Business idea: जो कभी बंद नहीं होगा। मात्र ₹20,000 से शुरू करें यह बिजनेस और डेली के ₹3000 कमाए।

Business idea: जो कभी बंद नहीं होगा। मात्र ₹20,000 से शुरू करें यह बिजनेस और डेली के ₹3000 कमाए।

हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं जो बहुत ही डिमांडिंग है, पॉपुलर है, और यह बिजनेस कभी बंद नहीं हो सकता। इसलिए हम हमेशा ऐसे बिजनेस आइडिया आपके लिए लेकर आते हैं जो सालों साल चले और जिसका मुनाफा भी बहुत अच्छा हो।

नौकरी से भी अच्छा पैसा आप ये बिजनेस से कमा सकते हैं तो अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो लेकिन आपके पास इन्वेस्टमेंट कम है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाली है। क्योंकि इसमें बहुत ही कम लागत में एक अच्छा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस आइडिया हम आपको देने वाले हैं। तो ये पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके और आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सको।

दोस्तों, आप जानते हो कि भारत, दुनिया के सबसे धार्मिक रूप से विविध देशों में से एक है जिसकी गहरी धार्मिक भावनाएं और रिती रिवाज है। भारतीय आबादी बहुत ही विशाल है और धार्मिक लोगों की बहुमत भी ज्यादा है। इसके अलावा हमारे भारत देश में त्योहारों की कमी नहीं है लगभग हर महीने कोई  ना कोई तीज त्यौहार होता ही है।

तो हम इसी से संबंधित ऐसे बिजनेस आइडिया आपके लिए लेकर आए हैं, जिसकी बंद होने की संभावना ना के बराबर है, और आप पीढ़ी दर पीढ़ी यह बिजनेस कर सकते हो आप समझ ही गए होंगे। हम धार्मिक पूजा, हमारी भारत संस्कृति इन सब की बात कर रहे हैं तो हमारे हिंदू धर्म में या कोई अन्य जाति हो पूजा के बिना कोई कार्य संपन्न नहीं होता। कोई त्यौहार हो तो हम पूजा करते हैं। नया घर लेते हैं तो हम पूजा करते हैं।

शादी विवाह हो उसमें भी हमें पूजा करनी होती है, और जो तीज त्यौहार आते हैं गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, हनुमान जयंती, रामनवमी, जन्माष्टमी, शिवरात्रि, ऐसे अन्य और त्योहार होते हैं जहां हमें पूजा करनी होती है। 

और वही हमें पूजा सामग्री की भी आवश्यकता होती है जी हां आप एक पूजा सामग्री की दुकान शुरू कर सकते हो जिसके डिमांड बहुत ज्यादा है और पहले दिन से ही आपकी कमाई होगी बस कुछ बातों का इसमें आपको ध्यान रखना है जिससे आपका बिजनेस में मुनाफा अधिक हो। 

जैसे उदाहरण के तौर पर नवरात्रि जो कि 9 दिन की होती है। माता को चुनरी चढ़ती है, ओटी भरी जाती है, बहुत सारे सिंगार लगते हैं। और आखिरी दिनों में कन्या पूजन की जाते हैं जहां पर और कई सामग्री लगी जाती है पूजा किया जाता है। जेसे गणेश चतुर्थी वह 11 दिन का उत्साह होता है उन दिनों में भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

इस आर्टिकल में हम पूजा सामग्री बिजनेस आइडिया (Pooja Samagri Business idea) के बारे में बात करेंगे कि कैसे आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो और किन बातों का आपको ध्यान देना है। अगर आप इंटरेस्टेड हो तो यह पूरा आर्टिकल जरूरी पढिए जिससे आपको पूरी जानकारी मिले।

ये भी पढ़े Small scale business idea: किस्मत चमकेगी मात्रा 50 हजार के निवेश से शुरू करें ये बिजनेस कमाई होगी लाखो में

Steps to start Profitable Pooja Samagri Business 

Location

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए उसका जगह (location) बहुत ही महत्वपूर्ण होती है लेकिन पूजा सामग्री बिजनेस स्टार्ट करने के लिए उसकी लोकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस पर निर्भर करता है आपकी आमदनी, मुनाफा कितना होगा। इसलिए जब आप जगह का चयन करो तो बहुत ही सोच समझ के आपको करना है जल्दबाजी नहीं करनी। 

आपको ऐसी जगह ढूंढनी है जहां आसपास में मंदिर हो जिससे आपका काम आसान हो जाए अगर आस पास में माता का मंदिर, हनुमान जी, साईं बाबा, श्री राम, भोलेनाथ, शनि देव, नवग्रह, बप्पा, राधा कृष्णा का मंदिर हो या कोई अन्य धर्म स्थान है। तो आप की बिक्री बहुत ही आसानी से और बहुत ज्यादा मात्रा में होगी क्योंकि वहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहेगा।

छोटी दुकान भी है अगर तो भी आप उसे ले सकते हो क्योंकि छोटी सी दुकान में बहुत सारा आपका सामान आ सकता है और महत्वपूर्ण जगह होती है। 150 -200 sq feet की शॉप ले सकते हो। तो आपको यह सारी बातें ध्यान में रखकर जगह का चयन करना है।

पूजा सामग्री व्यवसाय के लिए सामान कहां से खरीदें?

जगह का चयन हो जाने के बाद, आपको सामग्री कहां से खरीदनी है इस पर रिसर्च करना होगा। क्योंकि यह भी काफी जरूरी है अगर आप होलसेल से सामग्री खरीदते हो तो आपको इसमें अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा। इसके लिए आपको पहले रिसर्च करना होगा की होलसेल मार्केट आपके आसपास कहां है। 

बड़े शहरों में तो ऑर्डर लेने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर आते हैं आपके दुकान पर वही आपको सारी चीजें बतानी होती है कि आपको क्या सामग्री चाहिए। लेकिन शुरुआत में या फिर आप किसी छोटे शहर से शुरु कर रहे हो तो वहां आपको खुद जाकर होलसेल मार्केट से सारी सामग्री लेनी होगी। बड़े-बड़े शहरों में आपको यह होलसेल मार्केट आसानी से मिल जाएगा जैसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ आप जिस भी शहर में रहते हो वहां का होलसेल मार्केट आप पहले रिसर्च करके रख लीजिए ताकि आपको अच्छा खासा मुनाफा इसमें मिल सके।

पूजा सामग्री मैं कितनी प्रकार की सामग्री लगती है (List Of Pooja Samagri)

पूजा सामग्री बहुत प्रकार की होती है। इनमें से कुछ सामग्री की लिस्ट मैं आपको बता रही हूं बाकी और डिटेल जानकारी के लिए आप किसी पंडित से भी लिस्ट बना सकते हैं, क्योंकि उनको काफी जानकारी होती है सभी सामग्री के बारे में या फिर आपने किसी पूजा सामग्री दुकान में काम किया है तो आपको उस चीज की बारीकी से नॉलेज होगी।

  • अगरबत्ती, 
  • धूपबत्ती, 
  • कपूर 
  • नारियल 
  • रुई 
  • घी 
  • रोली 
  • कपड़ा: पीला कपड़ा, सफेद कपड़ा, लाल कपड़ा
  • छोटे-बड़े कलर्स 
  • सिंदूर, अभीर, हल्दी, सुपारी 
  • रुद्राक्ष 
  • पंचमेवा 
  • गेहूं जो चावल 
  • जनेऊ 
  • काला तिल 
  • पूजा के बर्तन, दीया, घंटी, 
  • भगवान की फोटो, मूर्तियां 
  • माता की चुनरी, माता का शृंगार 
  • धार्मिक पुस्तक
  • प्रसाद
  • फूल, माला 
  • लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 
  • लड्डू गोपाल की कई प्रकार की मूर्ति – उनके श्रृंगार के सामान 
  • लक्ष्मी जी के पैर 
  • झालर 
  • सजावटी दिए 
  • पूजा पाठ 
  • हवन कुंड 
  • आम की लकड़ी 
  • आम के पत्ते 
  • हवन की सामग्री 
  • यंत्र 
  • तिलक – चंदन, सफेद चंदन, लाल चंदन।
  • ऐसे छोटे बड़े हजारों सामग्रियां और है यह सब आप अपनी पूजा सामग्री दुकान में रख सकते हो।

ये भी पढ़े 10 Best Ways to earn money from Home without any Investment

कितनी लागत लगती है पूजा सामग्री बिजनेस शुरू करने में ? (Investment Required to Start your Pooja Samagri Business)

अगर आप एक छोटे स्तर पर पूजा सामग्री बिजनेस (Pooja Samagri Business) शुरू कर रहे हो तो मात्र ₹20,000 से भी यह बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो। और जो आपको उसमें मुनाफा होगा उसको फिर से इसी में घुमा कर आप और सामग्री खरीद सकते हो।अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट कम है तो। 

Business idea
Pooja Samagri Business

या आप एक बड़े स्तर पर पूजा सामग्री बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपको 1लाख से 3 लाख तक के इन्वेस्टमेंट में बहुत ही अच्छा पूजा सामग्री शॉप बिजनेस खोल सकते हो। लेकिन यह बिजनेस एक छोटे इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते हो और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।

बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें (How to Promote Business)

जब भी हम कुछ कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं तो उसका प्रचार करना बहुत ही जरूरी है। जब तक आप लोगों को बताओगे नहीं तो लोगों को पता नहीं चलेगा इसके लिए आपको मार्केटिंग करनी होगी अपनी पूजा सामग्री बिजनेस (Pooja Samagri Business) की, आप पैंपलेट बटवा सकते हो, आपके आसपास के एरिया में जिससे लोगों को पता चले कि यहां पर एक नहीं पूजा सामग्री दुकान खुली है। 

या फिर आप एक बैनर लगवा सकते हो अपने पूजा सामग्री बिजनेस (Pooja Samagri Business) का मेन मार्केट में जहां पर लोगों को देखने से पता चले। या फिर अगर आपको ऑनलाइन की समझ है तो आप ऑनलाइन भी प्रचार कर सकते हो फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यह एप के मदद से भी आप अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हो लोगों को बता सकते हो। 

आप ऑनलाइन भी सर्विस दे सकते हो जिससे आपका मुनाफा और बढ़ेगा। क्योंकि आपको पता है कि आजकल सबको ऑनलाइन बुकिंग करने की आदत हो चुकी है घर बैठे सामान लेने की आदत हो चुकी है तो आप अगर कुछ अलग करते हो बाकी कॉम्पिटीटर से तो आपका चांसेस काफी बढ़ जाते हैं बिजनेस ग्रो करने के

पूजा सामग्री बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है (Profit Margin Of Pooja Samagri Business)

आप अगर बड़े मार्केट, व्होलेसलर से सामग्री खरीदते हो तो आपको काफी मुनाफा होता है। किसी सामग्री पर आपको 30 से 40 % का मुनाफा मिलता है तो किसी में 70 % तक भी आपको मुनाफा मिलता है। आप जब सामान अधिक खरीदते हो तो उसका प्राइस आप डिसाइड कर सकते हो कि आपको कितने में वह बेचना है जिससे ग्राहकों को भी अच्छा दाम मिल सके और आपके भी आमदनी हो सके। 

आप दिन का 2000 से 3000 आराम से कमा सकते हो और तीज त्योहार के दिनों में और अच्छी आमदनी आपकी हो सकती है। आप लाख रुपए भी कमा सकते हो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपकी दुकान की जगह कहां है, आसपास में माहौल क्या है, और आप मार्केट स्ट्रेटजी कितना उपयोग में ला रहे हो।

ये भी पढ़े बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाएं आपकी सहूलियत से जितने देर काम करेंगे उतने पैसे कमाए!

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने पूजा सामग्री बिजनेस (Pooja Samagri Business)के बारे में आपको बारीकी से सारी बातें बताई है। यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है दोस्तों अगर आपकी नजर में कोई ऐसी जगह है जहां पर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो या आप कोई नए बिजनेस की तलाश में हो तो यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है जिसे आप एक छोटे स्तर पर शुरु कर सकते हो। बाकी दिनों में तो आपकी सामान की बिक्री होगी। लेकिन कोई त्यौहार आता है तो आप की बिक्री दुगनी चौगुनी हो जाएगी।

और यह बिजनेस आप छोटे शहर, गांव या एक बड़े शहर में भी शुरुआत कर सकते हो क्योंकि धार्मिक स्थान हर जगह पर है और श्रद्धालु भी हर शहर में है कोई ऐसा मंदिर नहीं जहां पर भीड़ ना हो तो शुरुआत कीजिए एक प्रॉफिटेबल बिजनेस से।

आशा करती हूं कि यह आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी अगर आपका कोई सवाल है, कोई राय है, तो जरूर कमेंट कीजिए हम आपकी मदद जरूर करेंगे और वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि जब भी हम ऐसे बिजनेस आइडिया(Business Idea), स्मॉल बिजनेस आइडिया, आपके लिए लेकर आते हैं तो आपको उसका लाभ मिल सके। 

FAQ

कितनी लागत लगती है पूजा सामग्री बिजनेस शुरू करने में ?

Small Scale पर पूजा सामग्री बिजनेस (Pooja Samagri Business) शुरू कर रहे हो तो मात्र ₹20,000 – 40,000 से भी यह बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो!

Large Scale पर पूजा सामग्री बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपको 1लाख से 3 लाख तक के इन्वेस्टमेंट में बहुत ही अच्छा पूजा सामग्री शॉप बिजनेस खोल सकते हो।

पूजा सामग्री बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है? (Profit Margin Of Pooja Samagri Business)

30 से 40 % का मुनाफा मिलता है तो किसी में 70 % तक भी आपको मुनाफा मिलता है।

पूजा सामग्री मैं कितनी प्रकार की सामग्री लगती है ?(List Of Pooja Samagri)

  • अगरबत्ती, धूपबत्ती, कपूर, नारियल, रुई, घी, रोली, कपड़ा: पीला कपड़ा, सफेद कपड़ा, लाल कपड़ा, छोटे-बड़े कलर्स सिंदूर, अभीर, हल्दी, सुपारी, रुद्राक्ष ,पंचमेवा, गेहूं, जो, चावल, जनेऊ, काला तिल, पूजा के बर्तन, दीया, घंटी, भगवान की फोटो, मूर्तियां माता की चुनरी, माता का शृंगार, धार्मिक पुस्तक, प्रसाद, फूल, माला, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, लड्डू गोपाल की कई प्रकार की मूर्ति – उनके श्रृंगार के सामान, लक्ष्मी जी के पैर, झालर, सजावटी दिए, पूजा पाठ, हवन कुंड, आम की लकड़ी, आम के पत्ते, हवन की सामग्री, यंत्र, तिलक – चंदन, सफेद चंदन, लाल चंदन।

Read More on Business Ideas 

Scroll to Top