5 Most profitable manufacturing business to start

अगर आप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है! इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 5 Most profitable manufacturing business to start

सिर्फ सोचने से कोई आदमी अमीर नहीं बन जाता उसके लिए हमें बिजनेस करना पड़ेगा आप सिर्फ नौकरी करके अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हो अपने शौक पूरे करने के लिए या फिर एक अच्छी जिंदगी बिताने के लिए आपको बिजनेस करना आवश्यक है!

हमें लगता है कि बिजनेस  करना बहुत ही मुश्किल है इसमें बहुत सारे पैसे लगेंगे बहुत सारे इन्वेस्टमेंट लगेगी लेकिन यह एक  गलतफहमी है जो इस आर्टिकल में हम क्लियर करेंगे, और देखेंगे कि कैसे हम एक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कर सकते हैं

इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है अगर आप अभी भी स्टार्ट करेंगे तो भी देर नहीं हुई है आप अगर बहुत ही इमानदारी से  लगन से और परफेक्शन से अपना बिजनेस बिल्ड करोगे तो बहुत ही जल्दी आपको सफलता मिल सकती है!

5 Most profitable manufacturing business to start

आगे हम देखेंगे कि Manufacturing होता क्या है?

Manufacturing Business हम कैसे स्टार्ट कर सकते हैं अगर आप Interested हो तो आगे जरूर पूरा आर्टिकल पढ़िए

मैन्युफैक्चरिंग एक small-scale पर या फिर  large-scale पर भी कर सकते हैं डिपेंड करता है कि आपके पास  इन्वेस्टमेंट कितनी है 

सबसे पहले हम देखेंगे कि  मैन्युफैक्चरिंग क्या होता है ?

किसी भी Raw मटेरियल को लेकर जब हम उसका एक प्रोडक्ट बनाते हैं कोई पार्ट है उसे हम कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो उसे Manufacturing बोलते हैं वह प्रोडक्ट कुछ भी हो सकता है आपका किचन का सामान हो सकता है, या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान हो सकता है, किसी भी चीज का Part हो सकता है! जैसे कि आपने कोई रो मटेरियल लिया और उसके ऊपर आपने कोई फाइनल प्रोडक्ट बनाया तो वह भी एक प्रोडक्ट हो गया. 

Top 5 Most profitable manufacturing business to start 

अगर आपने डिसाइड कर लिया है कि आपको  मैन्युफैक्चरिंग ही करना हैकरना है आगे आपको सोचना है कि कौन से एरिया में करना है कौन सा प्रोडक्ट बनाना है

आगे हम देखेंगे कुछ most profitable manufacturing business ideas जिसमें  आपका इंटरेस्ट है आपकी स्किल को मैच करता है आप उसके अकॉर्डिंग एक small-scale या फिर large-scale बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो

1. LED Bulb Manufacturing Business

इलेक्ट्रिसिटी बिल कम करने के लिए LED Bulb का यूज़ ज्यादा होने लगा है LED use मार्केट में काफी बढ़ने लगी है क्योंकि ब्रांडेड LED जैसे Bajaj, Philips, Syska के प्राइस काफी High है इसलिए लोकल LED Manufacturing का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है! 

इंडिया में LED का बिजनेस 2015 में 0.32 Billion dollar का था लेकिन अभी वह 3 Billion dollar का हो चुका है तो आप देख सकते हो कि आप कितनी तेजी से यह बिजनेस बढ़ा है और आगे भी काफी तेजी से इसमें  growth होने की बहुत ही आशंका है अगर आप LED Bulb मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट में जाते हो वह बिजनेस आइडिया अगर आप यूज करते हो तो आपको काफी फायदा हो सकता है

5 Most profitable manufacturing business to start
LED Bulb Manufacturing

अपने सुना होगा कि बिहार के  प्रमोद जी जो कि दिल्ली में एक एलईडी कंपनी में काम करते थे लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने खुद का LED लोकल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस स्टार्ट किया उन्होंने और चार पांच लोगों को काम दिया रोजगार दिया और उन्होंने वह बिजनेस स्टार्ट किया आप भी एक लो इन्वेस्टमेंट के साथ ही बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो

अगर आपको इसके बारे में टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो  आप IID इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट आपकी हेल्प कर सकते हैं आपको इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी लाइव वर्कशॉप में आपको बहुत कुछ सीखने मिलेगा वहां से सिक्के आप अपना नॉलेज लेकर एक अपना एक small-scale बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो 

पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

2. Children’s Toy (बच्चों के खिलौने)

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके डिमांड कभी कभी नहीं खतम  होगी क्योंकि आपको पता है कि हमारी पॉपुलेशन कितनी है और बच्चों को सबसे ज्यादा जो पसंद आता है वह है खिलौने 

5 Most profitable manufacturing business to start

उन्हें खिलौने काफी आकर्षित करते हैं उन्हें अच्छा लगता है वह ज़िद  करते हैं  खिलौनों के लिए, तो उसकी डिमांड कभी खत्म होने ही नहीं  होने वाली है तो  यह एक ऐसा बिजनेस है जो जिंदगी भर चलेगा और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें जो इनिशियल कॉस्ट है रो मटेरियल है काफी कम प्राइस पर आपको मिल जाती हैं और जो आपकी सेलिंग प्राइस होती है वह काफी ज्यादा होती है तो इसमें आपको जो Profit margin मिलेगा वह काफी अच्छा मिलेगा

तो एक कम बजट में आप एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो और आप इससे पहले small scale पर स्टार्ट कीजिए उसके बाद में large scale के ऊपर लेकर जाइए और उसको एक बड़ा बिजनेस बना सकते हो 

पूरा मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कैसे खिलौने बनाते हैं कहां से रो मटेरियल लेते हैं वह सब कुछ मैं आपको एक अलग ब्लॉक में पूरे डिटेल में पोस्ट करूंगी वहां से आप पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हो!

3. Handmade organic Soaps (हैंडमेड ऑर्गेनिक साबुन)

जैसे ही ऑर्गेनिक  चीजों की डिमांड बढ़ रही है हमारे देश में वैसे ही scope भी काफी बढ़ रहे हैं आप एक organic soap Manufacture कर सकते हो अकॉर्डिंग टू कस्टमर customized करके जो उनके लिए अच्छा हो जो उनकी स्किन के लिए अच्छा हो अलग-अलग फ्लेवर के आप  साबुन बना सकते हो

Handmade organic soap of honey & cinnamon

और उसे मार्केट कर सकते हो बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां पर आप प्रमोशन कर सकते हो या sell कर सकते हो अपने प्रोडक्ट को Amazon, Flipkart, सोशल मीडिया पर, एडवर्टाइज कर सकते हो कि आपका प्रोडक्ट अलग क्यों है और अच्छा क्यों है अगर आप वाकई में एक अच्छा प्रोडक्ट बना रहे हो जो कि एक कस्टमर के लिए काफी यूज़फुल है तो यकीन मानिए आपको इस बिजनेस में जरूर सक्सेस मिलेगी

4. Eco Friendly product (इकोफ्रेंडलीप्रोडक्ट)

Eco friendly product में बहुत सारी product  आ जाती है, जैसे कि बैग, हैंडबैग आप सभी को पता है कि प्लास्टिक बैन हो चुका है और वह यूज़ भी नहीं करना चाहिए  इसकी काफी अवेयरनेस बढ़ रही है तो  इसीलिए अभी लोग कॉटन के  बैग यूज कर रहे हैं जो कि काफी फैशनेबल भी है, दिखने में भी काफी सुंदर होता है और हमारे एनवायरनमेंट के लिए भी हानिकारक नहीं होता है. 

आप इसके बारे में भी सोच सकते हो कि क्वालिटी में अच्छी हो डिजाइन अच्छी हो आजकल सभी लोग और बैग, पेपर बैग्स यह सारे ही use करते हैं आपको पता है राजस्थान या फिर दूसरे जो एरिया है गुजरात वहां पर कढ़ाई बुनाई सब करते हैं वह लोग बैक डिजाइन अच्छी creative बनाते हैं और उसे फिर बहुत ही कम लागत में बहुत ही अच्छी प्राइस पर उसे सेल करते हैं और उनका प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा होता है इसे आप काफी लोगों को रोजगार भी दे सकते हो एक छोटा सा मैन्युफैक्चरिंग आप एक छोटे से स्टार्ट कर सकते हो और उसे बड़ा बना सकते हो अगर आपके आसपास ऐसे महिला हैं जो  टैलेंटेड है उनको कढ़ाई और यह सारी चीजें आती है तो आप उन लोगों को रोजगार दे सकते हो और एक बहुत ही अच्छी क्रिएटिव  बैग्स बना सकते हो

आपको मार्केटिंग तो करना ही होगा विदाउट मार्केटिंग, बिना एडवरटाइजमेंट्स, सोशल मीडिया,ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि Amazon, Flipkart, वहां पर कितने प्रोडक्ट सेल कर सकते हो जिससे लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा और अगर आप की Quality अच्छी है, डिजाइन अच्छी है तो आप काफी अच्छा विकास कर सकते हो.

5. Paper Cup/ Plate Manufacturing Business

Paper plate/cup मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस काफी grow कर रहा है क्योंकि आप अगर अपने आसपास देखो तो पहले

आपको प्लास्टिक, थर्माकोल  cup /plate मिलते थे!  लेकिन अब यह बंद हो चुका है और जो हमारे शरीर  के लिए भी  अच्छा नहीं होता है. 

चाय पीते हैं एक प्लास्टिक के कप में तो आपको पता है कि plastic glass से कांटेक्ट में आने के बाद एक ऐसा केमिकल रिलीज होता है जिससे आपको कैंसर की बीमारी हो सकती है इसलिए हमें गर्म चीजें प्लास्टिक में नहीं लेनी चाहिए तभी से पेपर  का आइडिया काफी grow कर रहा है

Full Automatic Paper Cup Making Machine - bigness idea Hindi me
Full Automatic Paper Cup Making Machine – bigness idea Hindi me

यह इंडस्ट्री यह कॉपी grow कर रही है और आगे भी चलेगी क्योंकि अगर आप देखो कि एक चाय की दुकान है कॉफी का शॉप है या फिर आज जो जूस सेंटर्स भी होते हैं वहां पर भी आपको paper cup होते हैं उसमें आपको जूस, चाय, कॉपी दी जाती है तो वह उन्हें रेगुलर ली यूज  करना होगा और यह  कस्टमर के लिए भी काफी अच्छा होता है क्योंकि वह use and throw होता है क्लीन होता है  तो इसका मार्केट काफी अच्छा है बस आप के लिए मशीन बाय करनी होगी  रॉ मैटेरियल खरीदना होगा इसमें प्रॉफिट भी काफी अच्छा होता है

इसकी पूरी जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए यहां पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी Paper Cup/ Plate Manufacturing कैसी होती है और आप इसमें बिजनेस को कैसे स्टार्ट कर सकते हो! 

1 thought on “5 Most profitable manufacturing business to start”

  1. Pingback: paper bag making business ...

Comments are closed.

Scroll to Top