Business Idea:नौकरी से ज्यादा है इस बिजनेस में कमाई, होगी लाखो की कमाई

Business Idea:नौकरी से ज्यादा है इस बिजनेस में कमाई, होगी लाखो की कमाई, आज के समय में हर कोई बिजनेस करना चाहता है क्योंकि नौकरियां इतनी आसानी से किसी को नहीं मिल रही अगर आप ग्रेजुएट भी हो तो भी आपको इतनी अच्छी नौकरी नहीं मिलती ना ही इतनी अच्छी सैलरी मिलती है, जिस हिसाब से हमारे खर्चे बढ़ रहे हैं उस हिसाब से हमारी सैलरी नहीं बढ़ रही हैं।

वैसे यह सोच अच्छी भी है कि हमें बिजनेस करना चाहिए भले ही छोटा बिजनेस क्यों ना हो लेकिन आप उसके खुद के मालिक होते हो आपको किसी के नीचे काम नहीं करना होता है। आप जितनी ज्यादा मेहनत करोगे उतना आपको प्रॉफिट मिलेगा तो अगर आप भी कुछ बड़ा सोच रहे हो कुछ अलग करने की सोच रहे हो या फिर बॉस बनने की सोच रहे हो तो आप एक छोटे व्यवसाय (small business) के बारे में सोच सकते हो।

तो आज हम स्मॉल बिजनेस(small business idea) के बारे में ही बात करेंगे ऐसा बिजनेस जो आप आसानी से कर सको और जिस की डिमांड भी मार्केट में काफी हो क्योंकि जिस की डिमांड ज्यादा होगी तभी बिक्री होगी और तभी आप प्रॉफिट कमा सकते हो।

आज मैं एक ऐसे Business idea की बात करूंगी जिससे आप कम से कम 30,000 रुपए प्रतिमा कमा सकते हो, शुरुआत में बदमे लाखो भी काम कर सकते हैं, लेकिन अगर आपकी क्वालिफिकेशन कम है आप 10वीं पास हो, 12वीं पास हो, या फिर ग्रेजुएट भी हो तो भी 30,000 सैलरी आपको स्टार्टिंग में नहीं मिलेगी पहले आपको 10k या 15000रु से ही स्टार्ट करना होगा फिर धीरे-धीरे करके आपकी सैलरी बढ़ती है तो भले कम मुनाफा हो लेकिन अगर आपका खुद का बिजनेस है तो इससे अच्छी और बात क्या हो सकती है।

इस समय की बात करेंगे जिसकी डिमांड काफी हो मार्केट में और फ्यूचर में भी डिमांड अच्छी खासी हो जिसमें आपका बिजनेस हमेशा अच्छा ही चले और बढ़ोतरी हो और मुनाफा कमा सको।

तो आप सभी सोच कर देखिए कि ऐसी क्या चीज है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता ? 

सबसे पहले खाना आता है खाना, जल, घर यह हमारी पहली प्रायोरिटीज है लेकिन अगर हम आजकल की बात करें तो आज हमारा जीवन मोबाइल के बिना नहीं चलता ऐसा कोई इंसान आपको नहीं मिलेगा जिसके हाथ में आपको मोबाइल ना मिले वह खाने के बगैर रह सकता है लेकिन मोबाइल के बिना नहीं रह सकता इतना महत्वपूर्ण हो गया है। एक हिस्सा बन चुका है मोबाइल हमारे जीवन का तो आप समझ ही रहे होंगे कि हम मोबाइल बिजनेस के बारे में बात करेंगे।

आप मोबाइल स्टोर खोल सकते हो जिसमें आप मोबाइल बेच सकते हो अलग-अलग कंपनी के ब्रैंड के मोबाइल और उसमें अच्छी खासी कमाई होती है।

लेकिन अगर आपके पास उतना इन्वेस्टमेंट नहीं है करने के लिए तो आप मोबाइल से रिलेटेड दूसरा बिजनेस भी कर सकते हो जैसे कि Mobile accessories business जिसके पास भी मोबाइल है तो उसे मेंटेन करना भी बहुत जरूरी है, उसकी बाकी चीजें भी उसे जरूर लगेगी, मोबाइल तो एक बार हम खरीद लेते हैं लेकिन बाकी चीजें हमें लगती रहती हैं।

Mobile accessories business

इस आर्टिकल में हम सारी जानकारी आपको देंगे Mobile accessories business के बारे में सारे पॉइंट्स कवर करेंगे जैसे टाइप्स ऑफ मोबाइल एसेसरीज इन्वेस्टमेंट रिक्वायर्ड, मुनाफा आप कितना कमा सकते हो कुछ इंपोर्टेंट टिप्स जिससे आप अपना बिजनेस और अच्छा बडा कर सकते हो।

List of mobile phone accessories

  1. Protective Cases: प्रोटेक्टिव केसेस, फोन का कवर होता है जो की बहुत सारी स्टाइल में बहुत सारी डिजाइन में और अलग-अलग मटेरियल में आपको मिल जाएगा जो कि फोन को प्रोटेक्ट करता है स्क्रैचेज से, फोन गिरता है तो उसमें कुछ नुकसान ना हो जाए तो वह मोबाइल फोन की बॉडी को प्रोटेक्ट करता है।
  2. Screen protector : यह एक ट्रांसपेरेंट  फिल्म शील्ड होती हैं फोन की स्क्रीन को किसी स्केचेस या क्रैक से बचाती है।
  3. Charges and Cables: chargers USB cables या wireless charging pads बहुत ही जरुरी एसेसरीज है चार्जिंग फोन डिवाइस के लिए।
  4. Power banks: Power Bank एक ऐसा डिवाइस होता है जो आप पहले से ही चार्ज करके रख लेते हो और जब आप कहीं बाहर ट्रेवल कर रहे हो या फिर बिजली नहीं है तो आप पावर बैंक की सहायता से अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हो।
  5. Headphones and earphones: आजकल हेडफोंस, इयरफोन की डिमांड काफी बढ़ चुकी है, हर कोई जब भी ट्रेवल करता है या घर में हो वह म्यूजिक सुनना पसंद करता है। या वीडियो देखने के लिए एक हाई क्वालिटी हेडफोन, इयरफोन काफी डिमांड में है।
मोबाइल एसेसरीज
  1. Bluetooth speaker: कंपैक्ट और वायरलेस स्पीकर जो कि मोबाइल डिवाइस में कनेक्ट हो जाते हैं ब्लूटूथ के द्वारा।
  2. Car accessories: Car mounts, चार्जर्स, और ब्लूटूथ किट्स इस तरह डिजाइन किए हैं ताकि ड्राइव करते हुए उनका मोबाइल फोन एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो।
  3. Mobile Phone holders: ये accessories बहुत ही काम का है जिसमें आप फोन को मोबाइल फोन होल्डर पर लगा सकते हो और आपका हाथ फ्री हो सकता है आप वीडियो देख रहे हो या सेल्फी ले रहे हो या फिर कोई वीडियो कॉल पर हो या फिर आजकल ड्राइविंग करते वक्त भी हम बाइक पर मोबाइल फोन को माउंट किया जाता है ताकि आपको गूगल मैप देखना है या रिकॉर्डिंग करना है तो काफी आसानी हो जाती है।
  4. Photography accessories: लेंस अटैचमेंट्स, ट्राइपोड्स, और सेल्फी स्टिक्स 
  5. Other Accessories: pen drive, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड एडाप्टर, मोबाइल फोन क्लीनिंग किट्स इत्यादि।

Small business idea 

अब हम कुछ इंपॉर्टेंट बातें करेंगे कि आप यह Mobile accessories business कैसे स्टार्ट कर सकते हो क्या बेसिक चीजें आपको इसमें ध्यान देनी होगी सारे बाते यहां पर करेंगे।

How to start Mobile accessories business

Set physical mobile accessories shops or E-commerce Store 

सबसे पहले आपको यह सोचना है कि आपको एक फिजिकल स्टोर ओपन करना है या फिर आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर ओपन करना है, देखिए अगर आप ऑनलाइन शॉप ओपन करते हो तो आपके काफी पैसे बच सकते हैं क्योंकि उसमें आपको रेंट, डिपॉजिट यह सारी चीजें नहीं देनी होगी लेकिन अगर आप फिजिकल स्टोर की सोच रहे हो तो उसमें आपको अच्छी जगह चुन्नी होगी क्योंकि लोकेशन बहुत इंपॉर्टेंट होता है किसी भी बिजनेस के लिए मार्केट रनिंग हो जहां पर वहां पर आपको आपका शॉप ओपन करना है ताकि आपके पास ग्राहक आ सके।

Purchasing inventory from where??

अब जो भी सामान दुकान में बेचने के लिए रखोगे वह कहां से आपको खरीदना है यह आपको डिसाइड करना है और उसके लिस्ट बनानी है। आपको होलसेलर से लेना है या फिर डायरेक्टली मैन्युफैक्चर से लेना है। जिसमें ज्यादा मुनाफा है आपको वह चीज करनी चाहिए।

अगर आप branded accessories रखते हो तो उस कंपनी से पहले आपको डीलरशिप लेनी होगी, उसके बाद आप उनके प्रोडक्ट अपनी शॉप में रख सकते हो और उसे बेच सकते हो।

अगर आप लोकल मार्केट से लोकल एसेसरीज खरीद रहे हो तो उसके लिए ऐसी कोई डीलरशिप की रिक्वायरमेंट नहीं होती है आप डायरेक्टली मार्केट से माल ले सकते हो और उसे सेल कर सकते हो लोकल एसेसरीज में प्रॉफिट काफी अच्छा होता है।

बडे़ व्होलेसेल्स मार्केट से खरीदारी करोगे तो आपको अच्छा प्रॉफिट मिलेगा आपको यह पता करना होगा कि आपके आसपास में कौन सा ऐसा मोबाइल एसेसरीज मार्केट है, यह आपको दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, रायपुर हर जगह मिल जाएगा आपको इसके बारे में थोड़ी रिसर्च करनी होगी।

Business idea

पहले आपको उसके लिए मार्केट समझना होगा, जो पुराने स्टोर है वह कहां से माल उठाते हैं किसे आर्डर देते हैं यह सारी चीजें आपको ध्यान देनी होगी पता कर सकते हो या फिर आप 3 महीने के लिए उनके दुकान में ट्रेनिंग ले सकते हो जिससे आपको काफी जानकारी मिल जाएगी उस बिजनेस के बारे में और उसके बाद अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हो।

नॉलेज होना बहुत जरूरी है। बिना नॉलेज के किसी बिजनेस को स्टार्ट करना किस रिस्क से कम नहीं है मेरी राय यही होगी आप 3 महीने के लिए कहीं पर ट्रेनिंग लीजिए वहां से आपको सारी चीजें समझ में आ जाएंगे कि वह दुकान कैसे काम करती है कहां से माल लेती है कितने का लेती है प्रॉफिट मार्जिन क्या है कस्टमर के साथ डील केसे करती है।

आपको ए टू जेड सब कुछ सीखने को कुछ दिनो में मिल जाएगा उसके बाद आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।

Marketing and Advertising Expense

किसी भी बिजनेस के लिए उसके मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है तो आपको मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग का खर्चा भी देखना होगा कि इसमें आप कितना खर्चा कर सकते हो कितना लग सकता है जब आप एक प्रॉपर बिजनेस प्लैनिंग करोगे एक रोड मैप बनाओगे तो आपको बिजनेस चलाने में काफी मदद मिलेगी

Point of Sale (POS) system

Mobile phone accessories business अच्छे तरह संभालने के लिए आपको POS system, अन्य इक्विपमेंट की जरूत होगे।

POS system इन्वेंटरी, कस्टमर ट्रांजैक्शन और सेल्स मैनेज करने में मदद करता है। इसमें आपको कंप्यूटर की जरूरत होगी और कुछ सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी जिसमें आपको पेमेंट, इन्वेंटरी ट्रैक, सेल्स रिपोर्ट जनरेट करना यह सारी चीजें करने में मदद मिलेगी उदाहरण के तौर पर पॉपुलर सिस्टम जैसे स्क्वेयर, शोपिफाई, लाइट स्पीड

Cash Register or Card Reader डिपेंड करता है आप कौन सा पेमेंट मेथड यूज करते हो उसके लिए आपको कैश रजिस्टर और कार्ड रीडर की आवश्यकता होगी ट्रांजैक्शन प्रोसेस करने के लिए कार्ड रीडर मोस्टली जरूरी होता है क्रेडिट या डेबिट कार्ड पेमेंट के लिए।

ऐसे ही बहुत सारी चीजें इसमें आ जाती है जिसे बारकोड स्कैनर, रिसिप्ट प्रिंटर, निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा बिजनेस कर रहे हो आप small scale business कर रहे हो या large scale business कर रहे हो अगर आप एक स्मॉल बिजनेस स्टार्ट कर रहे हो तो आपको यह सारी चीजें धीरे-धीरे अप्लाई करनी चाहिए एक साथ यह सब मैं आपको आपके इन्वेस्टमेंट ब्लॉक नहीं करना चाहिए। आपके बजट के हिसाब से आपको करना चाहिए । 

ये भी पढ़े How to Start Profitable Stationery Business Complete Guide

Mobile Accessories Investment & Profit

इन्वेस्टमेंट और प्रोफिट ये दोनो हर किसी के लिए अलग होगा क्योंकि आप कौन से शहर में हो लोकेशन क्या है आपके वहां का मार्केट, कंपटीशन कैसा है इन सब पर निर्भर करता है। लेकिन हमें अगर एक एवरेज इन्वेस्टमेंट या प्रॉफिट की बात करेंगे जिससे आपको अंदाजा मिले कि यह बिजनेस कैसा होगा फिर अब अपने लोकेशन और अपने एरिया के हिसाब से निर्णय ले सकते हो।

अगर हम कम से कम सोचे तो भी 2.30 से 3.30 लाख  इन्वेस्टमेंट लग सकती है। अगर आप किसी छोटे शहर में हो गांव में हो तो आपको इससे भी कम इन्वेस्टमेंट में आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।

या आप कम से स्टार्ट करके धीरे-धीरे आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हो क्योंकि इसमें प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा मिलता है।

मोबाइल एसेसरीज में बहुत प्रॉफिट मार्जिन होता है अगर आप लोकल मार्केट से लेते हो। आपको दोनों ब्रांडेड और लोकल accessories रखनी चाहिए  जिससे आपको मुनाफा ज्यादा हो सके, मैं आपको उदाहरण देकर समझाती हूं।

जैसे आप एक चार्जर होलसेल के भाव में आपको ₹30 या ₹40 में मिल जाएगा। और आप इसे कम से कम ₹100 में बेच सकते हो तो इसमें ₹70 का आपको मुनाफा है। 

small business idea

अगर हम स्क्रीन प्रोटेक्टर की बात करें जो मोबाइल पर गिलास कवर लगाया जाता है, वह आपको मार्केट में 10 ₹15 का मिल जाएगा और इसके बेचने का प्राइस होता है 80 या ₹100  

आप ब्रांडेड भी लेते हो तो वह भी ₹15 या ₹20 में आपको मिल जाता है और उसे भी आप 100 या ₹150 में लगा सकते हो, तो आप देख रहे हो इसमें मार्जिन काफी अच्छा मिल रहा है तो कम से कम आपको 40 या 60% मुनाफा मिल जाता है आपको और यही लोकल एसेसरीज मे आपको 100% या उससे जड़ा भी प्रॉफिट मिलता है।

ऐसे ही बाकी मोबाइल एसेसरीज में भी आपको काफी मार्जिन मिल जाता है अब आप पर निर्भर करता है कि आप उसे कितने का बेचते हो और आप अपने कस्टमर को कैसे सर्विस देते हो कि अगर वह एसेसरीज अच्छा नहीं है तो आप उसे दूसरा प्रोडक्ट देते हो तो आपका एक कस्टमर रिलेशनशिप भी बना रहता हैं।

Mobile accessories Business में आप जितना इंवेस्टमेंट लगाते हो वह कुछ महीनों में ही आप कमा लेते हो।

ये भी पढ़े 5 Best Home-Based Business Ideas

Important tips to grow Mobile accessories business

  • अपडेट रहे: मार्केट में क्या नया प्रोडक्ट आ रहा है क्या ट्रेंडिंग है। इन सब की जानकारी आपको होनी चाहिए ताकि उस हिसाब से आप अपना इन्वेंटरी स्टॉक करो जब आपके पास कस्टमर आया तो आप उनके डिमांड पूरी कर सको और आपके शॉप में ट्रेंडिंग चीजें मिलेगी वैराइटीज मिलेगी तो कस्टमर आपके शॉप में जरूर आएंगे।
  • कस्टमर के साथ अपना रिलेशनशिप अच्छा मेंटेन रखिए कि वो कस्टमर आप ही के शॉप में आकर शॉपिंग करें। सप्लायर, मैन्युफैक्चरर इन सब के साथ भी आपका रिलेशनशिप अच्छा होना चाहिए ताकि आपको एक हाई क्वालिटी प्रोडक्ट मिले
  • कस्टमर सर्विस अच्छी होनी चाहिए, अगर आप एक अच्छी सर्विस आपके कस्टमर को देते हो उनको रिस्पांस जल्दी करते हो टाइम पर करते हो तो कस्टमर को आप पर भरोसा होगा ट्रस्ट होगा तो दूसरी बार भी आप ही के पास आएगा।
  • आपको ऑनलाइन भी एक्टिव रहना है भले आपकी स्टोर फिजिकल है लेकिन आपको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना चाहिए, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहिए जिसके द्वारा आप प्रोडक्ट वहां पर दिखा सको वहां से भी आप अगर सेल करते हो तो आपका एक एक्स्ट्रा इनकम जनरेट होगा जो आपके आसपास है वह आपके फिजिकल स्टोर में आकर ले सकते हैं और जो दूर है वह आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा परचेसिंग कर सकते हैं।
  • कुछ occasion या त्योहार होता है तब आपको कुछ स्कीम्स, ऑफर रखनी चाहिए जिसके कारण कस्टमर आपकी शॉप में आए और शॉपिंग करें और आपका रेगुलर कस्टमर भी बन जाए। समय-समय पर आपको ऐसे ऑफर स्कीम्स रखनी चाहिए जिससे आप के कस्टमर की आप से कनेक्टिविटी बनी रहे।

अगर आप इंटरेस्टेड हो और छोटा ही सही लेकिन अगर आपको खुद का बिजनेस करना है तो आप यह बिजनेस के बारे में सोच सकते हो यह आपके हाथ में है कि आप इसे किस तरह बढ़ाते हो अगर आपको यह बिजनेस करना है और इसके संबंध में कोई सवाल है तो आप जरूर कमेंट कीजिए हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

Read more on Business ideas

Scroll to Top