Small Business Ideas: आप सभी जानते हैं कि बेरोजगारी हमरे देश में कितनी है। गांव हो या शहर हर जगह युवा एक नौकरी की तलाश में है इतनी पढ़ाई क्वालिफिकेशन होने के बाद भी या तो वह सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे हैं या फिर एक प्राइवेट नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं जहां पर उन्हें 15 या 20,000 से ज्यादा सैलरी नहीं मिलती और 15 या 20 हजार में आप अपना घर नहीं चला सकते हो एक अच्छी जिंदगी बिताने के लिए आपको अच्छी आमदनी चाहिए!
यह जो मैंने आप को सैलरी बताएं यह पढ़े लिखो के लिए सैलरी है। अगर आप 10वीं, 12वीं पास हो तो आपको 10000 महीना सैलरी मिलेगी जिसे आप क्या ही कर सकते हो अपने फ्यूचर के लिए बचत नहीं कर सकते हैं।
तो आप भी कुछ बड़ा करना चाहते हो। अपने परिवार के लिए खुद के लिए कुछ करना चाहते हो। आप में मेहनत करने की क्षमता है, बुद्धि है, और आप एक बिजनेस आइडिया की तलाश में हो, खुद का एक बिजनेस शुरू करना चाहते हो लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हो कि कौन सा बिजनेस करना चाहिए। किसमें मुनाफा ज्यादा होगा। किसमे इन्वेस्टमेंट कम होगी, बहुत दिक्कत होती है जिनके पास पैसे ज्यादा नहीं होते वह बिजनेस शुरू नहीं कर पाते
लेकिन ऐसे कई बिजनेस जो आप कम लागत से शुरू कर सकते हो और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो बस कुछ बिजनेस प्लान मार्केट स्ट्रेटजी आपको अपनानी होगी जिससे कि आपका बिजनेस सक्सेसफुल हो सके।
आज आर्टिकल में हम 3 Small Business Ideas की बात करेंगे आपको जिस में रुचि है आपको जो बिजनेस समझ आता है आप उसमें से एक बिजनेस चुन सकते हो और उसकी शुरुआत कर सकते हो।
इसके लिए आपको यह पूरा आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा जिससे आप पूरी जानकारी मिल सके, और आपके कोई भी डाउट ना रह सके तो आइए शुरू करते हैं।
Best 3 Small Business Ideas to start start up
१. Organic Farming
ऑर्गेनिक फार्मिंग अगर आप गांव में रहते हो या कोई छोटा शहर है जहां पर जगह की कोई कमी नहीं है या फिर आपके पास पहले से ही खेती या फिर कोई जगह है जहां पर आप खेती कर सकते हो तो आप जरूर ऑर्गेनिक फार्मिंग कीजिए। जो शहर में है वो भी organic farming कर सकते हैं अगर आपको रुचि है। बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट है उत्पादन है जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है आप सभी जानते होंगे कि ऑर्गेनिक खाने की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है क्योंकि वह केमिकल की खेती नहीं होती है।
वह काफी पोस्टिक होता है हमारे लिए हमारे हेल्थ के लिए तो आजकल सभी हेल्थ कॉन्शियस है तो सभी लोग ऑर्गेनिक फूड लेना चाहते हैं वह भले ही महंगा हो फिर भी वह ऑर्गेनिक फूड खरीदना चाहते हैं फिर चाहे वह सब्जी हो, दाल, मसाले हो बहुत सारी चीजें ऑर्गेनिक तरीको से उगाए जाती है। तो आप अपने वातावरण के हिसाब से देख सकते हो कि कौन सा प्रोडक्ट आपको सूट कर सकता है और किस की कीमत ज्यादा है क्योंकि अगर आप स्मार्ट तरीको से काम करोगे तो ही आप पैसा बना सकते हो। मेहनत तो मजदूर भी करते हैं पूरा दिन लेकिन उतनी आमदनी नही मिलती है।
हमें मेहनत तो करना है लेकिन साथ ही स्मार्ट वर्क भी करना है मार्केट में कौनसी प्रोडक्ट की कितनी कीमत ज्यादा है उस प्रोडक्ट को हमें चुनना है, और उसकी ही खेती हमें करनी है जैसे उदाहरण के तौर पर मशरूम फार्मिंग (Mushroom Farming) मशरूम काफी पॉपुलर है और काफी बिक्री होती है इसकी और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। अगर आप ही खेती करोगे तो एक साथ में आपको काफी उत्पादन हो जाते हैं आप डायरेक्टली ऑनलाइन भी बेच सकते हो या मार्केट में बेच सकते हो। जिससे आपको ज्यादा मुनाफा हो सके।
ये भी पढ़े How to start a profitable mushroom farming business? and earn lakh
आप मसालों की खेती कर सकते हो। ऑर्गेनिक मसाले बहुत महंगे मिलते हैं। आप इंडिरेक्टली सामान बेच सकते हो या फिर ऑनलाइन खुद इसे बेच सकते हो आप इसकी प्रॉपर पैकिंग वगैरह करके खुद एक ब्रांड भी बना सकते हो यकीन मानिए इसमें बहुत पैसा है आप महिने के लाख रुपए भी बहुत ही आराम से कमा सकते हो, अगर आप सही तरीके से ये बिजनेस करते हो तो।
इसकी पूरी जानकारी, पूरा बिजनेस प्लैनिंग बनाने के बाद में आप यह बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो यदि आपको कोई जानकारी और चाहिए या कोई मदद चाहिए तो आप हमें जरूर कमेंट कीजिए हम जरूर आपकी मदद करूंगी।
२. नूडल्स मेकिंग बिजनेस (Noodles making business)
गांव हो या शहर, हर जगह नूडल्स हर कोई पसंद करता है। नूडल्स को चाऊमीन भी कहा जाता है। चाइनीस खाना बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है हमारे भारत में आप कहीं भी किसी भी शहर में चले जाइए आपको चाइनीस स्टॉल मिल ही जाएगा। तो जब इतने बनाने वाले हैं और इतने खाने वाले हैं तो नूडल्स की भी आवश्यकता होती है। तो क्यों ना हम नूडल्स बनाने का बिजनेस करें देखिए जहां डिमांड है वही सप्लाई हो सकता है!
तो पहले आप डिमांड को समझिए आप पहले अपने आसपास के एरिया देखिए की चाइनीस स्टॉल कितने हे। आपके यहां बिक्री कितनी होती है और कौन से होलसेल रिटेलर है से जो डायरेक्टली आपसे नूडल्स खरीद सकते हैं।
यह सब समझने के बाद में बिजनेस प्लैनिंग बनाने के बाद ही आपको इसकी शुरुआत करनी चाहिए। नूडल्स बनाने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता होगी बहुत ही कम लागत में आप शुरू कर सकते हो। पहले आप छोटे से शुरुआत कीजिए जब आपको आर्डर ज्यादा मिलने लगे तब आप मशीन बढ़ा सकते हो और कारीगर भी बढ़ा सकते हो। लेकिन शुरुआत छोटे से ही कीजिए आप जितने कांटेक्ट बनाओगे जितने क्लाइंट्स आप लेकर आओगे तो आपका बिजनेस बढ़ेगा।
यह आप ऑफलाइन भी कर सकते हो और ऑनलाइन भी कर सकते हो। दोनों तरीकों से आपको मुनाफा होगा यहां पर कोई शहर या गांव की पाबंदी नहीं है। कहीं से भी घर से भी शुरुआत कर सकते हो और जैसे बिजनेस बढ़ने लगे तो आप इसके लिए कुछ अलग जगह लेकर और कारीगर बढ़ाकर यह काम कर सकते हो। नूडल्स मेकिंग बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।
३. स्नैक्स बिजनेस (snacks business idea)
गांव हो या शहर हर किसी को स्नेक्स की जरूरत होती है जैसे नमकीन, चिप्स, चकली, और कई प्रकार के स्नेक्स होते हैं। यह सब जगह snacks business उतना ही पॉपुलर है जितना कि शहरों में है। इसकी आवश्यकता हर किसी को हर दिन होती है। छोटी मोटी भूख कहिए या घर में कोई मेहमान आए तो उन्हें देने के लिए। बच्चों के लिए हमें यह snacks स्टॉक करके रखना ही होता है।
तो आप स्नैक्स का बिजनेस शुरू कर सकते हो आप डायरेक्ट खरीद के भी उसे बेच सकते हो लेकिन अगर आप कुछ अलग करना चाहते हो और मुनाफा ज्यादा कमाना चाहते हो तो मेरी राय यह होगी कि आप यह सब नाश्ता खुद ही बनाइए कोई मुश्किल बात नहीं है। कई लोग को इसकी रेसिपी पता होगी बनाना भी आता है लेकिन वे सिर्फ अपने घरों में ही बनाते हैं। अगर आपके पास है तो बहुत ही अच्छी बात है या फिर आप यूट्यूब पर भी इसकी रेसिपी सीख सकते हो। आपको बहुत सारी रेसिपी मिल जाएगी जहां बहुत ही आसान तरीकों से सिखाया जाता है।
इसके लिए आपको मशीन लग सकती है जैसे अगर आप बनाना चिप्स बनाते हो आलू चिप्स बनाते हो तो उसके लिए आपको मशीन की आवश्यकता होगी लेकिन वह भी बहुत कम कीमत पर आ जाती है 7000 – 10000 के राशि में आप ले सकते हो और दूसरे जो अन्य नमकीन होते हैं वह आप ऐसे ही बना सकते हो खुद बनाने के लिए!
इसलिए कहा क्योंकि इसमें जो सामान लगेगा वह सब फ्रेश होगा आप फ्रेश बनाओगे तो ग्राहक भी आपके पास ज्यादा आएंगे क्योंकि वह देख सकते हैं कि आप ने अभी बनाया है और उन्हें खाने में भी वह अंतर दिखेगा और साथ ही जब आप खुद कोई चीज बनाते हो तो वह बहुत ही कम लागत में बन जाती है। तो मुनाफा तो दुगना होगा ही,
इसके लिए आप एक छोटी दुकान ले सकते हो या फिर एक बड़ी दुकान ले सकते हो जहां पर आप एक साइड पर सारा स्नेक्स बना सकते हो और आगे इसका डिस्प्ले करके आप उसे बेच सकते हो। जिससे ग्राहकों को भी पता चलता है कि यह सारा सामान यही बनता है तो आप कोई भी शहर कोई भी कस्बे में रहते हो या बिजनेस तो हमेशा चलेगा कभी बंद ना होने वाला बिजनेस है तो आप इस बिजनेस के बारे में सोच सकते हो।
पूरी जानकारी के लिए आप यह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो वह मैंने विस्तार पूर्वक स्नैक्स बिजनेस आइडिया के बारे में बताया है।
ये भी पढ़े Business Idea: गांव हो या शहर कहीं से भी यह बिजनेस शुरू करें और लाखों में कमाई करें- Complete Guide
Conclusion
आशा करती हूं कि आपको यह आर्टिकल से बहुत कुछ सीखने मिला होगा। मैंने 3 बिजनेस आइडिया के बारे में आपको बताया है, जो ऐसे बिजनेस है जो सालों साल चलेंगे कभी बंद नहीं होंगे और जो आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हो और जिसमें मुनाफा ज्यादा हो ऐसे बिजनेस आइडिया मैंने आपको बताया है अगर आप इंटरेस्टेड हो तो आप या बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो और अपने फ्यूचर को और बेहतरीन बना सकते हो। अगर आपकी कोई राय है या कोई सवाल है तो जरूर कमेंट कीजिए मैं जरूर आपकी मदद करूंगी।
Read More on Business Ideas