2000 रुपये के नोट बदलने के लिए बचे केवल 4 दिन और जाने .

अगर आपके पास अभी भी 2000 के नोट रखे हुए है तो अभी भी आपके पास 4 दिन बचे है | जिसमे आप अपने पास के 2000 के नोट अभी भी बैंक में जमा करवा सकते हो बिना किसी दिक्कत के | अगर फिर भी आप उनको बैंक में जमा या एक्सचेंज नही करते है तो आपको दिक्कत हो सकती है |

भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार अभी भी 24000 , 2000 के नोट बैंक में जमा नही किये गये है | मतलब अभी भी भारत के लोगो के पास इतने सारे नोट घर पर रखे हुए है |

also read- छोटे बचत योजना: सरकार की इस योजना में हो रहा है बड़ा बदलाव, पैसा लगाने से पहले जान लें

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 मार्च 2023 को बताया था की पुरे इंडिया में करीबन 3.62 लाख करोड़ रुपया के 2000 के नोट है | फिर जब 19 मई 2023 को एलन किया कि 2000 के नोट वापस बैंक में जमा करे और साथ में ये भी बताया की वो नोटों का अमाउंट घाट कर 3.56 लाख करोड़ हो गये है |

फिर अभी सितम्बर 2023 के भारतीय रिज़र्व बैंक ने बताया किये 3.32 लाख करोड़ के 2000 नोट बैंक में जमा हो गये है मतलब 93 परसेंट 2000 के नोट बैंक में आ गये है | अब 7% 2000 के नोट ही बचे है हमारे पास |

भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा था कि 30 सितम्बर 2023 तब हमें हमारे पास के सरे 2000 के नोट बैंक में जमा करना है पर उन्होंने ये नही बताया कि अगर हम नही कर पाए तब तक तो या उसके बाद भी वो हमारे नोट एक्सचेंज करेंगे की नही या कुछ और समय देंगे हमें ?

Scroll to Top