Business idea: बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से शुरू करिए एक ऐसा बिजनेस जिससे आप लाखों कमा सकते हो

Business idea:बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से शुरू करिए एक ऐसा बिजनेस जिससे आप लाखों कमा सकते हो। आप सोचते होंगे कि ऐसा कौन सा बिजनेस है जिसमें इतनी कम इन्वेस्टमेंट में हम बिजनेस शुरू कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं जी हां दोस्तों हम आपके लिए बहुत यूनिक आईडी ढूंढ के लाते हैं। 

कम इन्वेस्टमेंट में अब शुरू कर सकते हो ऐसा बिजनेस बताते हैं, और जिसकी जरूरत ज्यादा हो मार्केट में ऐसा बिजनेस हम आपके लिए ढूंढ के लाते हैं क्योंकि जिस भी प्रोडक्ट की जरूरत हमें ज्यादा होती है उसी की बिक्री होती है और उसी का बिजनेस आप अच्छी तरह से कर सकते हो।

यह बिजनेस भी उनमें से एक है, जिसकी जरूरत हमें आज,कल, और हमेशा ही रहेगी।

आज हम एक ऐसे बिजनेस की बात करने वाले हैं जिसकी जरूरत हर घर में होती है, स्कूल, कॉलेज ऑफिस, रेजिडेंसी या कमर्शल लेवल पर हर जगह इस बिजनेस की आवश्यकता होती हैं, क्या गैस कर सकते हो आप?? 

Business Ideas

आप सभी जानते हैं कि हमारे आस पास कितने कीड़े मकोड़े होते हैं हमारे घरों में हम देखते हैं कॉकरोच, खटमल, दीमक,चूहे ऐसे कई प्रकार के जीव जंतु हमारे घर में होते हैं, और सभी लोगों इससे परेशान होते हैं। और उसे हटाने के लिए साफ करने के लिए हमें पेस्ट कंट्रोल की जरूरत होती है। 

जी हां, हम पेस्ट कंट्रोल बिजनेस की ही बात कर रहे हैं,  कभी भी प्रोडक्ट की जरूरत कितनी है मार्किट मे वह देखनी चाहिए उसके बाद में बिजनेस में हाथ डालना चाहिए। इसका मार्केट साइज करोड़ों का है, 2022 तक यह ढाई हजार करोड़ का मार्किट साइज था और आने वाले कुछ वर्षों में 3.30 – 4 करोड़ का टर्नओवर का बिजनेस होने वाला है। इंडिया में पेस्ट कंट्रोल बिजनेस हर साल 15% से बढ़ता है। 

जिसका मार्केट साइज इतना बड़ा है तो उसमें आप बहुत अच्छी तरह से बिजनेस कर सकते हो, और सबसे अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस मे अभी तक आपको कोई भी एक बड़ी कंपनी नहीं देखेगी जो आपको सारी चीजें देती है, अगर आप चाहते हो तो आप अपना एक छोटे से बिजनेस से स्टार्ट करके इसे बहुत ही बड़ा कंपनी बना सकते हो।

यह Pest control business idea क्यों अच्छा है।

Pest control business idea इसलिए एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी हो सकती है, क्योंकि प्रॉब्लम्स भी बड़ी है जिसमें आप एक छोटे से बिजनेस से स्टार्ट करके जिसे बड़ा बना सकते हो क्योंकि इसकी प्रॉब्लम्स आप समझ सकते हो यह प्रॉब्लम हर किसी को होती है। अगर आप रेजिडेंशियल सर्विस देते हो तो हजारों लाखों घर है जिसमें यह सॉरी प्रॉब्लम्स है और आप एक अच्छी सर्विस देकर अपना बिजनेस बना सकते हो अभी ये आप पर निर्भर करता है, आपके पास कस्टमर तो बहुत सारे हैं लेकिन आपको टारगेट कैसे करना है, आप उनको अपना कस्टमर कैसे बना सकते हो, यह स्ट्रेटजी आपको बनानी होगी और अप्लाई करनी होगी जिसके बारे में हमने आगे बात की है।

रेजिडेंशियल के अलावा कमर्शल भी बहुत सारे ऑफिस, स्कूल, कॉलेज बहुत कुछ है। लेकीन कमर्शल लेवल पर लोग बड़ी कंपनी को आर्डर देते हैं, जिन्होंने कुछ काम किया है लेकिन अगर आप रेजिडेंशियल को टार्गेट करते हो, घरों की बात करें तो वहां पर यह रिक्वायरमेंट नहीं होती है वह तो यह देखते हैं कि आपकी सर्विस अच्छी दे रहे हो, और कम पैसों में दे रहे हो, तो बहुत ही अच्छी बात है, तो वह आप ही के पास आएंगे लेकिन कुछ समय बाद जब आपके पोर्टफोलियो बन जाए कि आप लोगों ने इतने कस्टमर को सर्विस दी है। और इतनी आपके पास पॉजिटिव रिव्यूज आए हैं। 

Pest control business

तब आप छोटे-छोटे ऑफिस को टार्गेट कर सकते हो वहां पर कांटेक्ट कर सकते हो अपना काम बता सकते हो और वहां पर कोटेशन देखकर आप उनको भी सर्विस दे सकते हो तो आप देख रहे हो कि ऑप्शन बहुत सारे हैं, बस आपको काम करना है पूरी लगन से मार्केट स्ट्रेटजी अप्लाई करनी है। तो आपके पास काम की कमी नहीं होगी अब इसमें लाखों नहीं करोड़ों रु भी कमा सकते हो क्योंकि यह प्रॉब्लम ही इतनी बड़ी है। 

आप अपने ही घर से स्टार्ट करके देख सकते हो कि आपके घर में कॉकरोच, दिमग, कटमल कोई एक कीड़े से आपके घर वाले परेशान होगे। अपने सर्विस कराई भी होगी लेकिन फिर भी वह उतना असरदार नहीं होगा और वह बहुत महंगा भी होता है यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें अगर आप कस्टमर को सर्विस अच्छी देंगे तो कस्टमर आप से जुड़ते जाएंगे  

यह बिजनेस मे एक बार की सर्विस नहीं होती है। कुछ समय के बाद उन्हें फिर से सर्विस देनी होती है क्योंकि वह कीड़े मकोड़े तो कुछ समय बाद आ सकते हैं तो इसमें आप सब्सक्रिप्शन मॉडल भी रख सकते हो जिससे कि वह कस्टमर आ जाएंगे दोबारा सर्विस करवाने के लिए।

आप इस बिजनेस में मार्केट स्ट्रेटजी अप्लाई करते हो तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा इस आर्टिकल में आगे हम बात करेंगे कि ऐसे क्या मार्केट स्ट्रेटजी आप अप्लाई कर सकते हो जिससे आपको मुनाफा ज्यादा हो। 

अगर आप इंटरेस्टेड हो तो पुरा आर्टिकल जरूर देखिए जिससे आप एक बिजनेस प्लान बना सको और फिर काम करने की सोच सको।

How to start a Pest Control Business in India

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु कवर करेंगे जैसे लाइसेंस रिक्वायरमेंट्स, इन्वेस्टमेंट कितनी लगेगी, प्रॉफिट मार्जिन क्या होगा, कुछ इंपोर्टेंट टिप्स जिससे कि आप पेस्ट कंट्रोल बिजनेस को और बड़ा बना सके और मुनाफा कमा सके।

License Required

इस बिजनेस में लाईसेंस लेना बहुत जरूरी है क्योंकि आप यहां पर केमिकल के साथ काम करोगे और जब भी आप कोई केमिकल यूज करते हो किसी भी बिजनेस में तो उसके लिए आपके पास लाइसेंस होना बहुत जरूरी है कि वह safe है आपके ग्राहक के लिए।

  • Central Insecticides Board & Registration Committee License
  • License To Sell, Stock and Distribute Insecticides
  • Company name registration
  • GST registration

Training for pest control business 

Pest control business शुरू करने के लिए बहुत ही जरूरी है ट्रेनिंग करना। क्योंकि इस बिजनेस में आप बहुत ही जहरीले केमिकल के साथ काम करते हो, तो आपको उसका एक्सपर्टीज होना बहुत जरूरी है की केमिकल के साथ कैसे डील करना है कैसे काम करना है।

  1. इसके लिए आपको IPCA की साइट पर रजिस्टर्ड करना होगा और जब आपका कोर्स कंप्लीट हो जाएगा तो आपको सर्टिफिकेट मिल जायेगा।
  2. आपको ट्रेनिंग के लिए IPCA (Indian Pest Control Association) से एनरोल करना होगा।
  3. और 15 दिनों के फ्यूमिगेशन और प्रोफिलैक्सिस प्रशिक्षण से भी गुजरना होगा इन इंस्टीट्यूट के द्वारा
  • National Institute of Plant Health Management, or
  • Central Food Technological Research Institute, or
  • National Plant Protection Training Institute. 

ट्रेनिंग के बिना आप ये बिजनेस शुरू नहीं कर सकते हो या फिर अगर आपको ट्रेनिंग नहीं करनी है तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बिजनेस स्टार्ट करना होगा जिसने ऑलरेडी यह ट्रेनिंग IPCA से की हुई है। और सारी फॉर्मेलिटी पूरी की है। 

जैसी आपकी ट्रेनिंग खत्म हो जाएगी आपको इसका सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

रजिस्टर करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा।

  • अगर आप पेस्ट कंट्रोल कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • अगर आपके पास डिग्री साइंस फील्ड से तो वह भी आपके लिए काफी है मददगार होगी एक्सपीरियंस के बेसिस पर आप दिखा सकते हो।

Register your Pest control business

अब 2 तरीकों से रजिस्टर कर सकते हो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन 

ऑनलाइन के लिए आपको यह लिंक पर क्लीक करे और रजिस्टर करे न्यू कस्टमर पर, और अपने सारे बेसिक डिटेल सब फिल अप करने होंगे, पेमेंट करना होगा, और उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। और जैसे आपका ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाएगा तो आपको सर्टिफिकेट गवर्नमेंट से मिलता है अगर आप कोई ट्रेनिंग नहीं करनी है तो भी आप स्टार्ट कर सकते हो लेकिन जिस भी व्यक्ति ने IPCA से ट्रेनिंग कंप्लीट की हुई है उसके साथ मिलकर आपकी कंपनी स्टार्ट कर सकते हो।

ये भी पढ़े Business Idea:नौकरी से ज्यादा है इस बिजनेस में कमाई, होगी लाखो…

Basic material and Equipment required

डस्टर स्प्रेयर, दानेदार स्प्रेडर्स, फॉगिंग उपकरण, चारा बंदूकें, मधुमक्खी सूट, झाग, यूवी टॉर्च, श्वासयंत्र, coveralls, रासायनिक दस्ताने, फैल किट, वैक्यूम, दीमक काटने के उपकरण, एरोसोल डिस्पेंसर,

सबसे पहले आपको केमिकल्स खरीदने होंगे क्योंकि आपको केमिकल का यूज करके ही कीड़ों मकोड़ों को क्लीन करना है तो आपको पहले उस पर रिसर्च करनी होगी कि कौन सा केमिकल अच्छा है कामगार है इफेक्टिव है।

अगर  केमिकल महंगा यूज कर रहे हो तो उसका असर भी अच्छा होता है तो आपको अच्छे क्वालिटी वाला ही केमिकल्स का यूज करना है। जिसका सर्विस अच्छी हो और काफी समय तक कीड़े मकोड़े की दिक्कत ना हो क्योंकि आपकी सर्विस अच्छी होगी तो लोग आपके पास से ही सर्विस लेना पसंद करेंगे।

Pest control business Investment

यह बिजनेस के लिए आपको स्टार्टिंग में कोई शॉप की जरूरत नहीं है आप इसे घर से भी स्टार्ट कर सकते हो जिसके लिए आपको मार्केट समझना होगा काम स्टार्ट करना होगा और कस्टमर जमा करने होंगे। 

जैसे आपके सर्विस होगी उसके हिसाब से आपका बिजनेस बढ़ने लगेगा तो आप प्रॉपर ऑफिस,स्टोरेज से स्टार्ट कर सकते हो तो स्टार्टिंग में आपको सिर्फ जो केमिकल आप ले रहे हो जो इक्विपमेंट ले रहे हो और जो आप किसी बंदे को सैलरी दोगे उतने ही आपको पैसे लगने वाले है।

मार्केट में 500 से 800 रु तक का केमिकल मिल जाता है, लेकिन अगर आप चाहते हो कि आप एक अच्छा प्रॉडक्ट यूज करो जिसका असर भी अच्छा तो वह महंगा आ सकता है ₹1500 -₹ 2000.

₹50,000 से आराम से शुरुआत कर सकते हो और जैसे ही आपको लगता है कि आपका है तो आप इसे लेकर जा सकते हो और एक बड़ी कंपनी भी बना सकते हो लेकिन स्टार्ट कीजिए। अगर अपके पास 1लाख या 2 लाख रूपए है तो और अच्छे से आप business शुरू कर सकते हो।

Pest control business profit margin

Pest control business में प्रोफिट आपको अच्छा कमा सकते हो कम से कम 62 – 65% प्रॉफिट आपको मिलता है अब इसे कैसे बढ़ाना है या आपके स्किल्स के ऊपर है आपके मार्किट स्ट्रेटजी जी के ऊपर है। 

Important tips to grow your business

  • सबसे पहले आप अपने ही घर में टेस्ट करके देख सकते हो कि आप जो प्रोडक्ट यूज करने वाले हो वह कितना असरदार है और कितने दिन तक वह पेस्ट नहीं आते हैं और ऐसे ही फिर अपने आसपास के यूनिवर्स है पड़ोसी है आपके फ्रेंड से रिलेटेड है वहां पर आप अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हो और यह प्रॉब्लम सभी को होती है तो उनसे कह सकते हो कि आप एक बार उनसे पेस्ट कंट्रोल करवाइए।
  • शुरआत में आप अपनी सर्विस की प्राइस बाकी प्राइवेट जो सर्विस कंपनी है उनके मुकाबले कम ही रखो पहले, आपको रिसर्च करना होगी कि आपके आसपास में कौन सी कंपनी है और वह कितनी प्राइस चार्ज करती है उसके हिसाब से आपको अपने दाम कम करने होंगे और जब आप दाम कम करोगे तो कोई भी ग्राहक आपसे एक बार तो ट्रायल ले ही सकता है, क्योंकि उन्हें कम कीमत पर पेस्ट कंट्रोल करके मिल रहा है।
  • और अगर फिर भी आपको ऑर्डर्स नहीं मिल रहे हैं तो आप स्टार्टिंग में फ्री ट्रायल के नाम पर प्रमोशन कर सकते हो पंपलेट बटवा सकते हो या फिर सोशल मीडिया पर आप एक्टिव रहे कर यह प्रमोशन करवा सकते हो। कि पहला ट्रायल फ्री है तो आपको तो अच्छे से पता है कि हर किसी को फ्री नाम से ही प्यार होता है, तो वह जरूर फ्री ट्रायल करवाना चाहेंगे आपको पूरा घर या पूरा एरिया की सर्विस नहीं करनी है। आपको सिर्फ एक स्पेसिफिक एरिया छोटी सी जगह को आप उनको करके दोगे। किचन में ज्यादा होते हैं तो किचन में कर दो। और कस्टमर से रिव्यू के लिए बोलो आप इसका रिजल्ट देखिए कैसा लगता है आपको और अगर अच्छा है तो आप बाकी की सर्विस हमसे करवा सकते हैं।
पेस्ट कंट्रोल बिजनेस

तो यह तरीका अच्छा स्टार्टिंग में देखिए आपको कुछ की सर्विस देनी होगी कुछ कम कीमत पर आपको सर्विस देनी होगी लेकिन एक बार जब आपका बिजनेस सेट हो गया आपके कस्टमर आपको मिल गए। तब आप  धीरे धीरे प्राइस बढ़ा के बाहर की कंपनियों के बराबर कर सकते हो और आप उनसे कह सकते हो कि आप की क्वालिटी अच्छी है उनको समझ में आएगा क्योंकि आप अच्छी क्वालिटी का करोगे।

  • जैसे हम किसी भी बिजनेस में रिव्यू लेते हैं वैसे ही आपको आपके बिजनेस के लिए फीडबैक लेने होंगे क्योंकि जितना माउथ टू माउथ पब्लिसिटी होती है वह काफी अच्छी होती है, जैसे कि उदाहरण के तौर पर आपने आपके पड़ोसी का पेस्ट कंट्रोल सर्विस करके दिया उसे अच्छा लगा तो वह कहीं और बताएंगे अपने रिलेटिव या फिर दोस्तों को बताएंगे। तो वह आपको कांटेक्ट कर सकते हैं और जब कोई कस्टमर ही आपकी तारीफ करें तो ट्रस्ट बढ़ जाता है, इसलिए आपको हर कस्टमर से रिव्यू और रिफरेंस के लिए कहना होगा जो बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद होगा।
  • अगर शुरुआत में आपके पास बिजनेस ज्यादा नहीं है तो आप अकेले खुद से भी स्टार्ट कर सकते हो या फिर एक वर्कर रख सकते हो जिससे आपका खर्च ज्यादा ना बडे़ और जैसे आपको ऑर्डर ज्यादा मिलने लगेंगे तो आप और वर्कर्स को हायर कर सकते हो।
  • यह बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण है कस्टमर सर्विस आपको इस पर बहुत ध्यान देना होगा। उनके साथ आपका व्यवहार कैसा है, उनको कस्टमर सर्विस कैसे दे रहे हो, और यह सारी बात आपको आपके कर्मचारियों को भी समझाना होगा कि आप को कैसे डील करना है कस्टमर के साथ कैसे व्यवहार बनाना है ताकि भविष्य में भी अगर उनको कुछ भी काम करवाना है तो वह आपको ही कांटेक्ट करें और लोगों को रेफरेंस दे।
  • अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेकर जाते हो तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा इससे आप से बहुत सारे लोग जुड़ सकते हैं आपके जो भी ऑफर्स है, जो स्कीम है, सर्विस प्राइस है, वह डिटेल आप सोशल मीडिया पर या आपके ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफॉर्म पर डाल सकते हो। वहां से भी आपको काफी कॉन्टेक्ट्स मिल जाएंगे।

और जो आप कस्टमर सर्विस जहां पर देते हो उनको भी बोल सकते हो कि यहां पर अपना फीडबैक दीजिए, रिव्यू दीजिए तो जितने आप की रेटिंग सच्ची होगी तो उतना ही आपका बिजनेस बढ़ेगा और लोगों को ट्रस्ट होगा और कई लोग आपके पास सर्विस के लिए आएंगे और आज के जमाने के हिसाब से ऑनलाइन बिजनेस होना बहुत जरूरी है आप वहां पर प्रमोशन काफी अच्छी तरह से कर सकते हो।

  • जैसे मैंने आपको पहले बताया कि ये एक टाइम का सर्विस नहीं है। आपको दोबारा सर्विस देनी होती है तो इसमें आप सब्सक्रिप्शन मॉडल भी इंक्लूड कर सकते हो जो कस्टमर इसमें सब्सक्राइब करते जाएंगे वह आपके रेगुलर कस्टमर बनते जाएंगे तो इससे आपके जो न्यू कस्टमर आएंगे वह तो आपको बिजनेस मिलेगा ही साथ ही जो आपके पुराने कस्टमर हैं आपके सब्सक्राइबर है तो आपको वहां से भी प्रॉफिट मिलता रहेगा इसलिए कस्टमर रिलेशनशिप बनाना बहुत ही जरूरी है।
  • जैसे कोई भी बिजनेस में स्टार्टिंग में मुनाफा कम होता है या फिर कट टू कट बिजनेस होता है या बिजनेस में इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम है लेकिन स्टार्टिंग में आप मुनाफा थोड़ा कम रखोगे और कस्टमर को सर्विस ज्यादा दोगे तो यह आगे के लिए आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा कुछ समय बाद आप अपने प्राइस बढ़ा सकते हो।

Conclusion

पेस्ट कंट्रोल बिजनेस आइडिया काफी अच्छा है डिमांडिंग है लोगों को जरूरत है अच्छे सर्विस की जहां डिमांड है वही सप्लाई हो सकता है तो आप यह बिजनेस के बारे में सोच सकते हो बस आपको पहले से ही कुछ बिजनेस प्लान करने होंगे जिसके हिसाब से फिर आप आगे काम कर सकते हो बिजनेस प्लानिंग करना बहुत जरूरी है। आप कैसे आगे बढ़ोगे, मार्केट देखना आपके यहां का मार्केट कैसा है। 

मार्केट स्ट्रेटजी अप्लाई करना बहुत जरूरी है जिससे आप मुनाफा दुगना कर सकते हो ऐसा बिजनेस है जिसमें लाखों कमा सकते हो यह आपकी स्ट्रेटजी पर डिपेंड करता है, कितने समय में आप इसे बड़ा बनाते हो अगर आप इंटरेस्टेड हो ऐसे बिजनेस को करने के लिए जिसमें अपॉर्चुनिटी ज्यादा है, इन्वेस्टमेंट कम है और मार्केट में जरूरत भी ज्यादा है, तो आप यह बिजनेस कर सकते हो अगर आपको कोई सवाल है यह बिजनेस से रिलेटेड तो आप जरूर कमेंट कीजिए हम आपकी मदद करेंगे।

Read more on Business Ideas

Scroll to Top