आज का बिजनेस आईडिया(Business Idea) उन लोगों के लिए है जो गांव में रहते हैं छोटे कस्बे, छोटे शहर में रहते हैं (business ideas for a small village) खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं। या फिर नौकरी की तलाश में है। एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं।
तो यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है, देखिए आप गांव में रहकर भी अच्छी आमदनी कर सकते हो बस आपको समझ होनी चाहिए कि ऐसा कौन सा बिजनेस है जो आपके शहर में चलेगा और आपको उससे मुनाफा भी होगा।
तो आज हम 5 स्मॉल बिजनेस आइडिया (5 small business ideas for village)के बारे में बात करेंगे जिससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो और एक अच्छी जिंदगी बिता सकते हो। इनमें से जो भी आपको बिजनेस आइडिया आपके लिए सूटेबल लगे अच्छा लगे आप उस पर काम कर सकते हो और एक बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो। चलिए स्टार्ट करते हैं अगर आप इंटरेस्टेड हो तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए।
5 Small business ideas for village
- Grocery shop (किराने की दुकान)
यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया(business idea) है। जिसकी जरूरत हमेशा होती है। ये बिजनेस से आप अच्छी खासी आमदनी भी कमा सकते हो लेकिन अगर आप चाहते हो कि यह और प्रॉफिटेबल बिजनेस हो तो उसके लिए आपको एक अच्छी जगह का चयन करना होगा जहां पर आसपास रहने वाले लोग हैं, रोडसाइड हो, जिसकी जरूरत वहां पर ज्यादा हो। अगर आप ऐसी जगह पर अपने किराने की दुकान खोलते हो फिर तो आपको सोने का अंडा देने वाली मुर्गी मिल गई ऐसा समझिए, क्योंकि किराना ऐसी चीज है जो हर महीने हर दिन हर किसी को जरूरत होती हैं।
अगर आप कम पढ़े लिखे हो आपको बिजनेस करने में डर लगता है, घबराहट होती है, तो आप किराना के बिजनेस शुरू कर सकते हो क्योंकि बहुत ही आसान है। या फिर अगर आपके घर में कई लोग हैं, लेडीस है, जो घर से काम करना कुछ चाहते हैं तो वह भी अपने घर में किराने की दुकान खोल के घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसमें जरूरत के सामान स्टोर कर सकते हो वैसे तो किराने की लिस्ट बहुत लंबी है बस में कुछ ही आपको नाम यहां पर बता रही हूं जैसे गेहूं, चावल, दाल, बिस्किट्स, इन सब में कई प्रकार के कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट आते हैं। साथी आप नाश्ते की आइटम ब्रेड, दूध, बटर, यह सारी चीज भी रख सकते हो अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट काम है तो आप थोड़े से स्टार्ट कीजिए लेकिन फिर भी इसमें अगर आप एक या दो लाख से शुरुआत करते हो तो बहुत ही अच्छा बिजनेस की शुरुआत होगी।
जो आपको मुनाफा मिलता है उसी पैसे को आप बिजनेस में लगाते जाइए ताकि आपका बिजनेस बढ़ता जाए। अगर आपका घर बड़ा है, जो कि गांव में होता है, सबके घर बड़े होते हैं अगर आपके आसपास में ऐसी कोई दुकान नहीं है। लोग दूर जाते हैं सामान लेने के लिए। तो ये बहुत ही अच्छा मौका है घर से ही बिजनेस करने के लिए अब घर बैठे बिजनेस कर सकते हो और आपको जगह के लिए भी कोई कीमत नहीं देनी होगी तो बहुत ही कम दाम में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो!
इसलिए मैंने कहा कि आपको आसपास देखना होगा कि क्या चीजें आपके आसपास है किसकी जरूरत है लोगों को, क्या तकलीफ है और उनकी जरूरत क्या है। आप अगर इस पर काम करते हो तो आपका बिजनेस बहुत ही अच्छा हो सकता है।
- Tailoring shop (सिलाई की दुकान)
टेलरिंग बिजनेस भी बहुत ही मुनाफे वाला बिजनेस है और यह बिजनेस भी आप घर बैठे बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हो। यह स्मॉल बिजनेस (small business ideas for village) आप अपने गांव से अपने घर से बहुत ही आराम से कर सकते हो। वैसे कई लोग हैं जैसे कई लड़कियां हैं सिलाई सीखती है, और सिलाई करती भी है।
तो आप इसे एक बिजनेस बना सकते हो आप सिर्फ अपने कपड़े या फिर अपने घर वालों के कपड़े सिलने के अलावा इसका बिजनेस कर सकते हो यकीन मानिए इसमें बहुत पैसा है बस वह आपके टैलेंट पर आप ही क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है, कि आप कितना अच्छा सिलाई करते हो और आप ही कस्टमर सर्विस कितनी अच्छी है।
इसमें आपको सिलाई मशीन की जरूरत होगी, सुई धागा का सेट आपको लेना होगा आप आराम से एक लाख के अंदर या 50,000 से भी इसकी शुरुआत कर सकते हो और अगर आपके घर में पहले से ही सिलाई मशीन मौजूद है तो आप का कोई खर्चा नहीं लगने वाला है यह बिजनेस शुरू करने में बस आपको जरूरत है मार्केटिंग की आप जो भी सिलाई करते हैं अपने घर की खुद की आप उसका मार्केटिंग कर सकते हो।
आजकल सभी को मोबाइल का नॉलेज है तो आप सोशल मीडिया के द्वारा इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस, ऐसे कई प्लेटफार्म से जहां पर आप अपने कार्य को दिखा कर उसका ऐड कर सकते हो फ्री में, तो आपके जानने पहचानने वाले, आसपास के लोग होंगे वे सभी खुद से आपके पास सिलाई का आर्डर देने आएंगे क्योंकि उन्हें अगर आपका काम पसंद आता है तो खुद आर्डर लेकर आपके पास आएंगे बस आपको इतना ध्यान देना है कि जो ट्रेंडिंग चल रहा है, फैशनेबल है, लोगों को पसंद आए वैसे क्रिएटिविटी आपको दिखानी है पहले आप अपने घर से आसपास और फिर रिश्तेदारों से शुरू कर सकते हो फिर आपकी पब्लिसिटी लोगों के द्वारा ही होगी।
लोग पूछते कि यह कहां से लिया तो वहीं पर आपका मार्केटिंग हो जाएगी और आपको काफी ग्राहक मिलेंगे। मैंने कहा ₹25000 ₹30,000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हो, जब शादी का सीजन आता है तो इतनी शादियां होती है गांव में इतने सारे कपड़े सिले जाते हैं बाकी रिलेटिव्स के कपड़े होते हैं। तो आपकी काफी अच्छी आमदनी हो सकती है
तो अगर आपके पास यह कला है, स्किल है, और आप रुचि रखते हैं तो आप घर बैठे अपने गांव से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अगर आपकी इच्छा है यह बिजनेस करने के लिए लेकिन आपको सिलाई नहीं आती है तो आप कोई भी सिलाई कोर्स कर सकते हैं जो कि 6 महीने में आप सीख सकते हो और खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हो अगर आपको डिटेल में बिजनेस के बारे में जानकारी चाहिए तो जरूर कमेंट कीजिए टेलरिंग मैं और भी तरीके है, में आपको बताऊंगी जिससे आप पैसे कमा सकते हो।
ये भी पढ़े Money-Making Agriculture Business Ideas
- Agro Input Store
Agro input Store एक ऐसा स्मॉल बिजनेस आइडिया(small business idea) है। जिसमें आप तरह-तरह के एग्रीकल्चर के सामान सप्लाई करते हो बेचते हो किसान को या फिर माली को, सामान जैसे बीज, फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड्स, हरबसाइड्स, फंगीसाइड, एग्रीकल्चर के उपकरण, मशीन जो भी एक किसान को जरूरत होती है खेती करने में वह सारे सामान छोटे से बड़े सभी आप अपने स्टोर में रखकर उन्हें गांव वालों को यह स्मॉल टाउन एरिया में जो खेती करते हैं उन्हें बेच सकते हो।
इसमें जगह का चयन आपको बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए। ऐसी जगह होनी चाहिए जहां से किसान आसानी से आकर सामान खरीद सके। आपको स्टॉक भी अच्छे खासे रखने चाहिए फर्टिलाइजर ऑर्गेनिक, कैमिकल भी रखा हो क्या, जीने जैसा उत्पादन करना है वह उस हिसाब से आप से सामान खरीद सकते हैं।
अब इसकी मार्केटिंग जरूर कीजिए ताकि जो किसान हैं उन्हें पता चले कि आपने एक एग्रो स्टोर शुरू किया है। जो उनके आसपास में है और कीमत वगैरा जो बहुत ही अच्छी हो उनके लिए भी। आप पेपर पटवा सकते हो या फिर रेडियो अनाउंसमेंट करवा सकते हो क्योंकि आप गांव में हो तो ऐसे प्रचार ज्यादा अच्छे से होते हैं आपको डिस्काउंट वगैरा भी रख सकते हो जिसकी वजह से किसान आपके पास आए क्योंकि वह पहले से कहीं और से ले रहे हैं लेकिन अगर उन्हें एक अच्छा दाम मिलेगा तो वे जरूर आपके पास आएंगे
इसे शुरू करने के लिए कम से कम आपको ₹200000 से शुरुआत करना होगा। आप कम से भी कर सकते हो। लेकिन आप जितना अच्छा स्टोरेज रखोगे आपका बिजनेस उतना अच्छा चलेगा, आप इसमें महिने के 20,000 से ₹40,000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हो।
अगर आप इंटरेस्टेड हो ये बिजनेस के लिए तो आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हो, अगर आपको ऐसे और स्माल बिजनेस आईडिया (Small business Ideas for village)चाहिए इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो जरूर कमेंट कीजिए।
क्योंकि आप गांव में रहते हों तो फार्मिंग बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा सुझाव होगा, क्योंकि वहां पर हमारे पास खेती पहले से होती है, वहां जगह बहुत सारी होती है। और अगर आपके पास पहले से खेती है तो आपका खर्चा बहुत कम हो जाता है, स्मार्ट वर्क कीजिए देखिए गांव में खेती तो सभी के पास है लेकिन वह उतना मुनाफा नहीं कमा पाते आपको यह सोचना है कि किस उत्पादन की कीमत ज्यादा है मार्केट में, डिमांड ज्यादा है।
आप उसका उत्पादन कीजिए, और उसे डायरेक्ट मार्केट या ऑनलाइन सेलिंग करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो। मैने ऑर्गेनिक फार्मिंग, aquaculture farming इस विषय पर पूरी जानकारी दी है। आप वह आर्टिकल जरूर पढ़िए। जिससे आपको सारी जानकारी मिलेगी। आप सभी को पता है ऑर्गेनिक फूड की डिमांड बहुत ज्यादा है और बहुत महंगा भी बिकता है।
तो आप अपनी खेती ऑर्गेनिक कीजिए वह उगाए और उसकी सप्लाई कीजिए उसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करना बहुत जरूरी है। कि आप के वातावरण के हिसाब से कौन सा प्रोडक्ट आप आसानी से उत्पादन कर सकते हो और उसकी मार्केट डिमांड भी साथ ही साथ अच्छी हो तो आप यह विषय के बारे में भी सोच सकते हो।
- Mobile Accessories/Repair Shop
गांव हो या शहर हो मोबाइल फोन आज सभी जगह उतना ही महत्वपूर्ण हो चुका है। आप अपने आसपास भी देख सकते हो हर किसी के हाथ में आपको एक फोन जरुर दिखेगा फोन के बिना आजकल किसी का कोई काम होता ही नहीं है। तो यह बिजनेस भी आप अपने शहर, गांव, कस्बे, में शुरू कर सकते हो।
गांव में तो बहुत सारे लोग ऐसे हैं उनको बहुत सारे मोबाइल के फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। तो आप रिपेयरिंग शॉप भी साथ ही उसी में शुरू कर सकते हो, उसके लिए आप किसी एक करमचारी जिसे रिपेयरिंग का नॉलेज हो उसे रख सकते हो या फिर आप खुद भी सीख सकते हो।
मोबाइल एसेसरीज में बहुत अच्छा प्रॉफिट है अगर आप ब्रांडेड लेते हो तो उसमें आपको 20 से 30 % प्रॉफिट मिलता है लेकिन अगर आप लोकल ब्रांड लेते हो तो उसमें 70 से 80% भी आपको मुनाफा मिल जाता है।
इस पर डिटेल में मैंने आर्टिकल लिखी हुई है अगर आपको यह बिजनेस आकर्षित करता है अच्छा लगता है तो आप यह स्मॉल बिजनेस आइडिया(small business idea),business ideas for a small village, अपने गांव से शुरू कर सकते हो और इसकी अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़िए। फिर भी अगर आपको कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने 5 स्माल बिज़नेस आईडिया जो आप गांव से शुरू कर सकते हो (5 Small business ideas for village ) इनके बारे में हमने बात की अगर आप भी गांव या छोटे शहरों में रहते हो और कुछ एक्स्ट्रा इनकम चाहते हो या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो आपको नौकरी नहीं करनी है तो आप यह बिजनेस ट्राई कर सकते हो।
पहले आप अपना रुचि देखिए कि किस में है फिर उसका मार्केट रिसर्च कीजिए। आसपास का मार्केट कैसा है वह देखिए, और फिर सारी जानकारी निकालने के बाद आप यह बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो। कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता। पैसे कमाना बहुत जरूरी है। अभी भी देर नहीं हुई है सिर्फ सोचने से बिजनेस की शुरुआत नहीं कर सकते उसके लिए आपको अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे।
आशा करती हूं कि ये small business ideas आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगता है तो जरूर सब्सक्राइब कीजिए हमारे वेबसाइट को और जरूर कमेंट कीजिए आपकी जो भी राय है। हमें बहुत अच्छा लगेगा।
Read More on Business Ideas