Small business idea: जैसा आप सभी जानते हैं आज हर कोई अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है। कोरोना के बाद से ही लोगों ने खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोची और बहुत सारे लोगों ने अपना बिजनेस शुरू भी किया क्योंकि कोरोना के समय बहुत सारे लोगों ने अपने नौकरी से हाथ धोया था और अचानक नौकरी छूट जाने के कारण कितनी दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ा तो उन्हें खुद के कारोबार का महत्व समझ में आया की कारोबार छोटा हो या बड़ा लेकिन खुद का बिजनेस खुद का ही होता है।
उसमें कोई सीमा नहीं होती आप जितनी मेहनत करोगे उतना आप मुनाफा कमा सकते हो यदि अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो और नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हो। तो यह लेख पूरा जरूर पढ़िए क्योंकि इस लेख में हमने स्मॉल बिजनेस आइडिया(small business idea) के बारे में जानकारी दी है जिससे आपको काफी फायदा होगा तो चलिए शुरू करते हैं।
हमें कभी भी ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहिए जिनकी डिमांड हमारे आसपास ज्यादा हो जिससे उस बिजनेस में कभी कोई रुकावट ना आए और अनगिनत पैसा आप कमा सको।
देखिए भारत एक डेवलपिंग कंट्री है। अगर आप किसी शहर में हो तो आप देख सकते हो कि आए दिन यहां कोई ना कोई बिल्डिंग का काम होता ही रहता है। घर बनते ही रहते हैं। कंस्ट्रक्शन हमेशा होता रहता है।
हमें इस बात पर ध्यान देकर हमें ऐसा बिजनेस करना चाहिए जिसमें डिमांड अधिक है। तो आप समझ गए होंगे कि मैं यहां बात कर रही हूं बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस (building material) के बारे में
अगर बिल्डिंग का बांध कम हो रहा है तो जाहिर से बात है जो भी सामग्री बिल्डिंग बनाने के लिए आवश्यक होती है उसकी जो दुकाने हैं वह बहुत ही अच्छी चलती होगी। वह बहुत ही अच्छा मुनाफा कमाते होंगे। तो क्यों ना हम भी वही बिजनेस शुरू करें।
बिल्डिंग मैटेरियल (building material) जैसे सीमेंट, सरिया, ईट, रेती, और भी कई सामग्रियां होती है जो हमें बांध काम में आवश्यक होती है। अगर आपके पास और अधिक पैसे हैं निवेश करने के लिए तो आप घर के दूसरे मैटेरियल्स भी रख सकते हैं जैसे टाइल्स, कडप्पा, दरवाजे, जो भी सामग्री हमें एक घर बनाने में लगती है।
सबसे पहले आपको जगह का चयन करना होगा आपको एक ऐसा जगह चुन्नी होगी जो मार्केट एरिया में हो जहां गाड़ियां आसानी से आ सके क्योंकि आपको जो भी समान है वह टेंपो या ट्रक में लोड करना होगा तो उसकी पार्किंग व्यवस्था भी होनी चाहिए।
Business idea: कम लागत से शुरू करें बिजनेस होगी मोटी कमाई हर महीने।
Small business idea: Building material बिजनेस को आप और प्रॉफिटेबल कैसे बना सकते हैं?
देखिए इसके लिए आपको आपके बिजनेस की मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है। तो आप उन कांट्रेक्टर से डील कर सकते हैं। या फिर जो मिस्त्री होते हैं जो कारीगर होते हैं उनके साथ भी आप बात करके डील कर सकते हो कि वह आपको क्लाइंट दिलवाएं और कुछ कमीशन आप उन्हें भी दे सकते हो।
इससे होगा यह की आपको क्लाइंट बहुत ही आसानी से मिलते जाएंगे। आपके ऑर्डर्स जल्दी-जल्दी पूरे होंगे क्योंकि जितने ज्यादा आपको ऑर्डर मिलेंगे उतना ही ज्यादा आप मुनाफा कमा सकते हो, और जैसे-जैसे आपकी कॉन्टेक्ट्स बढ़ने लगेंगे फिर आपको बहुत ही आसानी से ऑर्डर्स मिलने लगेंगे।
तो इसके लिए कॉन्टेक्ट्स बनाना बहुत जरूरी है। आप बिल्डर से भी कांटेक्ट कर सकते हो जिससे आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा क्योंकि जो बिल्डर होता है वह बड़े ऑर्डर्स आपको देगा यह कुछ स्ट्रैटेजिक है जो आपको अपनानी होगी। अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए।
मुनाफा कितना होगा
अगर हम मुनाफे की बात करें तो यह बिजनेस अगर आप शुरू करते हो बिजनेस मटेरियल (business material) का और आपको अच्छी खासी क्लाइंट्स मिलने लगते हैं। तो आप बहुत ही आसानी से 50 से ₹60000 महीने के कमा सकते हो।
यह बहुत ही अच्छा विकल्प है बहुत सारे लोग को बिजनेस करना होता है लेकिन उनके पास बिजनेस आइडिया नहीं होता है कि कौन सा बिजनेस चलेगा कौन सा नहीं लेकिन यह जो मैंने आपको बिजनेस बताया है यह 100% जरुर चलेगा और आपको मुनाफा भी मिलेगा
अगर आपके कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए धन्यवाद।