Business Idea : नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस , कम लागत में होगी बंफर कमाई

Business Idea : अगर आप नौकरी करते हैं और नौकरी से घर चलना मुश्किल लग रहा है तो आप एक साइड बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इस लेख में देखेंगे आप कम बजट में सुपारी की खेती करके आप हर महीने ₹50000 तक की कमाई कैसे कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं …

महंगाई के इस दौर में देखा जाए तो खर्च को पूरा करने के लिए आजकल के नौकरी पैसा वाले लोग भी साइड बिजनेस शुरू करते हैं और काम काम करके अच्छा खासा कम समय में अच्छा खासा कमाई कर लेते हैं। इस लेख में हम बात करने वाले हैं सुपारी की खेती का बिजनेस अब सुपारी का उत्पादन भारत में बड़े पैमाने पर होता है आंकड़े के मुताबिक देखा जाए तो 50% सुपारी का उत्पादन भारत में ही होता है।

सुपारी का इस्तेमाल पान मसाला और गुटका आदि बनाने के अलावा पूजा पाठ और धार्मिक स्थान पर मैं भी होता है इस प्रकार से भारत में सुपारी की खपत भी काफी मात्रा में बढ़ गई है जिसकी वजह से इसकी डिमांड भी ज्यादा हो गई है अगर आप सुपारी की खेती का बिजनेस करना करते हैं तो आपको₹50000 प्रति महीना कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता ।

सुपारी की खेती शुरू कैसे करें

सुपारी की खेती करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होती है सुपारी की खेती आप किसी भी वातावरण जलवायु में या फिर किसी भी मिट्टी में की जा सकती है हालांकि दो मिनट व चिकनी मिट्टी में सुपारी की खेती करने के लिए बेहतर माना जाता है।

सुपारी की खेती करने के लिए पहले सुपारी के बीच से पौधा तैयार किया जाता है उसके बाद खेत में लगाया जाता है इसके लिए सबसे पहले बीजों को क्यारी में तैयार किया जाता है जब यह बीज पौधे के रूप में तैयार हो जाते हैं तो खेत में प्लांटिंग कर दिया जाता है।

इन बातों का विशेष ध्यान रखें

सुपारी की खेती करते समय आप इस इन बातों का विशेष ध्यान रखें कि आप जहां भी इनकी पौधा की रोपाई करते हैं वहां अपनी पानी का बहाव बेहतर होना चाहिए सुपारी की खेती मानसून के मौसम में शुरू की जा सकती है और इसलिए ध्यान रखें कि इससे इसके पौधों के पास पानी टिकना नहीं चाहिए अब पानी के बेहतर बहाव के लिए छोटी-छोटी नालियां भी बना सकते हैं।

खाद के लिए देखा जाए तो आप गोबर खाद का कंपोस्ट खाद इस्तेमाल कर सकते हैं अच्छा रहेगा इसका पेड़ नारियल की तरह 50 से 60 फीट लंबे होते हैं और इसका पेड़ पेड़ 7 से 8 साल बाद फल लगना शुरू हो जाता है एक बार यह पौधे लगा देने के बाद कई सालों तक आपको इसकी फसल मिलती रहेगी।

सुपारी की खेती में कितना कमाई हो सकता है

सुपारी की कीमत बाजार में देखा जाए तो यह करीब 400 से ₹700 प्रति किलो के भाव से आसानी से बिक जाती है । आपको बता देंगे सुपारी के पेड़ से फलों को तभी तोड़े जब तीन चौथाई भाग फल पक जाए इसे सुपारी की कीमत बाजारों में अच्छी मिलती है ।

व्हाट्सएप ग्रुप क्लिक करें
होम पेज क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल क्लिक करें

इन्हे भी पढ़े :

Scroll to Top