आप एक महिला उद्यमी है जो सही बिजनेस आइडिया की तलाश कर रही है? तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। इसलिए इस आर्टिकल में मैंने आपको लिस्ट दी है 15 सक्सेसफुल बिजनेस आइडिया फॉर वुमन (15 Successful Business Ideas for Women at Home) इस पर हमने काफी रिसर्च करने के बाद और जो एक ग्रहणी है जो अपने परिवार की देखभाल करते हुए अपनी पहचान भी बनाना चाहती हैं और साथी कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहती है, अपने लिए या अपने परिवार की सुख सुविधाओं के लिए। जो बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने समय के अनुसार कर सके ऐसे बिजनेस हम आपके लिए लेकर आए हैं।
मेरा मानना यह है कि हर महिला को अपने परिवार घर इन सब जिम्मेदारी के साथ अपनी भी पहचान बनानी चाहिए। हर किसी में एक कला होती है, एक रुचि होती है, बहुत सी महिलाओं को ऐसे लगता है कि हमें कोई टैलेंट नहीं है। लेकिन उनमें बहुत सारे टैलेंट छुपे होते हैं वह खुद नहीं जानते, और उसकी डिमांड मार्केट में बहुत होती है लेकिन उसके लिए आपको शुरुआत करनी होगी। आपको खुद पर विश्वास करना होगा और कदम अपने आगे बढ़ाने होगे। फैसला आपको करना है तो आप भी अगर अपनी एक पहचान बनाना चाहते हो और फाइनेंशियल स्टेबल होना चाहते हो? किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहते?
तो इन 15 बिजनेस आइडिया जो महिलाओं के लिए है (15 Successful Business Ideas for Women at Home) इनमें से आप अपनी रुचि अनुसार एक चुन सकते हैं और उसमें अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
पूरी जानकारी के लिए आप यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए जिससे आपके बहुत सारे डाउट क्लियर हो सके
15 Successful Business Ideas for Women at Home
यह बहुत ही अच्छा साइड बिजनेस आइडिया है महिला के लिए (side business idea for women) बहुत सी महिलाओं को खाना बनाना कुकिंग, बेकिंग बहुत पसंद है तो आप पैशन को अपने प्रोफेशन में बदल सकते हो आप केक बेकिंग से शुरुआत कर सकते हो आप सभी को पता है कि हर एक ऑकेजन में हमें सेलिब्रेशन के लिए हम केक लेकर आते हैं छोटे से छोटे सेलिब्रेशन के लिए केक के बिना सेलिब्रेशन नहीं होती।
आजकल लोग घर से केक मेकिंग बिजनेस बहुत ही अच्छे से और सफलतापूर्वक उस बिजनेस को पूरा कर रहे हैं। आप इसे ऑनलाइन बेच सकते हो। अपनी सोशल मीडिया पर उसका प्रचार करके आपके दोस्तों रिलेटिव और आसपास के लोगों को बता कर यह बिजनेस को और बढ़ा सकते हो
अगर आपको केक बनाना नहीं आता है तो ऐसा नहीं है कि आप बिजनेस नहीं कर सकते हो। यह बहुत ही आसान है आप यह बहुत ही आसानी से सीख सकते हो युटुब चैनल से आपको सीखना होगा थोड़ी प्रैक्टिस करनी होगी। या फिर आप कोई केक बेकिंग कोर्स कर सकते हो जो कि 1 दिन का ही होता है और उसकी फीस 2500 से 3000 रुपए होती है।
तो इतना पैसा आप अपने टैलेंट के लिए खर्च कर सकते हो और उससे ही पैसा कमा सकते हो यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है घर बैठे महिलाओं के लिए जो अपने अपना कुछ समय बिजनेस में देना चाहती हैं इस पर अधिक और पूरी जानकारी अगर आपको चाहिए तो आप लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हो मैंने बहुत ही अच्छे से समझाया है कि केक बेकिंग कोर्स कैसे शुरू कर सकते हो।
- Makeup Artist
Makeup artist business बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है जो फुल टाइम जॉब नही कर सकती हैं। अगर आप में यह टैलेंट पहले से है तो बस आपको फिर से शुरुआत करनी है एक नेटवर्किंग बनाना है प्रमोशन करना है और आप इस बिजनेस को बहुत ही अच्छे से कर सकते हो लेकिन अगर आपको इसकी कोई जानकारी, कुछ नहीं पता है, तो भी आप यह बिजनेस बहुत ही अच्छी तरह से कर सकते हो।
इसके लिए सबसे पहले आपको जो मेकअप आर्टिस्ट होते हैं उनके पास से ट्रेनिंग लेनी होगी। बहुत सारे मेकअप आर्टिस्ट जो आपने देखा होगा कि शादियों में दुल्हन को तैयार करने के लिए आती है आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हो और उनको बोल सकते हो कि मुझे यह मेकअप आर्टिस्ट बनना है वह कोर्स करना है बहुत सारे लोग खुद यह सारी चीजें आपको सिखाते हैं। और उसके लिए फीस चार्ज करते हैं कम से कम 10 से ₹20,000 में आप बहुत ही आसानी से ये कला सीख सकते हो।
कोई भी बिजनेस करने के लिए हमें पहले कुछ सीखना होता है अगर आपको आपके पास प्रतिभा नहीं है तो आप ऐसे किसी मेकअप आर्टिस्ट बहुत अच्छा मेकअप करते हैं जिसका काम बहुत अच्छा है उनसे आप संपर्क कीजिए और पता कीजिए कि वह ऐसा कोई कोर्स करवाते हैं कि नहीं और उनके पास से आप सीख सकते हो वह आपको ट्रेनिंग भी करवाएंगे जब आप बहुत ही अच्छी तरह से मेकअप करने लगोगे पहले तो आप उनके अंदर काम कीजिए। बाद में खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हो।
लोगों से कांटेक्ट कर सकते हो अपने आसपास अपने फ्रेंड्स रिश्तेदारों को फ्री में 12 दे सकते हो जिससे आपका प्रमोशन हो सके और आपको और मिल सके यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है महिलाओं के लिए जॉब पर नहीं दे सकती और कुछ समय में कर सकते हैं। इसमें बहुत प्रॉफिट है, आप जानते हो कि एक टाइम का मेकअप करने के लिए अगर आप दुल्हन का मेकअप कर रहे हो तो 20 से 25000 से स्टार्ट होता है अगर आप साइड को मेकअप कर रहे हो तो 3,000 ₹4000 से शुरुआत होती है।
इसका प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा है क्योंकि आप एक समय सामान खरीदना होता है मेकअप, उसके बाद उसे काफी समय तक यूज कर सकते हो बस आपकी मेहनत और टैलेंट जो होती है उसके ही आपको इतने सारे पैसे मिलते हैं।
- In – home Daycare
होम डे केयर बिजनेस काफी पॉपुलर हो रहा है। क्योंकि काफी लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस है (low investment business)और जो महिला घर से ही काम करना चाहती है। उनके लिए बहुत ही अच्छा अपॉर्चुनिटी है। बिजनेस में क्या होता है जो महिला वॉकिंग है नौकरी करती है उन्हें अपने बच्चों को अकेले घर में नहीं छोड़ कर जा सकती।
इसीलिए उन्हें डे केयर में रखना होता है। अपने बच्चों को जहां पर उनके बच्चे का ध्यान बहुत ही अच्छी तरह से रखा जाए। पूरा दिन उनके खाने पीने की व्यवस्था हो, और उनका ध्यान रखा जाए तो एक महिला इसे बहुत ही अच्छी तरह से कर सकती है। वह अपने ही घर में एक कंफर्ट बिजनेस शुरू कर सकती है बच्चों की सुविधा के हिसाब से उनके लिए क्या चीजों की जरूरत होगी वह सब चीजों की सुविधा करके और उनका ध्यान रखती है। और इससे पैसे कमा सकती है।
आप अपनी काबिलियत और क्षमता के हिसाब से बच्चों की संख्या बढ़ा सकते हैं जितने आप संभाल सको अगर आप अच्छी तरह से उनको सर्विस देते हो तो यह बिजनेस बहुत ही पॉपुलर और प्रॉफिटेबल है। महिला अच्छा खासा एक साइड इनकम कमा सकते हो घर बैठे।
- Graphic designer
अगर आप क्रिएटिव हो, आपको डिजाइन करना यह सब पसंद है और आप घर बैठे बिजनेस करना चाहते हो।
तो ग्राफिक डिजाइनर का बिजनेस बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है महिलाओं के लिए जो घर बैठे काफी आसानी से कर सकते हैं ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर यूज करते हैं करते हैं आपको ऑनलाइन जो प्लेटफार्म होते हैं उसको यूज करके यह काम कर सकते हो आपको मिल जाएंगे। आपको एक lapop और इंटरनेट की आवश्यकता होगी।
- Blogger
ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जो महिला घर से काम करना चाहती हैं। इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से काम कर सकता है। जितना समय आपको मिलता है आप उतना समझ में दे सकते हो आप जितनी मेहनत करोगे उतना आपका वेबसाइट डेवलप होगा। आपको जिस भी चीज के बारे में नॉलेज है,या फिर रुचि है, आप वह टॉपिक चुन सकते हैं जेसे food blogging, travel blogging, child care blogging, health blogging, pet blogging, beauty blogging और उसके ऊपर लिख सकते हैं। ब्लॉगिंग के ऊपर बहुत सारे वीडियोस यूट्यूब पर इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएंगे।
- Crafty ideas
यह महिला उद्यमियों के लिए एक बहुत ही आकर्षक और लाभदायक व्यवसायिक विचार है जो रचनात्मक हैं और सजावट के लिए अद्वितीय हस्तनिर्मित उत्पाद बनाना पसंद करती हैं। दुनिया हस्तनिर्मित उत्पादों की ओर एक परिवर्तन देख रही है क्योंकि वे प्रामाणिक और अलग हैं।
आप जूट के बैग, लकड़ी के शिल्प, कढ़ाई, हस्तनिर्मित उपहार, या कुछ भी जो आप अच्छी तरह से जानते हैं, बना सकते हैं। ये आइटम बहुत अधिक कीमत पर बिकते हैं; आप या तो अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं या किसी भी बड़ी वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि से संपर्क कर सकते हैं और वहां अपने उत्पाद बेच सकते हैं।
अगर आपको अपने कुकिंग और रेसिपीज के लिए बहुत सारी तारीफें मिलती हैं, तो क्यों न आप इसे एक प्रोफेशन में बदल लें? यह महिलाओं के लिए सबसे लोकप्रिय व्यावसायिक विचारों में से एक है क्योंकि उन्हें खाना बनाना पसंद है और इसे एक पेशा बनाने से उन्हें संतुष्टि मिलती है। साथ ही, इस व्यवसाय को लोकप्रिय बनाने के लिए आप अपने मित्रों और परिवार की एक सूची बना सकते हैं और उन्हें इस व्यवसाय के बारे में सूचित कर सकते हैं और बाकी काम मौखिक रूप से करने दें।
- Pet sitter
यदि आप पालतू जानवरों को रखना पसंद करते हैं या उनकी देखभाल करने का अनुभव रखते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। उदाहरण के लिए, बहुत से लोग यात्रा करते हैं और अपने पालतू जानवरों को साथ नहीं ले जा सकते हैं, या वे काम कर रहे हैं और नहीं चाहते कि उनके पालतू जानवर अकेले हों और कोई ऐसा व्यक्ति चाहते हैं जो उनकी देखभाल कर सके।
यह प्रॉफिटेबल बिजनेस है। आप इसमें दूसरी सर्विस भी ऑफर कर सकते है। जेसे बाथिंग, ग्रुमिंग, पेट को वॉक पर लेकर जाना। उन लोगों के लिए ये बहुत मजेदार काम हो सकता है जो जानवरों से प्यार करते है।
How to Start a Successful Pet service business- Complete Guide
- Translator
ट्रांसलेटर का मतलब अलग-अलग भाषाओं में बोली हुई बातें आपको लिखित करना है। और ये काफी चर्चित है आज के समय में, आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन। जैसे कोई वीडियो है उसका आपको ट्रांसलेशन करना है, पॉडकास्ट है उसका ट्रांसलेशन करना है, अपनी सुनने की क्षमता और लिखने की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होते हैं वहां पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो और जो काम कर सकते हो इसमें कोई समय की बात नहीं है आपके पास जितना समय आपको समय निकालकर यह काम कर सकते हो इसके लिए आपको क्लाइंट की जरूरत होगी तो पहले आपको उसका प्रचार करना होगा अपना प्रोफाइल बनाना होगा कुछ काम थोड़ी सच्चे मित्र पर देने होंगे आपकी प्रोफाइल अच्छी बन जाएगी। अगर आप इंटरेस्टेड हो तो आप भी ट्रांसलेटर सर्विसेज दे सकते हो।
- Sewing business
आपको सिलाई आती है और आप घर में अपने कपड़े सिलाई करते है। घर वालो के भी कपड़े सिलाई करते है। ड्रेसेस, ब्लाउज, तरह-तरह की डिजाइनर कपड़े सीते है तो आप अपनी इस पहचान को प्रोफेशन में बदल सकते हो। बस इसके लिए आपको टैलेंट, क्रिएटिविटी, और ट्रेंडिंग क्या चल रहा है उसका नॉलेज होना बहुत जरूरी है। और यह अपने आसपास से शुरुआत कर सकते हो। उनको बता सकते हो कि आप ये बिजनेस करते हो।
धीरे-धीरे उसको प्रचार होगा तो बिजनेस बढ़ेगा अगर आपको सिलाई का नॉलेज नहीं है तो आप इसका कोर्स कर सकते हो। जो कि 1 साल का कोर्स होता है आप वहां से सीखने के बाद खुद का बिजनेस घर बैठे कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
- YouTube Channel
अगर आप एक ग्रहणी है और खुद का कोई बिजनेस या पेचान बनान चाहते है। वो भी घर बैठे (business ideas for women at home in india) तो youtube channel शुरू कर सकते हो जिसमे आपकी रूचि हो, जेसे कुकिंग चैनल, सिंगिंग,पेंटिंग, टीचिंग, जो भी आपको आता है कोई टैलेंट है। युटुब के माध्यम से पैसे कमा सकते हो।
- Stock trading
यह बिजनेस आइडिया है महिलाओं के लिए बहुत ही आराम से घर बैठे (business ideas for women at home) आप यह काम कर सकते हो और अनगिनत पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको मार्केट कैसे काम करता है यह सीखना होगा अगर आपको बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है तो आप यूट्यूब से सीख सकते हैं, बहुत सारी फ्री वीडियोस आपको मिल जाएंगे या फिर आप किसी का सेमिनार या फिर कोई एक कोर्स ज्वाइन कर सकते हो।
जो बहुत ही अच्छी तरह से सारी चीजें सिखाता है आपको टेक्निकल आ जाएगा तो आप स्टॉक में पैसा लगा कर घर बैठे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम आप काम कर सकते हो। आप छोटे अमाउंट से भी स्टार्ट कर सकते हो और जितना ज्यादा सीखोगे मार्केट कैसे काम करता है क्या वह अप्लाई हो रहा है धीरे-धीरे आप अपने पैसे बढ़ा सकते हो। यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है जो घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं।
- Teaching
अगर आप पढ़ी-लिखी महिला है लेकिन घर की जिम्मेदारी की वजह से आप जॉब के लिए नहीं जा सकते या फिर आपकी प्रोफेशनल लाइफ घर के कामों की वजह से बंद हो चुका है तो टीचिंग एक बहुत ही अच्छा जरिया है। अपनी पहचान बनाने का अगर आपको नॉलेज है तो आप ट्यूशन क्लासेस ले सकते हो। आपके आसपास के बच्चों को घर में ट्यूशन दे सकते हैं। जितना अच्छा बच्चों को सिखाओ गे उनके रिजल्ट अच्छा आएंगे तो आपके पास बाकी बच्चे भी बहुत ही आसानी से ट्यूशन आएंगे और आपको पता ही है ट्यूशन की फीस काफी अच्छी है एक या 2 घंटे होते हैं। और आप महीने में अच्छी कमाई कर सकते हो।
शुरुआत में आपको उसका प्रचार करना होगा जैसे बच्चे आएंगे वह दूसरों को बता कर ही होगा या फिर आप ऑनलाइन ट्यूटरिंग कर सकते हो। बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद है जहां पर अब रजिस्ट्रेशन करके बच्चों को सिखा सकते हो छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों को भी शिखा सकते हो।
बहुत सारी महिलाओ ने बीएड, bcom, bsc किया हुआ है लेकिन अभी जॉब नहीं करती वे सभी ये बिजनेस या part time जॉब कर सकते है। आप play group, kg, या 1st 2nd class के स्टूडेंट्स को भी पढ़ा सकते है।
बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाएं आपकी सहूलियत से जितने देर काम करेंगे उतने पैसे कमाए!(Earn money by Online tutoring)
- Jewelry business
क्या आपको ज्वेलरी बहुत पसंद है? आपको ज्वेलरी की नॉलेज है डिजाइनिंग, फैशन, इस सबकी नॉलेज है। तो आप ये ज्वेलरी बिजनेस शुरू कर सकते हो। इसमें प्रॉफिट बहुत अच्छा होता है। आप सभी जानते है ज्वेलरी की कितने डिमांड है, मार्केट में स्पेशली शादियों के समय। अगर आपको रुचि है ज्वेलरी बिजनेस में तो आप ये घर बैठे भी शुरू कर सकते हो। और सोशल मीडिया पर प्रमोशन कर सकते हो आपकी बहुत सारे क्लाइंट वही से मिल जाएंगे।
- Open an Amazon store
Amazon पर प्रोडक्ट बेचना बहुत ही आकर्षक और प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है।
आप अपने मन से कोई भी प्रोडक्ट चुन सकते हो wholesalers से और अपनी खुद की दुकान अमेजन पर शुरू कर सकते हो। और उससे बेच सकते हो और प्रॉफिट कमा सकते हो।
अधिक small business ideas for women के लिए यहां क्लिक करें