Small business idea: यदि आप बेरोजगार हो और नौकरी की तलाश में हो और आपके पास कोई नया बिजनेस करने के लिए अधिक राशि भी ना हो तो भी आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं बहुत ही कम राशि में।
बिजनेस छोटा हो या बड़ा नही होता है। वह खुद का बिजनेस होता है आप उसमें अपना दिमाग और मेहनत लगाकर उसे काफी बड़ा बना सकते हैं और मुनाफा भी कई ज्यादा कमा सकते हैं और कई लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं।
अगर आप नौकरी करते हैं तो एक बेहतर जिंदगी एक सिक्योर फ्यूचर बनाना बहुत मुश्किल होता है। अगर आपकी सैलरी कम है, और आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
तो यह आर्टिकल जरूर पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिलेगी तो आज का बिजनेस आइडिया (business idea)”भोजनालय बिजनेस” (bhojnalaya)है। भोजनालय का व्यवसाय शुरू कर सकते हो यह बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है अब सभी जानते हैं कि बहुत सारे युवा जो अपने घर से शहरों में आते हैं नौकरी करने के लिए या फिर पढ़ाई करने के लिए तो उनके पास खाने का जरिया नहीं होता है।
घर का खाना उन्हें नहीं मिलता है, आप एक होटल में कुछ दिन के लिए ही खाना खा सकते हो लेकिन आखिर मैं आपको घर का खाना ही पसंद आता है। और वह सेहत के लिए भी अच्छा होता है। और पैसे भी इसमें कम लगते हैं। होटल में खाना खाते हो तो आपको वह काफी महंगा पड़ता है और आपकी सेहत के लिए भी वह खाना इतना अच्छा नहीं होता।
Download Karobaar sahayta Mobile app – Business idea से जुड़ी सभी जानकारी (यहा Click करे)
तो सभी लोग भोजनालय से खाना लेना पसंद करते हैं वहां पर सभी प्रकार का आपको खाना मिल जाता है एक प्रॉपर थाली मिलती है जिसमें रोटी, दो सब्जी, दाल, चावल, पापड़, अचार, कोई स्वीट डिश, सब आपको मिलता है। जो बिल्कुल अपने घर के जैसा बना होता है कम तेल में और स्वादिष्ट।
भोजनालय बिजनेस कैसे करे? लाभ कितना होगा?
भोजनालय के बिजनेस में बहुत मुनाफा है और धीरे धीरे आपके कस्टमर बढ़ते जाएंगे। आपका मुनाफा भी बढ़ते जाएगा। शुरुआत में थोड़ा समय तो लगता है। अगर आप सोच रहे हो कि इस व्यवसाय में मुनाफा है कि नहीं तो आप खुद इसका मार्केट रिसर्च करके देख सकते हो। अपने आसपास में देख सकते हो कितने बैचलर लोग हैं उन्हें घर के खाने की जरूरत होती है और उनके लिए भी काफी किफायती होता है। तो अगर आप दिन के 10 कस्टमर भी आपके यहां से भोजन करते हैं और आप पर प्लेट की कीमत ₹80 भी लगाते हो तो दिन के ₹800 आप कमा लेते हो।
यह पर प्लेट प्राइस आप अपने शहर के हिसाब से आपके मार्केट के हिसाब से तय कर सकते हो अगर आप बड़े शहर में हो तो इसके चार्जेस और ज्यादा होते हैं। लेकिन जो काम करते हैं उनके लिए वह किफायती होता है क्योंकि अगर हम होटल से तुलना करें तो उन्हें कम दाम में एक भोजनालय में भरपेट घर का खाना मिलता है। तो वही लेना पसंद करते हैं।
इस हिसाब से आप महीने में ₹24000 आराम से कमा सकते हैं लेकिन यह मैंने आपको बहुत छोटा सा उदाहरण दिया है क्योंकि शुरुआत में आपके पास कस्टमर काम आ सकते हैं। लेकिन धीरे-धीरे वो कस्टमर बढ़ते जाएंगे। अगर यही आप एक दुकान लेकर भोजनालय शुरू करते हो तो चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं। कस्टमरस को पता होता है कि यहां पर भोजनालय है और हर कोई वहां से खाना लेना पसंद करेगा लेकिन यह अगर आप अपने घर से शुरुआत करते हो तो आपको उसका प्रचार करना होगा लोगों को बताना होगा और आप वहीं पर बैनर लगा सकते हो अपने घर के पास ताकि लोगों को पता चले।
Small business idea – Investment
इसलिए अगर आपके पास निवेश करने के लिए राशि है तो आप एक छोटी दुकान लेकर वहां काम कर सकते हो अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप सिर्फ पार्सल खाना दे सकते हो। जो भी खाने का व्यवसाय होता है उसमें कभी नुकसान नहीं होता वह बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस होता है। अच्छा मुनाफा कमाते हैं। स्टॉल पर देख लीजिए दुकान में देख लीजिए आपको वहां भीड़ मिलती है होटल से ज्यादा तो एक स्ट्रीट स्टॉल या ठेले पर भीड़ आपको ज्यादा मिलेगी।
सभी लोग बहुत ही अच्छी कमाई कर रहे हैं तो आप भी भोजनालय का व्यवसाय शुरू कर सकते हो। अगर आप शुरुआत में आपके पास निवेश करने के लिए पैसे कम है तो आप घर से शुरुआत कीजिए और जैसे ही उसे आप मुनाफा कमा लो तो आप एक प्रॉपर दुकान ले सकते हो और मार्केट एरिया में अगर आपको शॉप ओपन करोगे तो मुनाफा को और अधिक होगा।
Important tips
आपको खाना स्वादिष्ट और स्वच्छ तरीके से बनाना चाहिए जो बिल्कुल घर जैसा हो जो लोगों को देखकर भी एक हाइजीन लगे और यह आपके भोजनालय से ही खाना लेना पसंद करें। कुछ बातों का आपको ध्यान देना चाहिए
अगर आप एक प्रॉपर शॉप लेकर यह बिजनेस कर रहे हो तो आपको कुछ लाइसेंस लेने की भी आवश्यकता है क्योंकि आप एक खाए पदार्थ का व्यवसाय कर रहे हो आप अगर आपके आसपास कॉलेज हॉस्टल है, या फिर कुछ बैचलर्स होते हैं जो नौकरी के कारण अपने घर से दूर रहते हैं उनके लिए आपको बैनर लगाना आवश्यक है क्योंकि बिना प्रचार किए उन्हें भी पता नहीं चलेगा कि अगर आप घर से कोई बिजनेस कर रहे हो तो।
या कोई ऑफिस जैसे आस पास हो।आप उसके आसपास की दुकान हो तो भी यह भोजनालय बहुत अच्छा चल सकता है। बहुत सारे लोग हैं जो टिफिन नहीं लेकर आते है। वे टिफिन सर्विसेज लेते है।
ये बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है, अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो कम निवेश के साथ तो आप भोजनालय का बिजनेस करने की सोच सकते हो किसी भी खाने से रिलेटेड बिजनेस में नुकसान बहुत ही कम होता है।
आशा करती हूं ही अलेक्सा आर्टिकल से आपको मदद मिली होगी अगर अपनी कोई राय यह सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए मैं जरूर आपकी मदद करूंगी।
Read more on Business idea