Business Idea:अगर आप हर महीने पंद्रह से चालीस हज़ार रुपये घर बैठकर कमाना चाहते हो तो आज मैं आपको ऐसे Business Idea बताउंगी जिसमें बिलकुल Zero Investment है।
घर बैठे रोज़ एक से दो घंटे का काम है और डेली पांच सौ से हज़ार रूपीस का प्रॉफिट आपके जेब में जाएगा। दोस्तों आलिया भट्ट ने किड्स क्लोदिंग ऐड मम्मा से सिर्फ एक साल में एक सौ पचास करोड़ का ब्रैंड बनाया है।
और कुछ ऐसा बिज़नेस आप भी स्टार्ट कर के रोज़ अटलीस्ट पांच सौ रूपीस कमा सकते हो जो महीने का पंद्रह हज़ार रूपीस होता है और ये मैं मिनिमम बोल रही हूँ मैक्सिमम आपका प्रॉफिट फॉर्टी थाउज़न्ड, सिक्सटी थाउज़न्ड ऐंड 1 लाख तक पहुँच सकता है।
इस बिज़नेस में आपको एक रुपए का इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना है और ना ही कोई हार्डकोर स्किल्स की जरूरत है।
आपको ब्लॉगिंग नहीं आता इसमें जरूरत भी नहीं है आपको मार्केटिंग नहीं पसंद इसमें वो भी करने की जरूरत नहीं है।
आप कैमरा shy हो इसमें विडीओ भी नहीं बनाना आपको आपको चाहिए तो सिर्फ तीन बेसिक स्किल्स जो हैं इन्नोवेटिव थिंकिंग, क्रिएटिविटी और टाइम मैनेजमेंट अगर ये तीन बेसिक स्किल्स आप में हैं और आप तीन महीने तक consistency के साथ काम करने के लिए तैयार हो देन आप भी कुछ ही महीनों में अच्छा पैसा बनाना स्टार्ट कर सकते हो तो चलो देखते है वो ऑनलाइन ज़ीरो इन्वेस्टमेंट वाले बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़ कौन से हैं।
Business Idea: प्रिंट ऑन डिमांड
आपने 5, 3 months बिना कुछ प्रोडक्टिव काम किया बिता दिए होंगे | आने वाला तीन मंथ्स आपके फाइनैंशल स्टेटस को इम्प्रूव कर सकता है |
तो आईडिया हे प्रिंट ऑन डिमांड | आज से पहले आपने बहुत ऐसे विडियोज देखा होगा जहाँ लोग डिज़ाइनिंग टी शर्ट शर्ट बेचकर पैसा कमा रहे हैं लेकिन मैं आपको सिंपल तरीका बताउंगी ये काम करने का अगर आप मीशो पे भी कोई प्रॉडक्ट भेजते हो तो वो प्रॉडक्ट आपको खुद से बनाना पड़ता है या कहीं से खरीदना पड़ता है फिर पैकेजिंग भी खुद ही करना पड़ता है लेकिन आज जो प्लैटफॉर्म मैं आपको बताउंगी वो इतना सिंपल है की आपको सिर्फ अपना डिजाइन देना है | उसके बाद प्रॉडक्ट बनाने से लेकर प्रिंट करना पैक करना डिलिवर करना सब उस प्लैटफॉर्म की रिस्पॉन्सिबिलिटी है फिर भी आपको हर एक सेल पे अपना प्रॉफिट मिलेगा। ये प्लैटफॉर्म बिलकुल जेन्यूइन है कोई हिडन चार्जेस नहीं है |
Art की फील्ड एक रेवोल्यूशन से गुजर रही है टेक्नोलॉजी की वजह से बट क्या है ना अनफॉर्च्युनेटली टेक्नोलॉजी कितनी भी आगे बढ़ गई हो सिर्फ Art बनाने से पैसे नहीं कमाए जा सकते। पैसे आते हैं एक दूसरे Art से जिसे कहते है सेलिंग आर्ट इसीलिए कह रही हूँ क्योंकि सही प्रॉस्पेक्ट्स को अपील करना क्लाइंट में कन्वर्ट करना उनके मन की बात समझकर उन्हें हैंडल करना और उनके साथ डील पक्की करना ये सब कोई छोटे मोटे काम नहीं है इसीलिए ये भी एक art है और आज हर स्टूडेंट फ्रीलैनसर या प्रोफेशनल को सीलिंग का art आना चाहिए प्रॉडक्ट सर्विस आइडिया स्टोरी या फिर चाहे खुद को सेल करना हो ये स्किल आनी जरूरी है।
प्रिंट ऑन डिमांड क्या होता है ?
अभी के न्यू एज बायरस कस्टमाइज़ क्लोदिंग की तरह बहुत अट्रैक्ट होते हैं। जो न्यू मॉम्स है वो अपने बेबी के नेम के साथ या फोटो के साथ ड्रेस पहनना चाहती हैं तो वो ज़रा या एचएम जैसी ब्रैन्डस तो प्रिंट नहीं करेगी।
राइट कपल्स भी एक दूसरे से जुड़ी कोई स्पेशल मेमोरी को प्रिंट करके गिफ्ट देना चाहते हैं। अब वो लैपटॉप कवर हो सकता है हुंडई हो सकता है आज के जेनरेशन के ऐडल्ट स्कूल ग्राफिक्स वाले टी शर्ट्स बहुत प्रिफर करने लग रहे हैं the shold स्टोर या बेवकूफ डॉट कॉम जैसे वेबसाइट्स को ही देख लो ये लोग ज़ीरो कैश बर्न के साथ day one से ही प्रॉफिट कर रहे हैं पॉपुलर यूट्यूबर सतीश जी ने भी अपना स्लोगन मचाते रहो के साथ टी शर्ट्स लॉन्च किया है।
अब आपको समझ आ गया होगा की प्रिंट ऑन डिमांड ऐक्चुअली बहुत डिमांडिंग बिज़नेस है अगर आज मुझे कोई पर्टिकुलर ऐनिमेट डिजाइन के साथ शर्ट चाहिए जो ऑनलाइन कहीं भी अवेलेबल नहीं है। तो मैं ऐसे बिज़नेस को ही रीच आउट करूँगा राइट इसमें क्या होता है आप अपना ओरिजिनल डिजाइन भी भेज सकते हो और अगर कोई कस्टमाइज़ करने का डिमान्ड करें तो वो करके भी भेज सकते हो ये पूरा बिज़नेस एकदम सिंपल तरीके से करने के लिए बेस्ट प्लैटफॉर्म है TEESPRING.COM।अगर आप टेक्निकली new है और क्रोम खोलने से ज्यादा ब्राउज़र चलाने से ज्यादा कुछ आता नहीं है लेकिन दिमाग में आइडियाज़ बहुत है तो आप भी ये काम कर सकते हो।
सबसे पहले गूगल में जाके लिखो teespring.com फिर जो पहला वेबसाइट है उसे ओपन कर लीजिये। फिर आपको स्टार्ट क्रिएटिंग पे क्लिक करना है अब अपना नाम और brand डालना है। अगर ब्रैंड नेम डालते हो तो do रिमेम्बर मैक्सिमम दो से तीन वर्ड्स का नेम रखने की कोशीश करो ऐंड कैसी होना चाहिए ताकि लोगों को ईजी टू प्रनाउन्स हो ऐंड याद रहे फिर नीचे ईमेल आइडी पासवर्ड आई I’m नॉट रोबोट टिक करके साइन अप कर लेना है वन्स यू क्रियेट युअर अकाउंट आप सिम्पली प्रॉडक्ट डिजाइन करना स्टार्ट कर सकते हो आप बहुत लोग बोलेंगे की मुझे तो डिज़ाइनिंग स्किल्स आता ही नहीं है तो अब क्या करे ग्राफिक डिज़ाइनिंग सीखने में भी तो बहुत टाइम लगेगा।
तो दोस्तों बिल्कुल टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम डिजाइन कॉपी करने के लिए दो टूल्स यूज़ करेंगे कैनवा and Midjourney |
सबसे पहले कनवा में यहाँ जाऊं अगर आपका फ्री अकाउंट है तो भी आपको डिज़ाइन्स फ्री में मिल जाएंगे ज्यादा ऐडवान्स डिज़ाइन्स के लिए pro plan भी परचेस कर सकते हो It’s टोटली अप टु यू पहले ऊपर टी शर्ट सर्च करो आपको बहुत सारे रेडीमेड टेम्पलेट्स मिल जायेगा। नीचे बहुत सारे स्लोगन्स है सुपर मॉम जैसे ग्राफिक्स है ट्रैवल लवर्स आर्टिस्ट स्टूडेंट्स भी से रिलेटेड डिज़ाइन्स आपको मिल जायेगा।
बस अच्छे से स्कूल करके देखो मैंने अपने पसंद के हिसाब से डाउनलोड कर लो |टी शर्ट सिलेक्टरों देखो एकदम प्लेन टीशर्ट आपके सामने आजायेगा आप इसे जैसा चाहो डिजाइन कर सकते हो वो भी बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट लेफ्ट साइड में आपको ऐड टैक्स ऐड इमेज दोनों ऑप्शन दिख जाएगा। हम ऐड इमेज में क्लिक करेंगे और जो डिजाइन कैनवस से डाउनलोड किया था वो अपलोड करेंगे फिर आप टी शर्ट का कलर भी यहाँ से सिलैक्ट कर सकते हो व्हाइट ब्लैक रेड येलो बहुत ऑप्शंस हैं देखो कितना अच्छा लग रहा है ये डिज़ाइन ब्लैक कलर में फिर लेफ्ट साइड में नीचे देखो प्राइसिंग सिलैक्ट करने का ऑप्शन है | इसी तरह आप अपनी डिज़ाइन अपलोड करे प्लेटफार्म पर |
तो इसी तरह से अलग अलग बिज़नेस आईडिया, स्माल बिज़नेस आईडिया, बेस्ट बिज़नेस आईडिया के लिए हमे फॉलो करे।
ये भी पढ़े- घर से शुरू कीजिए यह बिजनेस और महीने के 30 से ₹40 हजार कमाए।