यह जो आज का दौर है इसे हम बिजनेस का दौर भी बोल सकते हैं जिसमें कई लोग बिजनेस करना चाहते हैं अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं और कईयों को रोजगार देना चाहते हैं।
यह बहुत ही अच्छी सोच है लेकिन इसमें सबसे पहले आपको बिजनेस आइडिया होने चाहिए कि कौन से बिजनेस मैं कितना मुनाफा है, मार्केट वैल्यू क्या है, आपके लिए सूटेबल है कि नहीं, ये सब जानकारी प्राप्त होने के बाद ही शुरू कर सकते हैं।
ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है अगर आपको पूरी जानकारी है किसी भी बिजनेस की जिसमें आप इंटरेस्टेड हो तो आप वह बिजनेस कर सकते हो।
क्या आप एक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं। ऐसा manufacturing business जिसमें निवेश भी कम हो और मुनाफा अधिक हो।
इस आर्टिकल में हम कुछ यूनिक और कम निवेश से शुरू करने वाले मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया (Manufacturing business ideas) की बात करेंगे जिससे आपको काफी मदद मिलेगी यह तय करने के लिए कि आप कौन सा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर सकते हो।
हमने कुछ चुनिंदा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया (Top 10 Manufacturing business ideas) के बारे में आगे बताया है जिसकी डिमांड मार्केट में काफी अच्छी है जो कम निवेश से आप शुरू कर सकते हो और जिसमे मुनाफा भी अधिक हो।
Top 10 Manufacturing business ideas to start in 2023
- Chocolate Making
Chocolate manufacturing एक ऐसा बिजनेस है जिस की डिमांड कभी कम नहीं होगी क्योंकि चॉकलेट एक ऐसी चीज है जो बच्चों को तो पसंद आती है, लेकिन बड़े भी इसके दीवाने हैं।
शायद ही कोई होगा जिसे चॉकलेट नापसंद हो तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हो कि यह मार्केट कितना बड़ा है।
चॉकलेट मेकिंग बहुत ही आसान प्रोसीजर है और काफी कम निवेश से आप चॉकलेट मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते हो, अगर आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं है तो आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हो।
घर से ही ऑर्डर लेकर आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हो, और एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो बस आपको कुछ मार्केट स्ट्रेटजी अपनानी होगी जिसकी मदद से आप कम समय में ही अपना बिजनेस बढ़ा सकते हो।
चॉकलेट मेकिंग बिजनेस पर डिटेल में हमने आर्टिकल लिखा है। अगर आप ये बिजनेस मैं इंटरेस्टेड हो तो आप यह दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी और आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़े चॉकलेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें 2023 | How to…
- Biscuit manufacturing
आप सोचते होंगे कि मार्केट में हजारों बिस्किट्स की ब्रांड है तो हम अगर यह बिजनेस शुरू करेंगे तो हमें सक्सेस कैसे मिलेगी? आपने ये तो सोचा कि हजारों बिस्किट्स मार्केट में है, लेकिन वह सभी बिस्किट्स मार्केट में टिकी हुई है कमा रही है ये भी आपकों पता होगा।
जैसे बेचने वाले हजार हैं तो खरीदने वाले लाखों है, और मैं इसमें आपको 1 टिप्स देती हूं जिससे आप बिस्किट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Manufacturing business) में जल्दी तरक्की कर सकते हो देखिए अगर आप कुछ अलग करोगे बाकी बिस्किट से तो काफी चांसेस बढ़ जाते हैं आपके सक्सेस होने के, जैसे आपको पता है आजकल सभी लोग हेल्थ कॉन्शियस हो चुके हैं हम खुद बिना मैदा की बिस्किट्स ढूंढ़ते हैं। गेहूं, ओट्स से बना हो मल्टीग्रेन हो और जो टेस्ट के साथ हेल्दी हो।
लेकिन ऐसा ऑप्शन आपको बहुत कम मिलेंगे और जो ऑप्शन है मार्केट में वह काफी महंगे है।
अगर आपकी रूचि बेकिंग में है तो आप अलग-अलग प्रोडक्ट ट्राय कर सकते हो जो कि हेल्दी हो, शुगर फ्री हो, तो आप बहुत ही सक्सेसफुल बन सकते हो, इसमें आपको कुछ मार्केट स्ट्रेटजी अप्लाई करनी होगी जो आपकी काफी मदद करेगी आपके बिजनेस को बड़ा करने के लिए।
यकीन मानिए बिस्किट मेकिंग बिजनेस से आप लाखो रुपए कमा सकते हो। मैं जल्दी इस विषय पर आर्टिकल लिखूंगी।
अगर आप बिस्किट मेकिंग बिजनेस में इंटरेस्टेड हो और इस पर आप डीटेल में आर्टिकल चाहते हो तो जरूर कमेंट कीजिए।
- Paper bag manufacturing
पेपर बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आने वाले समय में काफी अच्छा बिजनेस, मुनाफा आपको दे सकता है। आप सभी जानते हैं कि गवर्नमेंट ने प्लास्टिक बैन किया है, और हमें पेपर बैग या फिर कपड़ों की बैग उपयोग में लानी है। काफी हद तक पेपर बैग शुरू हो चुका है लेकिन आने वाले समय में पूरी तरह से प्लास्टिक बैन हो जाएगा जहां पर सिर्फ हमें पेपरबैक्स की आवश्यकता होगी और क्योंकि यह बिजनेस में अभी ज्यादा कॉम्पिटीटर नहीं है। तो आप इसमें प्रवेश कर सकते हो।
अगर आप पेपर बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस(Manufacturing business ideas) में इंटरेस्टेड हो और अधिक जानकारी चाहते हो कि पेपर बैग कैसे बनाया जाता है? पेपर बैग बिजनेस कैसे शुरू करें? तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए उस आर्टिकल में हमने पूरी जानकारी दी हुई है।
ये भी पढ़े paper bag बनाने का बिजनेस.. paper bag making business
- Incense sticks Manufacturing
हमारा देश सनातन धर्म है और हम सब भारतवासी बहुत ही धार्मिक है आप तो जानते ही हैं कोई भी उत्सव हो हम उसकी शुरुआत पूजा अर्चना से ही करते हैं। हमारी आस्था उससे जुड़ी हुई है।
और पूजा अर्चना बिना धूप बत्ती कि नहीं होती है। इतने धर्म स्थान है हमारे भारत में वह सभी जगह हमें अगरबत्ती की आवश्यकता होती है। हर घर में हमें अगरबत्ती की आवश्यकता होती है चाहे वह हिंदू हो चाहे कोई दूसरी जाति का हो अगरबत्ती सभी उपयोग करते हैं।
और आजकल तो सिर्फ धार्मिक स्थानों के लिए ही नहीं बल्कि होटल्स, स्पा ऐसे अन्य कई जगह पर धूपबत्ती इस्तेमाल की जाती है वहां के वातावरण को सुगंधित रखने के लिए एक अच्छा माहौल बनाने के लिए।
अगरबत्ती का मार्केट साइज बहुत बड़ा है। आप यह बिजनेस के बारे में सोच सकते हो अगरबत्ती बनाने का प्रोसेस काफी आसान है इस पर मैंने डिटेल में आर्टिकल लिखा है जिसमें सारे पॉइंट्स कवर किए गए हैं कि कैसे आप बिजनेस शुरू कर सकते हो, इन्वेस्टमेंट, प्रोफिट सब डिटेल मैं समझाया है।
अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हो तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए और सारी जानकारी प्राप्त कीजिए।
ये भी पढ़े How to Start Agarbatti Making Business (Incense Sticks Business Plan)
- Candle Making
आप कैंडल मेकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हो अगर आप बहुत कम निवेश से कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो यह आपके लिए परफेक्ट है।
आप 10 या 20000 की राशि से या बिजनेस शुरू कर सकते हो इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है मार्केट में क्योंकि कैंडल्स अब सिर्फ बर्थडे या लाइट जाने के लिए नहीं इस्तेमाल की जाती है अब कैंडल्स सजावट के लिए यूज़ की जाती है। रेस्टोरेंट्स, रूम को सजाने के लिए एक अच्छा माहौल बनाने के लिए कैंडल से सजावट की जाती है।
उसकी डिमांड काफी है और यह काफी आसानी से आप बना सकते हो। कितना निवेश करना होगा, इस लाइसेंस की आवश्यकता आपको होगी, यह सारी बातें हमने आर्टिकल में कवर की है अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए और पूरी जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कीजिए।
ये भी पढ़े candles का बिज़नेस in hindi …
- Pickles Manufacturing
आचार एक ऐसा खाने का चीज है। जो आपको हर घर में मिलेगी जिसके बिना हमारा खाना अधूरा होता है। जो भारतीय है वह बहुत ही अच्छे से यह बात समझ सकते हैं, तो आप इसे एक बिजनेस के नजरिए से भी देख सकते हो कि जब यह वस्तु इतनी खास है कि हर घर में रहती है तो हम इसका बिजनेस क्यों नहीं कर सकते, अगर आपके हाथ में गुण है या आपके घर में ऐसा कोई व्यक्ति हैं आपकी मां या फिर दादी जो बहुत ही स्वादिष्ट अचार बनाती है तो आप इस कला को व्यवसाय में परिवर्तन क्यों नहीं करते?
इस बारे में सोच कर देखिए। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अचार बेच सकते हो और यकीन मानिए अगर क्वालिटी अच्छी है, स्वादिष्ट है आपके अचार तो लोग अच्छे खासे दाम भी देते हैं। तो आप अपने गुण, कला को व्यवसाय में परिवर्तन कीजिए।
अगर आपको अचार बिजनेस शुरू करना है और इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो जरूर कमेंट कीजिए हम इस पर डिटेल में आपको आर्टिकल देंगे।
- Chips manufacturing
आप चिप्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर सकते हो क्योंकि स्नैक्स क मार्केट साइज भी काफी बड़ा है हर किसी को नाश्ते में चिप्स की जरूरत होती है। आप बटाटा चिप्स या फिर केले के चिप्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरु कर सकते हो यह दोनों भी पॉपुलर स्नैक्स है।
केले चिप्स मैन्युफैक्चरिंग पर मैंने डिटेल में आर्टिकल लिखा है जिसमें यह समझाया है कि आप कैसे चिप्स का बिजनेस कर सकते हो कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी क्या प्रॉफिट होगा कैसे बिजनेस बढ़ा सकते हो इस सारे पॉइंट्स वहां पर कवर की है अगर आप इंटरेस्टेड हो तो यह आर्टिकल जरूर पढ़िए इसके लिंक नीचे दिए हुए हैं!
- Noodles Manufacturing
इसे कहीं जगह चाउमिन भी कहा जाता हैं। भारत में, यह सभी का पसंदीदा भोजन बन चुका है। आपको हर जगह नूडल्स स्टॉल मिल जाएंगे जहां पर चाइनीस बनाए जाते हैं। तो नूडल्स का मार्केट साइज भी काफी बड़ा है आप इसकी मशीन लेकर नूडल्स मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हो।
इसे मार्केट में सेल कर सकते हो आप डायरेक्ट रिटेलर को भी दे सकते हो या फिर होलसेलर, होटल्स मैं दे सकते हो और जो स्टाल सोते हैं आप वहां पर भी बात करके डील कर सकते हो। आपको जैसे ही आर्डर ज्यादा मिलने लगेंगे तो आपका बिजनेस धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा आपको कांटेक्ट करने होंगे और अपने क्लाइंट्स बढ़ाने होंगे। आप ऑनलाइन भी इसे भेज सकते हो और ऑफलाइन भी
यह बिजनेस में काफी मुनाफा है अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए नूडल्स बिजनेस के बारे में तो जरूर कमेंट कीजिए। मैं डिटेल में पोस्ट अपलोड करूंगी।
ये भी पढ़े 5 Most profitable manufacturing business to start
- Bread Manufacturing
शोध के अनुसार भारतीय बकरी बाजार 2021 और 2026 के बीच 8.5% की CAGR से विकसित होगा और उस समय तक $12.39 बिलियन के मूल्य तक पहुंचने की उम्मीद है जिससे बेकरी एक बहुत ही profitable business बन जायेगा।
अब भारत में भी बाहर का कल्चर अपना लिया है क्योंकि ब्रेड के बिना हमारा नाश्ता अधूरा है।
बहुत सारे टाइप्स के ब्रेड सब बनते हैं व्हाइट ब्रेड ब्राउन ब्रेड व्होल व्हीट ब्रेड multigrain bread, जहा डिमांड है वही सप्लाई भी होगी। इसमें आप एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो, डिटेल में जानकारी के लिए जरूर कमेंट कीजिए।
- Detergent powder manufacturing
आप डिटर्जन पाउडर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर सकते हो। इसकी भी मार्केट में काफी डिमांड है। अब आपको हर घर में वाशिंग मशीन देखने को मिल सकता है यहां पर हमें साबुन नहीं डिटर्जेंट पाउडर की आवश्यकता होती है कपड़े धोने के लिए या क्लीनिंग के लिए और आप मार्केट में देख सकते हो आपको बहुत ही महंगे डिटर्जेंट पाउडर मिल जाएंगे तो आप एक ऐसा प्रोडक्ट बना सकते हो जो सफाई तो अच्छी करेगी साथ ही उसके दाम भी बाकी डिटर्जेंट पाउडर से थोड़े कम हो।
जिससे आपके बिजनेस के चांसेस बढ़ जाते हैं ऑनलाइन भी बेच सकते हो आजकल ऑनलाइन सामान काफी बिकते हैं जो ब्रांडेड नहीं है वह भी बिकते हैं बस उसके रिव्यु अच्छे हो अच्छे फीडबैक मिले कस्टमर से तो आपके प्रोडक्ट अच्छे से सेल हो सकते है।
डिटेल में जानकारी अगर आपको चाहिए तो जरूर कमेंट कीजिए।
Conclusion
इस आर्टिकल में मैने कुछ स्मॉल स्केल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया (Manufacturing business ideas) आपके साथ साझा किए हैं मैंने वही manufacturing business ideas यहां पर आपको बताया है जिसकी मार्केट डिमांड काफी अच्छी है, निवेश कम हो, और प्रोसेसिंग आसान हो, जिससे कि आप आसानी से एक छोटे पैमाने पर यह बिजनेस शुरू कर सकें।
आशा करती हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको काफी मदद मिलेगी अगर आप को यह आर्टिकल अच्छा लगा तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए जो बिजनेस करने की सोच रहे हैं, और वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लिजिए ताकि जब भी हम नए business ideas आपके लिए लेकर आएंगे तो उसकी जानकारी आपको तुरंत मिले।
अगर आपकी कोई राय है, कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए।
Read more on Business Ideas