Side Business Idea 2024 ,Side Business Idea in hindi 2024 , साइड बिजनेस आइडिया 2024 , सबसे अच्छा बिजनेस प्लान 2024 , साइड बिजनेस आइडिया, साइड बिजनेस क्या करें ?.
Side Business Idea in Hindi 2024 : क्या आप भी अपने जॉब के साथ-साथ या फिर काम करने के बाद खाली बैठे रहते हैं तो उसके बाद अगर आप खाली वक्त में एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं तो आप एक्स्ट्रा इनकम के लिए साइड बिजनेस खोलना चाहते हैं तो या लेख आपके लिए है इस लेख में जानेंगे 5 साइड बिजनेस आइडिया के बारे में जिसको आप खाली टाइम पर काम करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं । यानी की आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है , यह जानते हैं पांच ऐसे कौन-कौन से साइड बिजनेस आइडिया है ..
साइड बिजनेस क्या करें ?
अगर आप साइड बिजनेस करना चाहते हैं तो आप कोई यह पता होना चाहिए कि कौन-कौन से साइड बिजनेस है आईए जानते हैं बेहतरीन साइड बिजनेस कौन-कौन से हैं
01 डांस क्लास
डांस क्लास भी साइड बिजनेस में से एक है अगर आपको डांस आता है तो आप डांस की ट्रेनिंग देकर अपना खाली समय का उपयोग करके एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं आप इससे भी अच्छा खासा पैसा बना सकते है डांस सीखाने के लिए आप कम से कम ₹500 तक का चार्ज कर सकते हैं । अगर आपको डांस डांस आता है तो यह बिजनेस आपके लिए साइड इनकम सोर्स बेहतरीन साइड बिजनेस साबित हो सकता है ।
02 . रेंटल इनकम
अपने घर या फिर भूमि को किराए पर देकर एक्स्ट्रा आय का साधन बना सकते है । यह भी साइड बिजनेस में से एक है । इससे आपको पैसिव इनकम आएगी । कुल मिलाकर आय का स्त्रोत आपकी बढ़ जाएगी ।
03. ब्लॉगिंग बनाकर
अगर आपके पास कोई आईडिया है तो आप उसे वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाकर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है । इसमें आपको दिन का 1 या 2 घंटा काम करना होगा । जो आप खाली वक्त में कर सकते हो । यह भी साइड बिजनेस में से एक है ।
04.फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसिंग भी एक साइड बिजनेस का आइडिया में से एक है इसमें से भी बहुत लोग कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग या फिर वीडियो एडिटिंग दूसरे के लिए करके घर बैठे खाली वक्त में 2 या 3 घंटा करके कमाई कर सकते है ।
आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की फ्रीलांसिंग कैसे सिखे तो आप यूट्यूब के माध्यम से सिख सकते है बिल्कुल फ्री में । उसके बाद फ्रीलांसिंग साइड बिजनेस के तौर पर शुरू कर सकते हैं।
05.टिफिन सर्विस
बहुत से ऐसे लोग हैं जो खुद से खाना नहीं बनना चाहते हैं और वह टिफिन सर्विस से खाना लेते है । अगर आप खाना बनाने में माहिर हो तो अब टिफिन सर्विस का साइड बिजनेस खोल सकते हैं । बस आपको खाना अच्छा टेस्टी बनाना आना चाहिए उसके बाद वे टिफिन सर्विस का प्रचार कर देंगे बस आपको सुबह और शाम को सर्विस चलना होगा ।
जो बीच में टाइम बचता है उसमे दूसरा बिजनेस में काम कर सकते हो । टिफिन सर्विस में प्रति व्यक्ति से कम से कम 2000 रूपये तक का चार्ज कर सकते है 10 लोग को भी सर्विस देते हो तो राशन खर्च निकल के 15000 रूपये का कमाई कर सकते है
यह साइड बिजनेस को करके आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं जो कि आपकी आय के अलावा यह एक्स्ट्रा आय होगी । जो किसी बेहतर काम के लिए या फिर भविष्य के लिए बचाई जा सकती है। आज के दौर को देखते हुए एक सीमित आय में गुजारा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है इसलिए साइड बिजनेस का होना बहुत ही आवश्यक है । अगर आप ऊपर बताए गये साइड बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
होम पेज | क्लिक करे |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें | क्लिक करें |