Post Office Scheme इस स्कीम में निवेश करने से हो सकते हो मालामाल, कोई भी कर सकता है निवेश 

अगर आप भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं और किसी इन्वेस्टमेंट की तलाश में है तो यह लेख आपके लिए है। हर कोई कमाई करते हुए अपने पैसों को इन्वेस्ट भी करते हैं ताकि भविष्य में उन्हें अच्छी रकम मिले जो उनके फ्यूचर के लिए रिटायरमेंट के बाद या बच्चों के लिए काम आ सके, अगर आप भी ऐसे किसी इन्वेस्टमेंट की तलाश में हो तो आप पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो। 

जो बहुत ही अच्छी रिटर्न दे रही है इस स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र स्कीम (kisan vikas patra scheme) आगे हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। 

तो यह लेख जरूर पढ़िए, सरकार द्वारा यह किसान विकास पत्र स्कीम (kisan vikas patra scheme) जारी किया गया है जिसे हर व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है, और भविष्य में अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकता है।

Post office scheme की पूरी जानकारी 

कौन इस किसान विकास पत्र स्कीम (kisan vikas patra scheme) का लाभ उठा सकता है ? 

भारत का कोई भी नागरिक इसमें खाता खुलवा सकता है और यह स्कीम का लाभ ले सकता है लेकिन अगर कोई बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो उसका खाता उसके माता-पिता के नाम पर खोला जाएगा और जब वह बच्चा 10 साल का हो जाएगा तब वह अकाउंट उसका हो जाएगा वह उसे पूरी तरह से हैंडल कर सकता है। 

तो कोई भी व्यक्ति ये स्कीम का लाभ उठा सकते हैं किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

Post office scheme के द्वारा अगर आप खाता खोलते हो तो आप सिंगल अकाउंट या फिर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हो, इस स्कीम में कम से कम आपको हजार रुपए से निवेश करना होगा और यह जो जमा राशि होती है इस पर आपको 7.5 पीसी दी से ब्याज प्राप्त होगा। 

पहले इसी स्कीम में 7% से ब्याज दिया जाता था लेकिन यह साल से इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं जिस कारण से अब से लोगों को 7.5% दर से ब्याज दिया जाएगा। 

RBI Rules: हर दिन 5000 का जुर्माना देना होगा बैंकों को अगर, होम लोन पूरा होने के 30 दिनों के अंदर रजिस्ट्री नहीं लौट आई तो

अगर आप सोच रहे हो कि कितने दिनों बाद आपको यह बंपर रिटर्न भविष्य में मिलेगा ? तो आपको बता दे पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post office scheme) यह किसान विकास पत्र योजना (kisan vikas patra scheme) इसमें अगर आप निवेश करते हो तो आपको कुछ समय बाद इसका दोगुना पैसा रिटर्न मिलता है। 

Post office scheme बहुत ही जोरों से चल रही है और इसमें इन्वेस्टमेंट की संख्या काफी बढ़ चुकी है। पहले पोस्ट ऑफिस किसान विकास स्कीम (kisan vikas patra scheme) में निवेश अवधि 123 महीने की थी लेकिन बाद में इसे 120 महीना कर दिया गया था। लेकिन अब इन दोनों को और घटाया गया है केवल 115 महीने में आप दोगुना रकम कमा सकते हो।

उदाहरण के तौर पर अगर आपने किसान विकास पत्र स्कीम (kisan vikas patra scheme) में 5 लाख तक का निवेश कर सकते हो तो जिसमें आपको 7.5% के ब्याज दर के अनुसार आपको आपकी राशि 115 महीने में 20 लाख रुपए की हो जाएगी। 

तो आप अनुमान लगा सकते हो कि भविष्य में आपको एक अच्छी खासी रकम प्राप्त होगी। जिसे आप उपयोग अपने रिटायरमेंट के बाद या फिर बच्चों की शादी या किसी भी अन्य प्लानिंग में लगा सकते हो। 

यह बहुत ही अच्छा विकल्प है इन्वेस्टमेंट का क्योंकि यह गवर्नमेंट स्कीम है तो यहां पर कोई धोखा दरी की भी गुंजाइश नहीं होती है। गवर्नमेंट स्कीम है तो पूरी तरह से आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे, तो आप भी स्कीम का लाभ उठाइए क्योंकि हर कोई स्कीम के लिए एलिजिबल है अगर आपके कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए धन्यवाद।


पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम क्या है?

पोस्ट ऑफिस में 1 साल की जमा पर 6.90 प्रतिशत ब्याज और 2 साल की जमा पर 7 प्रतिशत ब्याज दर है। इसके अलावा, 3 साल की जमा पर 7 प्रतिशत और 5 साल की डिपॉजिट पर 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू हो रही है। ये ब्याज दरें 1 जुलाई से 30 सितंबर 2023 तक मान्य हैं।

Scroll to Top