Small business idea: एक सच बात आप सबको कोई भी गवर्नमेंट आके कितने भी प्रॉमिस कर ले की हम अनएम्प्लॉयमेंट को खत्म कर देंगे सब को रोजगार मिलेगा पॉसिबल नहीं है हमारे पास इंडिया के अंदर एक सौ चालीस करोड़ से ज्यादा लोग हैं और पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा यूथ है अब इस यूथ को आपको क्या लगता है सबको नौकरियां मिल जाएगी?
ऐन्सर यू नो सबको कभी भी नौकरी नहीं मिले गी |
इतनी जॉब्स क्रिएट करना बहुत मुश्किल है सो हम क्या करे पैसा तो सबको कमाना तो आज इस article के अंदर में small business idea बताने वाली हु |
तो यह बिज़नेस आईडिया उन लोगों के लिए पर्फेक्ट बैठेंगे जो कुछ ना कुछ काम शुरू करना चाहते हैं बहुत ज्यादा पैसा नहीं है फिर भी वह चाहते हैं कि एक अच्छी इनकम हमारी हो पाए|
तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है, पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके हम ऐसे कई business idea,small business idea, महिलाओं के लिए घर बैठे business, बहुत ही कम निवेश में नया business idea, online earning, हम आपके लिए लेकर आते है।
तो में जो बिज़नेस के बारे में बतानी वाली हुए वो हे मोबाइल ऐंड लैपटॉप रिपेर शॉप|आप मोबाइल ऐंड लैपटॉप रिपेर शॉप का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हे। गांव से ले कर शहर तक हर एक के पास अब मोबाइल लैपटॉप हे और सबको आज की दुनिया में मोबाइल एंड लैपटॉप जरूरत हे तो ये चीजे हे तो वो बिगड़ भी सकती हे तो इसकी नीड ज्यादा हे तो आप ये बिज़नेस कर सकते हे और लाखो में पैसा कमा सकते हे इस बिज़नेस से। चलिए में आपको इस बिज़नेस के बारे में जानकारी बताती हुए |
Small business idea: मोबाइल ऐंड लैपटॉप रिपेर शॉप
किसी भी कम्यूनिटी के अंदर अगर आप देखेंगे जहाँ पर लोग रह रहे हैं कोई सोसाइटी के अंदर आपको कोई ना कोई दुकान जरूर दिखेगी अगर दुकान नहीं है तो उसकी need भी जरूर होगी अगर आज आपका फ़ोन टूट जाता है खराब हो जाता है वो चल नहीं रहा होता तो आप उसे तुरंत लेके मोबाइल रिपेर शॉप पर जाते हैं क्यों क्योंकि उसमें इम्पोर्टेन्ट डेटा आपका, आपकी गर्लफ्रेंड आपको छोड़ के चली जाये उतना कम नहीं होगा अगर आपको वॉट्सैप दो दिन नहीं चला ना तो आप परेशान हो जाओगे क्योंकि आप एडिक्टेड हो गए हैं और आप नहीं दुनिया एडिक्टेड हो गयी है सो मोबाइल एक बहुत बड़ी चीज़ है लोगों के लिए उसके बिना लोग रह नहीं सकते हाँ मैंने जैसे बोला की गर्लफ्रेंड के बिना रह सकते है बट मोबाइल के बिना नहीं रह सकते सो अगर कोई ऐसी चीज़ जीसको लोग बहुत वैल्युएबल समझते हैं उसके लिए पैसा भी खर्च करते हैं |
अगर आप कोई अच्छा सा मोबाइल रिपेरिंग या लैपटॉप रिपेयरिंग कोर्स कर लेते हैं किसी अच्छी जगह से अगर आपने वो कोर्स किया तो बहुत ही कम लागत के साथ आप किसी अच्छी सोसाइटी के अंदर एक शॉप खोल सकते हैं |
वहाँ पर बहुत बेसिक इन्वेस्टमेंट से आपकी दूकान खुल जाएगी और आप देखेंगे कि लोग वहा पर आके अच्छे पैसे देके जाते हैं अब अगर आप यह दुकान खोलते हैं तो आप कितना कमा सकते हैं आप पच्चास हज़ार से एक लाख रुपया हर महीने आराम से कमा सकते हैं अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा तो अपने आस पास की सोसाइटी में किसी भी शॉप पर आप जाके उस आदमी से पूछेगा कि भाई आप ये दुकान चला रहे हैं महीने का कितना कमाते हैं और आप शॉक्ड हो जाएंगे जहाँ पर इंजीनियर्स को तीस चालीस हज़ार की नौकरी नहीं मिल रही है हमारे देश में वहाँ पर ऐसी शॉप चलाने वाले लोग एक एक लाख रुपए से ज्यादा भी कमा रहे हैं |
ये भी पढ़े- Most Profitable Businesses in Rural Areas in India