टी स्टॉल का बिज़नेस कैसे शुरू करे | चाय की दुकान कैसे शुरू करें | How to start tea shop business
दोस्तों चाय का बिजनेस सबसे कम निवेश में स्टार्ट होने वाला बिजनेस है और चाय का बिजनेस आज काफी ज्यादा फल फूल रहा है इससे आपको चाय की दुकान का बिजनेस करना होता है जिसमें आप आपके लेवर की सहायता से चाय बना कर के लोगों को पिने के लिए देते हो और पैसा कमा सकते हैं | दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा क्या क्या लगेगा किस तरीके से आप इस बिजनेस को करे और जल्द से जल्द सफल हो सकते हैं
तो पहले स्टार्ट कर लेते हैं दोस्तों की चाय की दुकान कैसे खोलें कुछ ऐसे पॉइंट बताने जा रहा हूं जिनकी सहायता से आप चाय की दुकान खोलकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं
दोस्तों की चाय की दुकान की डिमांड कितना है कि अगर आप शौकीन हैं तो इसके ऊपर डिमांड आपसे ज्यादा कोई नहीं जानता होगा और मैं भी नहीं जानता फिर भी आप अपने शहर की स्टाल जा कर देखे की वहां पर चाय का स्कोर कितना है कितनी ज्यादा भीड़ रहती है |
टी स्टॉल का बिज़नेस कैसे शुरू करे | चाय की दुकान कैसे शुरू करें | How to start tea shop business
अब देखते है सबसे अच्छी जगह कहा होंगी चाय की दुकान लगाने के लिए –
- हॉस्पिटल के आसपास देख सकते हैं
- आप स्कूल के आसपास देख सकते है
- कॉलेज के आसपास देख सकते हैं
- आप रेलवे स्टेशन पर देख सकते हैं
- बस स्टैंड पर देख सकते हैं
वहां पर कितनी ज्यादा भीड़ रहती है तो डिमांड ज्यादा होने के कारण आप इस बिजनेस को बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं |
इसे भी पड़े – तुलसी की खेती कैसे शुरू करें 2023 | How To Start Tulsi Farming Business in Hindi
इस बिजनेस के लिए कैसे शुरू करें ? तो चाय की दुकान खोलने से पहले शहर में जो चाय बनाता है उसकी चाय पिए और देखें आपकी चाय इससे अच्छी है की नही ?
अगर नही है तो पहले अपनी चाय को बेहतर करे फिर आपको ये करना है आपकी दुकान पर ज्यादा से ज्यादा आपके इलाके के आपकी दुकान पर आए और इस सर्वे को करने के बाद में आगे बढ़ सकते हैं |
अब बात कर लेते तो चाय की दुकान खोलने के लिए रो मटेरियल कहां से खरीदें ?
चाय की दुकान खोल ली है अब चाय पत्ती चीनी कहा से लाये और कुछ लोग तो गुड़ की चाय भी पीते हैं वह भी आप दे सकते हैं बात कर लेती है सब सामान कहां से खरीदें ?
तो चाय पत्ती अगर खरीदने की बात करें तो असम और शिमला जेसी जगह है वहां से अगर आप चाय खरीदेंगे तो आपको बहुत सस्ती मिलेगी यहां की तुलना में ₹100 किलो कम में आपको चाय पत्ती मिल जाएगी |
दूध आप देरी से ले सकते हैं चीनी जहा से सस्ती मिले वहा से ले सकते हैं या आपके लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं तो रो मटेरियल की कोई परेशानी नहीं है आपको मिल जाएगा|
आपको कुछ और चीजो की जरुरत पड़ेंगी जेसे आपके पास कुछ टेबल होना चाहिए और इसके अलावा कुर्सी लेनी पड़ेगी इसके अलावा आपको एक अच्छी तरीके से दुकान लेनी पड़ेगी | अब साथ में ही आपको कुछ ऐसी चीजें लेने पड़ेंगे जिससे कि आपकी दुकान की चमक बनी रहे तो यह तमाम तरह की चीजें आप लेने के बाद इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं |
दुकान खोलने के लिए जगह का चुनाव कैसे करें ?
दोस्तों यह मैं बता चुका हूं कि आप ऐसे इलाके में दुकान खोलना है जैसे कि स्कूल है कॉलेज है हॉस्पिटल है रेलवे स्टेशन बस स्टैंड चौराहे सिटी का मेन स्थान है वहां पर या फिर भीड़ वाले इलाके जितने भी है वहां पर आप यह दुकान खोल सकते हैं |
तो जगह का चुनाव आप को इस तरीके से करना है जहां पर ज्यादा भीड़ होती हो और अब मैं आपको कुछ चीजें ऐसी बताऊंगा जिनकी सहायता से आप आपकी दुकान में कहीं पर भी शुरू कर सकते है और बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
आप आपकी चाय की क्वॉलिटी मेंटेन करके रखे और अच्छे-अच्छे फ्लेवर भी उपलब्ध कराएंगे जो कि आपके शहर या गाँव में चलती है | फ्लेवर कि अगर आप चाय बनाएंगे तो आपके पास भीड़ ज्यादा आएगी |
दूसरे नंबर पर आपको आपकी दुकान की रखनी होगी साफ-सफाई , गिलास वगैरह जो चाय पीते हैं उनकी साफ सफाई रखनी होगी |
तीसरे नंबर पर आप अगर आप की दुकान पर म्यूजिक चलाते रहते हैं गाने वगैरा चलते रहते हैं टीवी चलती रहती है और खासकर जब क्रिकेट कबड्डी जेसे खेलते हैं उस समय अगर आपकी टीवी चलती रहती है तो आप की भीड़ बनी रहेगी और अगर भीड़ बनी रहेगी तो वह चाय भी जरूर पिएंगे |
तो इस तरीके से भी आप आपके चाय की दुकान की बेचने में सफल हो सकते हैं |
चौथे नंबर पर आपकी दुकान पर न्यूज़ पेपर रखने लगते हो तो लोगो को हिंदी और इंग्लिश दोनों की न्यूज़ पेपर पढ़ने का बढ़ा क्रेज होता है 8:00 से 10:00 का अलग-अलग न्यूज़पेपर नवभारत रख लिया दैनिक भास्कर रख लिया तो आपकी दुकान पर भीड़ बनी रहेगी |
पांचवें नंबर पर आपको आपकी दुकान में अच्छे से बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कि न्यूज़पेपर के साथ में चाय का बिल ले सके |
तो आपका जो भी लेबर हैं उनको समझाना होगा कि आपका जो भी बंदा आ रहा है वह भगवान के रूप में उनको देखना चाहिए और उसको कुछ भी परेशान नहीं होना चाहिए तो व्यापार अच्छा रहेंगा |
लोगो का नमकीन खाने का मन होता है या फिर कुछ और खाने का मन होता है यह तमाम चीजें भी अगर आप की दुकान में रखते है तो इससे आपको बहुत अच्छा मुनाफा हो जाएगा | चाय की चाय के पैसे आएंगे साथ में इन चीजों से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो आप की दुकान से चमकती रहे हो जल्दी-जल्दी भीड़ के साथ आप की दुकान पर आकर चाय पियेंगे |
यह तमाम तरह की की चीजों को मिलाकर आप आसानी के साथ एक बार जो पैसा आपको लगेगा तो लगभग ₹50000 लगेंगा इसके अलावा आपको दूसरा जो पैसा लगेगा वह हर महीने आपको रो मटेरियल खरीदने में लगने वाला है तो जितने का रॉ मेटेरियल लगता है आपका उससे 40% का मुनाफा कर सकते हैं |
इस बिज़नेस में तो कमाई की अगर बात करें दोस्तों दूध है चीनी है चाय इन सबको फ्लेवर के साथ चाय बनवाते हैं अगर आप आपकी दुकान पर तो लगभग 30000 से 40000 प्रति महीना आसानी के साथ कामा सकते हैं |
दोस्तों चाय की दुकान का बिज़नस तो हर मौसम में चलने वाला बिजनेस है क्योकि चाय का तलब लगती है चाय पीने के लिए मजबूर कर देती है |
दोस्तों को स्टार्ट कम निवेश के साथ बहुत अच्छा मुनाफा दे सकता है और जो भी इलाके हैं जहां ज्यादा भीड़ होती है वहा स्टार्ट करेंगे तो आपका बिजनेस जल्दी तरक्की पा लेगा |
इसे भी पड़े – How to Start Agarbatti Making Business (Incense Sticks Business Plan)