बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाएं आपकी सहूलियत से जितने देर काम करेंगे उतने पैसे कमाए!(Earn money online without investment for students by Online tutoring)

बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाएं आपकी सहूलियत से जितने देर काम करेंगे उतने पैसे कमाए! आज के आर्टिकल में हम online earning without investment कैसे कर सकते हो, इस पर बात करेंगे बहुत से लोग नौकरी करते हैं लेकिन फिर भी वह एक एक्स्ट्रा इनकम चाहते हैं क्योंकि महंगाई इतनी बढ़ चुकी है और आज की तारीख में अगर आप ग्रेजुएट हो तो भी आपको एक अच्छी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है।

फ्रेशर के तौर पर आपको ₹15,000 महीना सैलरी मिलती है तो अगर आप पढ़े लिखे हो और इंटरेस्टेड हो ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने (work from Home) के लिए तो यह पूरा आर्टिकल आप जरूर पढ़िए इसमें मैंने सब जानकारी दी है कि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हो वो भी बिना किसी निवेश के(earn money online without investment for students)

आज के डिजिटल एरा में ऑनलाइन ट्यूटोरिंग (Online tutoring) बहुत ही पॉपुलर, फ्लैक्सिबल तरीका हो गया है जहां से आप अपने नॉलेज शेयर कर सकते हो स्टूडेंट्स की हेल्प कर सकते हो उनको और साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हो। अपने कंफर्ट से अपने घर से अगर आप किसी भी एक विषय में माहिर हो आपको अच्छी नॉलेज किसी एक सब्जेक्ट के बारे में और आपको सिखाना दूसरों को अच्छा लगता है तो यह प्रोफेशन आपके लिए है।

अगर आप नौकरी करते हैं तो उसके साथ भी एक-दो घंटे दे कर आप यह साइड बिजनेस या part time शुरू कर सकते हो इसमें समय की कोई सीमा नहीं है। अपने समय के हिसाब से काम कर सकते हो, 

इस आर्टिकल में बहुत सारे ऐसे तरीके बताऊंगी (best online tutoring website in India) जहां से आप वहां पर टीचर की पोस्ट पर स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं। 

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कैसे आप पैसा कमा सकते हो ऑनलाइन ट्यूटोरिंग करके (Earn money online without investment for students by tutorial online)

ऑनलाइन ट्यूटोरिंग क्यों चुना है हमने ?

ऑनलाइन ट्यूटोरिंग(online tutoring) के कुछ एडवांटेज है, टीचर और स्टूडेंट दोनो के लिए जैसे फ्लैक्सिबिलिटी, ऑनलाइन ट्यूटोरिंग से अपना शेड्यूल सेट कर सकते हो कि आपको कितनी देर काम करना है, कब काम करना है कितने बच्चों को आपको सिखाना है। आप अपने हिसाब से काम कर सकते हो।

आप की सीमा बढ़ जाती है कि आप अपने आसपास अपने शहर के ही बच्चों को नहीं आप दुनिया में किसी भी कोने के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हो और अपनी नॉलेज शेयर कर सकते हो और उनकी हेल्प कर सकते हो इससे बच्चों को भी काफी मदद मिलती है कि उन्हें एक अच्छा टीचर मिलता है। ऑनलाइन एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए अपनी नॉलेज आसानी से शेयर कर सकते हैं।

Best Online tutoring website in India

बहुत ही ध्यान पूर्वक ट्यूटोरिंग प्लेटफार्म का चयन करना है : कौन सा प्लेटफार्म ज्यादा बेहतर है। मैं आपको तीन प्लेटफार्म जो काफी पॉपुलर है उनके बारे में बताऊंगी और थोड़े विस्तार में बताऊंगी जिससे आपको नॉलेज मिल सके कि आपको इसमें कैसे एनरोल करना है। यह कैसे काम करती है, आप और भी प्लेटफार्म पर जाकर पढ़ सकते हो कि इनका प्रोसीजर क्या है। और वहां पर अप्लाई कर सकते हो, जहां पर आप का एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाएगा वहां पर ज्वाइन कर सकते हो लेकिन आपकी नॉलेज के लिए मैं कुछ प्लेटफार्म पर डिसकस करूंगी।

  • VIPKid: यह जो प्लेटफार्म है यह फोकस करता है इंग्लिश सिखाने के लिए स्टूडेंट्स को और ये बेसिकली चाइना में है। यह प्लेटफार्म पर आपको एक स्ट्रक्चर करिकुलम मिलेगा, मेटीरियल मिलेगा, जिसका यूज करके आप अपनी क्लास ले सकते हो।

इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री किसी भी फील्ड में हो तो आप अप्लाई कर सकते हो कुछ फॉर्म अपको फिल अप करने होंगे, जब आप सेलेक्ट हो जाओगे तब आप ज्वाइन कर सकते हो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हो सब कुछ बहुत ही अच्छी तरह से समझाया गया है। कैसे काम करती है आप अपने हिसाब से एक या दो घंटा काम कर सकते हो। 

अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आप ज्यादा देर काम कर सकते हो अगर आपके पास टाइम ज्यादा है आप फुल टाइम का काम कर रहे हो तो आप अच्छी तरह से टाइम दे सकते हो स्टूडेंट्स को और, अगर आप नौकरी करते हो तो आप थोड़ा समय दे सकते हो इसमें जो पेमेंट होती है ऑनलाइन होती है वह आपको तय करना होता है कि आपको वीकली,मंथली, केसे चाहिए।  

1 से 2 घंटे का $15 मिलता है मतलब दिन का आराम से 1500 ₹ कमा सकते हो।

  • Tutor.com: ये प्लेटफॉर्म ट्यूटरिंग सर्विस ऑफर करती है। बहुत सारे सब्जेक्ट्स में +250 जेसे मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, सोसल स्टडीज, आदि, ट्यूटर अपने समय के मुताबिक काम कर सकता है और स्टूडेंट के साथ इंटरनेट करके अपना नॉलेज वाइट बोर्ड के थ्रू शेयर कर सकते हैं और उन्हें सिखा सकते हैं।
online tutoring
online tutoring
  • Chegg Tutors: यह प्लेटफार्म भी बहुत सारे विषय को कवर करता है और ट्यूटर को उन्हें क्या रेट चाहिए वह तय करने की आजादी देता है, और सिर्फ एक स्टूडेंट के साथ आप पढ़ा सकते हो।

आपको sign up करना है, रजिस्ट्रेशन के जो भी डिटेल से वह आपको फिल अप करने होंगे कुछ ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट होंगे वेरिफिकेशन आपके डॉक्यूमेंट का होगा और बस आपका सिलेक्शन हो जाएगा। काफी  इजी प्रोसेस है।आपको जो पेमेंट मिलती है वह प्रति घंटे के हिसाब से होता है। यह हर किसी के लिए अलग होता है।एवरेज की बात करो तो ₹50 से लेकर ₹300 तक प्रति घंटे की आपको पेमेंट मिलती है। और डिटेल में जानकारी चाहिए इसपर तो ज़रूर कमेंट किजिए।

7 Ways How to start Online tutoring 

Kaise स्टार्ट करें ऑनलाइन ट्यूरिंग ?

  • Expertise: सबसे पहले आपको आपकी एक्सपर्टीज देखनी होगी कि किस में कौन से सब्जेक्ट में आप कॉन्फिडेंट हो आपको सारी नॉलेज है बेसिक सारे आपको पता है या फिर आपके क्वालिफिकेशन या फिर प्रोफेशनल एक्सपीरियंस के बेसिस पर या पर्सनल इंटरेस्ट के बेसिस पर आप यह सिलेक्ट कर सकते हो।
  • Which platform to select: आपको रिसर्च करनी होगी ऑनलाइन ट्यूटरींग प्लेटफार्म कौन सा है, वह सारे प्लेटफार्म पर आपको जाकर उनकी वेबसाइट देखनी होगी उनके प्रोसीजर्स क्या है, वह कैसे एप्लीकेशन लेते हैं, कैसे पेमेंट करते हैं, उनका टाइमिंग क्या है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, वह सारी चीजें करने के बाद में अप्लाई कर सकते हो।
  • Create a Profile: जो आपने प्लेटफॉर्म सिलेक्ट किया है। उस पर रजिस्टर कीजिए अपना प्रोफाइल बनाए, अपना क्वालिफिकेशन हाईलाइट कीजिए, टीचिंग एक्सपीरियंस बताइए, आपके सर्टिफिकेट, डिग्री, सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड कीजिए आप जितना ज्यादा अपने बारे में प्लेटफार्म पर बताओगे आप के चांसेस बढ़ जाते हैं सिलेक्ट होने के।
  • Complete the application process: जो भी वो प्लैटफॉर्म के प्रोसीजर है वह आपको पूरे करने होंगे कुछ टीचिंग डेमो आपको सबमिट करना होगा, कुछ इंटरव्यूज आपके होंगे जो भी उनके प्रोसीजर है वह सारी चीजें आप कंप्लीट कीजिए। आपकी टीचिंग स्किल, पैशन, सारी चीजें आपको अच्छे से दर्शानी होगी ताकि वह पॉजिटिव वे में जाए और आपका सिलेक्शन हो जाए।
best online tutoring websites in india
work from home jobs online
  • Set your availability and Rates: जैसे ही आपका सिलेक्शन हो जाता है, तब ट्यूटर को अपने टाइमिंग के बारे में और आपकी फीस के बारे में आपको बताना होगा। वह आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हो कि आप जॉब करते हो या फ्री हो जो भी है आपको सेट करना होगा आपको उनकी भी टाईमिंग देखनी होगी। उसके हिसाब से शेड्यूल आपको बनाना होगा जो बच्चों के लिए भी सही हो और वह प्लेटफार्म के लिए भी।
  • Prepare lesson materials: आपने जिस प्लेटफार्म को ज्वाइन किया है वह उस पर निर्भर करता है कि वह आपको टीचिंग मटेरियल आपको दे रही है कि आपको खुद का स्टडी मैटेरियल तयार करना है। पढ़ाई के लिए प्रेजेंटेशन वर्कशीट तैयार करनी है। अगर वह आपको नहीं दे रही है तो आपको यह सारी चीजें तैयार रखनी है स्टूडेंट के अकॉर्डिंग।
  • Conduct Engaging sessions: आपको कोशिश करना होगा कि आप जो बच्चों को पढ़ा रहे हो वो 100% देकर पढ़ाए ताकि बच्चों को काफी इंटरेस्टिंग और इंटरएक्टिव लगे आपकी क्लास। उन्हें सारी चीजें अच्छे से समझ आए। 

ऑनलाइन आप देख सकते हो बहुत ही अलग तरीके से पढ़ाते हैं कि उन्हें कुछ याद करने की जरूरत नही होती है। वह अपने आप याद हो जाता है ऐसे एग्जांपल्स लेकर समझाते हैं तो आपको भी ऐसे ही कुछ अलग तरीका अपनाना होगा। 

जिससे आप अच्छी तरह से एक्सप्लेन कर सको बच्चों को एंगेज रख, एक्टिव रखो जिससे आपके जो रिव्यू, रेटिंग आपको मिलेगी वह आपके लिए अच्छी होगी। आपकी राइटिंग अच्छी होगी तो वह आपके इनकम पर भी असर करेगी।

  • हाई क्वालिटी का स्टडी आपको डिलीवर करनी है। इसे स्टूडेंट के और आपके भी फायदे हैं क्योंकि आपको रिव्यू अच्छा मिलेगा तो आप की रेटिंग अच्छी होगी आपकी अच्छा खासा चार्ज कर सकते हो। और स्टूडेंट्स को अच्छी नॉलेज।

ये भी पढ़े 10 Best Ways to earn money from Home without any Investment 

Conclusion:

Online tutoring jobs without investment बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है आप अपनी नॉलेज शेयर करके स्टूडेंट्स की हेल्प करें उनकी तरक्की के लिए और साथ ही खुद भी पैसे कमाए अपने कंफर्ट से अपने घर से बिना किसी निवेश (Earn money online without investment) के अगर आप एक प्लेटफार्म चुनते हो जैसे मैंने आपको बताएं तो दुनिया भर के किसी भी कोने से आप स्टूडेंट से कनेक्ट कर सकते हो उन्हें सिखा सकते हो। 

बस ये याद रखना है कि आपको अपने काम dedication, commitment, और जो passion है आपका एजुकेशन के लिए उसके साथ करना है। 

आपको भी ये प्रोफेशन से बहुत कुछ सीखने मिलेगा आपकी भी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट होगी और साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हो, अगर ये आर्टिकल से आपको मदद मिलती है तो औरों की भी हेल्प कीजिए। आर्टिकल शेयर करके जो घर बैठे कुछ करना चाहते हैं। 

अगर आपकी कोई राय है कोई सवाल है Online tutoring jobs without investment आर्टिकल से रिलेटेड तो जरूर कमेंट कीजिए हम जरूर आपकी हेल्प करेंगे।

ये भी पढ़े Small scale business idea: किस्मत चमकेगी मात्रा 50 हजार के निवेश…

Scroll to Top