Small business idea: आज के समय में बहुत सारे लोग नए बिजनेस आइडिया की तलाश में रहते हैं जिसमे वह अच्छी तरह से काम कर पाए और एक अच्छा मुनाफा भी उससे कमा पाए। वह भी एक कम निवेश में,
किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सिर्फ पैसे की आवश्यकता नहीं होती है उसके साथ एक आत्मविश्वास की भी जरूरत होती है। बुद्धि और मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए अगर आप में आत्मविश्वास नहीं है तो आप बिजनेस नहीं कर सकते हैं बहुत हिम्मत लगती है एक नौकरी को छोड़ कर खुद का व्यवसाय शुरू करने में, देखा जाए तो यह बहुत रिस्की काम भी है लेकिन अगर आप इसे सही ढंग से करते हैं तो कई गुना ज्यादा पैसा आप कमा लेते हो नौकरी की अपेक्षा में और एक अच्छी बेहतरीन जिंदगी बिता सकते हो अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हो अपने परिवार को भी एक अच्छी जिंदगी दे सकते हो।
तो अगर आप कॉन्फिडेंट हो, इंटरेस्टेड हो, कुछ नया करना है। आपको खुद का बिजनेस शुरू करना है।
तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है, पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके हम ऐसे कई बिजनेस आइडिया, स्मॉल बिजनेस आइडिया, महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस, बहुत ही कम निवेश में नया बिजनेस आइडिया, online earning, हम आपके लिए लेकर आते है। ऐसी और जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
तो आज जिस बिजनेस आइडिया की बात में कर रही हूं वह सभी को बहुत पसंद है, उसकी डिमांड हमारे आसपास मार्केट में काफी है, वह ऐसी चीज जो हर कोई खाने के पहले या खाने के बाद खाना पसंद करता है। कोई फंक्शन हो, बर्थडे पार्टी, प्रमोशन हो या कोई खुशी जाहिर करने का समय हो तो हम इसके साथ करते हैं।
आप समझ गए होंगे मैं यहां आइसक्रीम पार्लर बिजनेस (Ice cream business)की बात कर रही हूं। जी हां, आइसक्रीम एक ऐसी डेजर्ट है जो हर कोई खाना पसंद करता है और इसके लिए कोई मौके की जरूरत नहीं होती। तो आप इससे समझ सकते हो कि एक आइसक्रीम की डिमांड कितनी होती है मार्केट में।
Click Here – Zero investment business idea: रील देखने से अच्छा है मोबाइल फोन से 25000 रुपए महीना कमाएं।
Small business idea: How to start an Ice cream business
आइसक्रीम पार्लर बिजनेस दो-तीन तरीकों से कर सकते हो
- अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए राशि अच्छी खासी है तो आप एक प्रॉपर आइसक्रीम पार्लर खोल सकते हो। जिसके लिए आपको एक शॉप लेने की आवश्यकता है। और वहां पर आप किसी ब्रांड का फ्रेंचाइजी ले सकते हो जैसे कि उदाहरण के तौर पर अमूल की फ्रेंचाइजी आप ले सकते हो वह सारी चीजें अमूल की कंपनी आपको देगी बस उसके लिए आपको कुछ पैसे उन्हें पे करने होंगे।
- या फिर आप शॉप ओपन करके हर कंपनी की तरह तरह की आइसक्रीम रख सकते हो उसके लिए आपको फ्रीजर की जरूरत होगी लेकिन बहुत सारी कंपनियां है जो आपको फ्रीजर भी खुद देती है। और उसके पैसे आपको नहीं देने होते बस आपको आपकी दुकान का रेंट और प्रोडक्ट देना होगा। और अगर आपके पास पहले से ही दुकान मौजूद है तो आपका यह खर्चा भी बच जाएगा।
देखिए कंपनी चाहती है कि उनके प्रोडक्ट भी सेल हो, तो वे खुद कांटेक्ट करती है दुकानदारों को और उन्हें फ्रीजर देती है और अपनी प्रोडक्ट देती है बेचने के लिए तो आप ऐसे भी कर सकते हो।
- या फिर आप Ice cream truck business भी शुरू कर सकते हो। इसके लिए आपको आइसक्रीम ट्रक में इन्वेस्टमेंट करनी होगी। इसका फायदा यह है कि यह मूवेबल होता है आप कहीं भी इसे लेकर जा सकते हो और बिजनेस कर सकते हो। अगर आपको लगे कि यह कोई एरिया रनिंग है लोगों की भीड़ काफी है वहां पर मार्केट एरिया है तो वहां पर अपना बिजनेस कर सकते हो इसमें आपको फूड ट्रक लेने के लिए निवेश करना होगा या फिर आप सेकंड हैंड भी ले सकते हो
आपने देखा होगा अभी food truck का चलन काफी चल रहा है आपको देखने मिल सकता है और उनके पास बहुत सारे फ्लेवर्स होते हैं और उनकी बिक्री भी बहुत अच्छी होती है तो अगर आपके पास निवेश करने के लिए अच्छे खासे पैसे हैं तो आप यह तरीके से भी आइसक्रीम बिजनेस कर सकते हो।
- अगर आपके पास बहुत ही कम पैसे हैं निवेश के लिए तो आप एक छोटा सा स्टाल या ठेला आप शुरू कर सकते हो। ये बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हो आप पता कर सकते हो आइसक्रीम स्टॉल या ठेले। वह आपको आसानी से मिल जाएंगे और बहुत ही कम निवेश में नया बिजनेस शुरू कर सकते हो
फालूदा भी साथ ही में रख सकते हो। फालूदा की अच्छी बिक्री होती है तो ऐसा बिजनेस भी कर सकते हो बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है।
दोस्तों आपको इसका मार्केट देख सकते हो आप किसी मार्केट में चले जाइए और किसी आइसक्रीम पार्लर शॉप या फिर कोई स्टॉल के पास थोड़ी देर खड़े हो कर देख सकते हो उसकी अच्छी खासी बिक्री होती है। देर रात भी काफी लोग बाहर निकलते हैं आइसक्रीम का मजा उठाने के लिए।
तो आप पहले रिसर्च कीजिए इसमें कितनी लागत लग सकती है। आपको कौन से तरीके से आइसक्रीम का बिजनेस करना है। अपने हिसाब से कर सकते हो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
Business Idea: यूनिक बिजनेस आइडिया से शुरुआत करें अपने बिजनेस की और हर महीने लाखों रुपए कमाए।
जैसे, लोकेशन जगह का चयन जो आप करोगे वह बहुत ही सोच समझ कर करना होगा। क्योंकि अगर वह भीड़ भाड़ की जगह है, मार्केट एरिया है, तो आपका बिजनेस काफी अच्छा चल सकता है।
अगर आप नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप आइसक्रीम पार्लर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह ऐसा बिजनेस है जो सदाबहार है। क्योंकि, पूरे साल इसकी डिमांड रहती है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई ice cream खाना पसंद करता है। तो एक अच्छा ऑप्शन है बिजनेस का आप इसके बारे में सोच सकते हो।
आशा करती हूं कि आपको या आर्टिकल से काफी कुछ सीखने को मिला होगा। आइसक्रीम पार्लर बिजनेस आईडिया (ice cream business idea) आपको पसंद आया होगा और आप इसमें आगे बढ़कर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आपकी कोई राय है कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए मैं जरूर आपकी मदद करूंगी।
Read More on Business Idea