Shark Tank India एक प्रमुख बिजनेस रियलिटी शो है जहां नई कंपनियों को पैसे दिए जाते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि Shark Tank India के तीन जज कौन हैं और उनका योगदान क्या है।
Shark Tank India एक प्रमुख बिजनेस रियलिटी शो है जो भारतीय उद्यमियों को वित्तीय समर्थन प्रदान करने का माध्यम है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Shark Tank India के तीन जजों के बारे में चर्चा करेंगे और उनका योगदान देखेंगे।
Shark Tank India तीसरा शो जल्दी ही टेलीविज़न पर शुरू होने वाला हे अभी तक २ शो हो चुके हे। और इस २ शो की वजह से लोगोंको बहुत सारा नॉलेज मिल गया हे बिज़नेस के बारे फंडिंग के बारे में।
Shark Tank India से लोगोंको फंडिंग का बड़ा मंच मिल गया हे। स्टार्टअप करते समय फंडिंग की बहुत झोल होता हे। किन्तु इस रियलिटी शो से आपको फंडिंग लेने में बहुत आसान हो जायेगा और इस रियलिटी शो से फंडिंग भी मिल जाती हे बड़े बड़े इंडस्ट्री के फाउंडर से तो चलिए जानते हे उन फाउंडर के बारे में।
Shark Tank India से अभी तक १०० करोड़ रूपए से भी ज्यादा फंडिंग हो चुकी हे।
नई कंपनियों को पैसे देने में सबसे आगे हैं ये तीन जज
पहले नंबर पर अमन गुप्ता जो की बोट के फाउंडर सब से ज्यादा फंडिंग कर चुके हे इस शो में। अमन गुप्ता उन्होंने अब तक 70 डील फाइनल की है और स्टार्टअप्स को 24.6 करोड़ रुपये की फंडिंग दी है।
अमन गुप्ता, भारतीय उद्यमी और बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने ऑडियो और गैजेट्स व्यापार में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है। वह बोट (boAt) कंपनी के संस्थापक भी हैं, जो भारतीय औद्योगिकी को एक नई परिभाषा देने का प्रयास करती है। अमन गुप्ता के प्रयासों से बोट एक उभरती हुई औद्योगिक ब्रांड बन गई है और भारतीय युवाओं के बीच बहुत प्रसिद्ध हुई है।
दूसरे नंबर पर लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल हे। लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने ६७ डिल की हे 21.55 करोड़ रुपये लगाए हैं।
पीयूष बंसल, भारतीय उद्यमी और व्यापारी हैं, जिन्होंने लेंसकार्ट (Lenskart) कंपनी की स्थापना की है। वह ऑनलाइन ऑप्टिकल रिटेलर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। पीयूष बंसल के प्रयासों से लेंसकार्ट भारतीय ऑप्टिकल इंडस्ट्री में एक अग्रणी ब्रांड बन गई है और उन्होंने इसे विश्वस्तरीय स्तर पर उभारा है।
तीसरे नंबर पर एमक्योर की नमिता थापर हे। एमक्योर की नमिता थापर 62 सौदों के माध्यम से 20.66 करोड़ रुपये की फंडिंग की है।
नमिता थापर एक भारतीय उद्यमी और व्यापारिक महिला हैं, जो एमक्योर कंपनी की संस्थापक हैं। वह एमक्योर के उत्पादों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मशहूर हुई हैं। नमिता थापर के प्रयासों से एमक्योर एक विश्वस्तरीय औद्योगिक ब्रांड बन गई है और उन्होंने भारतीय व्यापारिक समुदाय में विशेष पहचान बनाई है।