Business idea: अगर आप एक ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश में है जो बहुत ही कम निवेश से आप शुरू कर सकते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज हम ऐसे बिजनेस आइडिया लिए लेकर आया है जो बहुत ही कम निवेश के साथ आप शुरू कर सकते हो और हर दिन में अच्छी कमाई कर सकते हो और कई ऐसे ही मार्केट स्ट्रेटजी अपनाकर आप मुनाफा बढ़ा सकते हो।
तो इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि कैसे आप एक सक्सेसफुल बिजनेस बना सकते हो आज हम जिस बिजनेस आइडिया की बात करने वाले हैं वह “ब्यूटी प्रोडक्ट” से रिलेटेड है । हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और अपने सुंदरता बढ़ाने के लिए कोई ना कोई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मे से ही एक प्रोडक्ट की हम बात करेंगे “multani mitti” आप सभी जानते हैं मुल्तानी मिट्टी सभी लोग उपयोग करते हैं यह बहुत सारी चीजों में इसका उपयोग होता है सबसे पहले तो यह चेहरे के लिए उपयोग किया जाता है।
इसकी तासीर बहुत ही ठंडी होती है गर्मियों में भी इसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इसे चेहरे पर फेस पैक बनाकर लगाया जाता है जिससे चेहरा और साफ सुंदर हो जाता है आंखों के डार्क सर्कल झुरिया, पिगमेंटेशन यह सभी के लिए काफी उपयोगी फायदेमंद है।
यह आपको मेडिकल और कॉस्मेटिक शॉप में बहुत ही आसानी से मिल जाता है इसका उपयोग आयुर्वेदिक में भी बहुत किया जाता है तो आप समझ ही गए होंगे कि इसकी डिमांड मार्केट में काफी है और जिस चीज की डिमांड ज्यादा होती है मार्केट में उसका बिजनेस करने में कोई हर्ज नहीं है बिजनेस कर सकते हैं और इससे अच्छा मुनाफा होगा बस आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा कोई गलती ना करें।
Download Karobaar sahayta Mobile app – Business idea से जुड़ी सभी जानकारी (यहा Click करे)
कैसे करें मुल्तानी मिट्टी का बिजनेस
सबसे पहले आपको इसका मार्केट समझना होगा आपके शहर में इसकी डिमांड कितनी है, होलसेल मार्केट कहां पर है, क्योंकि अगर आप इसे होलसेल में डायरेक्ट खरीदते हो बाजार से तो आपको बहुत ही सस्ते दाम में यह मिल जाएगा तो आप इसका बिजनेस आसानी से कर सकते हो। जिससे आपको मुनाफा भी ज्यादा हो सके तो आपको डायरेक्टली से मार्केट से खरीदना है किलो के भाव पर जो कि 20 से ₹25 में आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।
उसके बाद आप multani mitti powder बना सकते हो आप मेन्यूली भी कर सकते हो या फिर किसी मशीन की मदद से भी कर सकते हो और इसे बहुत ही साधारण तरीके से पैक करके आप इसे रिटेलर्स को दे सकते हो, लोकल मार्केट में, जिस पर आप अपना मुनाफा लगाकर बेच सकते हो। यह हो गया ऑफलाइन तरीका
और अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हो और ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हो तो आप इससे ऑनलाइन बेचना शुरू कर सकते हो। लेकिन ऑनलाइन मुल्तानी मिट्टी(multani mitti) बेचने के लिए आपको इसकी पैकेजिंग पर ध्यान देना होगा, ब्रांडिंग पर ध्यान देना होगा। क्योंकि, आप जितना अच्छा पैकेजिंग करोगे ब्रांड बनाओगे उतना ही ज्यादा वह बिकने की संभावना बढ़ जाती है।
कुछ लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा
- Trade license
- State pollution control board provided NOC
- GST registration
- Udyog Aadhar given MSME registration
Investment in multani mitti business
मुल्तानी मिट्टी(multani mitti)का कारोबार करने के लिए अगर आप छोटे स्तर पर शुरु करते हो तो 20,000 से 35,000 की राशि से शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको एक लार्ज स्केल पर यह बिजनेस करना है तो इसमें आपके पैसे खर्च होंगे जैसे आपको एक अच्छी जगह लेनी होगी, उसकी पैकेजिंग, ब्रांडिंग यह सब में भी काफी खर्चा होगा।
या फिर आपके पास निवेश के लिए बहुत कम राशि है तो आप छोटे बिजनेस से ही शुरुआत कीजिए और जैसे आपको मुनाफा बढ़ता जाएगा तो आप इसे और एक कदम आगे बढ़ा सकते हो। पहले आपने ऑफलाइन बिजनेस की शुरुआत करो फिर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरुआत कर सकते हो।
मार्केट स्ट्रेटजी का उपयोग करके अपने बिजनेस को और बड़ा बना सकते हो यह सारी चीजें आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हो
Profit margin in multani mitti business
अगर हम मुनाफे की बात करें तो आप ₹500 दिन के बहुत ही आसानी से कमा सकते हो। मैंने बहुत ही कम राशि बताइ है। अगर आप इसे ऑनलाइन करते हो तो वहां पर यह और महंगी मिलती है वही सौ ग्राम आपको ₹60 से ₹70 तक की राशि में मिलते हैं तो इस मुनाफा को काफी बढ़ जाता है और ऑनलाइन आपको कस्टमर भी बहुत सारे मिल जाएंगे तो आप दिन के ₹3000 कमा सकते हो।
जैसे अब 150 रुपए 1kg मुल्तानी मिट्टी बेचते हो जीएसटी कट होने के बाद आप बेचते हो 20 किलो के तो दिन के ₹3000 हो जाते हैं। और महीने के ₹90000।
आप सोचते होंगे कि इतनी बिक्री कैसे होगी लेकिन यकीन मानिए इससे भी ज्यादा महंगी लोग मुल्तानी मिट्टी ऑनलाइन बेच रहे हैं और लोग खरीद रहे हैं अगर आप उसके पैकिंग पर थोड़ा ध्यान दोगे तो आप भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।
ये भी पढ़े – Small business idea: गांव हो या शहर कहीं से भी ये प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू करे
Multani mitti uses in different sectors
मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) बहुत सारे सेक्टर में यूज़ की जाती है। तो आपके पास अपॉर्चुनिटी बहुत सारी है अब वह आपको तय करना है कि आपको किस सेक्टर के लिए काम करना है।
- फार्मास्यूटिकल सेक्टर में मुल्तानी मिट्टी यूज़ की जाती है दवाइयां बनाने में के लिए।
- कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मे भी multani mitti यूज करते हैं।
- सिविल सर्विस मिलिट्री यहां पर भी मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता है उनको प्रोटेक्ट करने के लिए केमिकल एजेंट से
- एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करती है।
- क्लीनिंग सर्विस के लिए भी multani mitti उपयोग होती है।
इसके फायदे बहुत सारे है। और भी बहुत सारे सेक्टर्स में भी यूज होता है। तो आप इन कंपनी में कांटेक्ट करके ये डील कर लेते हो, फिर तो आपका बिजनेस अंधाधुन कमाई करेगा। अगर आप इसे एक लोकल मार्केट में बेचते हो या ऑनलाइन बेचते हो तो भी आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
Conclusion
अगर आप इंटरेस्टेड हो आपको multani mitti business idea अच्छा लग रहा है तो आप मुल्तानी मिट्टी(multani mitti) के बारे में और जानकारी निकाल सकते हो। इस का मार्केट कहां पर है और सप्लायर्स कौन है, और आप कहां से और सप्लाई कर सकते हो, सारा बिजनेस प्लान बनाने के बाद में सारी रिसर्च होने के बाद में आप ये बिजनेस कर सकते हो।
मैंने आपको ऐसा बिजनेस आइडिया बताया है जिसकी डिमांड मार्केट में ज्यादा है, और यूनिक है। अगर आप अभी भी इस बिजनेस में एंट्री लेते हो तो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आप इसके बारे में जरूर सोचे अगर आपकी कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए और अन्य जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हो धन्यवाद।
Read more on Business idea