How to Start a Gift Shop Business in Hindi
हेलो दोस्तो आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया लाए है यह बिज़नेस आप लाखो रुपए कमा सकते हो । आप बिज़नेस करना चाहते हो तो यह आर्टिकल पढ़ने से पहले यह 2लाइन दोस्तो आपके लिए
जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं, वो नौकरी करते हैं, जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं, वो बिज़नेस करते हैं।
हमारा देश ऐसा देश है यहां हर तरह के फेस्टिवल सेलिब्रेट करते है किसका birthday हो या किसी की शादी हो हम लोग कुछ खास gift लेके जाते है। ऐसे आप यह बिजनेस करना चाहते हो तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है । यह ऐसा बिजनेस है। इसकी डिमांड मार्केट सालो साल बढ़ती रहती है
सोचने की बात यह है की। महीने हर महीने किसिना किसिका बर्थडे रहता है किसके घर कुछ फंक्शन तो गिफ्ट की वैल्यूज भी बढ़ती रहती है
इस business की सूरवात कैसे कर सकते हो यह हम आपको इस आर्टिकल मैं बताना। चाहते है
कभी-कभी तोहफे बांटे बिना अकेलेपन का अहसास होता है, भले ही जश्न कितना ही छोटा क्यों न हो। जब देने की बात आती है तो यह दिल को खुश कर देता है, न केवल उपहार लेने वाले का बल्कि देने वाले का भी।
दोस्तो आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो comment करना ना भूले ।
हमारे आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अच्छी तरह मदतत कर सकते है ।
चलो दोस्तो तो जानते है की gift shop का बिजनेस कैसे करे
सबसे पहले आपको गिफ्ट स्टोर ओपन करने के लिए प्लानिंग होनी चाहिए।
जैसे की आपके उत्पाद कहां से आएंगे?
आपको कितना निवेश करना चाहिए,
कितना पैसा लाएगा,
दुकान में जगह की व्यवस्था कैसे करें,
बाजार की मांग के अनुसार इन्वेंट्री बनाए रखें,
लाइसेंस,
पैकेजिंग और
अपने स्टोर आदि की मार्केटिंग करें।
जब आप एक अच्छी योजना के साथ यह सब करते हैं, तो आप gift shop की दुकान शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
साल के हर दिन किसी न किसी का जन्मदिन या कोई अन्य गतिविधि या उत्सव होता है। ऐसे में लोगों को इस पार्टी में जाने से पहले कोई न कोई तोहफा लेना चाहिए। इतना ही नहीं किसी समारोह या उत्सव में लोग अपनी कंपनी या व्यवसायियों या कर्मचारियों को तोहफे भी देते हैं। ऐसे में वे सबसे पहले गिफ्ट की दुकान पर गिफ्ट लेने जाते हैं। यही वजह है कि गिफ्ट शॉप्स की डिमांड ज्यादा रहती है। अगर आप भी इस बिजनेस को बड़ी महत्वाकांक्षा के साथ शुरू करते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभदायक रहेग
gift shop खोलने के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन
उपहार की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस और पंजीकरण
अपनी उपहार की दुकान खोलने के लिए, आपके पास अपने स्थानीय प्राधिकरण से प्राप्त लाइसेंस होना चाहिए। इसके लिए आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। क्यों की आप इस व्यवसाय को छोटे पैमाने पर शुरू कर रहे हैं, इसलिए आपको इसके लिए किसी अन्य लाइसेंस या अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
gift shop बिज़नेस में पैकेजिंग व्यवस्था
आपको अपना गिफ्ट रैपिंग करके लोगों को देने की जरूरत है, लोग आपको काफी पसंद कर सकते हैं। इस समय, उपहार के बजाय उपहार के कवर पर ध्यान दिया जाता है। इसलिए अगर आप डिजाइनर गिफ्ट रैप बनाते हैं तो इससे आपको ज्यादा मुनाफा हो सकता है। इसके लिए आप चाहें तो अपने ग्राहक से अतिरिक्त शुल्क भी वसूल सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आपको गिफ्ट रैप करना नहीं आता है तो आप इस काम के लिए किसी को हायर कर सकते हैं। आपको बस वेतन निर्धारित करने और उसे देने की जरूरत है
यह बिजनेस आपको लाखो की कमाई तक लेके जायेगा
गिफ्ट स्टोर बिज़नेस में प्रॉफिट
गिफ्ट शॉप एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी बाजार में बहुत अधिक मांग है, इसलिए इस व्यवसाय का लाभ बहुत अधिक हो सकता है। इस बिजनेस से आप हर महीने कम से कम 50-70 हजार रुपए कमा सकते हैं।
gift shop की मार्केटिंग –
gift shop की तरफ ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आपको इसकी कुछ मार्केटिंग करनी होगी। लोगों को अपने कारोबार की जानकारी देनी होगी। ज्यादातर लोगों को तभी पता चलेगा जब वे आपको ढूंढेंगे। कुछ बिक्री करने के लिए, आप को
वीडियो बनाकर स्थानीय न्यूज पेपर में या सोशल मीडिया पर अपनी गिफ्ट स्टोर शॉप का विज्ञापन कर सकते हैं।
सही जगह चुनें
gift shop बिजनेस में स्टोर की लोकेशन का बहुत महत्व होता है। आपको स्टोर को भीड़भाड़ वाली जगह पर ले जाना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके स्टोर को देख सकें। इस बिजनेस के लिए आप मार्केट प्लेस, सड़क किनारे जगह, स्कूल-कॉलेज के पास जगह का चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा आप निवास स्थान में गिफ्ट शॉप भी खोल सकते हैं और इन जगहों पर यह बिजनेस अच्छा चलता है। यदि आपके स्टोर के पास कोई अन्य उपहार की दुकान नहीं है, तो आपके स्टोर को और अधिक की आवश्यकता होगी।
नए प्रोडक्ट रखना चाहिए
एक gift की दुकान तभी काम करती है जब कोई ऐसा उत्पाद हो, जब इस दुकान में अंतिम उत्पाद रखा जाता है, जो सुंदर होता है और उन्हें देने के बाद लोगों और समाज की स्थिति को विशेष रूप से बढ़ाया जा सकता है। उपहार की दुकान में उत्पादों की, ताकि ग्राहक आपके स्टोर की ओर आकर्षित हो और आपके स्टोर में सामान लेना पसंद करे। हो सके तो आपको यूनिक। प्रोडक्ट रखना चाहिए ताकि लोग आपकी शॉप से प्रोडक्ट ले सके ।
सही दामों पर सामान की आपूर्ति करें।
वैसे तो आपको बाजार में गिफ्ट की हजारों दुकानें भी मिल जाएंगी, लेकिन अगर हमें अपना बिजनेस अच्छे से चलाना है तो हमें दूसरे व्यापारियों की तुलना में सामान्य कीमत पर अपना उत्पाद बेचना होगा, ताकि हर जगह लोग जाएं। अन्य स्टोर उत्पाद लेने के बजाय हमसे उत्पाद खरीद सके ।
Top 10 Franchise Business ideas जानने के लिए यहां क्लीक करें
ग्राहकों को हमेशा खुश रखें
अतिथि देव भव यह कहावत अपने सुनी ही होगी इसका मतलब यह है कि
ग्राहक भगवान के समान होता है और विशेष रूप से दुकानों में, वह भगवान के समान होता है, यदि ग्राहक नहीं आएंगे तो दुकान कैसे चलेगी, इसलिए अपनी दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक की बातों को सुनें, उन्हें अच्छी तरह समझाएं और उनके साथ व्यवहार करें। ठीक है, क्योंकि आजकल ग्राहक मिठाई के भूखे हैं, अगर हम उनके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे, तो वे हमारे स्टोर की ओर आकर्षित होंगे और वे दूसरे लोगों को भी हमारे स्टोर पर आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, जिससे उनके व्यवसाय और लाभ में वृद्धि होगी।वैसे दोस्तों व्यापार एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा व्यक्ति कम समय में राजा बन सकता है यह अब अपने कस्टमर पर डिपेंड होता है हम उनके साथ अच्छे बात करेंगे। तो कस्टमर भी हमारे शॉप पर आने लग जायेंगे |
आज कल गिफ्ट भी लोग ऑनलाइन वेबसाइट आप से सर्च करते और ऑर्डर krte hai
आपको ध्यान रखना होगा की अपने शॉप की मार्केटिंग ऑनलाइन तरीके हो आप ऑनलाइन गिफ्ट सेंटर कोई App के मध्यम से अपने स्टोर के गिफ्ट App मैं एड कर सकते।
इसी टेक्निक की वजह से आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हो । आज कल। इंस्टाग्राम के मद्धम से कोई easily अपना फेवरेट गिफ्ट ऑर्डर कर सकता है । सोशल मीडिया यह ऐसा मद्धम है हम हर तरह की परेशान का हल यह चुटकी मैं हल मिलता है ।
तो दोस्तो यह था आज का हमारा आर्टिकल गिफ्ट शॉप बिजनेस कर के लाखों की कमाई कर सकते है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो comment जरूर करे
और भी ऐसे अच्छे बिजनेस ideas जानने के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट पर। आपको हर तरह की business ideas यहां पर दिखेगी
Pingback: How to start an ice cream business | आइसक्रीम का व्यवसाय कैसे शुरु करें - कारोबार सहायता