Small business idea: किसी और की नौकरी करने से अच्छा है खुद का बिजनेस शुरू करें महीने के 30 से 50 हजार आराम से कमाए।

Small Business Idea: आप सभी जानते हैं कि आज के युवा सरकारी नौकरी के लिए कितनी मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी लाखों  कैंडीडेट्स मैं से कुछ ही लोगों को सरकारी नौकरी प्राप्त होती है। और प्राइवेट नौकरी बहुत ही कम है, और बेरोजगार बहुत ज्यादा है, और अगर आपकी क्वालिफिकेशन कम है, 10वीं, 12वीं पास हो तो आपको 10,000 महीने सैलरी मिलती है। जिससे आप अच्छे से गुजारा भी नहीं कर सकते तो आप उससे अपना फ्यूचर सिक्योर कैसे करोगे, अपने परिवार की सुख सुविधाओं को कैसे पूरा करोगे यह चिंता हर किसी को होती है। 

इसीलिए वे चाहते हैं कि छोटा ही सही लेकिन खुद का व्यवसाय हम शुरू करें जिससे हम खुद मालिक होंगे दूसरों को भी रोजगार देंगे और मुनाफा भी आप ही का होगा जितनी आप मेहनत करोगे जितने आप में लगन है, हुनर है, कुछ करने की तो वह आपके बिजनेस में आपको दिखेगा मुनाफे के रूप में।

अगर आप भी एक अच्छी बिजनेस आइडिया की तलाश में हो तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। हम आपके लिए ऐसे छोटे बिजनेस आइडिया, महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस लेकर आते है।

इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि कैसे आप वन टाइम इन्वेस्टमेंट (one time investment business) करके बिजनेस सेटअप कर सकते हो और जिंदगी भर वह बिजनेस से कमा सकते हो।

Small business idea जो हम आपके लिए लेकर आए हैं। वह है सैलून बिजनेस आइडिया(salon business idea) आप अच्छी तरह से जानते हो हर कोई salon यूज़ करता है। हेयर कटिंग कर सकते हो शेविंग, फेशियल, और जो अन्य सर्विस सलोन में की जाती है। 

आपको पता है हमारी देश की आबादी कितनी है और हर एक आदमी हर 1 या 2 महीने में अपने बाल कटवाते ही हैं। यह फिक्स है तो यह ऐसा बिजनेस है जिसके लिए कस्टमर को आपके पास आना ही होगा कोई भी खुद कटिंग नहीं करते हैं। वह एक अच्छे salon मे ही जाते है।

तो आप समझ ही गए होंगे ये बिजनेस में प्रॉफिट कितना है। मार्केट में डिमांड कितनी है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा सैलून बिजनेस (salon business) शुरू करने से पहले जो हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे तो अगर आप इंटरेस्टेड हो, खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो, तो यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े। जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके।

Low Investment Business Ideaये भी पढ़े बहुत ही कम निवेश से एक दिन में 1000-1500 रुपए मुनाफा कमाए।

Small business Idea: How to start salon business

  • Salon business शुरू करने के लिए आपको एक दुकान लेनी होगी यह आप किराए पर भी ले सकते हो या फिर अगर आप के पास कोई जगह है, या कोई पहले से ही दुकान है तो आप उसमें भी सैलून बिजनेस(salon business) शुरू कर सकते हो।
  • जगह का चयन बहुत ही सोच समझकर आपको करना चाहिए क्योंकि लोकेशन बहुत मायने रखती है। अगर आप मार्केट एरिया में दुकान लेते हो जहां पर लोगों की भीड़ लगी होती है जहां रेजिडेंशियल एरिया है ऐसी जगह पर अगर आप दुकान शुरू करते हो तो आपको कस्टमर बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। इसके लिए दुकान लेते वक्त उसकी जगह, आसपास का माहौल देखना बहुत जरूरी है।
  • अगर आप यह सोच रहे हो की आपको salon business का कोई तजुर्बा नहीं है फिर भी आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो आप एक कारीगर रख सकते हो। जिसे सलोन के बारे में सब जानकारी हो हेयर कटिंग, सेविंग, फेशियल, हेयर कलर यह सारी चीजें आसानी से कर सके कारीगर से काम करवा सकते हो और साथ ही साथ आप खुद भी सीख सकते हो क्योंकि जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हो तो उसमें आपको खुद उसका नॉलेज होना बहुत जरूरी है इससे जब कोई कारीगर नहीं होगा तो भी आप यह काम कर सकते हो इसीलिए वह कला आपके पास भी होनी चाहिए इसका भी ध्यान जरूर रखिए।
  • या आप किसी salon में कुछ महीनों के लिए काम कर सकते हो। जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके कि यह कैसे काम करते हैं। वह सारे सामान कहां से लेते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर कौन है। और कितना मार्जिन मिलता है। यह बारीकिया आपको वह काम करने से ही समझ आएगी। तो आप खुद को 3 महीने का समय दे सकते हो और यह बिजनेस बहुत ही कम समय में सीख सकते हो। 

अगर हम इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यह बहुत सारी बातों पर निर्भर करता है, क्योंकि अगर आप छोटे शहर से शुरुआत करने की सोच रहे हो तो वहां पर किराए की दुकान, सामान की कीमत बहुत कम होती है। और आप बहुत ही कम निवेश से ये salon business शुरू कर सकते हो लेकिन अगर आप किसी बड़े शहर से शुरुआत करना चाहते हो तो आपको थोड़ा ज्यादा निवेश करना होगा। फिर भी आप 50,000 से लेकर 1 लाख रुपए से शुरुआत कर सकते हो।

Small business Idea: Salon business
How to start Salon business
  • किसी भी बिजनेस में मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है। तो आपको आपके बिजनेस का प्रचार करना बहुत जरूरी है। आपके आसपास की लोकेशन में वहां पर जो लोग रहते हैं उन्हें यह जानकारी देना बहुत जरूरी है। या फिर आप एक बड़ा होल्डिंग भी लगा सकते हो। आपकी शॉप में लाइटिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए। जिसके द्वारा आकर्षित होकर लोगों की नजर आपके शॉप पर पड़े और आपकी salon पर आए। साफ-सुथरा, लाइटिंग रखोगे तो ग्राहक उतने ही आकर्षित होंगे।

यह सारी स्ट्रेटजी होती है, क्लाइंट को अपने शॉप में लेकर आने की कुछ आप ऑफर रख सकते हो तो उस ऑफर के माध्यम से कई नए क्लाइंट आपके शॉप में आएंगे। और फिर वह आपके रेगुलर कस्टमर बन सकते हैं। आपको आपके व्यवहार पर ध्यान देना होगा, कि आप सभी से बहुत ही अच्छी तरह से बात करें, रिलेशन अच्छा मेंटेन करें। 

जिससे वह आप ही के salon में आना पसंद करें यह छोटी-छोटी स्ट्रेटजी होती है, जिसे लोग अपने बिजनेस प्लान में अपनाते हैं। इन सभी बातों से आपके मुनाफे पर बहुत असर पड़ता है।

  • आप जो प्रोडक्ट यूज करते हैं उसमें आपको काफी मार्जिन मिल जाती है। अगर आप छोटे शहर की बात करें तो वहां पर हेयर कटिंग और बाकी सर्विस के चार्जेस कम होंगे लेकिन अगर आप बड़े शहर की बात करें तो एक हेयर कटिंग 100 से 150₹ की रेंज में होता है आजकल तो हेयर सेटिंग, हेयर स्मूथनिंग, हेयर स्पा, यह सारी चीजें भी जेंट्स करवाते हैं। आजकल के युवा काफी स्टाइलिश है यह सब सर्विस आए दिन करवाते रहते हैं बालों को कलर करना,हेयर सेट अप करना। 

तो आपके पास कई तरह के कस्टमर आपको मिल जाएंगे। 

तो अगर हम प्रॉफिट की बात करें। 

Business ideas for women at homeये भी पढ़े 15 Successful Business Ideas for Women at Home

उदाहरण: हम सोचे कि अगर आपके पास 15 – 20 लोग भी आते हैं और उन से ₹100 का चार्ज अगर रखते हैं। जो कि कम है। 

तो दिन का आपके पास ₹2000 हो जाते हैं मतलब महीने के आप ₹60000 कमा सकते हो। 

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो महिने का लाख रुपए भी बहुत ही आसानी से निकाल लेते हैं। ये निर्भर करता है कि आप अपने बिजनेस को कितना बड़ा बनाना चाहते हो। उसके लिए कितनी मेहनत करते हो। क्या मार्केट स्ट्रेटजी अपनाते हो जिससे आपको अधिक मुनाफा हो सके। 

Salon business में काफी मुनाफा है। आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है कि आप इसे कितना बड़ा बना सकते हो, बस कुछ बातों का ध्यान देना है जो मैंने आपको बताया है।

Important tips for salon business

  • लोकेशन बहुत ही सोच समझ कर चुनिए
  • अगर आप किसी और के सैलून मैं कुछ महीनों के लिए काम करते हो ट्रेनिंग लेते हो तो आपको बहुत सारी बातें सीखने को मिलेगी बहुत सारी बारीकियां सीखने मिलेगी जिससे आप अपने बिजनेस में वह गलती नहीं करोगे अगर आपको नॉलेज नहीं है तो छोटी मोटी गलतियां आपसे हो सकती है। 

इसीलिए आप कम से कम 3 महीना आपको देना चाहिए यह बिजनेस सीखने के लिए जिससे आपको अंदर की बहुत सारी बातें सीखने मिलेगी उसके बाद जब आप शुरुआत करोगे तो आपको नुकसान होने की संभावना बहुत कम होगी। 

  • अब इसकी मार्केटिंग करोगे, लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन प्रचार करते हो तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है। जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस, यह सब जगह पर पोस्ट अपलोड कीजिए आप जो भी काम करते हो। जेसे हेयर स्टाइलिंग, हेयर कलर, या कोई न्यू हेयर कटिंग आपने जो मशहूर है वह किसी को करके दिया तो वह सब आप अपने स्टेटस में रख सकता हो। जिसे बाकी जो आपके कांटेक्ट में जो लोग हैं वह सब उसे देखकर आपके पास आए। वैसे ही सर्विस लेने के लिए।
  • तो यह तरीके से आप खुद एडवर्टाइज कर सकते हो। बिना पैसे इन्वेस्ट किए, फ्री में आप खुद का बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हो। आजकल सोशल मीडिया पर आप प्रमोशन करके अपना बिजनेस बढ़ा सकते हो। और मोबाइल यूज करना तो हर किसी को आता है तो आप यह स्ट्रेटजी को अपना कर अपना बिजनेस और बढ़ा सकते हैं। 
  • अगर आप इंटरेस्टेड हो खुद का बिजनेस करने के लिए तो यह बहुत ही अच्छा स्मॉल बिजनेस आईडिया(small business idea) है। आप इसके बारे में सोच सकते हो यदि आपको कोई और जानकारी चाहिए, कोई सवाल है, तो आप जरूर कमेंट कीजिए! आशा करती हूं कि इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी।

Fruit juice businessये भी पढ़े Small business idea: मात्र 7000 रुपए की मशीन से शुरू करिए…

Scroll to Top