Pet service business शुरू करना बहुत ही लाभदायक हो सकता है उन लोगों के लिए जिन्हें जानवर बहुत पसंद है। जिन्हें जानवरों से लगाओ है पैशनेट है, तो वह अपने इस पैशन को बिजनेस में भी बदल सकते हैं। और ऐसे लोग बहुत ही अच्छा Pet service बिजनेस कर सकते हैं। क्योंकि उन्हें काफी बारी किया पता होती है जानवरों के बारे में उनके स्वभाव के बारे में।
बहार की कंट्री जेसे यूनाइटेड स्टेट (US) वहा pet service बिजनेस बहुत ही पॉपुलर है क्योंकि वह हर एक घर में आपको एक पेट मिल ही जाएगा वहां का कल्चर है कि घर में एक पेट होना ही चाहिए। जिसे वह एक घर के सदस्य जैसे रखते हैं उसकी सारी जरूरतें पूरी करते हैं बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं और यही चलन भारत में भी अब पॉपुलर हो रहा है,
तो आने वाले समय में यह बहुत ही आकर्षित, प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है और अगर आप भी जानवरों से प्यार करते हो आपको भी उसे लगाओ है, और नॉलेज है कि आप उनके लिए कुछ सर्विस दे सकते हो तो उसी को आप प्रोफेशन भी बना सकते हो और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो।
इस आर्टिकल में हम पेट सर्विस बिजनेस के सारे पॉइंट्स कवर करेंगे। अगर आपको यह सर्विस स्टार्ट करने हैं तो क्या बेसिक रिक्वायरमेंट होती है, pet service में बहुत सारे टाइप्स होते हैं वह भी हम यहां डिस्कस करेंगे तो आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी एक टाइप का बिजनेस शुरू कर सकते हो। इन्वेस्टमेंट कितनी लगेगी, प्रॉफिट मार्जिन क्या होगा, बिजनेस को सफल बनाने के लिए टिप्स।
बहुत सारे लोगो को जानवरों के प्रति लगाव है, प्यार है, वो पेट सर्विस बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
पूरी जानकारी के लिए आप ये आर्टिकल जरूर पढ़िए। जिससे pet services business स्टार्ट करने की जानकारी आपको मिलेंगी।
How to start profitable Pet Services Business
- Identify your niche
Pet service business यह बहुत बड़ा मार्केट है। जैसे dog walking, पेट ग्रुमिंग, पेट सिटिंग, pet training, पेट फोटोग्राफी, pets bakery products, pets clothing & accessories, pets caretaker, pet shop, pet service at home, cremation pet services, Pet boarding, emergency pet services.
इनमें से आपको चुनाव करना होगा कि कौन सी एक सर्विस का बिजनेस आप शुरू कर सकते हो, क्योंकि जितना फोकस आप एक सर्विस पर करोगे तो उससे चांसेस बढ़ जाते हैं आपके बिजनेस के बढ़ने के, उसके लिए बहुत सारी रिसर्च आपको करने होंगे।
लेकिन सबसे पहले आपको देखना होगा कि आप किसमें इंटरेस्टेड हो। आपको पेट ग्रुमिंग करना ज्यादा पसंद है या कौन सी सर्विस देने में आप ज्यादा दिलचस्पी रखते हो तो वह niche पहले आपको सेलेक्ट करनी होगी।
- Research the market:
बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करना बहुत जरूरी है सबसे पहले हमने एक niche सेलेक्ट कर ली है। उसके बाद आपको उसका मार्केट साइज देखना है, कितना बड़ा है आपके लोकल मार्केट में उसकी डिमांड कितनी है, सप्लाई कितनी है कस्टमर्स कितने है आपके एरिया में और आपको डेमोग्राफिक भी देखना होगा कि कौन से एरिया में pet service ज्यादा चलती है यह सारी बातों को ध्यान में रखने के बाद आप एक बिजनेस प्लान बना सकते हो और जिस सर्विस की ज्यादा डिमांड है अब वह सर्विस ऑफर कर सकते हो।
या फिर किसी सर्विस की नीड है pet owner को लेकिन वह आपके एरिया में नहीं है तो आप एक अलग शुरुआत कर सकते हो जिससे आपको काफी कस्टमर मिलेंगे इन सारी बातों को ध्यान में रखने के बाद आगे बढ़ सकते हो।
- Legal and licensing requirements:
पेट सर्विस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ लीगल रिक्वायरमेंट की जरूरत होती है ये सारी बातों का ध्यान रखना है।
- Investment:
इन्वेस्टमेंट वेरी कर सकती है डिपेंड करती है कि आप एक छोटा पेट सर्विस बिजनेस स्टार्ट कर रहे हो large scale business स्टार्ट कर रहे हो। इसके लिए आपको एक जगह की रिक्वायरमेंट होगी जहां पर बिजनेस स्टार्ट करोगे तो उसका रेंट, डिपाजिट आपके एरिया में डिपेंड करता है कि उसकी कॉस्ट क्या होगी। कुछ इक्विपमेंट भी लगेंगे डिपेंड करता है कि आप कौन से सर्विस शुरू कर रहे हो। उसके लिए जो भी उपकरण आपको लगेंगे वह आपको खरीदने होंगे।
शुरुआत मे आप खुद से भी कर सकते हो और जैसे आपके बिजनेस बढ़ेगा तो आपको कर्मचारी रखने होंगे आपका बिजनेस संभालने के लिए तो यह बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है।
- Business planning करना बहुत ही जरूरी है। अपने पेट सर्विस कौनसी शुरू करनी है वो डिसाइड कर लिया, मार्केट रीसर्च कर लिया की कितनी वैल्यू है। मार्केट साइज कितना बड़ा है। प्राइसिंग स्ट्रक्चर पर भी आपने काम किया या फिर कॉम्पिटीटर क्या चार्ज कर रहे हैं, तो यह सारी तैयारी अब आप कर लोगे तो आपको उस बिजनेस में उतरने में काफी मदद मिलेगी कि आपका गोल किया है आपके टारगेट्स क्या है तो आप बिजनेस प्लान के हिसाब से बहुत ही अच्छे से काम कर सकते हो।
- Branding and marketing अगर आप सोच रहे हो आपकी पेट सर्विस बिजनेस को बहुत ही बड़ा बनाना है उसको एक पहचान देनी है। तो उसको ब्रांड बनाना होगा। उसके लिए आपको अपने बिजनेस का एक अच्छा नाम, एक अच्छा लोगो, यह सब तैयार करना होगा। वेबसाइट, ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केटिंग करना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के थ्रू आप के बिजनेस के बारे में बता सकते हो। या वेटेरीनेरियंस होते हैं, जानवरों के डॉक्टर या पेट स्टोर्स उनके साथ आप कनेक्ट या पेटरनशिप्स कर सकते हो।
- वह भी रिकमेंट करेंगे उनके पास जो कस्टमर्स आते है उनने। अलग-अलग माध्यम के द्वारा आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हो जो कि बहुत ही जरूरी है। मार्केटिंग स्ट्रेटजी से ही बिजनेस चलता है तो इन बातों का आपको जरूर ध्यान देना होगा।
- Profit margin:
प्रॉफिट मार्जिन भी काफी चीज़ों पर निर्भर करती है जैसे लोकेशन, कंपटीशन, कौन सी pet service आप दे रहे हो। आपकी प्राइजिंग क्या है इन सब बातों पर आपका प्रॉफिट मार्जिन काफी डिपेंड करता है।
दूसरे pet service business आपके लोकेशन मैं है उनकी प्राइजिंग के बारे में जानकारी आपको निकालने होगी कि वह कौन से सर्विस के लिए कितना चार्ज करते हैं जिस के अकॉर्डिंग फिर आप अपनी प्राइसिंग बना सको अगर आप की क्वालिटी अच्छी है आप एक बहुत अच्छी सर्विस दे रहे हो कस्टमर सर्विस काफी अच्छी है आपकी तो आप प्राइस बढ़ा सकते हो लेकिन शुरुआत में आप कंपटीशन इतना हाय मत कीजिए पहले आप उतने ही पैसे लिजिए जितना बाकी कॉम्पिटीटर कर रही है और बाद में आप अपने सर्विस के हिसाब से अपने प्राइस बढ़ा सकते हो।
ये भी पढ़े बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाएं आपकी सहूलियत से जितने देर…
Tips for business growth
- अगर आप चाहते हो कि आपका बिजनेस सक्सेसफुल हो और तेजी से बढ़े तो आपको कस्टमर सर्विस पर ध्यान देना होगा बहुत ही अच्छी कस्टमर सर्विस आपको देनी होगी एक अच्छा रिलेशनशिप आपको पेट ओनर के साथ बनाना होगा। और जितनी अच्छी आप सर्विस उनके पेट को दोगे तो आपके रिव्यू भी अच्छे होंगे वह कहीं और रेफर करेंगे आपके सर्विस को तो यहां से बहुत चांसेस बढ़ जाते हैं आपके बिजनेस के ग्रो होने के
- अगर आप कोई ट्रेनिंग दे रहे हो पेट को तो अगर आपके पास कोई ट्रेनिंग सर्टिफिकेट है तो इससे भी काफी फर्क पड़ता है आपके बिजनेस पर तो एक सर्टिफिकेट कोर्स आप लोग को कर लेना चाहिए जिससे आपके बिजनेस के लिए अच्छा हो
- आनलाइन पर आप एक्टिव रहिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और आपके जो पेट ऑनर है उनके साथ शेयर कीजिए जो भी एजुकेशनल कंटेन है। या जो सर्विस प्रोवाइड करते हो वह सारे पोस्ट आप ऑनलाइन अपलोड करोगे तो काफी कनेक्टिविटी रहेगी और दूसरे कस्टमर्स भी अटक होंगे
- Pet service business बहुत ही तेजी से ये मार्केट बढ़ रहा है। बाहर की जो कंट्रीज है जैसे यूनाइटेड स्टेट, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया वहां पर बहुत ही हाई डिमांड है पेट की इसलिए वहां पर पेट सर्विस की भी डिमांड काफी अच्छी है। और अगर आप किसी एक पर फोकस करते हो जैसे मैंने बहुत सारे टाइप्स ऑफ pet services बताए हैं उनमें से एक pet service business आप शुरू कर सकते हो।
Conclusion
Pet service business शुरू करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है आज भी और आने वाले समय के लिए भी और जो बहुत ही पैशनेट है जानवरों को लेकर वह काफी अच्छी तरह से बिजनेस को संभाल सकते हैं। इस आर्टिकल में मैंने बहुत सारी चीजें आपको बताई है कि आप कैसे एक pet service business शुरू कर सकते हो बहुत सारे टाइप्स बताया है।
आप सिंपल पेट शॉप भी ओपन कर सकते हो जहां पर बहुत सारे pets के सामान मिलते हैं। आपको कुछ मार्केट रीसर्च करनी होगी डिमांड देखना होगा कितना है मार्केट का ऐसे कितने कस्टमर है यह सारी चीजें आप प्लानिंग करोगे तो आप एक सक्सेसफुल बिजनेस चला सकते हो।
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको बहुत मदद मिलेगी फिर भी अगर कोई आपको सवाल है कोई राय है आपकी तो जरूर कमेंट कीजिए हम जरूर आपकी मदद करेंगे।
दूसरी बिजनेस आइडिया, स्मॉल बिजनेस आइडिया, लार्ज स्केल,मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया, इन सब पर हमने आर्टिकल लिखा है।
आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से आर्टिकल देख सकते हो और खुद एक बॉस बन सकते हो और अच्छी इनकम कमा सकते हो।