Business idea: कम लागत से शुरू करें बिजनेस होगी मोटी कमाई हर महीने।

Business Idea: आज की युवा पीढ़ी खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। वह अच्छे से समझते हैं कि किसी और की नौकरी करने से अच्छा है खुद का बिजनेस शुरू करें क्योंकि उसमें मुनाफा अधिक होता है। तो अगर आप भी कोई नए बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो और नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हो। 

तो यह आर्टिकल आपके लिए है इसे जरूर पढ़िए देखिए हमें कभी भी ऐसा बिजनेस करना चाहिए जिससे हमें वर्तमान और भविष्य दोनों में मुनाफा अच्छा हो सके। 

अगर हम आज के समय को देखें तो यह डिजिटल एरा बन चुका है सारी चीज डिजिटल हो चुकी है। यहां तक कि जब हम कोई पेमेंट भी करना होता है वह भी हम डिजिटल मोड़ से करते हैं तो आप यह सोच सकते हैं कि जब सारी चीज डिटेल हो चुकी है और उसके लिए हमें कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, इंटरनेट यह सारी चीजों की आवश्यकता जरूरी है। 

इनके बिना आप यह सारे काम नहीं कर सकते आजकल बिल पेमेंट, शॉपिंग, मेडिसिन, ट्रैवल बुकिंग, एंटरटेनमेंट, हर एक चीज हम मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा करते हैं। अगर यह बंद हो जाए तो हमारी जिंदगी भी रुक जाती है इसके बिना। 

तो आप समझ सकते हो कि इसका महत्व कितना है और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान की वैलिडिटी कुछ समय की होती है उसके बाद वह खराब होने लगता है। तो आप समझ ही गए होंगे हम किस बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं।जी हा हम लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग (Laptop and Mobile Repairing)सेंटर बिजनेस की बात कर रहे हैं। 

यह ऐसा बिजनेस है जिसमें बहुत अच्छा खासा मुनाफा आप कमा सकते हो वह भी बहुत ही कम निवेश के साथ। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कोरोना कल में सभी लोग अपने घर से कम कर रहे थे और वर्क लोड भी काफी बढ़ चुका था लोग 9 -10 घंटे लगातार अपने कंप्यूटर लैपटॉप पर काम करते थे इसी कारण से बहुत सारे कंप्यूटर लैपटॉप जल्दी खराब भी होने लगे। क्योंकि उसका उपयोग हम अधिक करने लगे थे तो जो भी रिपेयरिंग सेंटर है टेक्निशियन है उनकी डिमांड्स काफी बढ़ चुकी थी। 

वह समय टेक्नीशियन काम संभाल नहीं पा रहे थे इतना उनके पास रिपेयरिंग के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप आ रहे थे। इसकी डिमांड इसलिए है क्योंकि लैपटॉप बिना किसी का भी कम पूरा नहीं हो सकता। इसीलिए एक टेक्नीशियन और एक रिपेयरिंग सेंटर की आवश्यकता बहुत है। 

इसकी डिमांड आने वाले समय में भी बहुत बढ़ाने वाली है। तो यह बहुत ही फायदेमंद बिजनेस आइडिया आपके लिए हो सकता है।

Zero Investment Business Idea: बिना एक रुपये लगाए शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, जीवनभर कमाई की गारंटी!

लैपटॉप मोबाइल (Laptop and Mobile Repairing) सर्विस सेंटर शुरू करने के लिए क्या टेक्निकल नॉलेज होना जरूरी है?

अगर आप यह सोच रहे हो कि आप या फील्ड से नहीं हो आपको लैपटॉप या मोबाइल रिपेयर करना नहीं आता तो क्या आप ये बिजनेस कर सकते हो? 

जी जरूर कर सकते हो पहला विकल्प है कि अगर आपकी रुचि है तो आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हो और टेक्नीशियन रखकर काम करवा सकते हो। 

लेकिन मेरी राय यही होगी कि जब भी हम कोई बिजनेस करते हैं तो उसका नॉलेज हमें खुद होना चाहिए हमें किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए ताकि जब कारीगर ना हो तब भी आप बिजनेस बखूबी निभा सको। 

तो इसके लिए आपको यह स्किल बढ़ानी होगी। यह कोर्स (Laptop Repairing Course, Mobile Repairing Course)करना होगा। यह बहुत ही कम समय में 3 से 6 महीने का कोर्स कर सकते हो। किसी भी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से और अगर आपको ज्यादा जानकारी एक्सपीरियंस चाहिए तो आप किसी सर्विस सेंटर या किसी रिपेयरिंग शॉप में 3 से 6 महीने के लिए नौकरी भी कर सकते हो। 

जिससे आपको काफी नॉलेज मिल जाएगा टेक्निकल बाते तो आप कोर्स के दौरान ही सीख लोगे लेकिन जो भी इक्विपमेंट की आवश्यकता होती है। रिपेयरिंग के लिए उसका आर्डर कहां दिया जाता है उसके डिस्ट्रीब्यूटर कौन है उसमें कितना मार्जिन है किस रिपेयरिंग में आपको ज्यादा मुनाफा होता है यह सारी चीज आप एक्सपीरियंस तभी कर सकते हो जब आप किसी के यहां नौकरी करोगे।

तो आप 6 महीने भी अगर खुद को देते हो अपनी स्किल बढ़ाने के लिए तो यह आपके भविष्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसके बाद जब आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करोगे तो उसमें नुकसान या गलती होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

Business Idea: लैपटॉप मोबाइल रिपेयरिंग (Laptop and Mobile Repairing) सेंटर बिजनेस की शुरुआत कैसे करेंपूरी जानकारी 

सबसे पहले आपको एक अच्छी जगह का चयन करना होगा अगर आप मार्केट एरिया में अपनी लैपटॉप मोबाइल रिपेयरिंग (Mobile Repairing)शॉप शुरू करते हैं तो ज्यादा कस्टमर आने के चांसेस बढ़ जाते हैं। 

बिजनेस को ज्यादा बढ़ाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं। जिससे आपको ऑनलाइन काफी ऑर्डर्स मिल सकते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहोगे तो बहुत सारे क्लाइंट्स मिल सकते है।  

आपका बिजनेस बढने की संभावना और बढ़ जाती है यह कुछ स्ट्रेटजी होती है जो एक बिजनेसमैन को अपनानी चाहिए। 

शुरुआत में कितनी लागत से आप लैपटॉप मोबाइल रिपेयरिंग (Laptop and Mobile Repairing) सेंटर शुरू कर सकते हो 

शुरुआत में कम निवेश के साथ ये बिजनेस शुरू कर सकते हो जिसमें सिर्फ आवश्यकता अनुसार ही आपको सामान रखना है। जैसे, मदर बोर्ड, हार्ड ड्राइव प्रोसेसर, रैम, और साउंड कार्ड जैसी चीजों को ज्यादा मात्रा में रखने की आवश्यकता नहीं होगी। 

जो भी महंगी सामान है वह आप आर्डर मिलने पर ही उपलब्ध कर सकते हैं। जिससे आपका इन्वेस्टमेंट ब्लॉक न हो और जो सामान्य इक्विपमेंट है जिसे कीबोर्ड, माउस या जो टेक्निकल प्रॉब्लम होता है उसे आप सॉल्व कर सकते हो और जैसे आपका बिजनेस बढ़ाने लगे तो आप उसमें और इन्वेस्टमेंट करके एक अच्छा सर्विस सेंटर बना सकते हो।

आशा करती हूं कि यह आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी अगर आपके कुछ सुझाव है कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए हम आपकी मदद करेंगे धन्यवाद।

What is the cost of laptop repair course in Mumbai?

Fees for the basic Laptop Repair training is course is ₹25,000 for 3 Months and ₹35,000 for Advanced Course.

Is laptop repair profitable?

The laptop repair business is profitable, because today’s world is digital era. So, even for small work we need mobile, laptop, computer.

Is laptop repairing a good career?

Learning mobile and laptop repairing can be a good investment for new generations who are looking for practical skills and career opportunities in a growing industry. because digital market is our future

Business idea
A business idea is a concept that can be used for financial gain that is usually centered on a product or service that can be offered for money. An idea

Scroll to Top