यह आर्टिकल में हम टॉप 5 बिजनेस आइडियाज (Top 5 Business Ideas in India) के बारे में बात करेंगे जो जिसकी शुरुआत आप कर सकते हो अगर आप एक नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हो। यह बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता है आपके लिए। तो अगर आप इंटरेस्टेड हो तो यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए।
Top 5 Business Ideas in India
- Catering Services
कैटरिंग सर्विस बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है किसी की पार्टी हो, बर्थडे पार्टी हो, प्रमोशन पार्टी हो, शादी हो, हल्दी हो, मेहंदी हो, एंगेजमेंट हो, हर किसी के लिए कैटरीन की आवश्यकता होती है क्योंकि आज के जमाने में कोई भी घर में खाना नहीं बनाता है। वह पहले के जमाने में बनाया जाता था आज बस हम आर्डर देते हैं जिसे हमारा काम आसान हो सके तो आपको ऑडर्स की कमी तो बिल्कुल नहीं होगी!
बस आपको एक ब्रांड नेम देखना है। आपका अच्छे कुक की तलाश करनी है। आपको टीम बनानी है। कार्ड्स, टेंपलेट छुपाने है मार्केटिंग करनी है अपने बिजनेस के बारे में लोगों को बताना है अगर आपका काम अच्छा है तो लोग सामने से आपके पास आएंगे ऑर्डर देने के लिए यह बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है आप इसके बारे में भी सोच सकते हो।
- Child Day-Care
चाइल्ड डे केयर, शहरों में बहुत सारे लोग नौकरी करते हैं। उनके पास इतना समय नहीं होता वे सब न्यूक्लियर रहते हैं। मतलब सिर्फ कपल्स रहते हैं। तो उनको बच्चों को संभालने के लिए उनके पास कोई नहीं होता।
तो चाइल्ड day care में या babysitting में अपने बच्चों को रख कर जाते हैं। यह बहुत ही अच्छा अपॉर्चुनिटी है क्योंकि अभी के समय में जब लोग अकेले रहते हैं, और उन्हें अपने बच्चों की देखभाल की आवश्यकता है तो आने वाले समय में तो लोग और अधिक बिजी रहने वाले हैं नौकरी करने वाले हैं तो यह बिजनेस बहुत ही अच्छा चल सकता है बस आपको बच्चों के लिए प्यार और केसे चाइल्ड केयर करते है, उसके लिए आप छोटा सा सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हो जिससे आप सभी चीज प्रोफेशनली करे
- Pet Products
अगर आप पेट सर्विस बिजनेस शुरू करते हो यकीन मानिए यह बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस की शुरुआत होगी। पालतू जानवरों का ट्रेन बाहरी देशों में बहुत चल रहा है और अब भारत में भी आप इसकी झलक देख सकते हो। और आने वाले कुछ समय में यहां पर भी वह ट्रेंट बहुत ही जोरों से चलेगा।
जो पेट ऑनर है वह उसे अपने घर के एक सदस्य की तरह ही रखते हैं और उनका उतना ही ध्यान देते हैं उनके खान-पान का उनका ग्रूमिंग करने के लिए उनकी रहने की व्यवस्था सब कुछ एक घर के सदस्य के जैसे करते हैं।
तो अगर आप एक पेट प्रोडक्ट शॉप शुरू करते हो जहां पर सब कुछ एक पेट के लिए मिलता है तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो या फिर आप पेट सर्विसेज दो, पेट ग्रुमिंग, पेट सेटिंग, अभी E-Commerce store शुरू कर सकते हो।
ऑफलाइन और ऑनलाइन आप बहुत ही ज्यादा अच्छी तरह से यह सर्विस दे सकते हो। पेट लिस्ट में बहुत सारी सर्विस होती है। जैसे पेट बोर्डिंग सर्विस, पेट फूड स्टोर, डॉग वाकिंग सर्विस।
अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
How to Start a Successful Pet service business- Complete Guide
- Real Estate
अगर हम रियल एस्टेट बिजनेस की बात करें तो यह इंडस्ट्री $3.5 ट्रिलों की वैल्यू है। बहुत सारे लोग घर की तलाश में रहते ही है। शहरो में ये आम बात है। रेंट पर मकान लेते हो तो आपको एक रियल एस्टेट ब्रोकर के पास जाना होता है। तो आप इसका कोर्स करके रियल एस्टेट बिजनेस कर सकते हो।
या फिर आप रियल एस्टेट ब्लॉगिंग कर सकते हो सारे जनकारी देकर एफलिएट्स, एड्स से भी कमा सकते हो। या रियल एस्टेट कॉन्ट्रैक्टर का भी काम शुरू कर सकते हो। जिससे सभी ऑर्डर आप के है पास आए।
- Pooja Samagri Business
Puja samagri business एक ऐसा कारोबार है जो लोगो की आस्था से जुड़ा हुआ है। हमारे भारत देश में ज्यादा तर लोग धार्मिक है। भगवान में उनकी आस्था है। बहुत सारे मंदिर है। कोई भी शुभ अवसर पर पूजा तो होते ही है। और होते रहेगी आगे भविष्य में भी तो यदि अगर आप पूजा सामग्री की दुकान शुरू करते हो तो आप इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
इस पर डिटेल में मैंने आर्टिकल लिखा हुआ है अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए और जानकारी प्राप्त कीजिए।
Business idea: जो कभी बंद नहीं होगा। मात्र ₹20,000 से शुरू करें यह बिजनेस और डेली के ₹3000 कमाए।
Read More on Business Ideas