Small business idea: कोई भी व्यक्ति किसी की भी नौकरी करना नही चाहते है। सभी चाहते है की वे भी खुद का बिजनेस शुरू करें चाहे वह छोटा बिजनेस हो या बड़ा लेकिन खुद का बिजनेस खुद का ही होता है। जिसके आप मालिक होते हो जहां आप और लोगों को भी रोजगार दे सकते हो और अपनी आमदनी अपनी मेहनत से बढ़ा सकते हो लेकिन परेशानी यही होती है हर किसी को सबसे पहले एक अच्छी बिजनेस आइडिया उन्हें नहीं मिलता दूसरी उनके पास बिजनेस में निवेश करने के लिए अधिक राशि नहीं होती इस कारण से बहुत लोग नौकरी करना पसंद करते हैं और इतने में ही अपना गुजारा करते हैं।
लेकिन कुछ लोग होते हैं जो रिस्क लेते हैं ऐसे बिजनेस आइडिया (business idea) तलाश करते हैं जिससे कम निवेश में हम शुरुआत कर सके या फिर उसकी डिमांड अच्छी खासी हो मार्केट में तो मुनाफा भी अधिक होगा यदि आप भी ऐसी बिजनेस आइडिया की तलाश में हो और अपनी जिंदगी और बेहतर बनाना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आर्टिकल पूरा पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके और एक अच्छा बिजनेस आप कैसे कर सकते हो उसकी जानकारी प्राप्त कीजिए।
मैं हमेशा वैसे ही business आपको बताना पसंद करती हूं जिसकी डिमांड मार्केट में अधिक हो और फ्यूचर में उसकी डिमांड कम ना हो बल्कि वह दुगनी हो जाए जिससे आपको अधिक मुनाफा हो सके तो आज के बिजनेस आइडिया है Automobile “ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर” (automobile service centre) आप सभी जानते हैं कि ऑटोमोबाइल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है आपको हर एक घर में बाइक, कार कोई ना कोई ऑटोमोबाइल्स आपको मिल ही जाएंगे क्योंकि आज के समय में हर कोई अपनी सुविधा देखते हैं ट्रैवलिंग के लिए या फिर एक शौक के लिए आज के समय में आपको हर घर में एक बाइक तो देखने को मिलेगी ही
लेकिन आने वाले समय में आपको हर घर में एक कार भी जरूर देखने को मिलेगी क्योंकि जिस तेजी से हम आगे बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से सभी लोग सुख सुविधाओं पर भी पैसे खर्च कर रहे हैं।
अगर आप एक ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर (automobile service centre) की शॉप ओपन करते हो तो आप समझ सकते हो कि आपको कितना बिजनेस मिल सकता है बहुत ही आसानी से आपको कस्टमर मिल सकते हैं और अपना बिजनेस अच्छी तरह से बढ़ा सकते हो यह बिजनेस करने के लिए आपके पास ऑटोमोबाइल का नॉलेज होना बहुत जरूरी है।
Small business idea:How to start Automobile service centre
- अगर आपके पास इसकी जानकारी नहीं है तो आप 6 महीने या साल भर किसी सर्विस सेंटर में नौकरी कर सकते हो और बारीकी से सारी चीजें समझ सकते हो जब आप अच्छी तरह से गाड़ी की सर्विसिंग सीख जाओ उसके बाद आप खुद का ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर (automobile service centre) ओपन कर सकते हो जिससे आप ऐसी कोई गलती नहीं करोगे जिससे आपको बिजनेस में नुकसान उठाना पड़े।
यह आप सीख सकते हो जब आप किसी और के यहां नौकरी करोगे और छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दोगे जैसे स्पेयर पार्ट जो गाड़ी के होते हैं वह कहां से आर्डर किए जाते हैं, कौन उसका डिस्ट्रीब्यूटर है कितने में आपको वह सामान मिलता है, कितनी प्रॉफिट मार्जिन होती है, किस पार्ट को कहां से लेना चाहिए। और कैसे काम करना चाहिए जिससे आप अधिक मुनाफा कमा सको।
यह सब आप तभी सीख सकते हो जब आप किसी के यहां नौकरी करोगे और वह सारी चीजें खुद अपने हाथों से संभालोगे
- या फिर आप दसवीं के बाद आईटीआई (ITI)/ Diploma से मोटर मैकेनिक कोर्स (MMV) कर सकते हो। यह कोर्स 2 साल का होता है और बहुत ही कम फीस में होता है।
इसमें आपको गवर्नमेंट सर्टिफिकेट भी मिलती है। इससे आपको गवर्नमेंट जॉब के लिए आप ट्राई कर सकते हो या फिर आप खुद का ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर (automobile service centre) शुरू कर सकते हो अगर आप कोई कोर्स कुछ कर लेते हो तो भी आपको बहुत सारी जानकारी मिल सकती है।
- अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियर हो आपको इसकी जानकारी है तो आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हो और दूसरे टेक्नीशियन को वहां काम पर रखकर आप यह बिजनेस अच्छी तरह से चला सकते हो क्योंकि आपको इसका बेसिक नॉलेज है। मैंने आपको 3, 4 तरीके बताए हैं कि आप कैसे ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर शुरू कर सकते हो आपको जो भी तरीका सही लगे आप उसे अपना कर ये बिजनेस शुरू कर सकते हो अगर आप खुद नॉलेज लोगे अगर आपके पास खुद वह कला है तो आपको किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और आप दूसरों को भी सिखा सकते हो इसलिए एक स्किल हमारे अंदर होना बहुत जरूरी है। उसके लिए आपको कुछ समय देना चाहिए
Investment
अगर हम निवेश की बात करें तो आप छोटा सा ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग शॉप शुरू करते हो तो आप कम राशि में यह कर सकते हो लेकिन अगर आपको यह बिजनेस बड़ा बनाना है तो आपको 2,3 लाख रुपए रुपए निवेश करने होंगे।
Market strategy & Profit
अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा मुनाफा आप कमा सकते हो जैसे मैंने आपको बताया कि गाड़ियों की कमी नहीं है हमारे देश में और हर किसी को हर थोड़े दिन में अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करानी होती है रिपेयरिंग करनी होती है। अगर आप एक अच्छा व्यवहार अपने कस्टमर के साथ रखते हो उन्हें कुछ डिस्काउंट भी देते हो तो वे आपके रेगुलर कस्टमर बन जाएंगे आपको अपने कस्टमर बढ़ाने पर काम करना चाहिए। क्योंकि जितने आपके पास कस्टमर होंगे उतना ही आपको मुनाफा होगा
तो आपको हमेशा अपने बिजनेस में कुछ नया करना है जिससे आप नए कस्टमर को अपने रेगुलर कस्टमर बना सके। इसके लिए आपको कुछ मार्केट मार्केट स्ट्रेटजी अपनानी होगी
Small Business Ideas: अंधाधुन कमाई गांव हो या शहर आज शुरू करें यह धमाकेदार 3 बिजनेस 50000 महीना कमालो – Click Here
अगर आप अच्छे से काम करते हो तो आप महीने के ₹100000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हो। यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। और यह काफी अलग बिजनेस आइडिया (Business idea) भी है अगर आपको गाड़ियों में रुचि है नॉलेज है तो आप अपने इस नॉलेज को प्रोफेशन में मैं बदल सकते हो और इसी के द्वारा पैसे कमा सकते हो
आशा करती हूं कि आपको यह आर्टिकल से काफी मदद मिली होगी अगर आपकी कोई राय है कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए।
Read more on Business idea