Valentine’s day 2024: .Rose डे से लेकर वीक डे, 7 दिनों के लिए ये रहेंगे बेस्ट गिफ्ट आइडियाज, से बिझनेस सुरू करे…
Valentine’s day 2024: .Rose डे से लेकर वीक डे, 7 दिनों के लिए ये रहेंगे बेस्ट गिफ्ट आइडियाज, से बिझनेस सुरू करे…
आप सभी को नमस्कार, हमारे अपनी कारोबार सहायता केंद्र में आपका स्वागत है।आपको यह नए छोटे हो या बडे बिजनेस स्टार्टअप के सभी प्रकार के बिझनेस idea’s आपको देखणे को मिलेंगे..
वैलेंटाइन वीक गिफ्ट:
वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। ऐसे में अब आप सप्ताह भर तरह-तरह के उपहार खरीदकर अपने पास रख सकते हैं। ये उपहार किफायती और दिल को छू लेने वाले हैं। ये तोहफे आपके वैलेंटाइन डे की शोभा बढ़ा देंगे और इसे आने वाले सालों के लिए यादगार बना देंगे।
गुलाब का गुलदस्ता. । रोज डे पर आप अपने वैलेंटाइन को गुलाब की पंखुड़ियां का बुके दे सकते हो बेहतर होगा कि आप किसी फूलवाले से पहले ही ऑर्डर कर लें और वहां नए गुलाब के फूल लगा दें। आप फूलों का एक बड़ा गुलदस्ता भी ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को सरप्राइज देना चाहते हैं तो अपने ऑफिस या घर में गुलाब का गुलदस्ता भी ला सकते हैं।
गिफ्ट बिजनेस
प्रपोजल वाले दिन कपल्स अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं और प्रपोज करते हैं। इसके लिए आप कोई खास गिफ्ट खरीद सकते हैं. उदाहरण के लिए, अनुकूलित कोने की वस्तुएँ, संदेश बोतलें या कार्ड। आप वहां प्यार भरे शब्द भी लिख सकते हैं. आप योजना के दिन एक छोटा सा दान भी कर सकते हैं। अपने प्रेमी के साथ भले इंसान को दान करे
चॉकलेट बिजनेस आइडिया
9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाएगा. इस दिन के लिए आप अलग-अलग तरह की चॉकलेट खरीद सकते हैं और उन्हें खूबसूरत चॉकलेट का गुलदस्ता दे सकते हैं.:
Teddy Bear Business Ideas
वैलेंटाइन डे वीक के चौथे दिन प्रेमी जोड़े अपने अथक प्यार का इजहार करने के लिए टेडी बियर देते हैं. इस खास मौके के लिए आप बाजार से अलग-अलग प्रकार और आकार के teddy खरीदकर उन्हें उपहार के रूप में दे सकते हैं।
गिफ्ट बिजनेस आइडिया: वैलेंटाइन डे सप्ताह के पांचवें और छठे दिन प्रॉमिस डे और हग डे मनाया जाता है। इस दिन के लिए आप परफ्यूम, फोटो या ज्वेलरी के साथ कोई खूबसूरत कार्ड भी दे सकते हैं।
खास दिन: वैलेंटाइन डे का सातवां और आठवां दिन कपल्स के लिए खास होता है। इस दिन के लिए, एक कॉफी कप खरीदें और उस पर लाल गुलाब या उपहार टोकरी के साथ आई लव यू लिखा हो। इस तरह आप वैलेंटाइन डे के हर दिन को खास बना सकते हैं.
Valentine special day valentine’s सबसे अच्छा दिन:
वैलेंटाइन डे का सातवां और आठवां दिन कपल्स के लिए खास होता है। इस दिन के लिए, एक “आई लव यू” कॉफी मग या लाल गुलाब वाली उपहार टोकरी खरीदें। इस तरह आप वैलेंटाइन डे के हर दिन को खास बना सकते हैं. इसके साथ ही पढ़ें अपने पार्टनर के लिए बेहतरीन और अनोखी शायरी और दें एक प्यार भरा कोट्स..
अपने प्यार को खुश करना चाहते हो तो yeh shayari आपके partner को जरूर सुनाये
♥️मरते तो आप पर करोड़ों होंगे लेकिन मैं वो दीवानी हूँ जो आपके साथ मरना चाहती हू।
💗आदत सी हो गयी है हर वक़्त आपके बारे में सोचने की, पता नहीं ये मोहब्बत है या पागलपन।
💌💗दुनिया में लोग तो बहुत हैं,पर मेरे लिए आपका होना ही सबकुछ है।
♥️लोग सूरत पर मरते हैं जनाब, मुझे तो आपकी आवाज से भी मोहब्बत है.💗मैं अपना सारा प्यार और वक्त आप पर खर्च कर चुकी हूं आप मानो या ना मानो जाना मैं बिना फेरों के आपकी हो चुकी हूं..
मुझे नहीं चाहिए हीरा मोती ना सोने का हार एक छोटा सा परिवार मिले और मिले मेरे हमसफ़र का प्यार..!!♥️💗आप राम बनना मैं आपकी सीता बनूंगी आप कृष्ण बनना मैं आपकी राधा बनूंगी..!!बिना आपके मेरा प्यार आधा है मैं आपकी राधा और आप मेरे कृष्ण हो!!♥️💗जिंदगी तो बन ही गए हो आप अब जल्दी से हमसफर भी बन जाओ..
♥️💗मेरी लाइफ हो आप।फाइव स्टार की तरह दिखते हो, मंच की तरह शर्माते हो, कैडबरी की तरह जब आप मुस्कुराते हो, किट किट की कसम आप बहुत प्यारे लगते हो.😉😃!!♥️मैंने अपनी हर ख्वाहिश जोड़ ली है आपसे अब मेरा सुख दुख सब कुछ आपके हाथ है।♥️💗
दोस्तों अगर आपको article पसंद आये follow जरूर करे आपको कभी किसी भी article पर कोई प्रॉब्लेम हो या कोई भी बिझनेस ideas से पुछना हो हमे जरूर संपर्क करें कमेंट बॉक्स बताये …