Business Idea: खुद का बिजनेस शुरू करें और 30 से 40 हजार रुपए हर महीना कमाएं! आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई बहुत ही जल्दी सक्सेसफुल होना चाहता है। बहुत अमीर बनना चाहता है जिससे वह खुद और उसके परिवार एक अच्छी जिंदगी बिता सके सारी सुविधाएं उनके पास हो ऐसा चाहते हैं। और इसीलिए वे एक business idea की तलाश करते हैं, स्मॉल बिजनेस आइडिया(Small business idea), ऐसा बिजनेस आइडिया जिससे प्रॉफिट अच्छी हो, और निवेश कम हो(unique business idea with low investment) क्योंकि सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि नौकरी करने से आप एक सीमा तक पैसा कमा सकते हो।
लेकिन बिजनेस में आप अपनी मेहनत से अधिक पैसे कमा सकते हो लेकिन हर किसी को अच्छा business idea नहीं मिलता या फिर उसकी प्रॉपर business plan उनके पास नहीं होते। तो उन्हें लॉस होता है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं। जिसमे मुनाफा अधिक है बस आपको सही तरीके से business planning करनी होगी सारी चीजें समझनी होगी अगर आपके पास पैसा है तो आप अपनी नौकरी करते हुए या फिर दूसरा काम करते हुए भी यहां से पैसे कमा सकते हो। जिसे हम पैसिव इनकम (passive income) कहते हैं।
तो अगर आप इंटरेस्टेड हो तो यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके तो आज हम ऐसे business idea के बारे में बात करने वाले हैं जिससे आप महीने के 30 – 40 हजार कमा सकते हो।
वह है “cab business idea” आप ये कैब बिजनेस ओला (cab business with ola) कर सकते हो।
और भी अन्य कंपनी है लेकिन ओला कंपनी मैं आपको प्रॉफिट ज्यादा मिलता है इंसेंटिव्स ज्यादा मिलते हैं। इसलिए आज हम ओला कंपनी की बात करेंगे आर्टिकल में हम देखेंगे कि आप कैसे ओला कंपनी के साथ जुड़कर आप cab business की शुरुआत कर सकते हो। इसमें प्रॉफिट मार्जिन क्या होता है? आप कैसे इसमें ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो कुछ इंपोर्टेंट टिप्स हम आपको देंगे तो अगर आप इंटरेस्टेड हो तो जरूर यह आर्टिकल पढ़िए।
ये भी पढ़े Small Business Idea
How to start cab business
2,3 तरीको से आप ओला कंपनी से जुड़ सकते हो और यह बिजनेस कर सकते हो जरूरी नहीं है कि आपके पास कार होनी ही चाहिए अगर कार है तो भी आप कर सकते हो अगर आपके पास कार नही है तो भी आप यह cab business या जॉब कर सकते हो इसे विस्तार से हम आगे समझेंगे।
Business Idea: How to join ola cab business
आप तीन तरीको से Ola platform से जुड़ सकते हो।
- पार्टनर विद अ कार (Partner with a car)
अगर आप के पास खुद की कार है तो आप उसे ओला प्लेटफार्म के साथ अटैच कर सकते हो और आप खुद भी उसे ड्राइव कर सकते हो या फिर उसे कंपनी को दे सकते हो चलाने के लिए।
इसके लिए आपको रजिस्टर्ड करना होगा ओला की वेबसाइट पर जाकर उसके लिंक मैं आपको यहां पर दे दूंगी। आपको कुछ बेसिक इंफॉर्मेशन वहां पर देनी होगी जैसे आपका नाम, फोन नंबर, आप कौन से शहर से हो, कंपनी आपको 24 घंटे के अंदर ही संपर्क करेंगे और आपको सारी इंफॉर्मेशन देंगे।
आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी वहां पर देने होंगे ओनर के डाक्यूमेंट्स pan card, cancelled cheque, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, गाड़ी के डॉक्यूमेंट – कार इंश्योरेंस,RC, परमिट, ड्राइवर डॉक्यूमेंट – ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, और एड्रेस प्रूफ
इसमें आपको क्या बेनिफिट मिलते हैं?
इसमें आपके पास कोई पाबंदी नहीं होती है कि आपको इतने घंटे काम करना ही है। अपने इच्छा अनुसार कितने घंटे काम करना है वह चुन सकते हो। आपको कौन से एरिया में काम करना है वह भी आप चुन सकते हो। इसमें डेली पेमेंट का भी ऑप्शन होता है। आप अपने घर के आस-पास के जो लोकेशन है वहां से आपको बुकिंग मिल जाती है। और 24 घंटे हेल्पलाइन सपोर्ट आपको मिलता है ola company की तरफ से अगर आपको कोई परेशानी है कुछ नहीं समझ आ रहा तो आप वहां पर संपर्क करके उनसे मदद ले सकते हैं।
- Lease a car (लीज ए कार)
अगर आपके पास कार नहीं है, लेकिन आपको ड्राइविंग आती है और आपके पास इतने पैसे भी नहीं है निवेश करने के लिए और आप एक अच्छे business की तलाश में है या नौकरी की तलाश में है। तो मेरी राय यही है कि आप ola कंपनी से जुड़ सकते हैं। और एक ड्राइवर के तौर पर यहां पर नौकरी कर सकते हैं।
इसे नौकरी भी नहीं कहूंगी क्योंकि यहां पर कोई पाबंदी नहीं होती है। की आपको 8 घंटे काम करना ही है। आप अपनी इच्छा अनुसार काम कर सकते हो। आपको कुछ फिक्स्ड ट्रिप लेने हैं। वह पूरा कर सकते हो।
आपको कार नो रिस्क से मिल जाता है। एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है ₹2,00,000 नई गाड़ी मिलती है चलाने के लिए। और आपको दो पैड छुट्टी मिलती है। और इसमें भी आपको हेल्पलाइन सपोर्ट दिया जाता है अगर आपको कोई परेशानी हो तो आप फोन करके पूछ सकते हो।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ola वेबसाइट पर जाना होगा आपकी कुछ डिटेल देने होंगे जैसे नाम, फोन नंबर, कौन से शहर में रहते हो, फिर वह लोग 24 घंटे के अंदर ही कांटेक्ट करेंगे और सारी बातें समझाएंगे इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा क्योंकि गाड़ी आपकी खुद की नहीं है आप ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले हो तो आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस देना होगा, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और बैंक डिटेल्स,
अगर आपके पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं है कुछ समय के लिए ये काम कर सकते हो और खुद की गाड़ी लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हो। और यकीन मानिए ड्राइविंग करते हुए अच्छी पेमेंट मिलती है। आप महीने के 30 से 35 हजार रुपए बहुत ही आराम से कमा सकते हो। ऊपर से आपको कुछ इंसेंटिव्स मिलते हैं। और जो वीकेंड होते हैं, वहां पर भी आपको एक्स्ट्रा टाइम के एक्स्ट्रा चार्जेस मिलते हैं। तो आप इसमें बहुत ही अच्छी रकम कमा सकते हो। पहले ड्राइवर की जॉब कर सकते हो फिर पैसे कमा कर आप खुद की गाड़ी ola कंपनी के साथ अटैच करके आपका बिजनेस शुरू कर सकते हो।
ये भी पढ़े 15 Successful Business Ideas for Women at Home
प्रॉफिट इन कैब बिज़नस (Profit in Ola cab business)
अगर आपकी खुद की कार है और आप खुद ही ड्राइव कर रहे हो और मान के चलिए अगर आप सिर्फ 25 दिन महीने के काम कर रहे हो और दिन के आप कम से कम 15 राइट्स ले रहे हो। और जो आपके एवरेज बिल होती है तो कम से कम ₹200 तो आप दिन के ₹3000 रोज कमा रहे हो। तो आप इसको जोड़ कर देख सकते हो। महीने के ₹75,000 रुपए कमा सकते हो और उसमें से आपको कुछ व्यय कटौती करना होगा जैसे डीजल, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस, तो भी 30 हजार आपका प्रॉफिट होता है!
देखिए यह business idea आपको बताने का मकसद यही है कि जिस के पास अगर कार रखी हुई है वह ज्यादा यूज नहीं करते या फिर उनके पास इतने पैसे है कि वह एक कार खरीद सकते हैं। तो वे कार खरीद के और ola platform से जुड़ सकते हैं और उसे business के लिए लगा सकते हैं। अगर आपके खुद के पास टाइम है आप खुद बिजनेस करना चाहते हो तो आप खुद ड्राइविंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
लेकिन अगर आप जॉब करते हो और आप एक एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हो तो अपनी गाड़ी देकर किसी ड्राइवर के थ्रू यह काम कर सकते हो। जिसमे आप ज्यादा नहीं तो ₹30,000 बहुत ही आराम से आप कमा सकते हो बिना कुछ मेहनत किए तो यह बहुत ही अच्छा तरीका है। एक side income भी आती रहेगी और आप नौकरी या business से भी कमा सकते हैं। कुछ समय बाद पैसे कमा लो तो आप खुद की गाड़ी खरीद के ola प्लेटफॉर्म पर लगा सकते हो। अगर आप long trip, एयरपोर्ट ट्रिप लेते हो तो और भी अच्छा इनकम होता है।
इसमें बहुत सारे इंसेंटिव होते हैं होते हैं। जैसे अगर आपकी 18 ट्रिप हो जाती है तो आपको 7000 रुपए मिलते हैं। Ola company कुछ कमीशन आपने लिए रखती है 21 से 40 %
अगर आप दिन के ₹3000 रोज कमाते हो तो आप अच्छी खासी रकम कमा सकते हो ये आप की मेहनत पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हो कितनी trips लेते हो और आपको कितने इंसेंटिव मिलते हैं।
Important tips for Cab business
बेसिकली देखिए यह बहुत ही आकर्षित बिज़नेस आईडिया है आपको इसमें एक ड्राइवर अच्छा मिलना चाहिए जो अच्छी तरह से सारी चीजें मैनेज करें या फिर आप खुद गाड़ी चला सकते हो।
- सुबह या देर रात में ट्रिप लेते हो तो आपको ट्राफिक कम मिलता है और आप जल्दी से ट्रिप खत्म कर सकते हो। और ट्रिप भी ज्यादा कवर होती है।
- लेट नाइट करते हो तो आपको नाइट चार्जेस भी एक्स्ट्रा मिलते हैं बहुत सारी चीजें हैं जो आप को ध्यान देनी होगी कि कंपनी के रूल्स रेगुलेशंस क्या है। और उसके मुताबिक आपको काम करना चाहिए जिससे आपको मुनाफा हो सके अगर आप इंटरेस्टेड हो खुद का बिजनेस शुरुआत करने के लिए तो आप दिए हुए लिंक पर जाकर सारे प्रोसीजर पूरे कर सकते हो वहां से सारी जानकारी आपको मिल सकती है।
- या फिर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप जब कभी किसी cab में ट्रैवल करते हो उसके ड्राइवर से बात कर सकते हो बात ही बातों में आप उनसे पूछ सकते हो कि यह बिजनेस कैसे होता है कितना मुनाफा होता है ड्राइवर अच्छा है तो आपको बहुत सारी बातें आपको बता देंगे बहुत सारी चीजें आपको सीखने मिलेगी।
- आप ऑटो या टैक्सी भी ola प्लेटफॉर्म से जोड़ कर ये काम कर सकते हैं!
आशा करती हूं यह आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर फिर भी आपकी कोई राय है कोई सवाल है तो जरूर कमेंट किजिए मैं जरूर आपकी मदद करूंगी।
Read More on Business Idea