मैं आपको बताऊंगी How to Start Travel Business with Low Investment, आप इंडिया मेटूर एंड ट्रैवल एक एवरग्रीन बिजनेस है। Travel and tourism sector दूसरे स्थान पर आता है इंडिया में अगर हम रेवेन्यू की बात करें जो कि फॉरेन करेंसी से आती है।
हमारी गवर्नमेंट भी इंडिया टूरिज्म को काफी सपोर्ट करती है। आपने देखा होगा कितने Campaigns Ad गवर्नमेंट की तरफ से लांच किए जाते हैं जैसे गुजरात टूरिज्म एंड, राजस्थान, एमपी टूरिज्म, केरला टूरिज्म
यह बिजनेस हमेशा डिमांडिंग और पॉपुलर ही रहेगा क्योंकि हर किसी को कहीं ना कहीं यात्रा करनी होती है।
मैं इस बिजनेस के बारे में क्यों बता रही हूं। यह क्यों आगे फ्यूचर में भी काफी अच्छा चल सकता है इसके कुछ कारण है जैसे,
आज के दौर की अगर बात करें हम तो हर कोई holiday trip पर जाता है, घूमने जाता है, हर कोई रिलैक्स होने के लिए अपनी जॉब से ब्रेक लेता है। जिसको जैसी जितनी छुट्टी मिलती है उसके हिसाब से वह अपने ट्रिप प्लान करता है, क्योंकि हर कोई पैसा इसलिए कमाता है ताकि वह रिलैक्स हो सके वह इंजॉय करें लाइफ, पहले जमाने की बात अलग थी लेकिन आज सब कुछ बहुत बदल चुका है हर कोई खुश रहना चहता है, घूमना चाहता है, सब कुछ एक्सप्लोर करना चाहता है।
आप अपने आसपास ही देख लीजिए हर कोई कुछ ना कुछ प्लान करते हैं, चाहे अगर आप टीनएजर्स को देखो तो वह भी ग्रुप प्लानिंग करते हैं, फैमिली में देख सकते हो हर कोई 6 महीने में नहीं तो साल में एक बार तो होलीडे ट्रिप प्लान करते हैं। हर किसी को ब्रेक चाहिए वो चाहे ऑफिस के काम से हो, चाहे वह घर से हो, या पढ़ाई से हो, और दूसरा ग्रुप है Senior Citizen वह भी कुछ ना कुछ प्लान करते हैं कहीं किसी यात्रा के लिए प्लान करते हैं, तो यह अलग-अलग ग्रुप है अलग-अलग इंटरेस्ट है।
आप चाहे तो किसी एक को टारगेट कर सकते हो या फिर आप इन जनरल सबके लिए हॉलिडे प्लानिंग कर सकते हो यहां आप पर निर्भर करता है।
तो आपने देखा कि इस बिजनेस के पीछे के कारण क्यों यह सफल हो सकता है। मैं मानती हूं कि बहुत सारी कंपनियां आ चुकी है जो बहुत ही अच्छा बिजनेस कर रही है तो आप सोचते होंगे कि हम इसमें कैसे आगे बढ़ सकते हैं, हमे इसमें कैसे सक्सेस मिल सकती है। देखिए अगर ऐसा वह कंपनी भी सोचती तो आज वह इतनी बड़ी कंपनी नहीं बन सकती थी। हमें कॉन्फिडेंस होना चाहिए और थोड़ा रिक्स लेना आना ही चाहिए और अगर आप इन ट्रैवलिंग, हॉलिडे ट्रिप प्लानिंग में इंटरेस्ट है तो यह काम आपके लिए काफी इंटरेस्टिंग हो जाएगा।
अगर आप लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व करते हो। जब कोई इंसान ट्रैवल करता है तो उसे क्या तकलीफ होती है कहां पर उसे सुधार की जरूरत है ये मदद करते हो तो आप दूसरों से अलग दिखोगे और वही चांसेस हो जाते हैं आपके सफल होने के।
क्योंकि सभी एक जैसा करेंगे तो बहुत कम उम्मीद हो जाते हैं सक्सेस के कुछ अलग करना या फिर जिसको जो प्रॉब्लम है उसे सॉल्व करना अगर आप वह चीज समझ रहे हो अगर आपको ट्रेवल करते हो तो आपको पता है कि यह तकलीफ होती है। तो आप उसी पर काम करते हो और वह अगर आप अपने कस्टमर को क्लाइंट को देते हो तो जाहिर सी बात है कस्टमर आप के थ्रू ट्रिप प्लान करेंगे।
अभी हम आगे देखेंगे Travel Business Plan
- बिजनेस प्लान बहुत ही जरूरी है किसी भी बिजनेस के लिए
- कुछ लाइसेंस की आपको जरूरत होगी उसके बारे में बात करेंगे
- Travel Business में कितनी इन्वेस्टमेंट लग सकती है।
- अगर आपको कम इन्वेस्टमेंट में Travel Business स्टार्ट करना है तो आप कैसे कर सकते हो।
- मार्केट स्ट्रेटजी के बारे में देखेंगे जो कि बहुत ही जरूरी है आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए
- कितना प्रॉफिट Travel Business से कर सकते हो।
- Important tips जो आपको काफी हेल्प करेगी आपके बिजनेस को सफल बनाने के लिए।
आपको बता दें कि GDP के योगदान के अनुसार कुल 184 के देशों में से भारत टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री में 12वें स्थान पर आता है। इसीलिए ट्रैवल एजेंसी बिजनेस में उद्यमियों के लिए के लिए एक बेहतरीन स्कोप है।
विश्व पर्यटन के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो दक्षिण एशिया में जितने भी traveler आते हैं उनमें से 50% वेतन हिंदुस्तान मे आते हैं।
License Required
Tour and Travel Business को शुरू करने के लिए कौन-कौन से license लगते है।
- Online Registration – Ministry of tourism department
- इनमे से एक लाइसेंस आपको लेना होगा
- Limited liability partnership (LLP)
- One person company
- Partnership
- Sole Proprietorship
- GST Registration for Tour and Travel Business
टिकट बुक करने के लिए प्रोसेसिंग और सर्विस फीस पर 18% GST रेट एप्लीकेबल होता है।
इनवॉइस वैल्यू पर ट्रैवल एजेंट को जीएसटी पे करना होता है।
डोमेस्टिक एयरलाइन टिकट बुक करने पर जो कमीशन इनकम जनरेट होता है उस पर 18% जीएसटी एप्लीकेबल होता है लेकिन ट्रैवल एजेंट को उसका बेसिक फेर का 5% पे करना होता है।
इंटरनेशनल एयरलाइन टिकट बुक करने पर जो कमिशन इनकम जनरेट होता है वही 18% जीएसटी एप्लीकेबल होता है लेकिन ट्रैवल एजेंट को उसका बेसिक फेर 10% पे करना होता है।
ट्रैवल एजेंसी अब दो तरीके से कर सकते हो
- ट्रैवल एजेंसी फ्रेंचाइजी ले सकते हो इसके फायदे यह है कि आप एक ब्रांडेड ट्रैवल एजेंसी की फ्रेंचाइजी लोगे जिसमें आपको मार्केटिंग की ज्यादा जरूरत नहीं होगी और कम इन्वेस्टमेंट में आप शुरुआत कर सकते हो क्योंकि आप एक ब्रांडेड एजेंसी स्टार्ट करोगे तो उसकी मार्केटिंग की ज्यादा जरूरत नहीं है और आपको कस्टमर भी आसानी से मिल जाएंगे जब आपको लगे कि आपका बिजनेस बढ़ रहा है बढ़ोतरी हो रही है तो आप उसमें भी कंटिन्यू कर सकते हैं या फिर आप खुद का भी एजेंसी खोल सकते हैं
- आप किसी दूसरी कंपनी के साथ टाई अप कर सकते हो जैसे make my trip, yatra.com, Agoda, लेकिन यह कमीशन बेस्ड होता है।
- अब बात करते हैं खुद का व्यापार शुरू करने पर खुद का ट्रैवल एजेंसी का काम करने के लिए बहुत अधिक बजट लग सकता है आपका इसके लिए आपको गाड़ियों के अलावा अन्य खर्चे भी बहुत हो जाते हैं जिसमें बजट बहुत अधिक लगता है जैसे टूरिस्ट के लिए होटल की व्यवस्था उनको लाने ले जाने की व्यवस्था गाड़ी की व्यवस्था तथा किसी भी अच्छे हिल स्टेशन पर पूरे पैकेज की व्यवस्था को निर्धारित करना होगा।
टूर एंड ट्रैवल एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें
एजेंसी का काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक बजट तैयार करना होगा उसके बाद इसकी बहुत सारी प्रक्रिया होती है जिनको आप पूरा करने होगा उसके बाद ही आप ट्रैवल एजेंसी का व्यापार कर सकते हैं आइए जानते हैं खोलने की प्रक्रिया के बारे में
ट्रैवल एजेंसी का व्यापार शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले पैसे की व्यवस्था करनी होगी इस व्यापार में कम से कम 10 से 1500000 रुपए का निवेश करना होगा। इसके अलावा आपके पास ऑफिस का होना भी जरूरी है। ऑफिस के माध्यम से ग्राहक आपसे मिल सकते हैं।
इस व्यापार को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं यदि आपके पास पैसे नहीं है।
How to Start Travel Business with Low Investment
अगर आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं है तो जैसे मैंने आपको पहले बताया आप किसी की फ्रेंचाइजी ले सकते हो या फिर आप किसी बड़ी कंपनी के साथ टाइप कर सकते हो कमीशन के बेसिस पर आप काम कर सकते हो।
या फिर आप ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हो घर से ही उसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा आपको वेबसाइट बनानी होगी और सारे कस्टमर आपको ऑनलाइन ही लाने होंगे। आपको आपके व्यवसाय के बारे में आपके एजेंसी के बारे में सब को बताना होगा यह सब आप कैसे कर सकते हो वह मैंने मार्केट स्ट्रेटजी में डिस्कस किया है।
जिसे आप आगे पढ़ सकते हो यह बहुत ही अच्छा तरीका है अगर आप के पास पैसे कम है और फिर भी आप ट्रैवल का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो पहले आप छोटे लेवल पर स्टार्ट कीजिए जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे, आपको कस्टमर काफी मिलने लगे तब आप बड़े लेवल पर जा सकते हो।
5 Best Home-Based Business ideas
Market strategy
अगर हम Market strategy की बात करें तो उसमें बहुत सारे पॉइंट्स आते हैं।
- आपको एक वेबसाइट बनानी होगी जिसके द्वारा आप आपके क्लाइंट आपको मिलेंगे वहां पर आप सारी स्कीम सारा प्रोसीजर सबको जिसमें बता सकते हो
- आप सोशल मीडिया के त्रुटि क्लाइंट ला सकते हो आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना होगा फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो कि काफी पॉपुलर है जिसमें युटुब काफी पॉपुलर है आप वहां पर भी आपने बिजनेस करें बता सकते हो आप ऐड रन कर सकते हो जिसे देखकर लोगों को आपके ट्रैवल एजेंसी के बारे में पता चले रंग करने का फायदा यह है कि वह लोकेशन
- एड रन के फायदे होते हैं कि अगर कोई व्यक्ति है वो ट्रेवल के बारे में कुछ सर्च कर रहा है। तो उसे आपकी एड्स दिख जाएगी और बहुत चांसेस हो जाते हैं कि वह आपके द्वारा ट्रिप प्लैनिंग करें तरीके बहुत सारे हैं।
- जैसे कि मैंने पहले आपको बताया कि अगर आप किसी की प्रॉब्लम पर काम कर रहे हो जो कोई दूसरी ट्रैवल एजेंसी नहीं कर रही है अब उस चीज को पूरा कर रहे हो तो कोई भी क्लाइंट आपके साथ बिजनेस करना चाहेगा आपको बिजनेस मिलेगा।
Profit in Travel business
प्रॉफिट इन Tour and Travel Business सभी के लिए अलग होता है। क्योंकि कौन सी एजेंसी क्या सर्विस दे रही है उस पर निर्भर करता है उनका प्रॉफिट मार्जिन क्या होगा। कुछ ट्रैवल एजेंसी सिर्फ टिकट बुकिंग करती है कुछ कंपलीट पैकेज देती है अगर आप सिर्फ कंपलीट पैकेज दे रहे हो तो इसमें प्रॉफिट मार्जिन काफी हो जाता है।
Conclusion
Travel Business में सक्सेस पाने के लिए मैं एक ही बात बोलूंगी आप दूसरों से कुछ अलग करिए लेकिन ट्रेवल एजेंसी हजार है वो कहते हैं ना कि अगर हजारों की भीड़ है तो उसमें आपको किसी को ढूंढना है तो वह इंसान कुछ अलग होना चाहिए वैसे आप कुछ सोचिए कि ऐसी क्या कमी है ऐसी कौन सी चीज है जो बाकी ट्रैवल एजेंसीज नहीं कर रही है और जो कस्टमर को उसकी जरूरत है आप वह पूरा कीजिए सक्सेस आपके कदम चूमेगी
Travel Business with Low Investment के बारे में कोई सवाल है तो आप जरूर कमेंट कीजिए मैं जरूर आपको हेल्प करूंगी
Pingback: Growing your poultry farming business: Essential steps for success - कारोबार सहायता
Pingback: जिम बिजनेस कैसे स्टार्ट करे ?The future of Gyms: Strategies for a profitable gym business - कारोबार सहायता