Cosmetics Business Plan (कॉस्मेटिक बिजनेस प्लान)

आजकल हर कोई अच्छा दिखने की चाह रखता है। लोगो को बहुत नोटिस किया जाता है केसे दिखाई देते हैं। आजकल सुंदरता से ही उसकी पहचान होती है उसका दिल कितना साफ है वह कोई नहीं देखता लेकिन शक्ल हर कोई देखता है कि आपकी पर्सनैलिटी कैसी है अब दिखने में कितनी सुंदर हो कितनी गोरे हो आज इन सब चीजों से लोग आप को judge करते हैं। इसीलिए हर कोई सुंदर देखना चाहता है और उसके लिए कॉस्मेटिक का सहारा लेते हैं।

जो महिला है वह तो कितनी भी सुंदर हो फिर भी उन्हें मेकअप की जरूरत होती है क्योंकि वह और सुंदर दिखना चाहती है और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट पर काफी पैसे खर्च करते हैं कि जैसे मैंने कहा कि सुंदर दिखने के लिए हर कोई पैसा खर्च करता है वहां पर कोई कटौती नहीं होती है अच्छी-अच्छी ब्रांड्स के प्रोडक्ट सभी लोग लेते हैं तो यह एक अच्छा कारण है जिसको आप बिजनेस में कन्वर्ट कर सकते हो आप कॉस्मेटिक का ही बिजनेस कीजिए जहां पर जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड हो जरूरत हो और जिसकी जरूरत कभी खत्म नहीं होगी आगे भी आप कितने भी साल आगे चले जाओ मेकअप कॉस्मेटिक्स यह सब बंद नहीं होगा।

Cosmetics Business Plan

इस आर्टिकल में हम Cosmetics Business Plan, (कॉस्मेटिक बिजनेस प्लान), Cosmetic Business Ideas के बारे में डिटेल देखेंगे अगर आप इंटरेस्टेड हो कॉस्मेटिक बिजनेस करने के लिए तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए।

Cosmetics मैं सिर्फ मेकअप का सामान नहीं आता जेसे लिपस्टिक, फाउंडेशन, कंसीलर, लूज पाउडर, मस्करा, आईलाइनर, प्राइमर, मॉश्चराइजर, सनस्क्रीन ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट स्किन को हेल्दी रखने के लिए भी  प्रोडक्ट रख सकते हो जैसे कि फेस पैक, मॉश्चराइजर, फेस मार्क्स, एलोवेरा जेल, जो हमें पार्लर में यूज होता है फेशियल करने के लिए स्किन क्लीन करने के लिए और आपको पता है ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट बहुत सारे ब्रांड है जो आपको फेशियल किट देते हैं तो इसमें भी काफी मार्जिन होता है यह प्रोडक्ट या तो आप ब्यूटी प्रोडक्ट रक सकते हो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट रख सकते हो ।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी मार्जिन काफी अच्छे हैं आपको अगर सिर्फ एक पार्टी कूलर ही शॉप ओपन करनी है तो सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स शॉप भी खोल सकते हो और सिर्फ कॉस्मेटिक की शॉप खोल सकते हो लेकिन मेरा मानना यह है कि जब आप एक समय दे रहे हो एक दुकान का रेंट दे रहे हो आप के पास कस्टमर जो है वह लेडीस कस्टमर आएंगे तो आप उनके ही काम आने वाली चीज क्यों नहीं रख सकते, जिससे आपका इनकम बड़े आपकी प्रॉफिट बड़े।

कैसे आप अपना खुद का Cosmetic business कर सकते हैं।

इसलिए कॉस्मेटिक्स के डिमांड को देखते हुए इसमें विश्वास भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

कॉस्मेटिक्स शॉप एक ऐसी शॉप है, किसी भी कोने में इंडिया के आप स्टार्ट कर दीजिए मतलब किसी भी शहर में अगर आप इसको स्टार्ट करते हैं तो पूरे के पूरे confirm है कि चलेगी क्योंकि महिलाओं की कमी नहीं है हिंदुस्तान में और महिलाओं की कमी नहीं है मतलब वहां पर आपको कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की भी कमी नहीं पड़ने वाली है सेलिंग में।

लेकिन आप इसमें कितने रुपए इन्वेस्ट करेंगे इसमें आमदनी कितना करेंगे आप कहां पर शॉप स्टार्ट करेंगे तो ज्यादा बैटर रहेगा इस शॉप के लिए क्या-क्या मटेरियल की जरूरत पड़ती है।

Cosmetic Business Plan के 5 पॉइंट्स डिस्कस करेंगे

कॉस्मेटिक शॉप स्टार्ट करने के लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है। और उनमें से अगर आपने एक भी मिस कर दिया तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है आगे जाकर या फिर आप लॉस में भी जा सकते हैं तो उन 5 पॉइंट्स को आपको अच्छे से समझना है ताकि आपको कोई भी प्रॉब्लम ना हो सके

  1. आपको इस Cosmetic Business में आने के लिए अपना खुद का शॉप स्टार्ट करने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आपके पास इस फील्ड का नॉलेज होना चाहिए मतलब यह आप कैसे कर सकते हैं या तो अपने एरिया में कोई आपके वहां कॉस्मेटिक शॉप है वहां पर जाकर पता कर सकते हैं कि केसे सिस्टम काम करता है, सबसे ज्यादा क्या बिकता है, कैसे बिकता है, वह प्रोडक्ट कहां से आते हैं, यह सारी चीजें पता करनी होंगी अब ऐसे में ध्यान दें कि कोई दुकानदार डायरेक्ट आपको वह चीज नहीं बता देगा क्योंकि कोई भी यहां पर अपने पेट पर लात मारने को तैयार नहीं होता है।

इसके लिए या तो आप किसी तरीके से जुगाड़ बना कर पूछ सकते हैं तो पूछ लीजिए वरना आप मेरे हिसाब से क्या करें 2 से 3 महीने की कॉस्मेटिक शॉप पर काम करे जो आपके एरिया में बड़ी कॉस्मेटिक शॉप है आप उस पर काम कर लीजिए। 

Cosmetics Product
Cosmetics Business Plan

दो से 3 महीने वहां पर काम कर लेंगे तो आपको कंफर्म हो जाएगा कि प्रोडक्ट कहां से आता है कितने में आता है। कितने में सेल होता है। क्या जड़ा सेल होता है। कस्टमर की क्या डिमांड रहती है, किस टाइप के प्रोडक्ट को परचेज करना चाहता है क्या डिमांड रहती है मार्केट की कैसे-कैसे डिमांड चेंज होती

यह सारी चीजें आपको पता चल जाएंगी तो 2,3 महीने आपको ज्ञान तो मिलेगा ही मिलेगा सब कुछ मार्केटिंग के बारे में पता चलेगा साथी आपके पास कुछ पैसा भी हो जाएंगे

  • अब कॉस्मेटिक की शॉप के लिए एक बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है आप को बेस्ट location मिलना चाहीए।

मतलब ऐसा लोकेशन जहा मार्केट हो, महिला जड़ा आती जाती हो। लोकेशन जो है ना वह किसी भी बिजनेस के लिए निर्णायक भूमिका अदा करती है। अगर लोकेशन सही नहीं है तो वह बिजनेस चलना बहुत मुश्किल होगा।

कुछ लोकेशन suggest करती हु।

  • जहां पर डिग्री कॉलेज हो गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गर्ल्स इंटर कॉलेज, कोई बड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज जहां पर गर्ल्स हो।
  • अगर मार्केट में बहुत बड़ी कोई साड़ी की शॉप हो, या लेडीज के लिए सामान बीकरी की कोई मार्केट हो। जो बहुत अच्छी चलती हो उसके आस पास शॉप शुरु कर सकते हो।
  • पार्लर के पास शॉप शुरु कर सकते हो। वहा तो लेडीज आते ही है हमेशा तो वो आपकी भी रेगुलर कस्टमर बन सकती है।
  • ऐसी जगह शॉप ओपन करोगे तो आपका Cosmetic Business चलेगा।
  • आपकी शॉप पर कोई कस्टमर आएगा या फिर नहीं आएगा कैसे कितनी देर रुकेगा यह सामान खरीदना पसंद करेगा या नहीं करेगा यह मैटर करता है आपकी शॉप का इंटीरियर डिजाइनिंग कैसा है और इंटीरियर डिजाइनिंग जो है वह बहुत ही ज्यादा फर्क डालता है इंटीरियर मतलब आपके जो अलमारियां होंगी जिसमें आपके प्रोडक्ट्स रखे होंगे सामने कस्टमर को देखेंगे ट्रांस वाली अलमारियां होनी चाहिए इसके अलावा एक काउंटर की जरूरत पड़ेगी।

अब काउंटर आ जाएगा तो उसमें बहुत सारी सुविधाएं आपको भी होंगी जैसे आपको पैसे रखने आप उस में रख सकते हैं।

उसको आपके पैसे जो हैं सुरक्षित रहेंगे उनके ऊपर आप कस्टमर को प्रोडक्ट दिखा सकते हैं। रक सकते हैं इसके लिए आपको एक और बनवाना पड़ेगा रेडीमेड या आप सेकंड हैंड बना सकते है।

  • आपको प्रॉडक्ट खरीदने के लिए सप्लायर की जरूरत पड़ने वाली है। डेफिनेटली पड़ने वाली है सप्लाई करने के लिए अब जिस जगह पर काम करते थे वहां से आपको किसी ने किसी सप्लायर के बारे में पता चल ही गया होगा क्योंकि इसलिए मैंने बोला कि आपको कहीं दो-तीन महीने काम करना जरूरी है वहां से आपको सप्लायर का पता चल जाएगा बट अगर आपने अभी तक कहीं काम नहीं किया है अगर आपको नहीं पता है कि आपके एरिया में सप्लायर कौन है और आपने कहीं काम भी नहीं किया तो ऐसे में आप क्या कर सकते हैं ।

प्रोडक्ट कम पैसे में लाकर बहुत ज्यादा मार्जिन में बेचना कभी ऐसा नहीं करना। नए व्यक्त को लगता है कि मुझे बहुत कम रेट पर मिला तो भाई वह प्रोडक्ट बहुत कम रेट में बिकता भी है। यह नकली है। आप अपने लोकल मार्केट में जाओ, लोकल मार्केट के होल सेलर से माल लो आप बहुत ज्यादा माल नहीं खरीदें जा रहे हो या बहुत ज्यादा खरीद रहे हो तो वहां पर भी जेब कट जाएगी आपकी। आपको गलत गलत डुप्लीकेट माल दे देंगे।

Cosmetics Product

आप अपने क्षेत्र के होलसेल मार्केट से ही माल ले। काम स्टार्ट करें फिर जब चलने लगे जब आपको उसको अच्छी नॉलेज हो जाए तो आप कहीं से भी जाकर माल ले सकते हो आप दिल्ली से भी अच्छा माल लाओगे।

और एक चीज दिल्ली में भी अच्छे-अच्छे व्होलेसल है। आपके जो व्होलेसलर है। ये भी वहा से माल लेकर आते है। लेकीन माल ज्यादा तादात में लाते हैं और सही व्यक्ति से लाते है। आप सही व्यक्ति नहीं पकड़ पाओगे आप यूट्यूब देखकर यूट्यूब के किसी वीडियो में फस जाओगे। सारा का सारा माल दिल्ली का है दिल्ली में ही बनता है दिल्ली में खप जाता सब डुप्लीकेट आपको अपने होलसेलर से माल लेना है यह समझ लीजिए। ओरिजिनल माल लेने की कोशिश कीजिए

इससे दो भागों में बांट सकते हैं

  1. बहुत कम मार्जिन होता है। उसमे ब्रांडेड प्रोडक्ट होते है। इसमें मार्जिन जड़ा नही होता है। जिसमें मार्जिन नहीं है डुप्लीकेट नहीं लेना बहुत ध्यान देना बहुत ज्यादा डुप्लीकेसी है इसमें आप पहचान भी नहीं पाओगे यह प्रोडक्ट डुप्लीकेट है। 
  2. जिसमे मार्जिन होती है। जैसे अंडरगार्मेंट, ज्वेलरी, बैंगल्स, हेयर क्लिप्स, फेस मासिक, एक्सेसरीज, इयरिंग्स, ऐसे कर के बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जो इसमें अच्छा मार्जिन है।
  3. दो बहुत इंपॉर्टेंट प्रोडक्ट है। जैसे लेडीज आपके शॉप में शॉपिंग के लिए आएंगे।
    • नेल पॉलिश और
    • लिपस्टिक

जितने जड़ा रेंज होगे कलर्स के, उतना अच्छा है। आपके पास आएंगे बाकी चीज़ों के लिए।

Cosmetics - Nail Art

अगर एक ₹2 कम ले लीजिए 102 का प्रोडक्ट है तो rs.100 ले लीजिए।  मुझे पता है कि मार्जिन नहीं है फिर भी उस से क्या होगा कि लोगों को लगेगा कि आप जब इस पर अपना मार्जिन कम करके ले रहा है तो सारे प्रोडक्ट पर भी कम करके लेते होगे। तो आपका पहला फोकस होना चाहिए कि आप के ग्राहक

आपका बिजनेस ग्रोथ एक दो साल पर डिपेंड करती है शुरुआत की 1 से 2 साल तक अगर आपने कस्टमर से अच्छे से बात करे, सारे प्रोडक्ट क्वालिटी पर ध्यान दे तो लोगों का विश्वास बन जाता है कि जो शॉप खुली है पिछले 2 साल से वह लगातार क्वालिटी प्रॉडक्ट दे रही है। इससे आपके फिक्स्ड कस्टमर बन जाएंगे। 

  • प्रोडक्ट कितने का लगेगा और इसमें टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होने वाला है तो देखिए मैं अगर सीधी बात बोलूं तो आपको शॉप चाहिए होगी अगर आपकी खुद की शॉप है फिर तो अलग बात है अगर आपके पास खुद की शॉप नहीं है तो आप को किराए पर लेनी होगी। हम बात कर रहे हैं सिर्फ दुकान में कितने पैसे लगने वाले हैं।

मान लीजिए अलमारी और आपका इंटीरियर डिजाइनिंग सब ₹50000 का आपने लगा दिया, उस में आप कम से कम ₹100000 का प्रोडक्ट भरेंगे तब जाकर आपका शॉप ऐसा लगेगा कि शॉप है कॉस्मेटिक की और अच्छा लगेगा

प्रॉफिट की बात करे तो नहीं ज्यादा बताएं तो स्टार्टिंग में आपके 10,000 से 20,000 हो सकते हैं। अच्छे मार्केट में स्टार्ट कर दिया है तो लोग एक से डेढ़ लाख रुपए कमाते हैं। किसी बड़े एरिया में छोटी से दुकान से।

कॉस्मेटिक्स के साथ-साथ छोटे छोटे टॉयज जरूर रख ले अब आप कहोगे कॉस्मेटिक्स के साथ का क्या काम है।

महिलाओं के साथ उनके बच्चा आ जाता है, तो आपका ₹50 – ₹100 का टॉयज जरूर बिकेगा और टॉयज में मार्जिन अच्छा है, बिजनेस बढ़ाना है आपको तो आप एक सेक्शन बच्चों के लिए भी रख सकते हो जहां पर आप के टॉयज भी रखे।

एक्सपायरी डेट का बहुत ख्याल रखें क्योंकि इसमें मोस्टली आप जब नया हो तो लोग जिसके पास आप माल खरीदने जा रहे हो एक्सपायरी के आसपास की डेट की चीजें बेचने की ज्यादा कोशिश करेगा इससे सावधान रहे।

जितनी ज्यादा एक्सपायरी दूर होगी उतना अच्छी आपकी शॉप चलेगी।

कॉस्मेटिक की शॉप में कितना प्रॉफिट है 

यह मैं आपको एक उदाहरण के साथ समझाती हूं जिससे कोई भी प्रोडक्ट है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है वह हमें महंगा लगता है कम से कम एक प्रोडक्ट है ₹400 का लेकिन होलसेल में जब आप लेते हो तो आपको वह  ₹100 या २०० का मिल जाता है आपने सही सुना इतना मार्जिन होता है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में अगर आपको यकीन ना हो तो आप दिल्ली के जो सदर बाजार है वहां के जो बड़े या छोटी दुकानें हैं वहा पर होलसेल में सारा सामान मिल जाता है।

और काफी अच्छी मार्जिन उनको मिलती है जो 200 की चीज है वह ₹80 में बेच रहा है तो आप खुद ही सोचिए जब वह कस्टमर को 80 में बेच रहे हैं तो उन्हें वह और भी सस्ते में मिला होगा तो मार्जिन काफी बढ़ जाती है,

कॉस्मेटिक में खासियत है कि आपको इसमें काफी मार्जिन मिल जाता है.

इस आर्टिकल में हमने देखा केसे हम Cosmetic Business Plan कर सकते हैं, एक कॉस्मेटिक बिजनेस कर सकते हैं।

अगर आपको कोई सवाल है तो जरूर कमेंट करें।

Read More on Business Ideas

2 thoughts on “Cosmetics Business Plan (कॉस्मेटिक बिजनेस प्लान)”

  1. Pingback: How to Start Garment Business with Low Investment - कारोबार सहायता

  2. Thank you for sharing your knowledge and expertise through your blog post. Your ability to explain complex concepts in simple terms was commendable.

Comments are closed.

Scroll to Top