Trending Business Idea 2023: आज के समय में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहा है, वह नए बिजनेस आइडिया (Business Idea) की तलाश में है कुछ ऐसा यूनिक बिजनेस(Unique Business idea)शुरू करने की सोच रहे हैं जिससे मुनाफा तो अधिक हो लेकिन निवेश कम हो जिसे आप एक बिजनेस की शुरुआत कर सके। क्योंकि नौकरी में आपको फ्यूचर की सिक्योरिटी और परमानेंट जॉब की गारंटी नहीं मिलती है।
लेकिन वही अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करते हैं छोटा ही क्यों ना हो तो उस में अच्छी कमाई कर सकते हो। यह आपकी मेहनत, आपकी लगन, आपकी रूचि, आप बिजनेस प्लान करते हो तो इन सब पर निर्भर करता है।
ट्रेडिंग बिजनेस आइडिया (Trending Business Idea) की हम बात करने वाले हैं जिससे आप महीने के 30 से 40,000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हो। अगर आप इंटरेस्टेड हो तो यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े ताकि पूरी जानकारी मिल सके।
Trending Business Idea: T-Shirt printing business idea (टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस आइडिया)
T-Shirt printing industry का ग्राफ अगर आप देखो २०१४ में १.९२ बिलियन डॉलर का था। अब इसके मार्केट साइज ५,४०० करोड़ की हो चुकी है। इसकी मार्केट साइज से आप अंदाजा लगा सकते हो को ये बिजनेस में कितनी अपॉर्चुनिटी है, कितना प्रॉफिट आप कमा सकते हो। इसका मतलब यह है कि मार्केट में इसकी डिमांड बहुत अधिक है। तो काम बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
बस कुछ मार्केट स्ट्रैटेजिस और बिजनेस प्लान आपको बनाने होंगे जिससे आपको अधिक फायदा हो सके और कोई गलती आप ना करो।
आज की पीढ़ी कैजुअल ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद करती है कॉलेज, ट्यूशन, ट्रैवलिंग करते वक्त या घर में टी-शर्ट एक बहुत ही आरामदाई कपड़ा होता है। जिसे हर कोई पहनता है, ज्यादातर प्रिंटेड t-shirt का चलन चल रहा है जिसमें कोई इमेजेस होती है। या कोई funny quotes, मोटिवेशनल कोट्स(Motivational quotes), Meme, ऐसे टी शर्ट पहनना ज्यादा पसंद करते हैं या फिर किसी कंपनी का logo होता है। या फिर शॉप होते हैं वहां पर जो कर्मचारी होते हैं उनको एक कैसे ड्रेस फॉर्मेट दिए जाते हैं। या कंपनी का नाम प्रिंट होता है।
जेसे अभी आपको salon, hotel, mall, कपड़ों की दुकान या कोई स्टार्टअप कंपनी आपको एक जैसे टी-शर्ट प्रिंटिंग आपको देखने को मिल सकती है। कस्टमर के बनाए जाते हैं आवश्यकता क्यों होती है कंपनी का नाम
Online t-shirt printing का बिजनेस काफी पॉपुलर हो चुका है, इस समय अगर आप ये business की शुरूआत करते हो तो काफी मुनाफा कमा सकते हो।
ये भी पढ़ें Small business idea: सिर्फ 50 हजार रूपये निवेश से शुरू करे ये कारोबार, होगी मोटी कमाई।
T-Shirt printing business कैसे शुरू करे ? Investment, Profit – complete guide
सबसे महत्वपूर्ण है रॉ मैटेरियल जेसे टी शर्ट और प्रिंटिंग के लिए मशीन।
अगर आपके पास निवेश करने के लिए अच्छे पैसा है तो हमारी राय यही होगी कि आप एक छोटा से जगह या शॉप ले सकते हो। जिसमें आप ये सारे काम कर सकते हो। यहां पर आप मशीन रख सकते हैं,
आपकी और बाकी सारी चीजें उसी जगह पर आसानी से हो जाएगी लेकिन अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं है तो आप यह घर से भी शुरू कर सकते हो और मुनाफा कमाने के बाद में आप इसे प्रॉपर शॉप से हैंडल कर सकते हो
प्रिंटिंग मशीन की बात करें तो यह आप 15,000 से 20,000 की राशि में आप खरीद सकते हो
वह डिपेंड करता है कि आप ऑटोमेटिक मशीन ले रहे हो या सेमी ऑटोमेटिक मशीन ले रहे हो।
आपको Indiamart पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। आप सारी चीजें कंपेयर करने के बाद में इसे खरीदने की सोच सकते हो।
टी-शर्ट जो आप buy करोगे वह भी आपको देखने की अच्छी क्वालिटी के हो। होलसेल मार्केट में ₹100 per टी-शर्ट मिल जाएंगे। उसी पर आपको प्रिंटिंग करनी है जो कम कीमत में होना चाहिए आप ₹10 पकड़ सकते हो और जो भी कॉस्ट होगी सब खरीदने और प्रिंटिंग का उसपर 30 से 50% लगाकर टी शर्ट बेच सकते हो मार्केट में।
Market strategy (मार्केट स्ट्रेटजी) for T-Shirt printing business
अगर हम मार्केट स्ट्रेटजी की बात करें तो इसके लिए आपको कुछ बिजनेस प्लांस बनाने होंगे जिससे आपको सफलता मिले।
आपको दूसरे कंपनी, या जेसे मैने बताया salon, hotels, mall यहां कांटेक्ट करना होगा बिजनेस के लिए। आपको अगर वहां से आर्डर मिल जाते हैं तो आप को एक साथ काफी टी-शर्ट प्रिंटिंग के ऑर्डर्स मिल जाएंगे।
शुरुआत में क्लाइंट बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। वहां पर वो मेहनत करनी होगी जैसे ही आप की क्लाइंट बनते जाएंगे आपको काम आसानी से मिलता जाएगा यह हो गया ऑफलाइन तरीका जिससे आप अपने बिजनेस कर सकते हो
दूसरा है ऑनलाइन तरीका आपको ऑनलाइन स्टोर ई-कॉमर्स यह भी शुरू करना होगा क्योंकि आजकल सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और बहुत ही आसानी से आप ऑनलाइन अपनी टीशर्ट बेच सकते हो वह भी बहुत ही अच्छी कीमत पर लोग खरीदते हैं।
बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट वहां पर स्टोर मैं अपनी प्रोडक्ट्स बेच सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
तो आप यह दोनों तरीकों से अपने बिजनेस कर सकते हो आपको इसके लिए आपके बिजनेस का प्रचार करना बहुत जरूरी है।
जितना आप अपने बिजनेस का प्रचार करोगे उतना ही आपके क्लाइंट्स मिलेंगे। आप सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम यहां पर टी-शर्ट के पोस्ट अपलोड कर सकते हो जिसे देखकर लोग उसे खरीदने के लिए आपको आर्डर दे, ऑनलाइन तरीका बहुत ही आसान है जैसे आप मार्केटिंग कर सकते हो और बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हो।
आशा करती हूं कि ये आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने मिला होगा और आप एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो अगर आपको भी यह ऑनलाइन टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस में रुचि है तो आप ये बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो।
अगर आपके कोई सवाल है तो आप जरूर कमेंट कीजिए हम जरूर लिए आपकी मदद करेंगे।
Business idea: कम लागत से शुरू करें बिजनेस होगी मोटी कमाई हर महीने।
Important tips to grow T-Shirt printing business 2023
आपको कुछ अलग करना चाहिए बाकी टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस से अभी देखिए कि आप ऐसा क्या अलग कर सकते हैं जिससे कि आपका बिजनेस बड़े
जेसे आप बच्चों के लिए टीशर्ट प्रिंटिंग कर सकते हो जैसे उसमें एनीमेटेड कार्टून हो जैसे बच्चे पसंद करें और ज्यादा ज्यादा आपके t-shirts sell हो।
या couples को टारगेट कर सकते हो, जेसे, मिस्टर एंड मिसेस प्रिंटिंग लव से रिलेटेड कोट्स (love quotes),
और सबसे महत्वपूर्ण टी शर्ट क्वालिटी अच्छी हो। तो लोग रिटर्न आएंगे buy करने।
ये भी पढ़ें
Unique business ideas: काले टमाटर के खेती से कमाए तगड़ा मुनाफा, लाखो में कमाई पढ़िए
Business Idea: मोबाइल फोन से करे 30 हजार की कमाई।
Unique business idea: लाखो की कमाई करे जो भविष्य में अंधाधुन पैसे देगा ये बिजनेस से।
Business ideas: चाय पत्ती का बिज़नेस शुरू करे सिर्फ ५००० में और महीनो की कमाई होगी बंपर