तुलसी की खेती कैसे शुरू करें 2023 | How To Start Tulsi Farming Business in Hindi

तुलसी की खेती कैसे शुरू करें 2023 | How To Start Tulsi Farming Business in Hindi -हेलो दोस्त तो जैसे कि आपको पता है तुलसी का उपयोग हम बोहोत पहले से कर रहे हैं तो इंडिया में तुलसी को पूजते है हर हिन्दू परिवार के घरो में हैं और आपने घर में लगाते हैं ऐसा क्यों ? ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी मैं बहुत सारे गुण होते हैं जो इंसानों के लिए बहुत फ़ायदेमंद होते हैं जैसी कि एक गुण की बात करूँ तो तुलसी रात में भी ऑक्सीजन को बनती है जो हमारे आस पास रहते से हमें बहुत अच फील करवाता है |

तो जैसे मैंने कहा कि तुलसी के बहुत सारे हमको फ़ायदे होते हैं तुलसी की पत्ती हो या ताना हो या जड हो सभी बहूत ही उपयोगी होते हैं हमारे लिए तो अगर आपको तुलसी को व्यापार के तौर पर उगाना चाहते हो और बाज़ार में बेचना चाहते हो तो इससे आपको लाखों की कमाई हो सकता है |

तुलसी की खेती कैसे शुरू करें 2023 | How To Start Tulsi Farming Business in Hindi

तुलसी की आम फायदों की बात करें तो तुलसी के पौधे से बुखार कफ या कोई इन्फेक्शन हो सब को दूर किया जा सकता है और दूसरा पॉइंट की अगर आप कुछ तनाव में हो तो तुलसी की मदद से या उसकी चाय पी कर आप तनाव को कम कर सकते हो और जिसे आप को डेली तुलसी की चाय पीते हो तो उसे से क्या हैं कि आपके बालों को और आपकी त्वचा को सेहतमंद रखती है. और अगर आप स्मोकिंग करते हो और आप स्मोकिंग छोड़ना चाहते हो तो इसमें भी तुलसी आपको काफ़ी हेल्प कर देती है.|

चलिए अब तुलसी के प्रकार देखते हैं तो तुलसी के मुख्यत दो प्रकार होते हैं पहले को कहते हैं कृष्णा तुलसी इसके अलावा एक दूसरी और तुलसी आती है जिसको श्री तुलसी कहते हैं कुछ लोग तो उसे राम तुलसी भी कहते हैं |

इसे भी पड़े – Automatic Long Cotton Wicks Making Machine | रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

स्पेस(Space)

चलिए अब स्पेस की बात करते हैं अगर आपके पास अच्छी ज़मीन है तो आप लगा सकते हो तुलसी के पोधे | चलो कम से कम अब अगर एक एकड़ ज़मीन में तुलसी लगाते हो तो बहुत फ़ायदा आपको मिल सकता है उसे हम आपको आगे बताएंगे जब हम सेक्शन स्टार्ट करेंगे प्रॉफिट का वहाँ | हम आपको बताएंगे कि कितना प्रॉफिट निकाल सकते हो |

पहले बात करते हैं कि तुलसी की फ़सल हम किस तरह तैयार करते हैं पौधे तैयार करने के लिए आपको नर्सरी लगाना होगा या नर्सरी से पोधे लाना होंगा |

प्रोडक्शन(Production)

चलिए अब वो प्रोडक्शन की बात करते हैं मान लो आपके पास एक एकड़ ज़मीन है तो क़रीबन आपको 3 सौ ग्राम के आस पास बीज लगेंगी | अब आप को ज़मीन में इनको लगाना है तो थोड़ा दूर दूर में लगाना होता है कम से कम एक का दूसरे पौधे से दूरी कम से कम 30 सेंटीमीटर का होना चाहिए ताकि उनको बड़ा होने के लिए जगह बहुत सारे मिल सके और जब उसको नीचे लगा रहे हैं ज़मीन में तो कम से कम 3 से 4 सेंटीमीटर निचे उनके बीजों को लगाया जाता है फिर उसके बारह दिन बाद पौधे निकलने लगते हैं उनको लगाने के लिए आपको थोड़ा और दिन का इंतज़ार करना पड़ेंगा |


तो नर्सरी में पौधे तैयार करने के बाद हम उसे खेत में रोपते हैं तो वो जो खेती करते हैं उनको तो आइडियाज़ होंगा कि किस तरह से ही खेत में पौधे लगाए जाते हैं अगर आपको पता नहीं है तो मैं बता दूँ की लाइन में पौधे जब हम लगा रहे हैं तो 45 सेंटीमीटर की दूरी बना कर रखो पौधों के बीच में ताकि उनका अच्छा विकास हो सके उसके बाद फिर आपको उनका खाद का देखना रहता है |

पौधों को स्टार्टिंग में पर आप कोशिश करें कि जैविक खाद का ही उपयोग करें रासायनिक खाद का उपयोग न करें तो अच्छा होगा क्योंकि देखो एक तो तुलसी का पौधा एक ओषादी होता है मतलब हम इसे दवा की तरह यूज़ करते है तो जैविक खादों जेसे गोबर हो गया , अब गोबर का उपयोग कर सकते है खाद की तरह तो अगर गोबर की बात हो रही है तो 1 एकड़ ज़मीन पे आप खेती कर रहे हो तुलसी की तो कम से कम आपको 10 टन गोबर की खाद की ज़रूरत होगी उसके बाद फिर आपको सिंचाई का ध्यान रखना है जब वो छोटा रहेंगे तो थोड़ा सा ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है जब वो बड़े होते रहते है तो टाइम ज़्यादा होते रहता है | अब जैसे उनको लगाया जाता है बारिश के टाइम तो सिंचाई की आवश्यकता होती नहीं है और गर्मियों में 1 महीने में 3-4 बार ही सिचाई कर देना चाहिए |

अब अपने पौधे लगा लिया है अब कटाई की बारी है तो पौधों की कटाई करते समय हमें ध्यान रखना है कि 35 सेंटीमीटर ऊपर का हिस्सा उनको काटने के लिए चयन करें|

इन्वेस्टमेंट(Investment)

यह बात करते है कि आपको कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा तुलसी की खेती करने के लिए तो अगर आप एक अकड़ में तुलसी की खेती करना चाहते हो तो आपको कम कम 25 हज़ार रुपये ख़र्च करने होंगे और बाद में सिंचाई वग़ैरह का और खाद वग़ैरह का जो है प्राइस अलग रहेगा |

प्रॉफिट(Profit)

चलिए अब प्रॉफिट की बात करते हैं तो देखिए तुलसी की खेती में आपको प्रॉफिट 2 तरीक़े से हो सकता है यानी अब तुलसी को दो तरीक़े से मार्किट में बेच सकते हो या तो तुलसी के बीज बेच सकते हैं या फिर तुलसी का तेल बेच सकते हो तो अगर आप तुलसी के बीच की बात करें तो 1 एकड़ ज़मीन में तक़रीबन डेढ़ सौ से दो सो किलो के आस पास बीच मिल जाती निकल जाते हैं और मैं आपको बता दूँ की तुलसी के बीच रेट लगभग अभी दो सो रुपये किलो के आस पास चल रहा है|


अब अगर तुलसी के तेल की बात करें तो एक एकड़ ज़मीन में क़रीबन दो सों किलोग्राम के आस पास तुलसी का तेल प्राप्त हो जाता है और आपको बता दूँ की एक लीटर तुलसी का तेल क़रीबन 700 से 800 रुपया में बिकता है मार्केट में , तो इस तरह से बेच सकते है और तुलसी की फसल तीन महीने की फ़सल होती है तुलसी से तीन महीने में आप आराम 3-4 लाख रुपये कमा सकते हो |

अगर आप ख़ुद नहीं बेचना चाहते हो तो बहुत सारी कंपनियां है आप उनसे बात करके उनको सप्लाई कर सकते हो तो जिससे आपको मार्केटिंग करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी अलग से और अगर आप मार्केटिंग करना ही चाहते हो तो आपको लोकल में भी बेच सकते है तुलसी का तेल और तुलसी के बीज है अगर आप चाहते हो की तुलसी के पौधे हैं आप उनको भी बेच सकते हो मार्केट में डारेक्ट क्योंकि तुलसी के पौधों की भी बहुत डिमांड है |

लाइसेंस(License)

लाइसेंस की बात करें तो तुलसी की खेती करने के लिए हमें कोई लाइसेंस की ज़रूरत नहीं है हमें बस जरुरत होती है खेत की जिसमें हम तुलसी की फ़सल को लगा सकते हैं |

बाक़ी दोस्तो यही था इस आर्टिकल में हमको अपना कॉमेंट करके बताएँ आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और आर्टिकल में क्या कुछ कमी रह गई है तो आप बताइए हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपने अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर कर सकते हैं सोशल मीडिया जैसे फेसबुक वग़ैरह में भी शेयर कर सकते हो और आपको अगर और बिज़नेस के बारे में जानना है तो आप हमें सोशल मीडिया में फ़ॉलो भी कर सकते हो हो

इसे भी पड़े – Top 7 business ideas for women in India

1 thought on “तुलसी की खेती कैसे शुरू करें 2023 | How To Start Tulsi Farming Business in Hindi”

  1. Pingback: टी स्टॉल का बिज़नेस कैसे शुरू करे | चाय की दुकान कैसे शुरू करें | How to start tea shop business - कारोबार सहायता

Comments are closed.

Scroll to Top