Small business idea: आपके लिए स्मॉल बिजनेस आइडिया(small business idea) लेकर आए हैं। जिसके पूरे बिजनेस प्लान जाने के बाद में आपको बहुत कॉन्फिडेंस होगा यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए। जिस प्रकार से हमारे देश की आबादी बढ़ रही है वही रोजगार कम होते जा रहे हैं, हजारों लोग हैं जो हर दिन नौकरी की तलाश में अपने घर से बाहर निकलते हैं लेकिन निराश होकर अपने घर आते हैं या कुछ लोग समझौता कर लेते हैं, बहुत ही कम सैलरी के साथ क्योंकि उनके ऊपर घर की जिम्मेदारी है। और फिर पूरी जिंदगी उन्हें समझौता ही करना पड़ता है, गरीबी के साथ
लेकिन आज का दौर नया है। अलग है, आज बहुत सारे लोग हिम्मत करते हैं और खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और कर भी रहे हैं। लेकिन आज भी खुद का बिजनेस शुरू करने में बहुत सारे दिक्कत लोगों को आती है, सबसे बड़ी दिक्कत पैसों की होती है कि बिजनेस में निवेश करने के लिए उनके पास इतनी राशि नहीं होती तो वह खुद का व्यवसाय करने की नहीं सोचते।
लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा स्मॉल बिजनेस आइडिया(Small business idea) लेकर आए हैं जिसमें निवेश बहुत ही कम लगेगा और कमाई दुगनी होगी।
इस आर्टिकल में मैंने बहुत ही अच्छी तरह से यह बिजनेस प्लान समझाया है अगर आप इसे फॉलो करते हैं और यह स्मॉल बिजनेस शुरू करते हैं तो बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, और जिंदगी के साथ समझौता नहीं करना चाहते तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए। जिससे आपको पूरी और सही जानकारी मिल सके और आप एक निर्णय ले सके कि आपको आगे क्या करना है।
मैं जिस स्मॉल बिजनेस आइडिया (Small business idea) की बात करने वाली हूं वह कोई नया बिजनेस नहीं है, पुराना ही है। लेकिन आपकी नॉलेज में वह बिजनेस नहीं होगा। नजरिया बदलने की बात है देखिए मैं हमेशा कहती हूं कि हमें वैसा बिजनेस करना चाहिए जिसकी जरूरत लोगों को हो, मार्केट में डिमांड हो, फिर वह बिजनेस अच्छा खासा चल सकता है और कभी बंद नहीं होगा।
मैं ज्यादातर ऐसे ही बिजनेस आइडिया(business ideas) आपके लिए लेकर आती हूं।
आप सभी जानते हैं अभी कुछ सालों से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागृत हो चुके हैं। खासकर कोविड के बाद हर कोई फिट रहना चाहता है। उसके लिए वे जिम जाते हैं, अच्छा खानपान रखते हैं, आयुर्वेदिक चीजें खाते हैं, और कुछ लोग अपनी त्वचा को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं। जिससे उनकी त्वचा अच्छी रहे उस पर भी वे पैसे खर्च करते हैं तो इनसे जुड़े एक बिजनेस की हम बात करेंगे जो है फ्रूट जूस बिजनेस (Fruit juice business)
जी हां, ये सभी का हल है जो मैंने अभी आपको बताया “फ्रूट जूस”(fruit juice) से आप फिट रह सकते हो। क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर होता है, विटामिंस होते हैं, बहुत पोषण होता है, और यह त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा होता है। जिसके लिए आपको कोई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की भी जरूरत नहीं होती अंदरूनी तरीके से ये आपकी त्वचा को हेल्थी बनाता है। तो आज लोग फ्रूट जूस (fruit juice)पर अच्छे पैसे खर्च करते हैं।
ज्यादातर लोग फ्रूट खाना पसंद नहीं करते उसके कई कारण है जैसे उनके पास समय नहीं है, या उनको फलों को काटना साफ करना यह कई लोगों को पसंद नहीं है या समय नहीं होता। लेकिन वही फ्रूट जूस (fruit juice) बहुत ही आसानी से हमें मिल जाता है जिसमें कई प्रकार के फल होते हैं कई प्रकार के विटामिंस आपको मिल जाते हैं और जूस पीना हर किसी को पसंद है। ए क्लास में बहुत सारे फल आप इंटेक कर लेते हो।
जो एक साथ फल ऐसे आप इतने सारे नहीं खाओगे। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें डॉक्टर ने कहा है कि आपको फ्रूट जूस (fruit juice) पीना चाहिए कमजोरी हटाने के लिए तो बहुत सारे कारण होते हैं हर किसी के अलग-अलग होते हैं।
तो इससे आपको यह समझ आता है कि यह बिजनेस काफी डिमांडिंग है, और यह कभी बंद नहीं होगा क्योंकि हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है। और आसानी से फ्रूट जूस (fruit juice) पीना चाहेगा। तो आप fruit juice business कर सकते हो।
जैसे मैंने आपको पहले कहा कि यह कोई नया बिजनेस नहीं है लेकिन आप इसे किस तरह से करते हो उस पर बहुत निर्भर करता है कि आपका बिजनेस कितना सक्सेसफुल हो सकता है। आप कितनी आमदनी कमा सकते हो।
इस आर्टिकल में हम यही बात करेंगे कि आप Fruit juice business को सक्सेसफुल कैसे बनाएं ? क्या तरीके हैं जिसे अपनाकर आप कुछ अलग कर सकते हो? तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए जैसे आपके सारे डाउट्स क्लियर हो सके।
Small business idea: How to set up profitable fruit juice business
Basic Requirement to start fruit juice business
- फल
- मिक्सर/जूस मशीन
- Insulated Ice box
- Apron
- Hand Gloves
- चाकू
- चॉपर बोर्ड
- डिस्पोजेबल ग्लास
- स्ट्रॉ
License Required
- FSSAI Registration
- Trade license
- अगर शॉप है तो शॉप लाइसेंस और अगर स्टॉल है तो आपको मुंसीपल से स्ट्रीट स्टॉल लाइसेंस लेना होगा।
ये भी पढ़े 10 ways to earn money from home without investment
कुछ महत्वपूर्ण टिप्स (Important tips to grow your business)
यह बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल है, इसकी डिमांड है और हर सीजन में अच्छा चलता है। लेकिन फिर भी अगर आप चाहते हो कि शुरुआत से आपका बिजनेस अच्छा चले और ज्यादा मुनाफा कमा सको तो उसके लिए कुछ बातों का आपको ध्यान देना होगा जैसे,
- सबसे पहले आपको हाइजीन मेंटेन करना होगा। साफ सफाई आपके काम में, आपके काउंटर में होनी चाहिए। आपको अप्रों और हाथों के ग्लव्स पहनना चाहिए। जिससे एक साफ-सफाई बनी रहती है। आप डायरेक्टली फलों को हाथ नहीं लगाते तो कॉन्टेमिनेशन होने के चांसेस कम होते हैं, और यही सारी चीजें जब ग्राहक देखते हैं तो वह बेझिझक होकर आपकी दुकान में आते हैं, तो आपको हाइजीन पर ज्यादा ध्यान देना है। और वैसे भी जब हम किसी खाने का बिजनेस करते हैं तो यह हमारा फर्ज बनता है कि हम बहुत ही साफ सफाई से कस्टमर को वह खाना दे।
- बहुत सारे फ्रूट जूस (fruit juice) वैराइटीज आपको रखने होंगे। जो बेसिक होता है वह तो आप रखी सकते हो जैसे, पाइनएप्पल, ऑरेंज, मौसंबी, अनार, आम, यह सब सीजनल भी होते हैं और कुछ फल पूरे साल आप को मिलते हैं। आपको कॉकटेल जूस, अलग-अलग फ्रूट्स को मिक्स करके उनका फ्रूट जूस बनाओगे अलग-अलग फ्लेवर की वैरायटी के तो आपके कस्टमर को अलग टाइप्स, क्रिएटिविटी, एक नयापन आपके बिजनेस में और लोग आकर्षित हो आपके जूस सेंटर की ओर।
- फ्रूट्स जो आपको जूस के लिए चाहिए आपको आपके नजदीकी होलसेल मार्केट से जाकर खरीदना चाहिए। जिससे आपको सही दाम में फ्रूट्स मिल सके और इसमें आपको मुनाफा भी हो। आपको ध्यान देना होगा कि आप को खराब फल नहीं लेने हैं। आप अच्छी क्वालिटी का फल लीजिए और एक अच्छी क्वालिटी का जूस अपने ग्राहकों को दीजिए। ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हो लेकिन क्वालिटी में कंप्रोमाइज नहीं करना। क्योंकि जब ग्राहकों को आपकी क्वालिटी अच्छी लगेगी, आप पर विश्वास होगा तो वह दो पैसा ज्यादा भी देंगे लेकिन आपके पास ही आएंगे।
- अगर आप नजदीकी होलसेल मार्केट से फल खरीदते हो तो आपको ट्रांसपोर्ट चार्ज भी कम लगेगा यह सारी बातें भी आपके प्रॉफिट पर असर करती है तो इन बातों का भी आपको ध्यान देना है।
- जगह का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण है आपका पूरा बिजनेस उस पर ही निर्भर करता है कि आप ने कौन सा लोकेशन चुना है। अगर वह लोकेशन, मार्केट एरिया है। जहां लोगों की भीड़ लगी रहती है, तो आपका juice shop काफी अच्छा चल सकता है। इसीलिए बिजनेस की लोकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है यह डिसीजन बहुत ही सोच समझ कर लीजिए।
- अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे ज्यादा है तो आप एक अच्छा juice shop रेंट पर ले सकते हो और सब कुछ अच्छी तरह से मेंटेन करके अपना फ्रूट जूस बिजनेस (fruits juice business)चला सकते हो लेकिन अगर आपके पास निवेश कम है तो आप एक juice stall (स्टॉल) भी ओपन कर सकते हो और अपने स्टॉल को भी बहुत ही अच्छी तरह से मेंटेन कर सकते हो और हाइजीन मेंटेन कर सकते हो। साफ सफाई रखना आपके हाथ में है।
हर चीज व्यवस्थित हो सब सफाई हो, डिस्पोजेबल गिलास हो क्योंकि हर कोई आजकल वन टाइम यूज़ करने वाला ग्लास यूज करना चाहता है सब कुछ सही है तो आप स्टॉल से भी शुरुआत कर सकते हो।
Marketing of fruit juice business
मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है आपकी बिजनेस के बारे में, सभी लोगों को बताने के लिए। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हो।
ऑनलाइन में मार्केटिंग बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल सभी लोग ऑनलाइन ही सब कुछ सर्च करते हैं। आप just dial में रजिस्टर कर सकते हो, क्योंकि बहुत सारे लोग just dial में देखते हैं जाकर कि उनके आसपास अगर उन्हें कोई चीज ढूंढ होती है तो,
या फिर गूगल माय बिजनेस पर भी रजिस्टर कर सकते हो बहुत सारे लोग अपने आसपास की अगर चीज नहीं पता है तो गूगल में जाकर सर्च करते हैं जैसे juice shop near me, अगर आपका बिजनेस का ऐड गूगल पर है तो सबसे पहले उन्हें आपकी juice shop दिखाई देगी तो बहुत चांसेस हो जाते हैं कि लोग आपके juice shop पर आए।
या फिर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा भी प्रचार कर सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, आप जो भी अलग-अलग फ्लेवर वेरिटीज है वो फोटो अपलोड कर सकते हो उनकी जानकारी आप वहां दे सकते हो उन्हें देखकर भी बहुत सारे कस्टमर आपके दुकान में आ सकते हैं या फिर आप होल्डिंग, बैनर, ऐड कर सकते हो।
ये भी पढ़े Small scale business
Profit in fruit juice business
फ्रूट जूस बिजनेस (fruit juice business), इसका प्रॉफिट मार्जिन(Profit margin) भी काफी अच्छा है आपको सबसे पहले आपके जो रो मटेरियल का कॉस्ट है। आपके ट्रांसपोर्ट कॉस्ट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, और अन्य खर्चो को जोड़ने के बाद आप 50 से 70% प्रॉफिट मार्जिन रख सकते हो। और अपनी प्राइस डिसाइड कर सकते हो। आप सभी को पता है फ्रूट जूस की कीमत ₹50 से शुरू होकर ₹150 तक भी होते है। निर्भर करता है कि कौन सा फ्रूट जूस आप दे रहे हो!
आप कैलकुलेशन कर सकते हो अगर आप ₹100 का भी फ्रूट जूस(fruit juice) बेच रहे हो, वह दिन में 40 लोग भी अगर आपके पास जूस पीते हैं तो 4000 दिन में कमा सकते हो। और महीने में 1,20,000, लेकिन अगर आप इसमें कुछ cost-cutting करते हो जो आपने रो मटेरियल पर लगाई है। तो भी मोटा मोटी अगर आप 70,000 या 80,000 रुपए हर महीने आराम से कमा सकते हो।
इसीलिए आपको आपके ग्राहक बढ़ाने होंगे ताकि आपको मुनाफा ज्यादा हो।
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमने fruit juice business कैसे शुरू करे? किन बातों का हमें ध्यान देना चाहिए? जिससे आपका बिजनेस और तेजी से बड़े? ग्राहक ज्यादा आए आपके juice shop पर और आप महीने के 70 से 80 हजार बहुत ही आराम से कमा सके उसके लिए आपको बिजनेस प्लान पहले बनाना होगा। मार्केट रिसर्च करनी होगी। जैसे मैंने आपको आर्टिकल में इन डिटेल बताया है। यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है फ्रेंड्स, क्योंकि इसका डिमांड है हमारे देश में तो गर्मी हर सीजन में ही होती है। तो हर कोई जूस पीने का शौकीन होता है।
आप इस बिजनेस के बारे में सोच सकते हो उसकी शुरुआत कर सकते हो अगर आपकी कोई राय है या कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
Read more on Business Ideas