LED bulb business – bigness idea in hindi

तो आज हम LED bulb business की बात करने वाले है जो आप मात्र 4000 से स्टार्ट कर सकते है।
चलिए डिटेल्स में बात करते है
तो आज ये जो बिज़नेस कुछ इसी तरह का होंगे जिसमे आप डबल मुनाफा कमा सकते है और अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते है।
आप LED buld बनाकर बहुत सारी जगह बेच सकते है जैसे
ऑफलाइन मार्किट में या खुद का शॉप खोल कर भी बेच सकते हो।
ऑनलाइन मार्किट में जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट।
व्होलसेलर से डायरेक्ट डील कर सकते हो।

LED क्या है इसके मुख्य उपयोग क्या है?

हेलो दोस्तों जैसे की आप जानते हो अब हर घर में LED लाइट लगते है क्योकि इनके फायदे भी बहुत ज्यादा होते है जैसे ये बहुत काम ऊर्जा का उपयोग करता है यानि आपके घर का बिजली बिल बहुत काम अत है। ये प्रकाशित होते हुए काम CO2 पारित करते है जिसकी वजह से ये पर्यावरण के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं होते। यह पुराने CFL Bulbs की तुलना में 85 % काम ऊर्जा की खपत करता है जिससे आपके घर या दुकान का बिजली बिल बहुत काम अत है।
LED , LED बल्ब के आलावा –
1. ट्रैफिक सिग्नल्स में उपयोग किया जाता है ।
2. हमारे घर में जो TV होती है उसमे भी इसका उपयोग किया जाने लगा है।
3. मोबाइल फ़ोन में भी इसका उपयोग होता है।
4. या Pc और लैपटॉप में भी आपको LED देखने को मिलेंगी।

तो ये सब हम कवर करेंगे इस आर्टिकल में –

  • स्पेस(Space)
  • इलेक्ट्रिसिटी(Electricity)
  • प्रोडक्शन(Production)
  • इन्वेस्टमेंट(Investment)
  • (How to use this machine)
  • टेक्निकल सपोर्ट(Technical Support)
  • वारंटी(Warrenty)
  • प्रॉफिट(Profit)
  • रॉ मटेरियल(Raw Material)
  • मार्केटिंग(Marketing)
  • लाइसेंस(License)

LED bulb business – bigness idea in Hindi

स्पेस(Space)-


आपको बस एक टेबल चाहिए बस उतना ही स्पेस चाइये आपको ये बिज़नेस करने के लिए।

इलेक्ट्रिसिटी(Electricity)-


इस बिज़नेस को चलने के लिए आपको कुछ खास बिजली की जरुरत नहीं होती है मतलब आप घर के कनेक्शन से ही इस बिज़नेस तो चला सकते है क्योकि बस आपको जो अपने LED Bulbs बनाये है उनको चेक करना रहता है की वो चालू है की नहीं बस।

प्रोडक्शन(Production)-

LED bulb business - bigness idea in hindi


प्रोडक्शन की बात करे तो आप जितने चाहे LED Bulbs बना सकते है सब आपके ऊपर है। अगर टाइम की बात करे की
एक LED Bulb बनाने में कितना टाइम लगता है ?
तो आपके स्किल पर डिपेंड करता है और ज्यादा से ज्यादा २ मिंट में आप एक LED Bulb बना सकते हो।
3 watt से 50 watt तक के बल्ब बना सकते है। और भी प्रकार के बल्ब बना सकते है जैसे –

  1. fancy light
  2. music Bulb
  3. football light
  4. DJ Light
  5. Flame lights
  6. fan lights
  7. AC DC Light
  8. flood lights
  9. street Light
  10. concealed lights
  11. panel lights

इन्वेस्टमेंट(Investment)-


जैसे की मेने आपको ऊपर बता दिया है की मात्र 4000 से आप ये बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
क्योकि जो भी मशीन आपको एक led बल्ब बनाने के लगेंगी वो आपको 4000 के अंदर मिल जाएँगी।
उसके बाद आप जो भी रॉ मटेरियल मंगाते हो उसका अलग है। रॉ मटेरियल की बात हम उसके सेक्शन में करेंगे।

अगर आपको acha क्वालिटी का बल्ब बनाना है जैसे 1 year की वारंटी वाला तो आपको वो मात्र 40 रुपये में बन जाएंगे। फिर आप इसे व्होलसेल में 80 में बेच सकते हो

कैसे उपयोग करे led light banane ki machine का ?
बहुत सिंपल है इसको एक बार देख कर ही आप इसका उपयोग करना सुरु कर देंगे।

टेक्निकल सपोर्ट(Technical Support)-


यहाँ आपको कोई टेक्निकल सपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ने वाली। क्योकि एक बार जब आप बनाना सिख जाएंगे तो कुछ भी नया करने की जरुरत नहीं पड़ती led बल्ब बनाने के लिए।

Also Read – Full Automatic Paper Cup Making Machine – bigness idea Hindi me

वारंटी(Warrenty)-


कोई भी ऐसी मशीन नहीं है जो आसानी से ख़राब हो सके और आप इनको अपने लोकल में ही आराम से ठीक करवा सकते है।

प्रॉफिट(Profit)-


जैसे मेने आपको बताया इस बिज़नेस में आपको डबल मुनाफा होता है अगर आप होलसेल करते हो तो अगर आप इनको ऑनलाइन बेचते हो तो तीन गुना चार गुना मुनाफा कमा सकते हो।

रॉ मटेरियल(Raw Material)-


पहले बात करते है मशीन्स की जो हमको इस बिज़नेस को करने के लिए लगती है –
punching machine
soldering iran
pressing machine
solder
compound paste

LED bulb business - bigness idea in hindi

बल्ब में रॉ मटेरियल लगेंगे –
देफुजर
टिक्की
ड्राइवर
MCPCB
B22
अगर आपको अपनी ब्रांडिंग करवाना है जैसे अपनी कंपनी का नाम लिखवाना है तो जहा से आप रॉ मटेरियल मंगवाओगे वही से हो जाएंगे।

मार्केटिंग(Marketing)-


मार्केटिंग आप जैसे चाहे कर सकते है सबसे पहले तो आप खुद ही शॉप खोल सकते है जिससे अपने आप आपको प्रोडक्ट की मार्केटिंग होती जाती है और फिर बादमे आप सीखे होलसेल वालो से बात कर लो जिससे आपका सारा माल वो आपसे खरीद ले।
फिर आप ऑनलाइन तो बेच ही सकते हो अमेज़न और फ्लिपकार्ट में।

Also Read – जीरो इन्वेस्टमेंट से पैसे कमा सकते |

लाइसेंस(License)-


इस बिज़नेस को करने के लिए कोई भी लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है पर आप लेना ही चाहते हो तो GST नंबर ले लेना क्योकि बादमे जब आपकी सेल्ल होंगी तब आपको GST Number लगेंगे ही लगेंगे।

Scroll to Top