10 Side hustle ideas to Earn extra money

Side hustle मतलब फुल टाइम कोई नौकरी करते हुए एक साइड बिजनेस या पार्ट टाइम जॉब करने को Side hustle कहते हैं। यह बहुत ही अच्छा तरीका है एक्स्ट्रा पैसे कमाने का अगर आप अपनी जिंदगी और बेहतर बनाना चाहते हो या फिर आप कोई स्टूडेंट हो और आपकी पढ़ाई के खर्चे के लिए। स्टूडेंट लोन आपने लेकर रखे हैं। या आप की परिवार की मदद करने के लिए अगर आपको Side hustle करना चाहते हो पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हो तो बहुत ही अच्छा तरीका है। आपका काम करते हुए पैसे कमाने का। 

यह आर्टिकल में हमने 10 ऐसे Side hustle तरीके बताएं हैं। जिससे बहुत ही आसानी से आप एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हो। अगर आप भी एक Side hustle idea की तलाश में हो, कुछ एक्स्ट्रा काम करके आप एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हो। 

तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिलेगी। इन Side hustle में से आप चुन सकते हो जो आपको इंटरेस्टिंग लगे, आपके कंफर्ट के हिसाब से स्किल के हिसाब से आप कोई एक Side hustle idea चुन सकते हो।

10 Side hustle ideas to Earn extra money

  1. Deliver food: ये side hustle बहुत ही प्रचलित हे आप सभी जानते हैं कुछ समय से ऑनलाइन फूड डिलीवरी काफी पॉपुलर हो चुकी है। जैसे Zomato, swiggy यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है।सभी लोग इससे खाना ऑर्डर करते हैं। 

तो आप भी इसमें रजिस्ट्रेशन करके एक डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं। इसमें समय की कोई पाबंदी नहीं होती है। जब आपके पास समय हो तब आप वह ऐप को चालू कर सकते हो और उसके बाद आपको आर्डर मिलने लगते हैं। यह बहुत ही अच्छा साइड बिजनेस आइडिया है इससे आप अपने जॉब भी कर सकते हो या पढ़ाई करने के बाद आप कुछ समय निकालकर डिलीवरी कर सकते हो।

हर डिलीवरी पर आपको कमीशन मिलता है इसमें भी बहुत अच्छी कमाई लोग करते हैं कई लोग हैं जो महिने के 30,000 सिर्फ डिलीवरी करके कमा रहे हैं।

  1. Deliver groceries: जैसे हम खाना ऑर्डर करते है एप से वैसे ही ग्रॉसरी भी आजकल एप पर ऑर्डर किए जाते है। आजकल हर चीज हर किसी को घर में ही मिल जाती है उनकी सुख सुविधा भी होती है और लोगों को रोजगार भी मिल गया। यह भी बहुत ही अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया है इसके लिए आपको instamart, dunzo,fraazo ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कंपनी है जो ग्रॉसरी, सब्जी, फल, घर के सामान सब डिलीवरी होती है। इसमें भी आपके पास जब समय है तब आप अपना ऐप ऑन कर सकते हैं और उसी समय काम कर सकते हैं यह भी बहुत अच्छा जरिया है पैसे कमाने का।

Download Karobaar sahayta Mobile appBusiness idea से जुड़ी सभी जानकारी (यहा Click करे)

  1. Rent home (अपना घर किराए पर देना): अगर आपके पास बड़ा घर है कुछ कमरे हैं जो आप यूज़ नहीं करते तो वह आप किराए पर दे सकते हो या फिर आपके पास और प्रॉपर्टीज है। ऐसे ही रखी है तो आप उसे भी रेंट पर दे सकते हो। Airbnb प्लेटफार्म के द्वारा यह ऐसे कंपनी है जो कस्टमर को आपसे मिलाती है। बुकिंग वगैरह सब कंपनी करती है। बस आपको अपना घर किराए पर देना होता है। और कुछ नहीं करना होता बाकी सारा ध्यान यह कंपनी रखती है और आपको जो पैसे मिलेंगे उसमें से करीब 3% यह कंपनी रखती है। 

इसमें आपका काफी फायदा है बिना किसी झंझट के आपको कस्टमर मिल जाता है और सारी चीजों का ध्यान वह कंपनी ही रखती हैं अगर आपका कोई घर जो ऐसे एरिया में जहां पर लोग घूमने जाते हैं तो उसे भी किराए पर दे सकते हो। 

जरूरी नहीं बहुत बड़ा रूम हो। छोटा घर है तो भी वह किराए पर लेते हैं। आप वहां पर रजिस्ट्रेशन करके सारी जानकारी निकाल सकते हो और इसके बारे में भी सोच सकते हो यह ऐसा side hustle है जिसमे आपको कुछ भी नहीं करना है, और पैसिव इनकम (passive income)आपकी चालू हो जाएगी।

Small business idea: मालिक बनो नौकर नहीं, गुलामी छोड़ शुरू करे खुद का बिज़नेस, होंगी अंधाधुन कमाई

  1. Teach English language: अगर आपको इंग्लिश लैंग्वेज अच्छी तरह से आती है आपके पास यह स्किल है, टैलेंट है, तो आप इसका उपयोग करके अच्छे पैसे कमा सकते हो ऐसे कई प्लेटफार्म है जो आपको मौका देते हैं इंग्लिश लैंग्वेज सिखाने के लिए उदाहरण के तौर पर VIPkid यहां पर रजिस्ट्रेशन कर आप बच्चों को या बड़ों को इंग्लिश का क्लास ले सकते हो और उन्हें इंग्लिश बोलना सिखा सकते हो 

इसमें भी समय की कोई पाबंदी नहीं होती है आपके पास जैसे समय होता है, आप उसके हिसाब से क्लासेस ले सकते हो और आपको हर क्लासेस का पैसे मिलते हैं। बहुत अच्छी कमाई लोग कर रहे हैं महीने के 40,000 बहुत ही आसानी से कमा रहे हैं। 

side hustle
side hustle idea

यह ऐसा जॉब है जिससे आप दूसरों की मदद करके खुद की भी नॉलेज बढ़ा कर पैसे कमा सकते हो अगर आपको दूसरों को सिखाने में टीचिंग में इंटरेस्ट है तो यह पार्ट टाइम(part time job) आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा।

  1. Become a transcriptionist: अगर आप टाइपिंग और आप बहुत ही ध्यानपूर्वक सुनते हो तो यह जॉब आपके लिए है। transcriptionist, एक ऐसा प्रोफेशनल टाइपिंग होता है जो सारी बातों को रिकॉर्ड करता है या फिर कोई अगर मुंह जवानी उसे बोल रहा है तो उसे टाइप करके एक रिटर्न फॉर्म में तैयार करते हैं। इनकी जरूरत ज्यादा मेडिकल या लीगल इंडस्ट्रीज, कोर्ट में ज्यादा होती है। लेकिन कॉर्पोरेट वर्ल्ड में जरूरत ज्यादा होती है। 

लेकिन आप इसे एक साइड बिजनेस की तौर पर भी कर सकते हो अगर आपने यह स्किल है स्पीड है अगर कोई एक सर्टिफिकेशन भी अगर आपके पास है तो आप ऐसे कई प्लेटफार्म से जो आपको transcriptionist का जॉब देती है। वहां पर एनरोल करके यह पार्ट टाइम जॉब कर सकते हो।

Join Whatsapp Group

  1. Babysitting:  अगर आप एक महिला है और घर के कामों की वजह से आप बाहर नहीं जा सकती अपना प्रोफेशनल लाइफ आप शुरू नहीं कर सकते हो तो आप घर बैठे भी यह साइड बिजनेस कर सकते हो और एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हो। 

अगर आपको बच्चे पसंद है, तो आप बेबी सेटिंग का काम शुरू कर सकते हो, बहुत सारे मां-बाप ऐसे होते हैं जो दोनों भी जॉब पर जाते हैं और बच्चों को ध्यान देने के लिए कोई नहीं होता तो उन्हें किसी बेबी सेटिंग के लिए अपने बच्चे को वहां रखना होता है। जहां पर पूरा दिन उनके बच्चों का ख्याल रखा जाता है तो आप इसकी शुरुआत कर सकते हो शुरुआत में कम होंगे लेकिन जैसे ही आपके बिजनेस का प्रचार होगा आपकी कमाई और अच्छी होने लगेगी तो आप इसके बारे में भी सोच सकते हो।

  1. Sell products on Etsy: Etsy ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप सामान बेच सकते हो खुद के प्रोडक्ट भी बेच सकते हो, ज्वेलरी, पेंटिंग, जो भी आप हैंडमेड चीजें बनाते हो उसे आप यहां बेच सकते हो। आपका प्रोफाइल बनाना होता है और प्रोडक्ट लिस्ट करने होते हैं। ये प्लेटफार्म आपसे $0.2 चार्ज करती है। और कुछ परसेंटेज आप से लेती है। शॉपिंग करने की सारी जिम्मेदारी etsy की होती है तो बिना किसी झंझट के आप अपने प्रोडक्ट यहां पर बेच सकते हो और अच्छी कमाई कर सकते हो।
  2. Tuition classes: यह ट्यूशन क्लासेस किसी भी चीज की हो सकती है जैसे अगर आप को पढ़ाने का शौक है तो आप छोटे बच्चों को ट्यूशन ले सकते हैं। आजकल kg से ही बच्चों को ट्यूशंस में भेज दिया जाता है। सीखने के लिए तो आप छोटे बच्चों से लेकर दसवीं के छात्राओं तक अपनी क्षमता के अनुसार क्लासेज ले सकते हो या फिर जिस में इंटरेस्टेड, टैलेंट आप में है, उसका आप क्लासेस ले सकते हो जैसे उदाहरण के तौर पर अगर आपको म्यूजिक आती है, डांस के बारे में आपको नॉलेज है, आपने इसका कोर्स किया हुआ है पहले तो आप डांस क्लासेस ले सकते हो। कुकिंग क्लासेस स्टार्ट कर सकते हो, केक बेकिंग क्लासेस शुरु कर सकते हो। मतलब जो भी कला आपके अंदर है आप उस चीज का बिजनेस कर सकते हो लोगों को सिखा कर उसकी फीस चार्ज कर सकते हो।
  3. Freelancer: फ्रीलांसिंग मैं बहुत सारे काम आ जाते हैं जैसे कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, लोगो डिजाइनर, वेबसाइट डेवलपर, एप डेवलपर, SEO expert, ऐसे बहुत सारे काम है ब्लॉगिंग के काम में हमें आवश्यकता होती है और इसके लिए कई प्लेटफार्म मौजूद है। जिसे फाइबर, upwork, यहां पर रजिस्ट्रेशन करके अपना प्रोफाइल बना सकते हो और आपको जो काम आता है उसके बारे में डिटेल में आप प्रोफाइल में लिख सकते हो। 

धीरे-धीरे आपको क्लाइंट मिलते जाएंगे और जैसे ही आपका प्रोफाइल अच्छा बन जाएगा तो आप अपने कस्टमर से चार्ज कर सकते हैं और आप फ्री टाइम में कर सकते हो अपना जॉब या पढ़ाई करते हुए। तो यह भी बहुत ही अच्छा बिजनेस है महिलाओं के लिए।

  1. Deliver package: आप सभी जानते है ये ऑनलाइन का जमाना है। जहां हर कोई घर बैठे उन्हें जो सामान चाहिए वह मोबाइल से आर्डर करते हैं और उन्हें घर बैठे सामान मिल जाता है। हां अब सही समझ रहे हो मैं यहां अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, myntra, nykaa, Ajio, meesho, ऐसी कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर हम कई सामान ऑर्डर करते हैं। तो आप इन प्लेटफार्म में से किसी भी एक को चुन सकते हैं। वहां पर रजिस्ट्रेशन करके आप इस पैकेज की डिलीवरी कर सकते हो। 

इसके लिए भी समय आप तय कर सकते हो कि आपके पास कब समय और उसी समय पर आप काम कर सकते हो।

ये डिजिटल एरा चल रहा है। हमारे सामने बहुत सारे बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। ये ऐसा समय है कि यहां काम की कमी नहीं है बस आपको उसके बारे में नॉलेज होना चाहिए कैसे करना है वह पता होना चाहिए। अगर आप मेहनती हो कुछ अलग करना चाहते हो। एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हो, तो बहुत सारे तरीके आपके सामने मौजूद है। ऐसे और बहुत सारे तरीके है लेकिन मैंने उसमें से सिर्फ आपको 10 ऐसे तरीके बताएं जो आप बहुत ही आसानी से अपना काम करते हुए भी कर सकते हो () और अच्छे पैसे कमा सकते हो। 

अगर इनमे से कोई कला आप में है या रुचि है, तो आप यह side hustle कर सकते हो।

आशा करती हूं कि ये आर्टिकल से आपको बहुत जानकारी और मदद मिली होगी, फिर भी अगर आपकी कोई राय है कोई कमेंट है तो जरूर कीजिए मैं आपकी मदद जरूर करूंगी। 

Read More on Business Idea

2 thoughts on “10 Side hustle ideas to Earn extra money”

  1. Your blog post was a refreshing take on the subject. I appreciated the unique perspective you brought to the table, which made the content engaging and thought-provoking.

Comments are closed.

Scroll to Top