How to apply for GST number online complete guide

Good and Service Tax (GST): भारत में वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लगाए जाने वाला कर है। आप जब भी कोई बिजनेस शुरू करते हो तो आपके पास GST रजिस्ट्रेशन होना बहुत जरूरी है।

GST रजिस्ट्रेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है किसी भी बिजनेस के लिए जिसका टर्नओवर प्रतिवर्ष 20,00000 रुपए से अधिक होगा।

अब हम आगे देखेंगे How to apply for GST number online complete procedure.

बहुत ही आसान स्टेप और सरल भाषा में हमने इसका प्रोसीजर समझाया है जिससे आप आसानी से समझ कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हो अपने बिजनेस के लिए।

इस आर्टिकल में हम कवर करेंगे।

  • GST registration process
  • GST registration documents
  • GST fees
  • Other requirements
  1. GST registration process
  • सबसे पहले आपको GST portal (www.gst.gov.in) ये लिंक पर जाना होगा। 
  • वह आपको सर्विस बटन को दबाना होगा वहां पर आप उसके नीचे आपको रजिस्ट्रेशन मिलेगा उसके अंदर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन मिलेगा उसे आपको क्लिक करना है इसकी एक इमेज क्लिप मेरे नीचे दी हुई है आप उसमें देख सकते हो
How to apply for GST number online
  • जैसे ही आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा आपको फॉर्म फिल करना है सबसे पहले आपको सिलेक्ट करना है कि आप एक Taxpay हो I’m a taxpayer, टैक्स भर रहे हो फिर आप कौन से शहर से हो, डिस्ट्रिक्ट क्या है, आपका पैन कार्ड पर नाम क्या है जो नाम आपका पैन कार्ड पर है वही आपको लिखना होगा, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जो आपको सारी जानकारी आपको देनी होगी क्योंकि ईमेल आईडी पर और मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगी।
GST registration process
  • आपको जो ओटीपी मिलेगी उसे आपको सबमिट करना है और प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है जैसी आप का ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा आपको टेंपरेरी रेफरेंस नंबर (TRN) आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर मिल जाएगा।
  • आपको TRN नंबर जो है इससे लिखकर रख लेना है या फिर सेव कर लीजिए ये आपको आगे काम आएगा जब आगे आप एप्लीकेशन फॉर्म भरोगे
  • फिर से आपको GST portal पर वापस जाना है जहां पर अपने न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिलिप किए थे वही जाना है लेकिन इस बार आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक नहीं करना है उसी के बाजू में जो TRN नंबर दिया हुआ है। उस पर क्लिक करना है जो अभी आपको मोबाइल, इमेल आईडी पर मिला है  वह आपको यह पर लिखना है और प्रोसीड करना है।
  • फिर से आपको ओटीपी नंबर मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर दिया जाएगा वह आपको सम्मिट करना है और प्रोसीड पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही सब प्रोसेस हो जाएगा आपके सामने जीएसटी रजिस्ट्रेशन का फॉर्म आ जाएगा फिर आपको उसमें सारी जानकारी भरनी है आपके बिजनेस से रिलेटेड जैसे आपके बिजनेस का नाम क्या है, आप कौन सा बिजनेस कर रहे हो पैन नंबर क्या है, आपके बैंक डिटेल्स भी देने पड़ेंगे जो आप बिजनेस के लिए यूज करने वाले हो, उसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • Important tips जब आप बिजनेस डिटेल भरोगे तो आप सेव एंड कंटिन्यू क्लिक करते जाना ताकि आपका कुछ भी डिटेल्स निकल ना जाए आप उसे लगातार सेव करते जाइए।

How to start successful food truck business in India 2023

  1. GST registration documents
  • आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जैसे
  • बिजनेस PAN card
  • व्यवसाय के गठन का प्रमाण ( e.g., Partnership Deed, certificate of incorporation, etc.)
  • Address proof बिजनेस का जेसे (इलेक्ट्रिसिटी बिल, रेंट एग्रीमेंट,आदि)
  • Bank statement/ cancelled cheque of the business
  • Authorized signatory’s pan card & ID proof

आपका सब जानकारी भर के हो जाए और डॉक्युमेंट्स अपलोड करके हो जाएगा तब आप वेरिफिकेशन बटन पर प्रेस कर सकते हो।और एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हो।

आपको डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (DSC)यूज करना होगा इलेक्ट्रॉनिक वेरीफिकेशन कोड(EVC)

एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर (ARN) दिया जाएगा।

आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर और मोबाइल नंबर पर जो आपने फॉर्म भरते वक्त दिया था आपको यह ARN मिल जायेगा। 

इससे संभाल के रखना है और इसी को यूज करके आप ट्रैक कर सकते हो कि आपका क्या स्टेटस है जो आपने GST registration के लिए अप्लाई किया था आप इसी नंबर के द्वारा जान सकते हो।

एप्लीकेशन अप्रूव हो जाता है तो आपको GSTIN (Goods and Service Tax Identification Number) दिया जाएगा एंड सर्टिफिकेशन ऑफ रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा।

इसके बाद आपको लॉगिन, पासवर्ड जीएसटी वेबसाइट सब मिल जाएगा

जब आप GST portal पर लॉगइन करोगे जो आपको टेंपरेरी यूजरनेम मिला है और जो पासवर्ड मिला है उसके लिए आपको फर्स्ट टाइम लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो कि लॉगइन बटन के नीचे होगा उसके बाद आपको टेंपरेरी यूजरनेम और पासवर्ड जो आपको दिया गया है वह डालना है और लॉगिन पर क्लिक करना है अगर आपको यूजर के लिए पासवर्ड चेंज करना है तो आप कर सकते हो।

आप अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हो 3 से 5 दिन के बाद और इसे डाउनलोड करने के लिए और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन करना होगा www.gst.gov.in  वेबसाइट पर सर्विस पर जाना होगा फिर यूजर सर्विस फिर डाउनलोड सर्टिफिकेट कर सकते हो।

GST fees

कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाती है गवर्नमेंट की तरफ से जीएसटी रजिस्ट्रेशन के वक्त

ये GST registration free of cost हैं।

अधिक बिजनेस आइडिया की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Scroll to Top