है वह हमसे कितना चार्ज करेगा एक ऐप बनाने के लिए ?

तो देखिए वह आपकी Mobile App पर डिपेंड करता है उसका इंटरफेस पर डिपेंड करता है कितना अच्छा है और उसको बनाने के लिए कितनी मेहनत लगी है अगर कोई सिंपल ऐप होंगी तो वह आसानी से बना सकता है अगर आपने कोई बड़ा टास्क वाली दे दिया है तो उसको टाइम लगेगा कोडिंग करने के लिए और उसका इंटरफेस को अच्छा बनाने के लिए।

तो अगर उनकी फीस की बात करे तो 1000 से लेकर 10000 तक चार्ज कर सकता है एक ऐप को बनाने के लिए |


चलिए मान लो आपने Mobile App बनवा लिया या बना लिया इनकम की बात होती है तो मैंने आपको बताया था कि आप अपना एअर्निंग एडवर्टाइजमेंट की मदद से कर सकते हो तो अब एडवर्टाइजमेंट के लिए आप कौन सी कंपनी के पास जाएं तो मैं आपको दो या तीन कंपनी का नाम बताता हूं ये कंपनियां हैं जो जिन पर भरोसा कर सकते हो और जो आपको अच्छा ऐड से इनकम बनाकर दे सकता है |

1. गूगल का एडमॉब जिसमें आपको तो सेटअप करना बहुत ही आसान होता है लॉग इन करने के बाद वहां जो कोड आपको मिलता है उसको आपको अपनी अप्प में डालना रहता है |
2. वैसे ही आप यूट्यूब ऐप्स वगैरह को भी ट्राई कर सकते हो यूट्यूब ऐप की मदद से भी आप अच्छी इनकम कर पओंगे |

3. उसके बाद सबसे बड़ा प्लेटफार्म है फेसबुक , फेसबुक के ads से भी आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते है बस उसको इम्प्लेमेंत करना बहुत मुश्किल होता है | आप ये सब youtube में विडियो देख कर सिख सकते हो |
ads की बात तो हो गई पर मैं अगर आपको कहूं कि आप ads के आलावा और भी दूसरे source से इनकम कर सकते हो। चलिए दूसरे सोर्स ऑफ इनकम के बारे में बात करते हैं जिसकी मदद से भी आप इनकम कर सकते है –
सबसे पहले हैं एफिलिएट मार्केटिंग आपने Mobile App तो बना दी है इसको लोग कुछ खरीद रहे हैं उसके बाद और दूसरों को खरीदने के लिए कह रहे हैं तो उससे उनको थोड़ा बहुत तो कमीशन मिलेगा |

पर इन सब चीजों से आपका प्रोडक्ट बिकेगा जैसे कि उदहारण के लिए देख लो अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप इनकम कर सकते थे सीधी सी बात है आप अमेजन के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट में बेच पा रहे हो या फिर लोग अगर आपके ऐप के थ्रू अमेजॉन का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको उसे कमीशन मिलेगा |

वैसे ही होता है रिफरल मार्केट होता है जहां पर आप की अप्प को लोग अपने दोस्तों को अपनी फैमिली मेंबर को शेयर करते है तो उससे उनको कुछ पॉइंट मिलेंगे उस पॉइंट को वह पैसों में कन्वर्ट कर पाएंगे तो इससे होगा यही कि आपकी ऐप बहुत सारे लोगों तक पहुंच पाएंगे और इन सब चीजों से अप्प को बहुत सारे लोग डाउनलोड करेंगे फिर इनडायरेक्टली आपको ज्यादा इनकम होंगे

इसे भी पड़े – साइकिल रिपेयरिंग [Cycle Repairing] का व्यापार कैसे शुरू करें?

3 thoughts on “मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from New Mobile App in Hindi”

  1. Pingback: गांव में दूध डेरी कैसे खोले ?The Dairy Dream: How to build successful dairy center business. - कारोबार सहायता

  2. Pingback: भारत में सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें | Solar Panel business ideas In Hindi - कारोबार सहायता

Comments are closed.

Scroll to Top