Steps to start new Housekeeping Service 2023| हाउसकीपिंग व्यापार कैसे शुरू करें?

दोस्तों जैसा की आप जानते हो Housekeeping Service की डिमांड बड़ते ही जा रही है क्योकि देश में विकास बहुत तेजी से बड रहा है | तो अगर आप एक profitable बिज़नेस को शुरू करने का सोच रहे है तो Housekeeping Service या बोल सकते है प्रोफेशनल क्लीनिंग बिज़नेस एक अच्छा बिज़नस आप्शन है |

पर में आपको बता दू की ये बिज़नेस फ़िलहाल तो सहरो में ही चलेंगा | क्योकि अभी गाँव में इस Housekeeping Service बिज़नस की डिमांड नही है हा अगर आप सूखे फ़ूल व्यवसाय (Dry flower business) का बिज़नस करने का सोच रहे तो वो आप गाँव से भी शुरू कर सकते है |

चलिए पहले जानते है इस बिज़नस में क्या क्या जुड़ा रहता है मतलब आप क्या क्या कर सकते हो अगर आप हाउसकीपिंग व्यापार सुरु करने का सोच रहे हो तो –

हाउसकीपिंग व्यापार कैसे शुरू करें? Steps to Start Housekeeping Service 2023

हाउसकीपिंग व्यापार कैसे शुरू करें? Steps to Start Housekeeping Service 2023
हाउसकीपिंग व्यापार कैसे शुरू करें? Steps to Start Housekeeping Service 2023

देखिये हाउसकीपिंग व्यापार में बहुत सारे काम रहते है करने के लिए | फिर वो आप के उपर है कि आप कोन कोन से काम कवर कर रहे हो | चलिए देखते है डिटेल में –

Types of Housekeeping Service

Home cleaning

होम क्लीनिंग में बहुत सारी चीजे आती है जिनको आप कवर कर के बहुत अच मुनाफा कामा सकते हो | जैसे –

  1. Sofa cleaning
  2. Chair cleaning
  3. Floor scrubbing
  4. Bathroom cleaning
  5. Carpet cleaning
  6. Glass cleaning

जैसे कि आप लिस्ट देख रहे होंगे ये सब काम आप कवर कर सकते है साथ में कुछ छोटी छोटी चीजे भी रहती है खिड़की और दरवाजे इत्यादि | इसके आलावा देखे तो

Car wash-

कार वश भी कर सकते है जिससे आप एक्स्ट्रा earn कर सकते है | Mobile car wash business पर जल्द ही हमारा एक डिटेल्ड आर्टिकल आयेंगा जिसे देखने के लिए हमें फॉलो करना न भूले |

अब अगर बड़े लेवल पर क्लीनिंग बिज़नस को ले जाना चाहते हो तो ये आप्शन भी देखिये –

  1. Factory cleaning
  2. Machine cleaning
  3. Carpet cleaning
  4. Building maintenance
  5. Hospital cleaning
  6. collage cleaning
  7. School cleaning

जब आपके पास सारे मशीन और मटेरियल है और लेवल भी है काम करने के लिए तो आप बड़े आर्डर भी ले सकते हो | क्योकि Housekeeping Service ऐसी सर्विस है जिसका दाम फिक्स नही है तो आप अपने सर्विस के हिसाब से कास्ट तय करते हो और लेवल चार्ज भी आपके उपर ही रहता है नीचे investment वाले सेक्शन में जानेंगे की कितना इन्वेस्ट करना पड़ेंगा हमें इस बिज़नस को शुरू करने के लिए | तो फैक्ट्री क्लीनिंग का आर्डर लेने के लिए आपको पहले अपना नाम कमाना पड़ेंगा इस बिज़नस में और अगर आपके एरिया में आप अकेले ही ये बिज़नस कर रहे हो तो आपको बड़े बड़े आर्डर आसानी से मिल जायेंगे

Investment

कोई भी बिज़नस शुरू करते है तो हमें इन्वेस्ट तो करना ही पड़ता है वेसे ही अगर आप home cleaning business को करने का सोच रहे है तो कमसे कम 5 से 6 लाख रूपये का आपको investment करना पड़ेंगा | चलिए देखते है कहा कहा आपको पैसे लगेंगे पहले जानते है जरुरी मशीन और मैटेरियल्स क्या क्या लगते है

Machines & materials

  • Hand scrubber machine
  • Vacuum cleaner
  • chemical
  • Single disc machine
  • Cloths
  • cleaning

तो अब home cleaning को business की तरह करना चाह रहे तो आपको वैक्यूम क्लीनर भी बिज़नस के हिसाब से लेना होंगा जो 50 से 60 हज़ार में आ जाता है | vacuum cleaner अलग अलग क्वालिटी की आती है और आपको ये भी देखना है की वो कितने litres की है आपको कमसे कम 30 litres का वैक्यूम क्लीनर तो लेना ही पड़ेंगा |

पर अगर आप शुरू में ज्यादा खर्चा नही कर पारहे तो आप KARCHER WD 5 S V-25/5/22 |25 litres Stainless Steel Capacity ले कर भी काम चला सकते हो

हाउसकीपिंग व्यापार करने के लिए आपको Hand scrubber machine की भी जरुरत पड़ेंगी जो घर के फर्श को साफ करने में काम आता है जो आपको बड़ा वाला लेना पड़ेंगा जिससे आपका टाइम बहुत बचेंगा | अची वाली Hand scrubber machine आपको 50 से 60 हज़ार तक मिल जाएँगी |

वेसे ही आपको एक Single disc machine लगेंगी जिसकी कीमत भी 50 से 1 लाख तक आती है वो फिर आपके उपर है की शुरू में आप कम इन्वेस्ट करना चाहते हो तो सस्ता वाला ले सकते है जेसे Speed 1100 W Single Disc Scrubber Drier Machine आप ले सकते है |

आपको एक वाहन भी लगेंगा अपने लोगो को अलग अलग जगह ले जाने के लिए और साथ में सफाई की मशीन भी रहेंगी | शुरू में आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर सकते है |

इसके आलावा आपको कुछ छोटी मोटी चीजे और लगेंगी जेसे क्लॉथ जिनको पहनकर आप काम करेंगे फिर कुछ केमिकल लगेगे जिनकी जरुरत आपको सफाई करने में लगेंगी अगर आपको जानना है की कोन कोन से केमिकल लगेंगे तो कमेंट में पूछ सकते है अभी आर्टिकल तो बड़ा न करते हुए आगे बड़ते है |

Marketing

दोस्तों हाउसकीपिंग व्यापार करने के लिए आपको मार्केटिंग पर खासा ध्यान रखना पड़ेंगा क्योकि बिना मार्केटिंग के आपको अपना बिज़नस चलाना बहुत मुश्किल हो जायेंगा |

मार्केटिंग आप ऑफलाइन भी कर सकते हो और ऑनलाइन भी तो चलिए जानते है केसे –

ऑनलाइन मार्केटिंग आज के समय बहुत जरुरी है तो आपको ऑनलाइन में हर नेटवर्क में जुड़ना होंगा जेसे

  • Just dial
  • ask me
  • Facebook
  • Instagram
  • Google my business

इन सब में अकाउंट बनाना रहता है जो बहुत जरुरी है | फिर अब ऑफलाइन मार्केटिंग होता है जिसमे

  • बैनर
  • न्यूज़ paper पर ad चलाना
  • कंपनी से टाई up करना रहेंगा जिससे आपको उनसे काम मिलता रहेंगा
  • प्रोपर्टी डीलर से बात करके रखे क्योकि उनको ज्यादा पाता रहता है की कहा सफाई की जरुरत है |

माउथ पब्लिसिटी भी बहुत जरुरी होता है और अगर आप अच्छा काम कर रहे तो वो भी हो जाएँगी |

Licence

इस हाउसकीपिंग व्यापार को चलने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की जरुरत पड़ेंगी जैसे –

  • Pancard
  • Current account
  • EPF
  • Trade number

तो दोस्तों जैसे की आप जानते हो बड़ी बड़ी सिटी में आपको बड़ी बड़ी कंपनी मिल जाएँगी जो हाउसकीपिंग व्यापार कर रहे है तो उनको देख कर आप अपना बिज़नेस को ग्रो कर सकते है |

ये आर्टिकल से आपको हाउसकीपिंग व्यापार कैसे शुरू करें? इस सवाल का जवाब मिल गया होंगा तो आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में लिख कर बताये साथ में अपने दोस्तों को भी शेयर करे और अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया में फॉलो भी कर सकते है |

आपके new बिज़नस के लिए बेस्ट ऑफ़ लुक |

Scroll to Top