How to Start Agarbatti Making Business (Incense Sticks Business Plan)

सभी भारतीय उत्सव अगरबत्ती के साथ समाप्त होते हैं। यह किसी भी पूजा का एक अनिवार्य हिस्सा है।

धार्मिक प्रेरणाओं के अलावा, अरोमाथेरेपी खरीदारों को भी अगरबत्ती की पर्याप्त माप की आवश्यकता होती है। अगरबत्ती उत्पादक अपना माल बिक्री के लिए ध्यान केन्द्रों, स्पा और अन्य प्रतिष्ठानों को दे सकते हैं।

Agarbatti Making Business

उच्च मांग के कारण अगरबत्ती का उत्पादन एक बहुत ही लाभदायक उद्यम है। आप छोटे उपकरण और पूंजी के साथ छोटी शुरुआत कर सकते हैं, और सही मार्केटिंग योजना के साथ, यह तेजी से विस्तार कर सकता है।

अगरबत्ती निर्माण में बहुत संभावनाएं हैं क्योंकि आमतौर पर मांग अधिक होती है और कार्यक्रमों या समारोहों के दौरान काफी बढ़ जाती है।

लगभग 90 देश हैं जो अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं। भारत एकमात्र ऐसा देश है जो इन अगरबत्तियों का उत्पादन करता है और सभी अंतरराष्ट्रीय आदेशों को पूरा करता है।

अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Agarbatti Making Business)

कुछ बुनियादी प्रक्रिया से आपको अनुसरण करना होगा

1. मार्केट रिसर्च करनी होगी

किसी भी बिजनेस के लिए सबसे पहले मार्केट! रिसर्च करना बहुत जरूरी है! 

मार्केट में उसकी कितनी जरूरत है कितना बिजनेस है पहले ही आपको पता करना होगा अब बिजनेस स्टार्ट कर दोगे मशीन खरीद लोगे लेकिन आपको उसे सेल कहां करना है यह जानना बहुत जरूरी है इसके लिए पहले मार्केट रिसर्च कीजिए कि आप कहां-कहां अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते हो कितनी रिक्वायरमेंट है, आपके लोकेशन, यह सारी जानकारी निकालने के बाद में ही आपको आगे बढ़ना चाहिए!

2. व्यवसाय योजना

स्मॉल स्केल पर या लार्ज स्केल पर बिजनेस करना चाहते हो पहले आपको यह तय करना होगा आप एक घर से काम स्टार्ट करना चाहतेहो कि आप एक शॉप से स्टार्ट करें करते हो उसका कॉस्ट कितना लगेगा मशीन की कॉस्ट कितने लगेंगे अगर आप लार्ज स्केल पर कर रहे हो तो आपको कॉस्ट कितने लगेंगे यह सारी प्लानिंग आपको करनी होगी जिससे आपको एक इन्वेस्टमेंट प्लैनिंग भी पता चलेगी और आपकी फ्यूचर प्लानिंग भी पता चलेगा कि आपको आगे क्या करना है, आप के क्लाइंट कितने हैं आपका प्रोडक्शन लिमिट कितना होगा कैपेसिटी कितनी होगी यह सारी चीजें आपके बिजनेसप्लानिंग में आएगी.

शुरुआत में आप घर से काम स्टार्ट कर सकते हो और बाद में आप इसे एक बड़े स्केल पर लेकर जा सकते हो जहां पर आप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट डाल सकते हो तब आपको रजिस्ट्रेशन लाइसेंस जीएसटी यह सारे प्रोसीजर पूरे करने होंगे.

अभी हम आगे देखेंगे कि हमें अगरबत्ती बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री लगती हैऔर कैसे हम अगरबत्ती उत्पादन कर सकते हैं. (Agarbatti Making)

  • सबसे पहले हमें रॉ मैटेरियल चाहिए

1. चारकोल पाउडर

2.  परफ्यूम्स

3.   बांस की छड़ी : आपको बाँस की छड़ियों की आवश्यकता होगी जो 8 से 12 इंच लंबी हों।

(बांस की छड़ी आप मैन्युफैक्चर खुद भी कर सकते हो या फिर आप सीधे रॉ मैटेरियल लेकर अपना काम शुरू कर सकते हो)

4.  गोंद चिपकने वाला

5. पैकिंग मैटेरियल

रो मटेरियल के लिए आप सीधे होलसेल होते हैं, जो रो मटेरियल बनाते हैं, उन कंपनियों को संपर्क कर सकते हैं, और वहां से आप रो मटेरियल खरीद सकते हैं.

वहां पर आपको काफी डिस्काउंट में मिल जाएगा!

How to Start Agarbatti Making Business

Agarbatti Machines 

  • दो तरह की मशीन होती है
  • 1. Manual Machines 
  • 2. Automatic Machines

स्वचालित मशीन भी ले सकते हो वह निर्भर करता है आपके इन्वेस्टमेंट पर आप ऑटोमेटिक लोगे तो आपको थोड़ा महंगा मिलेगा और आपकी क्षमता पर भी निर्भर करता है अगर आप का उत्पादन कम है तो आप मेन्यूली मशीन भी ले सकते हो अगर आपको बड़े स्केल पर करना है, उत्पादन ज्यादा है तो आप स्वचालित मशीन भी ले सकते हो.

अन्य बिजनेस से इसमें इन्वेस्टमेंट कम लगती है 25,000 से लेकर 50,000 तक के राशी में अगरबत्ती उत्पादन बिजनेस शुरू कर सकते हो.

Marketing

आप को साथ ही साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि सिर्फ उत्पादन से आप सैल नहीं कर सकते हो आपका बिजनेस तेजी से बढ़ नहीं सकता उसके लिए आपको कुछ रणनीतियाँ उपयोग करनी होगी!

आप अपना प्रोडक्ट ऑफ लाइन या फिर ऑनलाइन भी सेल कर सकते हो ऑफलाइन के लिए आपको बहुत सारे क्लाइंट को अप्रोच करना होगा रिटेल शॉप,  होल्सेलर, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, सभी जगह पर आप को आपके प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा और अगर आप अपना प्रोडक्ट कस्टमाइज करते हो कोई केमिकल यूज नहीं करते हो ऑर्गेनिक अगरबत्ती  बनाते हो जो सभी फ्लेवर में हो और बहुत ही सुगंधित

आपके प्रोडक्ट मार्केट में चल सकते हैं! लेकिन आपको उसके लिए आप के प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा आप ऑनलाइन एडवर्टाइज कर सकते हो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, और जो भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है वहां पर अपने प्रोडक्ट को  सेल कर सकते हो.

Conclusion

एक छोटे से बिजनेस को जिसको अपने घर से शुरु किया है उसे आप एक बड़े यूनिट में बदल सकते हो  आपको स्टेप बाय स्टेप जाना है 

जिसमें मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा होता है हम कैसे मार्केटिंग करते हैं कैसे अपने प्रोडक्ट की जानकारी सब जगह फैलाते हैं यह इस पर निर्भर होता है कि आपका प्रोडक्ट कितना सफल होगा 

Read more on Business idea

Scroll to Top