Business Idea: अगर आप भी खेती में रुचि रखते हैं या फिर आप एक गांव में रहते हैं जहां आपके पास खेती है, जगह है, तो आप उसका सही उपयोग कीजिए और देखते ही देखते करोड़पति बन जाइए। देखिए आपके पास वह सामग्री वह जगह तो है लेकिन सही ज्ञान न होने के कारण आप उसे व्यर्थ कर रहे हैं।
उसका सही उपयोग कीजिए ताकि आप कम समय में अधिक पैसा कमा सके जो आपके भविष्य में आपके परिवार के लिए काम आ सके
यदि आप सोच रहे हैं कि आपके पास जमीन नहीं है लेकिन आपकी रुचि है खुद का कारोबार शुरू करने का या खेती में आपकी रुचि है तो आप जगह लेकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
यहां हम ऐसे फल की बात कर रहे हैं जो हजार रुपए किलो बिकता है। वह है ब्लूबेरी (blueberry fruit) जी हां अपने ब्लूबेरी का नाम सुना होगा यह बहुत ही पौष्टिक सुपर फूड इस कहा जाता है।
Blueberry benefits
इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा बहुत अधिक होती है जो बहुत सारी बीमारियों से हमें बचाती है। हमारे स्क्रीन के लिए, एजिंग, डायबिटीज, बीपी, ऐसे अन्य गई बीमारियों के लिए हमें बहुत ही लाभदायक है।
यह फल बहुत ही डिमांड में है,
Business Idea – ब्लूबेरी की खेती कैसे करे?
आप इसका सही उपयोग कीजिए। जो आपके पास जमीन है उसमें आप ब्लूबेरी की खेती कीजिए जिससे आप भी अच्छी खासी कमाई कर सके, बहुत सारे किसान है जो अमेरिकन ब्लूबेरी की खेती कर रहे हैं और अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। तो आप भी इसके बारे में सोच सकते हैं। आगे हम इसके बारे में थोड़ी और जानकारी आपको देंगे जिससे आप यह खेती की शुरुआत कर सकते हो।
यह खेती आपको अप्रैल या में के महीने में शुरू करनी होती है। बारिश के महीनों में ब्लूबेरी के पौधे की छंटाई की जाती है। छंटाई करने से सितंबर – अक्टूबर महीने तक उसमे शखाए अच्छे आने लगते है।
जनवरी – फरवरी तक इसमें फल आने लगते हैं और आप इस फल की कटाई कर सकते है। इसके लिए आपको इसकी अच्छी देखभाल करनी होगी ताकि आप एक ऑर्गेनिक फल की खेती कर सके
Post Office Scheme इस स्कीम में निवेश करने से हो सकते हो मालामाल, कोई भी कर सकता है निवेश
ब्लूबेरी की खेती में कितना होगा मुनाफा
अगर आप एक एकड़ की जमीन पर ये खेती करते हो तो आप कम से कम 3000 ब्लूबेरी प्लांट्स लगा सकते हो। एक या दो प्लांट से आप 2 किलो ब्लूबेरी फल(blueberry fruit) आपको मिलता है।
आप कितनी बड़ी मात्रा में इसमें कमाई कर सकते हो और इसकी खास बात यह है कि अगर आप एक बार इसकी प्लाटिंग करते हो तो 10 साल तक यह फल आपको देता है।
और जैसे-जैसे आप छटाई करते रहते हो तो उसमें फूल और ज्यादा आते हैं जिससे कि फल भी अच्छी तरह से आ सके।
यह बहुत ही अच्छा विकल्प है दूसरी खेती करने से आप ऐसी खेती कीजिए जिसकी मार्केट में डिमांड ज्यादा हो और आप भी अच्छे पैसे कमा सके।
यह कटाई करने के बाद में आपको अच्छे सप्लायर के साथ कांटेक्ट करना चाहिए और इसे शहरों में सब फल सप्लाई करना चाहिए जिससे, आप अधिक मुनाफा कमा सके।
अगर आपके कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए धन्यवाद।