New kansya thali foot massage मशीन व्यवसाय: 2023 में कम निवेश के साथ उच्च लाभ

दोस्तों अगर आप बिज़नस करने का सोच रहे हो तो आज में आपको kansya thali foot massage machine के बारे में बताऊंगा जो की अभी मार्किट में खूब चल रही है |

ये ऐसा बिज़नस है जो आप घर से भी शुरू कर सकते है और अगर दुकान ले रहे तो वो भी अच्छा है | इस kansya thali foot massage machine business से आप महीने के 60 से 70 हज़ार तक कामा सकते है |

kansya thali foot massage business 2023

kansya thali foot massage business एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप उच्च गुणवत्ता वाली थालियों का उपयोग करके पैरों की मसाज कर सकते हैं। यह मसाज मशीन लोगों को राहत देने में मदद करती है और उन्हें तनाव से राहत देती है। आजकल लोगों की जिंदगी इतनी व्यस्त हो गई है कि उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए समय नहीं मिलता है। ऐसे में, नई कंसा थाली फुट मसाज मशीन व्यवसाय एक आकर्षक और उपयोगी विकल्प है जो लोगों को शांति और आराम की अनुभूति कराता है।

आज कल की बिजी लाइफस्टाइल की वजह से लोग को बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है जेसे नींद न आना या कमर में दर्द तो आप बात हो गयी है ऐसे में अगर आप उनको इन डेली की प्रॉब्लम का सलूशन देते हो तो वो जरुर आपके पास आएंगे | इसलिए यह बिज़नेस करना आपके लिए बेनिफिट में रहेगा।

Best Screw manufacture business In India

kansya thali foot massage machine business in hindi

 kansya thali foot massage machine business in hindi

वेसे देखा जाये तो ये massage बहुत पहले से चला आ रहा है राजामहाराजो के ज़माने से पर पहले सब कुछ हम अपने हाथो से किया करते थे | तो टाइम भी बहुत लगता था और फिर हम दूसरा काम भी नही कर सकते थे और न ही उस टाइम logo को इतनी जरुरत होती थी पर आज से समय हमें करना बहुत कुछ रहता है और टाइम कम रहता है | तो चलिए जानते है kansya thali foot massage machine के बारे में कुछ जरुरी बाते –

kansya thali foot massage machine price

मात्र 30 हज़ार में आप ये मशीन ले सकते हो और घर बैठे ये बिज़नेस शुरू कर सकते हो | इसके आलावा आपको बस बिजली का ही बस खर्चा आयेंगा और कुछ नही | साथ ही जहा से आप ये kansya thali foot massage machine लोंगे वहा से आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेंगी तो आपको एक साल तक टेंशन लेने की जरुरत नही है क्योकि अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो कंपनी वाले आपको उसके बदले नयी मशीन ला कर दे देंगे |

How To use kansya thali foot massage machine ?

देखिये इसके लिए आपको कोई ट्रेनिंग की जरुरत नही पड़ेंगी क्योकि ये मशीन autometic ही आती है | सिम्पली आप मशीन की थ्री पिन बोर्ड में लगाये और रेड button दाबाकर on करे | kansya thali foot massage machine में आपको एक डिस्प्ले मिलेंगी जिसमे आप देख सकते हो की दिन बार में आपने कितने ग्राहकों का फूट massage किया है और साथ में उसमे आप टाइम भी सेट कर सकते हो की कितने मिनट तक चलाना है |

इसमें 15 से 20 acupressure पॉइंट्स होते है जो काफी इफेक्टिव होते है | मशीन दोनों साइड घुमती है मतलब अगर अपने 10 मिनट का टाइमर लगाया है तो 5 मिनट सीधे घूमेंगी और 5 मिनट उल्टा घूमेंगी |

इस मशीन से आपका ब्लड circulation पर सीधा प्रभाव पड़ता है | अब massage करने की बात है तो आप बहुत सरे आयल का उपयोग कर सकते है जैसे –

  1. घी
  2. नारियल तेल
  3. तिलका तेल
  4. सरसों का तेल

अगर हम बात करे की एक massage में कितना आयल लगता है ?

तो करीबन 400 से 500 ml आयल का उपयोग हो जाता है अगर आप अच्छे से करना चाहते हो तो |

kansya thali foot massage benefits in hindi

ये kansya thali foot massage machine है इसके बहुत सरे फायदे है चलिए पहले उनको ही देखते है –

  1. कमर का दर्द में फायदा होता है
  2. घुटनों का दर्द
  3. एड़ियो का दर्द
  4. रात में नींद अच्छी आती है इससे (अगर दिन में एक बार इससे फूट massage लेते हो तो )
  5. diabetes में फायदा
  6. आँखों के निचे का कालापन
  7. स्ट्रेस कम करता है
  8. Depression & Migraine में भी बहुत मदद करता है
  9. हमारी बॉडी से excess बॉडी हीट को कम करता है
  10. बॉडी में बहुत पसीना आता है तो उसमे भी हेल्प करता है
  11. आँखों के जलन में फायदा मिलता है
  12. पेरो का सुजन

इस प्रोडक्ट के बारे में और जानना है तो आप अमेज़न की वेबसाइट में भी देख सकते है

अब सबसे बड़ा सवाल आता है प्रमोशन का तो चलिए देखते है

kansya thali foot massage business

कोई भी बिज़नेस बिना प्रमोशन के चलना आज की दुनिया में बहुत मुश्किल है तो आपको अपनी दुकान से बहार तो निकलना ही पड़ेंगा | अब अपने एक जगह फिक्स कर लिया है की कहा आप अपना kansya thali foot massage machine business शुरू करना चाहते हो तो चलिए देखते है आप कहा कहा अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते है –

  • मेडिकल लाइन में जो है उनसे कांटेक्ट करे
  • या डायरेक्ट डॉक्टर्स से कांटेक्ट कर सकते है
  • योग क्लासेज जो चलते है उनसे कांटेक्ट कर सकते है
  • gym में जो लोग जाते है उनसे कांटेक्ट कर सकते है
  • न्यूज़ paper में ad दे सकते हो
  • सोशल मीडिया में विडियो और पोस्ट बनाकर भी आप अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते है |

तो कुछ logo को आप commission दे सकते है जिससे वो logo को आपके बिज़नस के बारे में बताये और आपके पास भेजे massage के लिए | शुरू में logo को मेम्बर शिप दे सकते हो ताकि वो बार बार अये तो उनको भी सब सस्ता पड़े |

तो दोस्तों यही सब था इस बिज़नेस के बारे में | और अगर आप चाहो तो Growing your own way: How to start succesful organic farming business के बारे में भी जान सकते है वो भी बहुत अच्छा बिज़नस है |

ये आर्टिकल आपको केसा लगा हमें कमेंट में लिख कर जरुर बताये और हमें कहा कहा improvment की जरुरत है वो भी बताये ताकि हम आपको अच्छी से अच्छी सर्विस दे सके |

धन्यवाद 🙏 | और आपके बिज़नेस के लिए बेस्ट ऑफ़ लक

और जानकारी के लिय हमें google न्यूज़ पर फॉलो करे |

1 thought on “New kansya thali foot massage मशीन व्यवसाय: 2023 में कम निवेश के साथ उच्च लाभ”

  1. Pingback: From idea to reality: How to start herbal hair oil business - कारोबार सहायता

Comments are closed.

Scroll to Top