Low Investment Business Idea: आज हमारे भारत देश में सभी की सोच में बहुत बदलाव आया है आज सभी लोग बिजनेस की इंपॉर्टेंस समझने लगे हैं कि खुद का व्यवसाय करने में जो फायदा है वह किसी और की नौकरी करने में नहीं है। क्योंकि वह हमें कभी भी उस नौकरी के पद से निकाल सकते हैं और सैलरी भी तभी पड़ती है जब बॉस हमारी सैलरी बढ़ते है। आप कितना भी अच्छा काम करके दे फिर भी हर रोज आपकी सैलरी नहीं बढ़ती!
लेकिन अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप नौकर नहीं मालिक बनके काम कर सकते हो और लोगों को रोजगार दे सकते हो और जितना चाहिए आप उतना मुनाफा कमा सकते हो वह आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हो और अपने बिजनेस को ऊंचे स्तर तक लेकर जाते हो।
तो आप भी नए बिजनेस(New Business Idea) की तलाश में हो। या कम निवेश में बिजनेस (Low Investment Business Idea) करने की सोच रहे हो और अच्छा खासा मुनाफा कमाकर एक अच्छी जिंदगी गुजारने की सोच रहे हो अपनी परिवार को एक अच्छी जिंदगी देने की सोच रहे हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
बहुत सारे लोग बिजनेस करने की तो सोच लेते हैं लेकिन उनके पास बिज़नेस आईडिया नहीं होते कि कौन से बिजनेस में ज्यादा मुनाफा है या फिर उनके पास उतना निवेश करने के लिए पैसे नहीं होते इस वजह से वह अपने कदम पीछे हटा लेता है।
लेकिन आज के आर्टिकल में यह दोनों समस्या का हल मैं आपको दूंगी एक बहुत ही अच्छी बिजनेस आइडिया मैं आपके लिए लेकर आई हूं, साथ ही कम निवेश में आप शुरू कर सकते हो।
अगर आप इंटरेस्टेड हो खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए तो यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए। जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।
आज हम कम इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया(Low Investment Business Idea) जो मैं आपके लिए लेकर आई हूं वह बहुत ही पॉपुलर बिजनेस है। भारत में जो एक राज्य से चालू हुआ था लेकिन आज सभी राज्यों में उतना ही लोकप्रिय बन चुका है। और जैसे मैं हमेशा कहती हूं हमें वही बिजनेस करना चाहिए जिस की डिमांड मार्केट में ज्यादा हो और प्रॉफिट भी ज्यादा हो
तो यह बिजनेस है “Idli business” आप सभी जानते हो की इडली हमारे देश में कितना पॉपुलर हो चुका है हर राज्य में आजकल हर कोई नाश्ते में इडली खाना पसंद करता है, इडली स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छी है क्योंकि इसमें ना कोई तेल होता है, ना डीप फ्राई नाश्ता है, इससे स्टीम करके बनाया जाता है जो कि बहुत ही हेल्थी होता है। नारियल की चटनी और सांभर के साथ दिया जाता है। ये भी काफी स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, और यह नाश्ता बहुत ही हल्का भी होता है तो सभी लोग ये नाश्ता करना बहुत पसंद करते हैं।
इसके कई कारण हो गए जैसे यह हेल्दी है, हल्का है, और सस्ता भी मिलता है तो लोगों की बजट के हिसाब से भी उन्हें सूट करता है। इसकी बिक्री बहुत होती है इसका मार्केट साइज बहुत बड़ा है। आप अपने आसपास के मार्केट में देख सकते हो किस की बिक्री कई ज्यादा होती है। और इससे आप बहुत ही कम निवेश से यह बिजनेस शुरू कर सकते हो चलिए पूरी जानकारी लेते हैं इडली बिजनेस के बारे में।
Low Investment Business Idea:
How to start a Profitable Idli business in Low Investment
Market Research
सबसे पहले आपको मार्केट रिसर्च करना होगा कि आपके शहर में इडली का बिजनेस कैसे चलता है? आपके मार्केट में कितनी दुकानें हैं या फिर नहीं है। दुकानें हैं तो भी आपके लिए अच्छा है क्योंकि इससे आपको यह पता चलता है कि इसके काफी ग्राहक है और वह यह नाश्ता पसंद करते हैं। लेकिन अगर नहीं है तो भी कोई दिक्कत की बात नहीं है जब आप इसे शुरू करोगे तो लोग इसे काफी पसंद करेंगे और मार्केट में आप ही पहले रहोगे तो आप की बिक्री काफी अच्छी होगी!
जिसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने नया बिजनेस शुरू किया फ्रैंकी, मोमोज यह सब भी उस वक्त नया फूड आया था। लेकिन उन्होंने शुरू कर दिया आज उनका बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है। वैसे तो इडली बिजनेस लेकिन अगर आपके शहर में कम है तो भी आप इसे शुरू कर सकते हो जैसे यूपी, बिहार, दिल्ली ऐसे ही शहर है जहां पर आपको यह बिजनेस कम देखने को मिलेगा लेकिन अगर आप साउथ साइड चले जाओ या फिर मुंबई यहां आपको जगह-जगह इडली बिजनेस के शॉप, ठेले दिखेंगे सबसे पहले आपको मार्केट देखना है।
Location for Idli Business
उसके बाद में जगह का चयन करना है आपको लोकेशन देखना है। अगर आप कोई शॉप या ठेला शुरू करने की सोच रहे हो तो आपको आसपास का लोकेशन देखना बहुत जरूरी है। आप किसी सोसाइटी के पास यह दुकान शुरू करिए क्योंकि आसपास की सोसाइटी से आपको बहुत सारे कस्टमर आराम से मिल जाएंगे।
या फिर कोई मार्केट एरिया हो, रोडसाइड हो जहां पर लोगों का आना जाना अच्छा खासा हो जहां से आप की बिक्री अच्छी हो या फिर कोई ऑफिस के गेट के पास या स्कूल कॉलेज के गेट के पास भी आप शुरू कर सकते हो। क्योंकि लोग ऑफिस जाते हैं तो नाश्ता बाहर करना ही पसंद करते हैं। तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसीलिए जगह का चयन बहुत ही सोच समझ कर कीजिए। इस पर आपका मुनाफा निर्भर करता है।
Small business idea: मात्र 7000 रुपए की मशीन से शुरू करिए ये बिजनेस और महीने के 50,000 रुपए कमाए।
Online Business Ideas: स्कूल का बच्चा भी कमा सकता है 20 से 25 हजार रूपये हर महीना
Investment to start Idli Business
अब दो तरीकों से यह बिजनेस शुरू कर सकते हो और यह निर्भर करता है आपके इन्वेस्टमेंट पर अगर आपके पास अच्छे खासे इन्वेस्टमेंट है लगभग 50,000 रुपए तो आप एक दुकान लेकर ये इडली बिजनेस शुरू कर सकते हो।
लेकिन अगर आपके पास कम इंवेस्टमेंट है तो आप ठेले पर ये इडली बिजनेस शुरू कर सकते हो। या फिर एक और तरीका है आप साइकिल पर या फिर एक्टिवा पर यह बिजनेस शुरू कर सकते हो इससे आप जगह-जगह जा सकते हो और अपना जो टारगेट आपका है कि इतना आपको सामान बेचना है, तो वह बेच कर आ सकते हो या किसी ऑफिस के पास या स्कूल कॉलेज या फिर मार्केट एरिया में वहां रुक कर अपनी इडली बहुत ही आराम से बेच सकते हो। इसके लिए 20,000 राशि से भी शुरू कर सकते हो।
इसमें आपकी बहुत ही कम निवेश लगेगा अगर आप साइकिल या फिर एक्टिवा पर या बिजनेस शुरू करते हो तो आज कल साइकिल और एक्टिवा सभी के पास है।
बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत होगी जैसे,
- इडली बनाने के बर्तन (steamer)
- मिक्सर
- कुछ रॉ मैटेरियल लगेंगे जैसे चावल उड़द दाल मेथी पोहा कुछ सब्जियां सांभर के लिए नारियल
Idli kaise banaye??
अगर आपको इडली बनाना नहीं आता है तो इसकी रेसिपी आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी। यह सबसे अच्छा तरीका है आप वहां से सीख कर घर में आप ट्राई कर सकते हो और जब वह बहुत ही अच्छा बन जाए तो आप सेम वैसे ही रेसिपी अपने बिजनेस के लिए बना सकते हो बहुत ही आसान है। आप बहुत ही कम समय में यह खुद से ही सीख जाओगे।
Marketing
मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है, अगर आप कोई फिक्स जगह पर दुकान खोल कर इडली बिजनेस करते हो तो आप इसके बारे में आसपास की सोसाइटी में पैंपलेट बटवा सकते हो। जिससे लोगों को जानकारी मिले या फिर ऑनलाइन आप गूगल माय बिजनेस पर अपने बिजनेस को रजिस्टर कर सकते हो जिससे लोगों को आपके बिजनेस का पता चले जब वह कोई भी ऑनलाइन ढूंढे की उनके आसपास इडली नियर मी (idli shop near me) कहां है। तो आपकी दुकान दिखे, पहले यह कुछ चीजें जरूर करनी चाहिए। अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए।
Profit Margin in Idli Business
Idli business में मुनाफा काफी अच्छा होता है। आप एक प्लेट 20 से ₹25 की बेचते हो तो उसमें लागत आपकी ₹10 की लगती है। तो अब आप कैलकुलेट कर सकते हो, अगर आप 100 प्लेट बेचते हो तो आप 2000 की कमाई करते हो तो इसमें आपका 1000 रू मुनाफा होता है।
और यह बहुत ही आराम से आप कमा सकते हो और जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा तो आप दिन के 2 से 4 हजार भी कमा सकते हो अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने बिजनेस कैसे बढ़ाते हो। आप ऐसे क्या मार्केट स्ट्रेटजी लगाते हो जैसे लोग आपके शॉप पर आए और आपका बिजनेस बड़े।
ये भी पढ़े 10 Best Ways to earn money from Home without any Investment
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने बहुत ही कम निवेश में बिजनेस(low investment business ideas) कैसे स्टार्ट करें इस पर बात की है यह बहुत ही अच्छी बिजनेस आइडिया(Business Idea) है जो बहुत ही कम निवेश से शुरू कर सकते हो आप अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो यह मौका बहुत ही अच्छा है और इसकी डिमांड काफी अच्छी है।
इस आर्टिकल में कैसे आप इडली बिजनेस(Idli business) शुरू कर सकते हो इसके बारे में हमने डिटेल में चर्चा की है। आप इस पर मार्केट रिसर्च कर सकते हो और बिजनेस प्लान बनाने के बाद में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो अगर आपके कोई सवाल है या कोई राय हो तो जरूर कमेंट कीजिए। हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
आशा करती हूं कि यह आर्टिकल से आपको बहुत मदद मिली होगी।
Read More on Business ideas