Top 10 Franchise Business ideas

आपको बिजनेस करना है लेकिन आपको डर लग रहा है कि कहीं ज्यादा रिक्स है आप सक्सेस हो पाओगे कि नहीं, नया बिजनेस स्टार्ट करने में कोई नया प्रोडक्ट स्टार्ट करने में आपको अगर डर लग रहा है तो आप फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल के बारे में सोच सकते हो.

आज हम बात करेंगे Top 10 Franchise Business ideas जो आप स्टार्ट कर सकते हो बहुत ही कम investment के साथ और प्रॉफिट काफी ज्यादा होगा। 

Top 10 Franchise Business ideas

इंडिया की किसी भी जगह से किसी भी शहर से आप बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो और अपनी इनकम बढ़ा सकते हो यह बिजनेस काफी अच्छा है तो आगे हम देखेंगे 10 ऐसे अलग-अलग बिजनेस जो आपके लिए फायदेमंद होगा। कम रिस्क और हाई प्रॉफिट के साथ स्टार्ट कर सकते हो अगर आपके पास इतनी इन्वेस्टमेंट है और आप सोच रहे हो कि हमें ऐसा कौन सा बिजनेस करना चाहिए तो यह आर्टिकल पूरा पढ़िए

Franchise business क्या होता है?

फ्रेंचाइजी बिजनेस वह बिजनेस होता है, जो पहले से ही सेटअप होता है जो पहले से एस्टेब्लिश हो चुका है। जहां लोगों ने काम किया हुआ है.वह प्रोडक्ट हो सकता है या फिर कोई सर्विस हो सकती है बहुत तरीके की फ्रेंचाइजी होते हैं.

जैसे कि कोई brand e.g. डोमिनोस, पिज्जा हट, कोई भी फूड चैन है, फार्मा इंडस्ट्रीज में अपोलो मेडिकल एंड वैलनेस।

ऐसे ही हर फील्ड में हर इंडस्ट्रीज के फ्रेंचाइजी होती है उनके प्रोडक्ट होते हैं उस पर उन्होंने काम किया होता है फिर एक फ्रेंचाइजी दी जाती है जो भी बिजनेस मैन है और वह फ्रेंचाइजी मॉडल में इन्वेस्ट करना चाहता है।

उसमें जो भी मुनाफा होता है उसमें कुछ परसेंटेज आपको उस ब्रांड को देने होते हैं इसमें काफी प्रोसीजर्स भी होते हैं agreement किया जाता है सारी चीजें ऑन पेपर लिखी जाती है।

कंपनी भी आपको काफी सपोर्ट करती है हेल्प करती है आपके एक ग्रोथ के लिए क्योंकि उनके प्रोडक्ट है तो वह आपको कैसे सेल करना है कैसे मार्केटिंग करनी है वह सारी चीजें भी सिखाते हैं ट्रेनिंग देते हैं पहले आपको फ्रेंचाइजी देने से पहले और फ्रेंचाइजी लेने के बाद में भी काफी सपोर्ट करते हैं यहां उसकी मार्केटिंग करने के लिए उसे सेल करने के लिए तो अगर आप अकेले कोई बिजनेस करने से डर रहे हो या फिर उतना कॉन्फिडेंस नहीं आ रहा है तो आप फ्रेंचाइजी बिजनेस के लिए जा सकते हो लेकिन इसमें आपको इन्वेस्टमेंट करने होगी। 

अगर आप franchise business ideas के लिए इंटरेस्टेड हो तो पूरा आर्टिकल पढ़िए

इसमें हमने discuss किया है latest franchise opportunities in India

Top 10 Franchise Business ideas

1. Fitness Franchise 

फिटनेस फ्रेंचाइजी में निवेश कर सकते हो यह काफी पॉपुलर है जिससे कि आप देख सकते हो कि कोरोना काल में सभी लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी ध्यान दे रहे थे और जो भी हेल्थ प्रोडक्ट थे चाहे वो एक्सरसाइज योगा से रिलेटेड हो फिटनेस रिलेटेड हेल्थ ड्रिंक वह सारे प्रोडक्ट की काफी डिमांड थी मार्केट में.

वैसे भी आने वाले कुछ समय में हेल्थ सेक्टर, फिटनेस सेंटर बहुत ही बढ़ने वाला है कि सभी लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी कॉन्शियस है।

Best Franchise Business in India

तो आप फिटनेस business के बारे में सोच सकते हो, आपको ऐसा फ्रेंचाइजी ऐसा बिजनेस सिलेक्ट करना है जो आपके लिए फायदेमंद हो और जिस की डिमांड भी हो यह काफी डिमांडिंग सेक्टर है ।

2. Sports Franchise

अगर आपकी रूचि स्पोर्ट्स में है तो आप जानते होंगे कि स्पोर्ट्स एक ऐसा एरिया है ऐसा फील्ड है जो कभी बंद नहीं होगा कोई भी स्पोर्ट्स ले लो आप क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी, हर एक स्पोर्ट्स में किसी ना किसी को इंटरेस्ट होता है, वह अपना करियर स्पोर्टस में बनाना चाहता है तो उनको स्पोर्ट्स खेलने के लिए उसके एक्सेसरीज लगती है।

 बहुत सारी कंपनियां हैं जो आपको सपोर्ट की फ्रेंचाइजी देती है, जहां पर आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो और उसके लिए वह आपको हेल्प करेगी और सपोर्ट भी करेगी उसे सेल करने के लिए मार्केटिंग करने के लिए.

3. Food Franchise business

फूट की बात करें तो आपको पता ही है यह कितना पॉपुलर है  क्योंकि हर कोई आजकल फास्ट फूड का शौकीन है।

खाना एक ऐसी चीज है जिसके लिए कोई भी पैसे के बारे में नहीं सोचता कि हम कितना  खर्च कर रहे हैं और कितना भी कॉस्टली हो. 

अगर आप भी खाने के शौकीन हो passion है और आप इस से रिलेटेड कर सकते हो तो आप फूड फ्रेंचाइजी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।

Food Franchise Business

इसमें आपको कई ऑप्शंस मिल जाएंगे जैसे कि पिज़्ज़ा आपको पता है इंडिया में पिज़्ज़ा को कितना पसंद करते हैं आप अपने मुताबिक किसी भी ब्रांड को चूस कर सकते हो डोमिनोस, पिज़्ज़ा हट फ्रेंड की फ्रेंचाइजी ले सकते हो और उसे  स्टार्ट कर सकते हो 

 इसके कुछ प्रोसीजर होते हैं आपको कुछ फॉर्म फिल अप करने होते हैं इंटरव्यू  होते हैं Agreement होता है उसके बाद आपको फ्रेंचाइजी दी जाती है.

4. Burger Franchise

Food franchise की बात करें तो हम बर्गर को कैसे भूल सकते हैं. यह काफी पॉपुलर है हमारे इंडिया में अगर आप चाहते हो वैसे ही ब्रांड और वैसे ही कंसिस्टेंसी आपको आप बिजनेस में मिले तो आप बर्गर franchise के बारे में सोच सकते हो और उसमें भी सबसे पॉपुलर है “मैकडॉनल्ड” जो सबका फेवरेट है हम कभी भी मॉल जाते हैं घूमने जाते हैं तो हम  मैकडॉनल्ड  मैं बर्गर खाना पसंद करते हैं।

आप मैकडोनी के अलावा दूसरी कंपनी भी चुन सकते हैं जैसे कि “बर्गर किंग”. 

5. Health Care and Diagnostic Centers

Healthcare and diagnostic centers काफी पॉपुलर काफी डिमांड है, हर कोई हर 3 महीने या 6 महीने में रेगुलर चेकअप करता है l आप कोई भी pathology lab देख सकते हो कि कितनी गर्दी होती है क्योंकि अब कोई भी हेल्थ रिक्स नहीं लेना चाहता है, तो यह अच्छा मौका है आप डायग्नोस्टिक सेंटर्स या हेल्थकेयर में फ्रेंचाइजी ले सकते हो, क्योंकि काफी डिमांड है और काफी प्रॉफिटेबल है आप इसके बारे में भी सोच सकते हो।

कंपनी आपको सारी ट्रेनिंग देगी की कैसे आप को बिज़नेस चलाना है. 

6. Ice Cream Franchise

आइसक्रीम एक ऐसी चीज है जो हर किसी को पसंद होती है बच्चों से लेकर बड़ों तक उसे कोई भी ना  नहीं बोल सकता, आइसक्रीम की popularity हमेशा उतनी ही रहेगी.

आप कोई भी मॉल में देखिए वहां पर आपको आइसक्रीम पार्लर मिलेगा तो वह ice cream फ्रेंचाइजी होती है वह काफी अच्छा रेवेन्यू जनरेट करती है। 

7. Pharmacy franchise

Medicine का हमारे जीवन का बहुत ही अहम हिस्सा है, जिस तरह से बीमारियां बढ़ रही है हम दवाइयों पर निर्भर हो चुके हैं, और इसका एहसास हमें कोविड के समय पर हुआ, जब  हमें दवाइयों की बहुत ज्यादा जरूरत थी. मेडिकल बहुत है लेकिन ऑनलाइन मेडिकल स्टोर जो अभी हाल ही में सब शुरू हुए हैं काफी पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि उसमें हमें डिलीवरी फ्री मिल जाती है, उसी के साथ डिस्काउंट मिल जाता है और घर बैठे आपको आपका मेडिसन टाइम से पहले मिल जाता है तो इसमें कस्टमर की सुविधा भी है उनके पैसे की बचत भी है तो कोई भी ऑनलाइन मेडिकल  से ही अपना मेडिसिन ऑर्डर करना चाहेगा.

Pharmacy Franchise

आपको समझ में आया है कि एक मेडिसिन की  कितनी इंपॉर्टेंट से हमारे लाइफ में तो आप इसकी फ्रेंचाइजी ले सकते हो देखिए हमें ऐसी फ्रेंचाइजी लेनी है जो चलती रहे जिस का कभी अंत ना हो जिस का बिजनेस कभी ख़त्म ना हो जिस की डिमांड कभी ख़त्म ना हो तो आप इसकी फ्रेंचाइजी भी ले सकते हो जैसे Apollo,Wellness बहुत सारी मेडिकल फ्रेंचाइजी ऑफर की जाती है वह आपको ट्रेनिंग देती है आपको सब कुछ सिखाएगी लेकिन day-to-day जो चीजें होती है इन्वेंटरी स्टॉक करना सेलिंग बाकी सारी चीजें आपको खुद ही करनी है लेकिन वह सारी चीजें आपको ड्यूरिंग ट्रेनिंग सब कुछ सिखा दिया जाएगा

हेल्थ कैटेगरी में फ्रेंचाइजी बिजनेस काफी  तेजी से बढ़ रहा है गांव, रूरल एरिया है वहां भी ऑनलाइन मेडिकल स्टोर ओपन हो रहे हैं  इसकी franchise दी जा रही है.

8. Courier and Delivery franchises

कोरियर सर्विस बिजनेस भी काफी अच्छा फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया है आप सभी को पता है  कूलर सर्विस कितनी पॉपुलर हो चुका है आप किसी भी प्रोडक्ट का डिलीवरी कर सकते हो चाहे वह खाने का सामान हो या फिर कोई डॉक्यूमेंट हो या फिर सब्जी, कपड़े, मेकअप, घर का सामान बहुत सारी चीजे ऑर्डर करते हैं. 

आप देख सकते हो अलग-अलग कोरियर सर्विस अवेलेबल है अगर खाने की बात करें तो आपको पता है कि Swiggy, Zomato यह सब कंपनी स्टार्टअप थी लेकिन आज यह एक बड़ी कंपनी बन चुकी है, तो आप इनकी फ्रेंचाइजी ले सकते हो क्योंकि इसकी रिक्वायरमेंट है, किसी भी चीज की जरूरत है तो आप उन की मदद कर सकते हो उनकी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हो और अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हो

Amazon, Flipkart, myntra, zepto, frazoo ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जिससे हम कितने सारे सामान ऑर्डर किया करते हैं , तो आपको समझ आता होगा कि इसकी जरूरत कितनी है हमें 

हम डिपेंड है इसके ऊपर हमारा काम इसे रुक जाता है तो कुरियर एंड डिलीवरी की फ्रेंचाइजी ले सकते हो क्योंकि इसमें आपको बिजनेस काफी मिलेगा और यह सिर्फ शहरों में नहीं जो रूरल एरिया है जो गांव है उस एरिया में भी यह काफी पॉपुलर हो रहा है और वहां पर तो इसकी ज्यादा जरूरत है तो आप लोकेशन के हिसाब से अपनी फ्रेंचाइजी ले सकते हो और उन लोगों की मदद कर सकते हो और अपने क्षेत्र में बिजनेस में भी सफल हो सकते हो.

9. Retail Furniture & Decoration Franchise

Retail Furniture & Decoration Franchise business idea के बारे में भी आप सोच सकते हो यह भी बहुत ही अच्छा Business idea है, क्योंकि आपको पता है आजकल हर कोई अपने घर को सुंदर बनाना चाहता है एकदम luxurious दिखाना चाहता है उसमें जो भी फर्नीचर है जो भी डेकोरेशन है वह सब बहुत ही सुंदर चाहता है और उसके लिए वह Contract basis पर उसे आर्डर देते हैं तो बहुत सारी कंपनियां हैं जो यह फ्रेंचाइजी देती है, अगर आप इंटरेस्टेड हो तो आप इनको कांटेक्ट कर सकते हो और आप रिटेल फर्नीचर डेकोरेशन में भी अपना करियर बना सकते हो यह भी काफी पॉपुलर है और आने वाले कुछ समय में यह काफी पॉपुलर हो जाएगा डिमांडिंग हो जाएगा क्योंकि हर कोई अपना घर सुंदर बनाना चाहता है  उस पर पैसे खर्च करना चाहता है. 

10. Automotive franchise

Automotive franchise बिजनेस आइडिया एक बहुत अच्छा ऑप्शन है और यह काफी पुराना है और यह business एरिया काफी बड़ा है आज अगर आप बाहर देखते हो तो हर घर में एक गाड़ी है, चाहे वह बाइक को स्कूटर हो या फिर कार हो इसकी डिमांड भी कभी खत्म नहीं होगी क्योंकि हर किसी को एक सुविधा चाहिए अपने लिए कुछ लोग सुविधा के लिए खरीदते हैं कुछ लोग फैशन में खरीदते हैं सब की जरूरत है अलग-अलग है तो आप जिस लोकेशन में रहते हो उस एरिया में ज्यादातर बाइक्स अगर चलती है वह ज्यादा बिकता है तो आप उसकी फ्रेंचाइजी ले सकते हो अगर आपको कार की फ्रेंचाइजी लेनी है तो आप कार की फ्रेंचाइजी ले सकते हो डिपेंड करता है कि आपके लोकेशन में सबसे ज्यादा पॉपुलर क्या है और क्या सेल हो सकता है, टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर जो भी आपके सिटी में या टाउन में पॉपुलर हो उसकी फ्रेंचाइजी आपको लेनी चाहिए

आटोमोटिव  फ्रेंचाइजी  मैं  इन्वेस्टमेंट काफी लगती है तो आप अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से फ्रेंचाइजी सेलेक्ट कर सकते हो

अगर आपको फ्रेंचाइजी लेनी है तो आप जो ऑटोमोबाइल कंपनीज होती है उन्हें संपर्क करके जो प्रोसीजर होता है वह पूरा करके आप ऑटोमोबाइल की फ्रेंचाइजी ले सकते हो.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने 10 फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया, latest franchise opportunities in India के बारे में बात की है इसमें बहुत सारे सेक्टर मैंने कवर किए हैं आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपने skill  के हिसाब से और आपके इन्वेस्टमेंट के हिसाब से आप फ्रेंचाइजी आइडिया सेलेक्ट कर सकते हो, जो आपको सूट करता है, कोई भी फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कम से कम 5 लाख से 20 लाख  तक इन्वेस्टमेंट करनी होती है लेकिन इसमें फायदा है कि आपको खुद से कुछ भी नहीं सेट अप करना है, आपको खुद से कुछ नया नहीं करना है यह  ऐसी कंपनी होती है जो इस्टैबलिश्ड होती है जो अपना काम बहुत ही अच्छी तरह से कर चुकी है और उनका नाम होता है मार्केट में आपको बस उस कंपनी की राइट्स मिलती है उसकी प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको ट्रेनिंग भी देती है और कुछ कमीशन लेती है आपसे, आपको एक जरिया मिलता है एक बिजनेस मिलता है अगर आपके पास अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट है तो आप इसके बारे में सोच सकते हो.

Read more for Business Ideas

1 thought on “Top 10 Franchise Business ideas”

  1. Pingback: How to Start a Gift Shop Business in Hindi

Comments are closed.

Scroll to Top