Business ideas: अगर पैसे नहीं हे तो कॉलेज लाइफ में ही शुरू करो ये बिज़नेस

Business ideas: फिर से पैसे खत्म हो गए आप कॉलेज स्टूडेंट हे।  आपके पास पैसे नहीं होते हे तो इस आर्टिकल में आपको बताउंगी बिज़नेस आइडिया के बारे  मैं कॉलेज के साथ साथ आप ये बिज़नेस सुरु कर सकते हे।  इस आर्टिकल मैं आपको बताउंगी कि कौन से ऐसे 5 बिज़नेस आइडियाज़ हैं जो आप अपने कॉलेज से स्टार्ट कर सकते हो और अच्छा खासा ऑनलाइन earning कर सकते हो तो इस आर्टिकल में कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 5 बिज़नेस आइडियाज़ बताने वाली हूँ। 

पूरा आर्टिकल पढ़े |

Business ideas for students in India

1. Note selling-

सबसे पहला आइडिया है वो है नोट सीलिंग का हर कॉलेज स्टूडेंट अपनी स्टूडेंट लाइफ में बहुत सारे नोट्स बनाते हैं। और बहुत सारे नोट्स तो अपने सीनियर से भी लेता ह।  लेकिन बहुत सारे ऐसे भी बच्चे है जो नोट्स को खरीदते हैं ऑनलाइन और जहाँ बच्चे खरीदते हैं वहाँ बच्चे बेचते भी हैं नोड्स को ऑनलाइन तो अगर आपके पास आपके बनाए हुए नोट्स हैं। 

जो शायद आपके सेमेस्टर के बाद कोई काम नहीं आएँगे आप उन नोट्स को अपने पास रख के सारे नोट्स को कम्पाइल करके इन नोट्स को सेल कर सकते हो अब कैसे सेल कर सकते हो ये मैं आपको मेन चीज़ बताउंगी सबसे पहले आप जीतने भी नोट्स है इनकी पीडीएफ़ कॉपी बना दो cam स्कैनर से स्कैन करके इन सब की पीडीएफ़ कॉपी बना लो पीडीएफ़ कॉपी बनाने के बाद एक पेमेंट गेटवे वेबसाइट है जिसका नाम है इंस्टामोजो आप instamojo में जाओगे अपने आप को रजिस्टर करोगे अपना बैंक अकाउंट का केवाईसी करोगे। 

उसके बाद एक डैशबोर्ड आ जाएगा अब वहा पे आप सिम्पली create न्यू पे क्लिक करो और वहा पे पहले नंबर का स्टोर प्रॉडक्ट में ऐड प्रॉडक्ट पे क्लिक करो फिर वहा पे आप डिजिटल फाइल पे क्लिक करो और फिर आप वहा से अपने नोट्स को अपलोड कर सकते हो अब उसके बाद एक बढ़िया सा कवर पिक्चर बना लो canva.com से और उसको भी वहा पे लगादो जिसमें स्पेसिफिकल्ली आप कौन से नोट बेच रहे हैं किस चीज़ की नोट बेच रहे हैं कितने नोट्स है कितने पेजेस है क्या क्या चीजें हैं वो सारी चीजें एक कवर पिक्चर में देख लो बाकी नीचे टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिख दो। 

ताकि खरीदने वाले को समझ आ जाए की भाई आप क्या चीज़ लिस्ट की हो और फिर एंड में इसका प्राइस सेट कर दो। 

और फिर ऊपर बटन से इसको सेव कर दो।  जैसे ही आप सेव करोगे आपको उसकी एक लिंक मिल जाएगी।  अब यह आपकी लिंक हो गयी इस लिंक से आप easily किसी को भी भेज सकते हो और जीसको भी बेचोगे तो जो पैसा है वो डाइरेक्टली आपके बैंक अकाउंट पे एक दो दिन बाद आ जायेगा सो बेसिकली ये link को अब आपको जितना हो सके उतना प्रोमोट करना है और प्रोमोट करने का सबसे अच्छा तरीका होता है यूट्यूब विडीओ क्रिएट करना तो अपने लिए यूट्यूब वीडिओ क्रिएट करो नोट से रिगार्डिंग सपोज़ आप law के नोट्स बेझ रहे हो तो law का कहीं किसी टॉपिक पे आप अपनी विडिओ क्रिएट करो विडिओ को अपलोड करो यूट्यूब में अगर आप अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप सिम्पली बोल के भी विडिओ क्रीएट कर सकते हो और उसके बाद उसके डिस्क्रिप्शन पे buy फुल नोट्स करके इस लिंक को डाल दो तो जीतने भी लोग आपकी विडीओ देखेंगे अगर उनको आपकी नॉलेज पसंद है आपकी विडिओ पसंद आएगी तो डेफिनेटली वो जाके क्या आपके नोट्स को खरीदेंगे।  और आपको अच्छी खासी इनकम जेनरेट होगी इस चीज़ से अच्छा आप पेड़ मार्केटिंग भी कर सकते हो और इन्फैक्ट आसपास में आपके कॉलेज में या आपके जूनियर्स को जिनको भी चाहिए उनको आप सिम्पली ये लिंक फॉर्वर्ड कर सकते हो। अगर आपकी ये लिंक वायरल हो गई तो इतने सारे लोग आपका नोट्स खरीदेंगे की आपको पैसा ही पैसा मिलेगा। 

2. College Merchandise Business-

दूसरा सबसे बढ़िया आइडिया है और जहाँ से बहुत सारे बच्चे पैसा कमाते हैं वो हैं कॉलेज मर्चेंडाइस। आप देखिये हर कॉलेज में उनकी खुद की टीशर्ट होती है कॉलेज के नाम से प्रिंटेड इन्फैक्ट बहुत सारे कॉलेजेस में स्वेट शर्ट्स और अलग अलग टाइप के trending आर्टिकल्स होते हैं जो बच्चे बना के बेचते हैं अपने कॉलेज के हिसाब से कस्टमाइज करते है| आजकल तो स्लोगन्स भी लिखते हैं कई लोग कस्टम डिजाइन भी डालते हैं बहुत सारी ऐसी चीज़े होती है जो टीशर्ट वगैरह में प्रिंट की जा सकती है और easily  कॉलेजेस में सेल की जा सकती है तो ये मर्चेंडाइज बिज़नेस ऑलमोस्ट हर कॉलेज में चलता है और इन्फैक्ट fest के टाइम पे तो ये बिज़नेस बूम हो जाता है। 

अच्छा ये बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको खुद नहीं खरीदना है ये टी शर्ट या खुद प्रिंटिंग नहीं कराना है।  इनके लिए भी वेबसाइट्स है एक वेबसाइट है जिसका नाम है vistaprint.in.

जहाँ से आप अच्छी क्वालिटी की हाई क्वालिटी की टी शर्ट्स इम्पोर्ट कर सकते हो। मतलब आप अपना जो भी डिजाइन है वहाँ पे डाल के टीशर्ट खरीद सकते हो इन फैक्ट उस से सस्ता आपको मिल जायेगा एक और एक वेबसाइट है जिसका नाम है beyoung.in नाम की वेबसाइट है beyoung को आपको लिए जैसे आप वेबसाइट खोलेंगे वहाँ पे कस्टमाइज़ेशन को ऑप्शन है कस्टमाइज़ेशन पे क्लिक कीजिए वहाँ पे आपको टी शर्ट का ऑप्शन दिख जाएगा टी शर्ट पे क्लिक कीजिए ऐड इन फैक्ट आपको वहाँ पे बॉयज टीशर्ट गर्ल्स टी शर्ट्स ये सारे काफी सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। 

आप सिम्पली वहाँ पे क्लिक कीजिए ऐंड आपका जो भी डिजाइन है आप वहाँ पे अपलोड कर सकते हो अपलोड करने के बाद आप बल्क में उस टी शर्ट का ऑर्डर प्लेस कर सकते हो जब आप बल्क में ऑर्डर प्लेस करोगे तो आपको टी शर्ट्स काफी सस्ती पड़ेगी। 

अब ये दो वेबसाइट ही नहीं है अब ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो टी शर्ट प्रिंट करते हैं और बहुत कम रेट में मतलब दो सौ अस्सी तीन सौ रुपए में टीशर्ट प्रिंट करके आपको दे देंगे और आप उस टी शर्ट को पांच सौ छह सौ रुपए में अपने कॉलेज में easily सेल कर सकते हो। 

3. Meme Community business

अब जो तीसरा बिज़नेस आइडिया है ये होता तो हर एक कॉलेज में लेकिन किसी को इसके बिज़नेस के बारे में पता नहीं होता और यें हैं अपने कॉलेज की एक कम्यूनिटी क्रिएट करना आज की डेट में हर एक कॉलेज की खुद की कम्यूनिटी है आपने देखा होगा कॉलेज से रिलेटेड meme पेजेस है confession पेजेस है आप easily इन पेजेस को क्रीएट कर सकते हो और इन्फैक्ट एक ऐप्प आता है जिसका नाम है memechat।  memechat se easily मीम्स बना सकते हो मीन्स बहुत ज्यादा ह्यूमरस होते हैं। 

और लोगों को बहुत पसंद आते हैं तो आपके कॉलेज के जीतने भी स्टूडेंट है वो आपको फटाफट फॉलो करने लग जाएंगे और उनको क्यूरोसिटी भी होगी कि आखिर कौन है बंदा जो ये मीम्स क्रीएट कर रहे हैं मीम्स बना रहे हैं अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे की यार ये मीम्स से पैसे कैसे कमाए जा सकता है तो देखो डे वन में आपकी अर्निंग नहीं होगी लेकिन एक बार जब आप की स्टूडेंट से कम्यूनिटी बन गई तो उसके बाद बहुत सारे ऐसे तरीके है जहाँ से आप पैसा कमा सकते हो जब भी कॉलेज में इलेक्शन होते हैं तो प्रमोशन के लिए आप वहाँ पे बेसिकली चार्ज कर सकते हो आप कोई भी प्रॉडक्ट सेल कर सकते हो आप नोट सेल कर सकते हो आप मर्चेंडाइज सेल कर सकते हो

आप बहुत सारी चीजें कर सकते हो इन फैक्ट प्रमोशन पेड़ प्रमोशन्स बहुत सारे होते हैं वो easily कर सकते हो तो एक बार कम्यूनिटी के बाद बहुत सारे ऐसे ऑप्शंस हैं जहाँ से आप पैसा अर्न कर सकते हो लेकिन इस बिज़नेस में सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ होता है आपका दिमाग आप कितना फनी है और कितना कॉमिक कॉन्टैक्ट बनाते हो।  जितना अच्छा आपका कॉन्टेन्ट होगा उतना ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे और लिटरल्ली आप उतना ज्यादा पैसा कमा पाओगे। 

यह भी पढ़े- 15 Successful Business Ideas for Women at Home

4. Whatsapp travel agency-

उसके बाद जो चौथा बिज़नेस आइडिया है वो है अपनी खुद की वॉट्सऐप ट्रैवल एजेंसी शुरू करना अब अक्सर कॉलेज के बच्चे ट्रैवलिंग बहुत ज्यादा करते है ट्रैवलिंग में बहुत ज्यादा एक्स्पेन्स करते हैं और वहीं से आप ट्रैवलिंग का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो ऐसा ट्रैवल एजेंट बनके मतलब कोई भी बच्चा जीसको टिकट बुक करना है फ्लाइट की ट्रेन की या फिर होटेल की वो easily आकर आपसे वॉट्सैप पे टिकट बुकिंग करा सकते हैं। 

और आप उनको makemytrip goibibo.com या जितनी भी साइट्स है उनसे कम रेट पर टिकट बुक करके दे सकते हो। 

और हर एक टिकट बुक करने का आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है अब इस ट्रैवल बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको बी टू बी ट्रैवल एजेंसी portal सर्च करना पड़ेगा। 

इंडिया में तीन पोर्टल ऐसे हैं जो बहुत अच्छे हैं

सबसे पहला पोर्टल है tripjack.com दूसरा पोर्टल है makemytrip का ही mypartner प्रोग्राम

और तीसरा बहुत अच्छा पोर्टल है वो है अकबर ट्रैवल्स सो बेसिकली एक बार आप इन पोर्टल से अपने आप को रजिस्टर कर लिया अपना अकाउंट बनवा लिए तो आप बहुत कम प्राइस पे लोगों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं उनके लिए होटेल बुक कर सकते हो और हर एक बुकिंग में आप अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हो कुछ कुछ लोग है वो फ्लाइट की टिकट में दो दो हज़ार तक के कमिश्नन करते हैं|

5. Ready to eat food-

पांचवा बिज़नेस आइडिया बहुत ही खास बिज़नेस आईडिया हे  क्योंकि कॉलेज की स्टूडेंट है ना वो हमेशा भूखे रहते हैं मतलब कॉलेज हॉस्टल में आप चले जाओ तो आपको खाली भूखे बच्चे ही मिलेंगे तो अगर आप रेडी टू ईट फूड रखते हो और रेडी टू ईट फूड्स को बेचते हो तो आप बहुत अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हो अपने कॉलेज में

अब रेडी टू ईट मैं आपके पास तीन चार अच्छे ब्रैन्डस है आप cupamania  रख सकते हो moms करके एक ब्रैंड है जो रेडी टू ईट फूड बनती हे वो रख सकते हे। और बहुत सरे जैसे उपमा ,पोहे रेडीमेड सामान आते हे वो आप स्टोर करके रख सकते हे। आप ऐसे होलसेल प्राइस खरीद सकते हे बहुत ही सस्ता आपको ये मिलेगा। कॉलेज में आप इसको ज्यादा रेट में भी बेच सकते हो। तो ऐसी तरह से आप रेडी तो बात फ़ूड से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हे।

Scroll to Top