How to make side income – Side Income: क्या आप भी नौकरी करते हुए एक साइड इनकम जनरेट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना समय नहीं है कि आप एक साइड बिजनेस कर सके या फिर कोई एक्स्ट्रा स्किल आपके पास नहीं है जिसके द्वारा आप एक साइड इनकम (Side Income) बना सकते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे बहुत ही आसानी से बीना समय दिए आप एक अच्छी खासी साइड इनकम बना सकते हैं। तो चलिए विस्तार में जानते हैं इस साइड इनकम के बारे में।
आप जो भी नौकरी या कारोबार करते हो उसमें से कुछ पैसे आपको निवेश करने होंगे अगर आप एक सही समय पर और एक अच्छी जगह पर निवेश करते हो तो यह आपको एक अच्छे खासे साइड इनकम दे सकती है और जो फार्मूला हम आपको बता रहे हैं इससे ना ही सिर्फ आप साइड इनकम बना सकते हो बल्कि कुछ समय बाद आप करोड़पति भी बन सकते हो। जी हां सही सुना आपने
Business idea: कम लागत से शुरू करें बिजनेस होगी मोटी कमाई हर महीने।
अब हम आगे देखेंगे इसका पूरा फार्मूला आप सभी जानते हैं कि म्युचुअल फंड में निवेश करने से हमें कई फायदे होते हैं क्योंकि बैंक आपको एक बहुत ही कम पर्सेंटेज रिटर्न देती है लेकिन म्युचुअल फंड में अगर आप SIP शुरू करते हो तो कम से कम 15% रिटर्न आपको मिलते ही हैं।
Side Income SIP दे सकते है अच्छे रिटर्न
तो अगर आप कम उम्र से ही अपनी सैलरी में से सिर्फ हजार रुपए भी अगर हर महीने निवेश (SIP) करना शुरू कर देते हो जो की बहुत कम है सिर्फ हजार रुपए। आपको पता भी नहीं चलेंगे और आपकी साइड इनकम बढ़ती जाएगी।
आप सभी जानते हैं की बहुत सारे ऐसे स्टॉक है, जिन्होंने 20 से 30% रिटर्न दिए हैं। तो आप इसे अंदाजा लगा सकते हो कि 15 साल बाद आपके पास करोड़ों रुपए होंगे बिना कोई मेहनत किए, बिना समय दिए। बस आपको हर महीने हजार रुपए निवेश (SIP) करने होंगे म्युचुअल फंड में
आपको SIP शुरू करनी होगी। SIP एक ऐसा मार्ग है जिससे आप बहुत ही अच्छे साइड इनकम जमा कर सकते हो जो आपके रिटायरमेंट में बच्चों की शिक्षा के लिए, बीमारी के खर्चों के लिए, और सुख सुविधाओं के लिए आप उपयोग कर सकते हो।
SIP क्या है, SIP के फायदे क्या हैं?
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आजकल के समय में निवेशकों के बीच में काफी प्रशंसा प्राप्त कर रहा है। SIP के माध्यम से आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिम को कम कर सकते हैं। SIP में आप हर महीने 500 रुपए की छोटी रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।