Online Business Ideas: स्कूल का बच्चा भी कमा सकता है 20 से 25 हजार रूपये हर महीना

Online business ideas: स्कूल का बच्चा भी कमा सकता है 20 से ₹25000 हर महीने जब एक छोटा स्कूल का बच्चा इतना कमा सकता है। तो कॉलेज स्टूडेंट, बेरोजगार महिलाएं, हाउसवाइफ, यह सभी लोग बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यह कैसे करना है इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए ताकि आप एक अच्छी राशि कमा सको।

हमारे देश में बहुत सारे लोग बेरोजगार है, नौकरी की तलाश में है या स्वयं का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास उतनी राशि नहीं है निवेश (Invest) करने के लिए। इस कारण से भी बहुत सारे लोग बिजनेस नहीं शुरू कर पाते हैं।

महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि मिडिल क्लास परिवार से जो है उन्हें भी कई दिक्कत होती है। एक अच्छी जिंदगी बिताना तो हर कोई चाहता है। कि घर बैठे भी वह कुछ आमदनी कर पाए जो उनके परिवार के लिए मदद हो सके।

इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखते हुए, हम आपके लिए Online Business Ideas लेकर आए है। जो आप बिना किसी निवेश के और घर बैठे ही (work from home) यह काम कर सकते हो। तो आप भी एक एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हों तो यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए। जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके।

हमने और कई Business Idea, स्मॉल बिजनेस आइडिया, मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया, Earn money without investment, village business Idea के बारे मैं हमने कुछ आर्टिकल लिखे है, ये लेख जरूर पढ़े, बहुत मदद मिलेगी आपको और आप खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते हो तो आप यह भी जरूर पढ़िए।

फ्रीलांसिंग (Freelancing work) 

Freelancing, एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां बहुत तरह के काम करके पैसे कमा सकते हो, इस प्लेटफार्म पर कोई एक ही काम नहीं है जो अगर आपको नहीं आता है तो आप freelancing नहीं कर सकते हो।

बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे Fiverr, Toptal, Upwork जहा हर महीने करीब 60 मिलियन से ज्यादा यूजर यहां पर एक्टिव रहते हैं। बहुत सारे लोग हैं जिन्हें अपना काम करवाना होता है और ऐसे प्लेटफार्म पर उनके काम बहुत ही कम दाम में हो जाते हैं। ऐसे प्लेटफार्म से दोनों के जरूरत पूरी होती है, जो क्लाइंट है उन्हें काम करके मिलता है और जो फ्रीलांसर है उन्हें वह काम के पैसे मिलते हैं वह काम में माहिर है तो वह काम बहुत ही आसानी से उनका हो जाता है।

Freelancing में किस तरह की सर्विस आप दे सकते हो

इसमें कई प्रकार की सर्विस होती है जो आप दे सकते हो जैसे, वेबसाइट डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलपर, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, content writing freelancing job, डिजीटल मार्केटिंग, अगर आपको नॉलेज है या SEO, का आपको नॉलेज है। आप अपना टैलेंट यूज़ करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। 

ऑनलाइन ट्यूटोरिंग(Online tutoring) भी आप कर सकते हो घर बैठे बिना किसी निवेश के(Earn money without investment) इस पर मैंने अलग से आर्टिकल लिखा है अगर आप इंटरेस्टेड हो तो वह भी जरूर पढ़िए।

क्या स्ट्रेटजी अपनाए की फ्रीलांसिंग काम (freelancing work) से बहुत आमदनी हो??

आप सोचोगे कि यह सब प्लेटफार्म पर तो पहले से ही हजारों लोग काम कर रहे हैं, हम इसमें आगे कैसे बढ़ सकते हैं? हमें कौन सा क्लाइंट आर्डर देगा? और यही गलती बहुत सारे लोग करते हैं यह सोच कर कितने बड़े-बड़े लोग, इतने सालों से यहां काम कर रहे हैं तो हमें कौन पूछेगा। 

लेकिन ऐसा नहीं होता है, पीछे से आए हुए लोग बहुत आगे निकल जाते हैं। और उनसे भी अच्छा पैसे कमाने लगते हैं बस जरूरत है तो थोड़े दिमाग लगाने की आप यह कैसे कर सकते हो। 

देखिए जो बहुत सालों से कर रहे हैं, उनका प्रोफाइल बहुत ही मजबूत है तो वह चार्ज भी उतना ही करते हैं।

सबसे पहले आपको आपकी कंपटीटर की प्रोफाइल चेक करनी होगी कि वह कैसा काम कर रहे हैं कितना पैसा चार्ज कर रहे हैं, एक सर्विस के और उसी के हिसाब से आपको भी अपना प्रोफाइल बनाना है लेकिन पैसे उनसे कम चार्ज करने हैं। 

Online Business Ideas

जब आप दूसरों के कंपेयर मे कम पैसे चार्ज करोगे तो जाहिर सी बात है, आपको बहुत सारे क्लाइंट मिलेंगे और जैसे आपका काम बढ़ने लगेगा तो उसका पोर्टफोलियो बना सकते हो और उसे अपने प्रोफाइल में ऐड कर सकते हो जिससे जो क्लाइंट हैं आपका काम देख कर आपको आर्डर दे सके, दूसरी बात जैसे ही कुछ समय बीत जाए तो आप अपनी सर्विस फीस बढ़ा सकते हो।

तो सबसे महत्वपूर्ण यह है कि सबसे पहले आपको उस प्लेटफार्म में अपनी जगह बनानी है। इसलिए शुरुआत में आपको ज्यादा काम में थोड़े कम पैसे चार्ज करने हैं, जैसे ही आप के क्लाइंट बन जाए आपका पोर्टफोलियो अच्छा बन जाए तो आप अपनी फीस बढ़ा सकते हो और ज्यादा चार्ज कर सकते हो अगर आपका काम अच्छा है तो क्लाइंट फिर दूसरों के पास नहीं जाते है। 

तो थोड़ा समय आपको देना होगा अपने आप को, आपके बिजनेस को ताकि वह एक अच्छे मुकाम तक पहुंच सके। लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं है।

कैसे चुने कोनसा फ्रीलांसिंग काम हमे करना चाहिए? 

देखिए सबसे पहले आपको अपने स्किल, अपने टैलेंट को देखना होगा कि आपको कौन सा काम आता है। इन सब सर्विस में से आप जिस में ज्यादा अच्छे हो उसी का प्रोफाइल बनाइए इन प्लेटफार्म पर जाकर और आप काम शुरू कर सकते हो।

लेकिन अगर आपके पास इसमें  से कोई भी नॉलेज कोई भी टैलेंट नहीं है तो क्या करें? निराश मत होइए। आप फिर भी काम कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। देखिए, आपको पहले यह देखना होगा कि कौन-कौन सी सर्विस दी जाती है। फिर आपको जो सर्विस आसान लगे, इंटरेस्टिंग लगे, जिस काम में आपको मजा आए वह काम आप ऑनलाइन सीख सकते हैं। 

आपको पता है यूट्यूब पर आपको ऐसे हजारों वीडियोस मिल जाएंगे जो आपको सारी चीजें फ्री में सिखाते हैं तो पहले आप वहां पर वह सर्विस के बारे में सीखना स्टार्ट कीजिए और बहुत ही कम समय में आप यह आसानी से सीख सकते हो और फिर आप तैयार हो फ्रीलांसिंग(freelancing) करने के लिए।

जैसे उदाहरण के तौर पर अगर आपको लिखना पसंद है तो आप कंटेंट राइटिंग फ्रीलांस जॉब, कर सकते हो seo friendly कंटेंट कैसे बनाना है। यह आप यूट्यूब से सीख सकते हो कि क्या तरीका होता है कंटेंट लिखने का बस आपको तरीका सीखना है। और नॉलेज तो आपकी ही होगी। 

आप जानते हो हर एक वर्ड का पैसे चार्ज किए जाते हैं तो आप दिन में 5 आर्टिकल भी अगर लिख कर दे रहे हो तो भी आप बहुत ही अच्छी आमदनी कर सकते हो और जैसे ही समय बीतेगा आप उस काम में माहिर हो जाओगे और आपकी स्पीड भी बढ़ जाएगी। 

शुरुआत में शायद आपको लगे कि बहुत समय लग रहा है लेकिन आप एक महीने बाद देखिए आप में काफी बदलाव आ जाएगा और आप काफी कुछ सीख जाओगे कोई भी काम करने से पहले हमें सीखनी है। हम स्कूल जाते हैं, कॉलेज जाते हैं, या जॉब पर भी हमें पहले काम सिखाया जाता है, उसके बाद ही हम उसे अच्छी तरह से करते हैं। तो हम ये स्किल सिक्के एक  ऑनलाइन बिजनेस (Online Business)क्यों नहीं शुरू कर सकते हैं।

Profit with No Investment 

यह बिजनेस में, बिना कोई निवेश के आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। मैंने आपको बताया है कि आप महीने के 20 से 25000 रूपये बहुत ही आसानी से कमा सकते हो। लेकिन जैसे ही आप इस काम में सक्षम हो जाते हो आपकी स्पीड बढ़ जाती है और आपको क्लाइंट अच्छी खासे मिलने लगता है। तो आप महीने का 50,000 से ₹10,0000 तक की राशि भी कमा सकते हो। 

जो कोई जॉब, आपको शुरुआत में नहीं देगी या कुछ समय बाद भी इस सैलरी पर पहुंचने के लिए बहुत टाइम लगता है यहां आप थोड़े मेहनत करके थोड़ा समय अपने ऑनलाइन बिजनेस को देखकर, घर से ही यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हो।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन बिजनेस आइडिया(Online Business Idea) के बारे में डिस्कस किया है। फ्रीलांस वर्क (freelancing) करके अब घर बैठे (work from home) बिना किसी निवेश (without investment) के महीने के 20 से ₹25,000 कमा सकते हो और यह बिजनेस आइडिया स्टूडेंट (business idea for students) के लिए हाउसवाइफ, बेरोजगार महिलाएं हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है। 

अब घर के कामों में से कुछ समय निकालकर इसमें दे सकते हो और एक अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हो जिससे आप एक अच्छा जीवन बिता सको। जिससे आपके परिवार को भी मदद मिले। 

ये तो सुना ही होगा “Nothing is impossible, everything is possible” बस आपको यह सोचना है कि आप यह कार्य कर सकते हो, और यह ऑनलाइन बिजनेस को बहुत ही अच्छा चला सकते हो जिससे आप बहुत ही अच्छी कमाई भी कर सकते हो। आपको खुद पर विश्वास करना होगा और काम की शुरुआत करनी होगी, सिर्फ सोचने से आपको सफलता नहीं मिल सकती, तो आज ही तय कीजिए कि सबसे पहले आपको अपने टैलेंट, स्किल को देखना है, और उस पर काम करना शुरू करना है। 

अगर आपको कोई मदद चाहिए तो आप जरूर कमेंट कीजिए हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

आशा करती हूं कि आपको बहुत मदद मिली होगी ये आर्टिकल से बिजनेस आइडिया आपको मिला होगा कि कैसे काम करना है, सेट करना है।

Read More on Business Ideas

1 thought on “Online Business Ideas: स्कूल का बच्चा भी कमा सकता है 20 से 25 हजार रूपये हर महीना”

  1. Shahnawaz Ahmad

    Your writing style is informative and easy to follow, making complex money-making concepts accessible to readers of all levels. To delve deeper.

Comments are closed.

Scroll to Top