Business Idea: मोबाइल फोन से करे 30 हजार की कमाई। 

Business Idea: आज हम एक ऐसे बिजनेस आइडिया की बात करने वाले है। जिसे कोई भी कर सकता है अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर आप कोई जॉब करते हो, बिजनेस करते हो तो भी आप यह साइड बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो। 

यह बहुत ही आसान कम समय लगने वाला और बिना निवेश के आप शुरू कर सकते हो। ये ऐसा बिजनेस है जैसे आप सभी जानते हो कि हर कोई एक ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश में होता है जिसमें कम निवेश और मुनाफा अधिक हो। 

अगर आप भी ऐसे ही बिजनेस आइडिया की तलाश में हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है। पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए। जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके कि हम यह बिजनेस कैसे कर सकते हैं।

यह बिजनेस आइडिया है “फोटो सेलिंग” (photo selling) अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल में विस्तार में बात करेंगे। 

देखिए बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको यह सुविधा देते हैं कि आप अपनी फोटोज ऑनलाइन अपलोड करके उन्हें बेच सकें वहां से आप पैसे कमा सकते हैं।

Business IdeaDemand of photos (क्या इतने डिमांड है फोटोस की??)

देखिए कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले हमें यह देखना बहुत जरूरी है कि उस प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में है कि नहीं क्योंकि जितनी ज्यादा डिमांड होगी उतना ही आप उसमें मुनाफा कमा सकते हो और फोटोस, इमेजेस इन सब की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। 

देखिए आप जो यूट्यूब पर थंबनेल देखते हो या फिर कोई गूगल पर आप जब ब्लॉक पोस्ट देखते हो उसमे कई सारे इमेजेस होते है। जो हमे आकर्षित करते है, जो हमे रोक कर रखती है। इमेजेस उन्हें इंटरनेट से लेने होते हैं और बहुत सारे इमेजेस पर कॉपीराइट होता है तो आप उसका उपयोग नहीं कर सकते उसके लिए आपको कुछ राशि देनी होती है। और इंटरनेट पर भी ऐसे इमेजेस की जरूरत होती है। 

अगर आपके पास ऐसे कलेक्शन है तो वहां पर अपलोड कीजिए जिससे आपका भी फायदा हो सके ये ऑनलाइन फोटो सेलिंग बिजनेस बहुत अच्छी है, तो आप सोच सकते हैं। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है। तो आप इसे कर सकते हो अगर आपको एक साइड बिजनेस शुरू करना है तो। 

business idea - Photo selling

इसके लिए आपको कोई कैमरा की जरूरत नहीं है आजकल इतने अच्छे मोबाइल्स मार्केट में आते हैं जिससे बहुत अच्छी पिक्चर निकाल सकते हैं। उसके मेगापिक्सल काफी अच्छी होती है तो आप अपने फोन से भी इमेजेस ले सकते हो। 

आप एक कैटेगरी में भी कर सकते हो या फिर मल्टी कैटेगरी में भी कर सकते हो जैसे, आपको जानवरों की फोटो लेने अच्छी लगती है। तो आप उनकी फोटोस ले सकते हो और उन्हें अपलोड कर सकते हैं। या फिर  प्रकृति, खाना, ट्रेवल, ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। 

इसके लिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइट है जिस पर जाकर आपको अपना प्रोफाइल बनाना होता है और वहां पर सारी फोटो अपलोड करनी होती है।  

जैसे आपकी फोटोस लोग डाउनलोड करते हैं या बिकती है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं। 

आप के काम में परफेक्शन होना चाहिए, आप में अगर वह हुनर है या फिर आप सीख सकते हो ऑनलाइन कैसे अच्छी फोटोग्राफ ले सकते हैं और आपसे एक साइड इनकम बना सकते हो।

ऑनलाइन वेबसाइटों की सूची दी गई है:

iStock (www.istockphoto.com)

500px (500px.com)

Shutterstock (www.shutterstock.com)

Adobe Stock (stock.adobe.com)

Getty Images (www.gettyimages.com)

Alamy (www.alamy.com)

EyeEm (www.eyeem.com)

Depositphotos (depositphotos.com)

Fotolia (www.fotolia.com)

Dreamstime (www.dreamstime.com)

Profit in Photo Selling business

अगर आपकी इमेजेस की क्वालिटी अच्छी है तो फिर आपकी फोटो जरूर सेल होगे और आपको मुनाफा जरूर मिलेगा। आप इसमें बहुत ही आराम से शुरुआत में ही ₹20 से ₹30000 आप कमा सकते हो। 

आप कहीं भी ट्रैवल कर रहे हो अगर आप छुट्टी मनाने के लिए बाहर जा रहे हो तो बहुत अच्छी फोटोस लेने का मौका मिल जाता है। उसे अपलोड कर सकते हो।

Conclusion

अगर आपको अपनी स्किल्स बढ़ानी है उसके लिए ऑनलाइन फोटोग्राफी सीख सकते हो। फिर आपको लगता है कि अगर आप अच्छी कमाई कर रहे हो mobile से तो आप अगर चाहते हो तो आप कैमरा लेकर काम कर सकते हो। आपने संदीप महेश्वरी जी का नाम तो सुना ही होगा उन्होंने भी फोटोग्राफी से खुद का बिजनेस सेटअप किया था और मिलियन डॉलर की कंपनी बनी। 

यह बहुत ही अच्छा विकल्प है फोटोग्राफ्स के लिए भी और जो कॉलेज स्टूडेंट्स है या जॉब करते हैं। अगर इसमें आपका पैशन है तो अभी एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते हो और इससे बड़ा भी बना सकते हो इसकी अधिक जानकारी निकाल कर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो।

आशा करती हूं कि ये online photo selling business के आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखने मिला होगा, अगर आपकी कोई राय या फिर कोई सवाल हो तो जरूर कमेंट कीजिए।

Read more on Business Idea

1 thought on “Business Idea: मोबाइल फोन से करे 30 हजार की कमाई। ”

Comments are closed.

Scroll to Top