Best Screw manufacture business In India | How to Start Nut Bolt Manufacturing Business In Hindi 2023

दोस्तों आज जिस तेजी से देश का विकास हो रहा है उसी तरह Screw manufacture business In India बहुत ज्यादा डिमांड बड गयी है | क्योकि nut एंड bolt जोड़ने का कम करता है और हर मशीन में बिना स्क्रू के उसे बनाया नही जा सकता | तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की केसे Start करे Nut Bolt Manufacturing Business In इंडिया ?

जेसे की आपको पता है स्क्रू हर जगह उपयोग होता है चाहे वो घर हो या फैक्ट्री , कार बनाना हो या मशीन | तो इसके बिना बिज़नस चलेंगे नही और आपको बता दू इस बिज़नस की मार्किट में बिलकुल न के बराबर कम्पटीशन है | इसीलिए Screw manufacture business से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है चलिए अब जानते है Screw manufacture business के बारे में की हम अपना खुद का बिज़नस केसे शुरुकर सकते है और हमें क्या क्या रो मटेरियल लगेंगा और कोन कोन सी मशीन की जरुरत पड़ेंगी और वो मशीन हम कहा से ले सकते है और कितनी लगत आयेंगी और कितना प्रॉफिट निकल जायेंगा |

Screw manufacture business In India | How to Start Nut Bolt Manufacturing Business In Hindi 

Screw manufacture business In India

Investment

Screw manufacture business शुरू करने के लिय आपको 7 से 8 लाख तक की investment लग ही जायेंगा | और ये खर्चे 2 जगह आएंगे –

पहला तो है –

  • मशीन
  • जमीन
  • फैक्ट्री या वर्कशॉप

और दूसरा होता है – (वोर्किंग कैपिटल)

  • लेवल
  • रो मटेरियल
  • प्रोडक्शन
  • और डेली होने वाले खर्चे

और इसके लिए आप लोन के लिय एभि अप्लाई कर सकते है अगर पैसे न हो इतने | क्योकि सरकार भी ऐसे बिज़नस को बढावा दे रही है और साथ में लोन स्कीम में आपको सब्सिडी भी मिल जाएँगी |

इसे भी पड़े – टिफिन सर्विस बिज़नेस प्लान | New Tiffin Service Business Plan in Hindi

Machine and Row material

चलिए अब जानते है Nut Bolt Manufacturing Business के लिए हमें कोन कोन से Machine and Row material लगेंगे |

सबसे पहले तो आपको 2 mm से लेकर 50 mm तक की माइल्ड स्टील रोड की जरुरत पड़ेंगी | ये रोड आपको कॉपर या एल्युमीनियम और स्टील की मिल जाती है मार्किट में |

इसके आलावा आपको लुब्रिकेंट लगेंगे और चुना और लकड़ी की भूसी भी लगती है | और इन सब के बाद आपको पैकिंग के लिय कुछ बेग या प्लास्टिक लगेंगी |

अब आपको स्क्रू बनाने के लिय रोड लगेंगी जो की मार्किट में आसानी से मिल जाती है अगर उनके रेट की बात करे तो आपको ये रोड 35 रूपये से 500 रूपये किलो के रेट से मिल जाएँगी | क्योकि हर सप्लाई की क्वालिटी अलग अलग होती है और उसी क्वालिटी के हिसाब से रेट भी लगता है आपको जिस भी क्वालिटी की रोड लगेंगी वो आप ले कर काम शुरू कर सकते है |

और एक बात आप ही सोचिये की अलग अलग क्वालिटी के स्क्रू हमें कहा कहा लगते है अब जो स्क्रू बाइक में लगेंग वो हम ट्रेन या हवाई जहाज में नही लगा सकगे क्योकि वहा हाई क्वालिटी का स्क्रू लगेंग | क्योकि हर जगह उनके घिसनेऔर ढीले होने का खतरा अलग अलग होता है |

अब मार्किट में अलग अलग साइज़ के स्क्रू लगते है जेसे की –

  • 6 mm
  • 8 mm
  • 10 mm

या फिर जो भी साइज़ के स्क्रू की डिमांड है आपको उस साइज़ का रो मटेरियल आपके पास रखना होंगा |

अब दोस्तों इन स्क्रू को बनाने के लिए हमें कुछ मशीन की जरुरत होती है जेसे

1. Double stroke cold head forging machine

2. Head trimming machine

3. Thread rolling machine

4. Steel polishing barrel

तो हमारा जरुरी काम इन 4 मशीन से हो जायेंगा | इनके आलावा और भी कुछ मशीन है जो आप रखते हो तो आपका काम बहुत असं हो जायेंगा जेसे –

5. Automatic ironing machine with lubricant

6. Nut tapping machine

दोस्तों अगर बात करे खास मशीन की तो Double stroke cold head forging machine से ही आपका ज्यादा से ज्यादा काम हो जायेंगा | ये मशीन सिंगल स्ट्रोक और डबल स्ट्रोक दोनों में मार्किट में मिल जाती है आपके बजट में जो भी मशीन हो आप ले सकते है | ये मशीन सेमी autometic और फुल्ली autometic में मिल जाएँगी | इसमें आप अलग अलग साइज़ के nut एंड bolt बना सकते है तो स्क्रू तो बना ही सकते है |

इसे भी पड़े – How to get Gas agency dealership 2023

Production

दोस्तों इस मशीन की मदद से आप 30 से 40 bolt एक मिनट में बना सकते है | अब मर्केट में अलग अलग कैपेसिटी के मशीन मिल जाएँगी तो कुछ मशीन का प्रोडक्शन ज्यादा होंगा कुछ का कम होंगा | तो लेने से पहले आप उसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी का पता जरुर लगा ले |

अब मशीन के सप्लायर की बात करे तो ये आपको बड़ी बड़ी सिटी और स्टेट में मिल जायेंगे जैसे-

  • पंजाब
  • गुजरात
  • Delhi
  • मुंबई
  • कोलकाता

अब मशीन तो आपको ऑटोमेटिक ही देखने को मिलेंगी ज्यादातर | और इससे होता ये है की आपको जिस साइज़ के nut एंड bolt चाहिए होते है आप उस साइज़ के रोड लगा दीजिये ये मशीन आपको उस साइज़ में कट करके दे देती है |

Work process

चलिए अब वर्क process को थोड़ी डिटेल में जानते है –

  1. सबसे पहले Double stroke cold head forging machine की मशीन से अलग अलग साइज़ के nut एंड बोल्ड बना लेते है
  2. और जब हमारे nut एंड बोल्ड बन कर तयार हो जाते है तो उनको हम Steel polishing barrel में लकड़ी की भूसी के साथ डालते है जिससे उनकी शाइनिंग बनी रहती है |
  3. उसके बाद हम स्क्रू को Head trimming machine में डालते है जिसकी मदद से उनके हेड अच्छे और सही सेप में आ जाते है |
  4. उसके बाद हम उनको Thread rolling machine में डालते है जिससे उनकी थ्रेड सही और सीधी हो जाती है |
  5. इसके बाद हम हमारे nut bolt को रस्सी में बने बेग में पैक करके बेचने के लिए भेज देते है |

दोस्तों कुछ बाते जो आपको Screw manufacture business को शुरू करने से पहले ध्यान रखना है –

मशीन और रो मटेरियल अलग अलग क्वालिटी के होते है तो खरीदने से पहले अच्छे से रिसर्च कर ले | बेहतर होंगा की किसी nut bolt बनाने वाले प्लांट में जा कर देखे की कोंसी मशीन का उपयोग हो रहा हो केसे हो रहा है |

इसके अलग इन मशीन को चलने की पूरी ट्रेनिंग ले या जहा से आप मशीन ले रहे है वहा से पहले ट्रेनिंग ले की केसे चलते है और केसे नही चलाना है |

साथ ही आप अपने एरिया के मार्किट में देखे की वहा किस तरह के और किस साइज़ के nut एंड bolt की डिमांड है और फिर उसके हिसाब से अपने रो मटेरियल और मशीन का सिलेक्शन करे |

इसके आलावा आपको अपने माल को मार्किट में बेचने के साथ साथ किसी कंपनी में बात करके रखना चाहिए जो आपसे आपके माल को ले सके | ताकि आपको अच्छा आर्डर मिल सके और आप अच्छा मुनाफा कामा सके |

Licence

दोस्तों Screw manufacture business शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की जरुरत पड़ेंगी जेसे की –

  1. आपको अपने बिज़नस को ROC के अंतर्गत रजिस्टर करवाना पड़ेंगा |
  2. Trade licence
  3. GST
  4. Udyog aadhar
  5. BIS
  6. Pollution and fire NOC

दोस्तों अगर आपको और जानकारी चाहिए Screw manufacture business से रिलेटेड तो आप जरूर सब्सक्राइब और कमेंट कीजिए हम आपकी मदद करेंगे।

हमारे आने वाले बिज़नस आईडिया के आर्टिकल को पड़ें के लिए हमें google news पर फॉलो करे

5 thoughts on “Best Screw manufacture business In India | How to Start Nut Bolt Manufacturing Business In Hindi 2023”

  1. Pingback: Can a Business Idea Be copyrighted? Exploring the legal framework

  2. Pingback: रोबोट वैक्यूम क्लीनर खुद ही साफ कर देंगे पूरा घर | Robot Vacuum Cleaner business 2023 - कारोबार सहायता

  3. Pingback: New kansya thali foot massage machine business in hindi 2023 - कारोबार सहायता

  4. Bhai ragistration ke alava mere pass business opening ke liye paise nahi hai to kya is case me bhi msme support milega

Comments are closed.

Scroll to Top